Day: April 13, 2025
पिंजौर स्थित यादविंद्र गार्डन में दो दिवसीय वैसाखी मेले का विधायक कालका ने किया शुभारंभ
श्रीमती शक्ति रानी शर्मा ने मेले मुख्य अतिथि के रूप में करी शिरकत पंचकूला, 13 For Detailed कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में पिंजौर के यादविंद्र गार्डन में दो दिवसीय वैसाखी मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर मेले को रंग-बिरंगा और आनंदमय बना दिया। मेले में रंगोली, भाषण (एक्सटेम्पोर), फेस पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, समूह नृत्य, स्लोगन लेखन, हस्तलेखन, समूह गायन, चित्रकला, वेस्ट से बेस्ट और मेहंदी जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों में बच्चों और दर्शकों ने पूरे दिन भर उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रसिद्ध…
सौर ऊर्जा की तरफ बढते कदम, किसानों को 3 से 10 हाॅर्स पावर (एच0पी0) 75 प्रतिशत अनुदान पर मिलेगें
किसान 21 अप्रैल 2025 तक कर सकते है सरल हरियाणा पर आॅनलाइन आवेदन _अतिरिक्त उपायुक्त पंचकूला, 13 अप्रैल For Detailed अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमति निशा यादव ने बताया की नवीन एंव नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा हरियाणा किसानों को 3 से 10 हाॅर्स पावर (एच0पी0) के सौर ऊर्जा पम्प 75 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाये जा रहें है । उन्होने बताया कि सरल हरियाणा पर 21 अप्रैल 2025 तक आॅनलाइन आवेदन किये जा रहे हैं । इस बार किसानों को इस वर्ष के लक्षित लाभार्थीयों का चयन परिवार की वार्षिक आय व भूमि धारण के आधार पर किया जायेगा । लक्षित लाभार्थी…
भारत मिशन ग्रामीण के तहत एक स्वच्छता गोष्ठी का हुआ आयोजन पंचकूला, 13 अप्रैल For Detailed श्री सुभाष चंद्रा वाईस चेयरमैन,राज्य स्तरीय टास्क फाॅर्स हरियाणा सरकार के दिशा निर्देश अनुसार जिला पंचकूला के गाँव गढ़ी-कोटाहा में अंबेडकर जयंती पर स्वच्छता अभियान को मिला ग्रामीणों का समर्थन, लिया स्वच्छ गांव बनाने का दृढ़ संकलप ग्राम पंचायत गढ़ी-कोटाहा में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत एक स्वच्छता गोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजन में लगभग 90 लोगों ने भाग लिया और स्वच्छता को अपनाने का सामूहिक संकल्प लिया। गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहीं ग्राम…
राज्यसभा सांसद ने पदयात्रा के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत अतिरिक्त मुख्य सचिव, यूथ इंपावरमेंट एंड एंटरप्रिनयरशिप ने पदयात्रा को हरी झड़ी दिखाकर किया रवाना For Detailed पंचकूला, 13 अप्रैल- बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में नेहरू युवा केंद्र पंचकुला द्वारा आयोजित सैक्टर- 26 के डाक्टर भीमराव अंबेडकर चैंक पर राज्यस्तरीय पदयात्रा के समापन अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर कहा कि युवाओं को बाबा साहब के आदर्शों पर चलना चाहिए। इससे पूर्व राज्यसभा…
संविधान के प्रति सजगता हेतू रन फोर अंबेडकर का आयोजन For Detailed पंचकूला 13 अप्रैल – डा. भीमराव अम्बेडकर जंयती के पावन अवसर पर 14 अप्रैल को शाम ए अम्बेडकर मुशायरा का आयोजन किया जाएगा। यवनिका पार्क सेक्टर 5 में सांय 5 बजे आयोजित मुशायरा में हरियाणा सरकार के प्रधान सचिव उद्योग एवं वाणिज्य विभाग डा. डी सुरेश मुख्य अतिथि होंगे। पंचकूला के एसडीम चन्द्रकांत कटारिया, पूर्व विधायक लहरी सिंह, सेवानिवृत मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग सरदार हरपाल सिंह, सेवानिवृत मुख्य महाप्रबंधक हैफेड आर पी साहनी बतौर विशिष्ठ अतिथि भाग लेंगे। भारत रत्न डॉ बीआर अम्बेडकर सभा द्वारा पंचकूला में बाबा…
पंचकूला, 13 अप्रैल For Detailed एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारिया ने आज मोरनी क्षेत्र में चल रहेराजस्व व वन विभाग की जमीन के सर्वे के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मोरनी में राजस्व व वन विभाग की जमीन के डिमार्केशन का कार्य रोवर मशीन द्वारा चल रहा है।वन विभाग की जमीन कौन सी है राजस्व विभाग की कौन सी जमीन है इसके लिए डिमार्केशन का सर्वे किया जा रहा हैं। इस अवसर पर राज्यसभा वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। https://propertyliquid.com
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.