Day: March 12, 2025
*Chandigarh MC leads the way in Water Conservation; get ready to pay heavy fine on Wasting Water*
For Detailed *Chandigarh, March 12:-* The Chandigarh Municipal Corporation has chalked out a plan to conserve drinking water during this summer and planned to impose heavy fine on wasting water by any citizen or institution under clause 13 (x) 29 (a) 34 (d), (e), (g) & 47 of the Chandigarh Water Supply Bye-Laws as amended time to time. While sharing about the water conservation plan, the MC Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS said that the Municipal Corporation will take action against those found watering of lawns during water supply hours, Washing of Vehicles and Court…
एसडीएम ने गांव सूरजपुर के ग्रामीणों की मांग पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को नदी पर डंगे लगवाने के दिए निर्देश
श्री कटारिया ने जिला के लोगों से समाधान शिविर में पंहुचकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील For Detailed पंचकूला, 12 मार्च- एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारिया ने गांव सूरजपुर के ग्रामीणों की नदी पर डंगे लगवाने की मांग पर संज्ञान लेते हुए सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत कर व नदी पर डंगे लगवाने के निर्देश दिए। एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारिया हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित लघु सचिवालय के सभागार में आज आयोजित समाधान शिविर में जिला के लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने जिला के 4 लोगों की समस्याएं सुनी व…
*पशुजनगणना का उद्वेष्य पशुस्वास्थ्य सेवाओं में सुधार कर और बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाना*
*पशुपालक पशुओं की गणना के लिए निकटतम पशु चिकित्सालय से करें संपर्क* For Detailed पंचकूला, 12 मार्च – पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप निदेशक डॉ. रणजीत सिंह जोदां ने बताया कि जिला में पशुजनगणना का कार्य शुरू किया हुआ है। इसमें ओर तेजी लाई जाएगी ताकि कार्य जल्द पूरा किया जा सके। उपनिदेषक ने बताया कि आयुक्त एवं सचिव श्री विजय सिंह दहिया ने पंचकूला जिले के विभिन्न स्थानों पर चल रही पशुधन जनगणना क्षेत्र का दौरा एवं निरीक्षण कर जनगणना कार्य में तेजी लाने के निर्देष दिए है। इसके अलावा उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने भी विभाग के अधिकारियों…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.