Day: April 4, 2025
148 मीट्रिक टन सरसों का किया जा चुका है उठान For Detailed पंचकूला, 4 अप्रैल . जिला में रबी सीजन 2025-26 के दौरान सरसों की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 175 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है और 148 मीट्रिक टन सरसों का अब तक उठान किया जा चुका है। इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूलाए बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज…
For Detailed *Chandigarh, April 04*:- The Municipal Corporation Chandigarh is going to lay of 800mm i/d M.S. Pipe line from Sector 39 to M.E.S. Chandimandir is in progress to connect the pipeline.Due to this work, road towards Panchkula at Housing Board Chowk Chandigarh will be closed on 05.04.2025 (10.00 a.m.) to 06.04.2025 (10.00 p.m.).General public is requested to take alternate routes and bear with Municipal Corporation, Chandigarh. https://propertyliquid.com
उपायुक्त ने ग्रामीणों की पेयजल की समस्या पर जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता को मौके का मुआयना कर तुरंत पीने का पानी उपलब्ध करवाने के दिए निर्देश
उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील उपायुक्त ने समाधान शिविर में जिलावासियों की समस्याएं सुनी For Detailed पंचकूला, 4 अप्रैल- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने गांव अलीपुर के ग्रामीणों की पेयजल की समस्या पर संज्ञान लेते हुए जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता को मौके का मुआयना कर तुरंत पीने का पानी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को जिला में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान…
For Detailed पंचकूला, 4 अप्रैल अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव की अध्यक्षता में आज विवाह के रजिस्ट्रेशन से संबंधित एजेंडा पर संबंधित अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को हरियाणा सरकार द्वारा जारी विवाह रजिस्ट्रेशन से संबंधित नए नियम व प्रणाली के बारे में जानकारी प्रदान की गई. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा नई प्रणाली के तहत विवाह रजिस्ट्रेशन से संबंधित पायलट प्रोजेक्ट को पंचकूला एवं हिसार जिले से आरंभ किया गया है. इसके अंतर्गत सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्र के विवाह रजिस्ट्रेशन को प्राथमिकता दी गई है. ग्रामीण स्तर पर…
42 हजार श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन For Detailed पंचकूला, 4 अप्रैल- चैत्र नवरात्र मेले में गुरूवार को श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका मंदिर में श्रद्धालुओं ने 27 लाख 19 हजार 429 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की। माता मनसा देवी मंदिर में 42 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में चांदी के 87 नग व काली माता मंदिर कालका में 38 नग दान स्वरूप अर्पित किए गये। इसके अलावा 226 अमेरिकी डॉलर दान स्वरूप प्राप्त हुए। https://propertyliquid.com
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.