Day: March 17, 2025
For Detailed *Chandigarh, March 17:-* Chandigarh Municipal Corporation has taken up transformation of around 126 km-long network of 566 backlanes, a feat attributed not only to the cleanliness of its public roads but also to the effective cleaning and improvement of residential backyard. Following the directions of Sh. Amit Kumar, IAS, Commissioner, MC Chandigarh the B&R wing has launched a special campaign to clean and beautify approximately 566 backlanes across the city. He said that these paved backlanes, which are concrete or cement pathways, are undergoing beautification. The Municipal Corporation is enhancing these areas by cleaning the lanes, implementing 3R…
17 से 21मार्च तकइंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट मेंसेक्टर 14 में होगी ट्रेनिंग पंचकूला, 17 मार्च- For Detailed उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में सरकारी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट सेक्टर 14 पंचकुला में आपदाओं जैसे बाढ, भूचाल, आग, ट्रेफिक, हवाई हमले के बारे में बेसिक ट्रेनिंग शुरू की गई जो 17 से 21/03/25 तक चलेगी| सिविल डिफेंस के कंपनी कमांडर अधीक्षक श्री सुखदीप सिंह द्वारा हवाई हमले और भूचाल से अपने आप को कैसे बचाना तथा दूसरे को कैसे बचाना हैं | जिसमें 8 तरीके बताए गये है तरीकों में एक आदमी द्वारा और दो आदमियों द्वारा रेस्क्यू तरीके करके दूसरों को कैसे…
दैनिक जीवन में योग अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी For Detailed पंचकूला, 17 मार्च- राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान पंचकूला में आयुष मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के लिए ‘योगोत्सव’ नामक काउंटडाउन इवेंट 17 मार्च 2025 को मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, नई दिल्ली के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस आयोजन के माध्यम से आईडीवाई 2025 के लिए 96 दिन शेष रहने का संकेत दिया गया और योग के दैनिक जीवन में महत्व को बढ़ावा दिया गया।यह आयोजन कुलपति प्रो. संजीव शर्मा, डीन प्रो. गुलाब चंद पमनानी, एवं डीन-इन-चार्ज प्रो. सतीश गंधर्वे के कुशल नेतृत्व में…
उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील
-उपायुक्त ने मोरनी के ग्रामीणों की डंगे लगाने की मांग पर संज्ञान लेते हुए जिला वन अधिकारी को मौके का मुआयना कर जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश जिलावासियों की समस्याओं का संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निवारण करने के दिए निर्देश For Detailed पंचकूला, 17 मार्च- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में मोरनी की सरपंच सुषमा रानी व ग्रामीणों की भूमि कटाव को रोकने के लिए डंगे लगाने की मांग पर संज्ञान लेते हुए जिला वन अधिकारी को मौके का मुआयना कर जल्द से…
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने ‘‘जल शक्ति अभियान कैच द रेन’’ 22 मार्च को होने वाले कार्यक्रम को लेकर करी बैठक
श्री अग्रवाल ने ताऊ देवीलाल स्टेडियम का दौरा कर तैयारियों का लिया जायजा एसीएस ने संबंधित अधिकारियों को आयोजन को सफल बनाने के लिए दिए दिशा निर्देश For Detailed पंचकूला, 17 मार्च- सिंचाई एवं जल संसाधान के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल ने ‘‘जल शक्ति अभियान कैच द रेन’’ को लेकर 22 मार्च को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम बैठक की अध्यक्षता की व ताऊ देवीलाल स्टेडियम सेक्टर-3 का दौरा कर कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। बैठक में हरियाणा जल ससांधन प्राधिकरण की चेयरपर्सन केशनी आनंद अरोड़ा भी उपस्थित थी। श्री अग्रवाल ने बताया…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.