Month: February 2025
For Detailed *Chandigarh, February 27 :-* City Mayor Smt. Harpreet Kaur Babla, conducted an extensive visit to Ward No. 1, accompanied by local area Councillor Smt. Jaswinder Kaur and officers of all wings of the Municipal Corporation, including Horticulture, Road Division, Public Health, Electrical, and the Sanitation Department. Upon arrival, the Mayor received a warm welcome from the residents of the ward, who took the opportunity to share their concerns regarding various civic issues, such as sewerage problems, road maintenance, park cleanliness, and waste processing. Taking serious note of the grievances, Mayor Harpreet Kaur Babla directed all department officials to…
For Detailed *Chandigarh, February 27:-* Taking strict note of a news published regarding unnecessary challaning done by the Sanitary Inspectors of MC Chandigarh, the Commissioner MCC, Sh. Amit Kumar, IAS has dismissed the services of Sh. Atul Rana, Sh. Baljinder Singh and Sh. Shashi kant, Sanitary Inapectors (through outsourced). The three Inspectors were deployed with the MOH department through Outsource agency. The challan of a restaurant at 11.30 pm at outside the area of their preview. After the dismessal orders of the Commissioner, the MCC has written to the Outsource agency that the services of these three Inspectors are no…
For Detailed पंचकूला 27 फरवरी – गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज सेक्टर 26 पंचकूला में आयोजित आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षण के दौरान रेस्क्यू में काम आने वाली रस्सी की गांठों के बारे में विस्तार से बताया गया ताकि आपद के समय आसानी से उपयोग में लाकर जान एवं माल को सुरक्षित किया जा सके। उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में सिविल डिफेंस टीम के कंपनी कमांडर अधीक्षक सुखदीप सिंह ने रेस्क्यू में काम आने वाली रस्सी की गांठों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अगर रस्सी की गांठों को सही और त्वरित गति से लगाया जाय तो आपदा के समय…
राज्य चुनाव आयुक्त श्री धनपत सिंह ने हरियाणा के राज्यपाल के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की ली बैठक
संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए दिए उचित दिशा निर्देश उपायुक्त ने राज्य चुनाव आयुक्त को कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन करने का दिया आश्वासन For Detailed पंचकूला, 27 फरवरी हरियाणा के राज्य चुनाव आयुक्त श्री धनपत सिंह ने हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय के 13 मार्च 2025 को निर्वाचन सदन में प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। चुनाव आयुक्त ने संबधित अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उचित दिशा निर्देश दिए। हरियाणा के राज्य चुनाव आयुक्त श्री धनपत सिंह ने कहा कि हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय के समक्ष…
एसडीएम ने लघु सचिवालय के सभागार में हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में जिला के लोगों की सुनी समस्याएं
संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं के समाधान करने के दिए निर्देश For Detailed पंचकूला, 27 फरवरी – एसडीएम चंद्रकांत कटारिया ने कालका के विकास की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पंचकूला पुलिस विभाग को मामले की निष्पक्षता से जांच कर पीडित को न्याय देने के निर्देश दिए। एसडीएम चंद्रकांत कटारिया ने आज लघु सचिवालय के सभागार में हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में जिला के लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए। श्री कटारिया ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री…
डीटीपी की टीम ने पैरीफेरी नियंत्रित क्षेत्र पंचकूला में अवैध निर्माण के विरूद्व की बड़ी कार्यवाही
अवैध निर्माण के चलते गेस्ट हाउसिस व होटलों को किया सील For Detailed पंचकूला, 27 फरवरी – डीटीपी श्रीमती दिव्या डोगरा के नेतृत्व में जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा पैरीफेरी नियंत्रित क्षेत्र पंचकूला में अवैध निर्माण के विरूद्व अभियान चलाया गया। डीटीपी श्रीमती दिव्या डोगरा ने बताया कि उक्त कार्यवाही करने से पहले विभाग द्वारा गेस्ट हाउस व होटल मालिकों को नोटिस भी जारी किए गए थे नोटिस के बावजूद भी इन गेस्ट हाउस व होटल मालिकों ने अवैध अतिक्रमण को दूर नही किया। इसके उपरांत विभाग ने चंडीमंदिर से थापली रोड पर व उसके आस-पास चल रहे…
जिला में 24 परीक्षा सेंटर पर लगभग 12500 विद्यार्थी दे रहे परीक्षाएं जिला शिक्षा अधिकारी ने भी किया वार्षिक परीक्षाओं का निरीक्षण For Detailed पंचकूला 27 फरवरी – एसडीएम चन्द्रकांत कटारिया की अध्यक्षता में गठित फ्लाईंग टीम ने राजकीय उच्च विद्यालय सेक्टर 17 एवं अन्य कई जगह पर चल रहे सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा का औचक निरीक्षण कर परीक्षाओं का अवलोकन किया। एसडीएम के औचक निरीक्षक के दौरान सभी विद्यार्थी समुचित रूप से परीक्षा दे रहे थे। उन्होंने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षाएं संचालित की जा रही है। इन दसवीं और बाहरवीं परीक्षाओं…
जिला स्तरीय कमेटी हर माह उद्योगों, सोसायटी एवं विभागों से निकलने वाले पानी का करें निरीक्षण- अतिरिक्त उपायुक्त
संबंधित विभागों के चल रहे प्रोजैक्ट का भी किया जाए निरीक्षण For Detailed पंचकूला 27 फरवरी – अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने कहा कि जिला स्तर पर गठित टीम यह सुनिश्चित करें कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशानुसार जिला में किसी भी विभाग एवं उद्योग का गंदा पानी घग्गर नदी में न डाला जाए। अतिरिक्त उपायुक्त घग्गर नदी, सिंगल यूज प्लास्टिक, बायो मेडिकल वाटर विषयों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर गठित कमेटी हर माह उद्योगों, सोसायटी एवं विभागों से निकलने वाले पानी का निरीक्षण करें और निरीक्षण के दौरान यह…
राज्यपाल ने सकेतड़ी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की
महाकुंभ से विश्व स्तर पर अध्यात्म की भावना बढ़ रही है और भारत विश्व गुरु बनने की और हो रहा अग्रसर For Detailed पंचकूला 26 फरवरी – हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सकेतड़ी के प्राचीन मंदिर में परिवार सहित पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्यपाल ने कहा कि महाकुंभ में 67 करोड़ लोगों ने स्नान किया है। महाकुंभ से ऐसा प्रतीत होता है विश्व स्तर पर अध्यात्म की भावना बढ़ रही है। यह विश्व में बहुतबड़ा अनोखा संगम है। लोगों में…
वाईएफसी रुड़का कलां और जेनरेशन अमेजिंग द्वारा जेनरेशन अमेजिंग कम्युनिटी क्लब की बहुउद्देशीय खेल सुविधा के लिए आपसी समझौता
फुटबॉल खिलाडियों के लिए नई संभावनाएं पैदा करने के लिए जीए फाउंडेशन व् वाईएफसी रुड़का कलां में समझौताफुटबॉल प्रेमियों के लिए नई संभावनाएं पैदा करेगा जीए फाउंडेशन: जासिम अल अलीमाहिर कोच देंगे फुटबॉल प्रेमियों को नई तकनीकी जानकारी: गुरमंगल दासरुड़का कलां में बना बहुउद्देशीय खेल परियोजना For Detailed चंडीगढ़, 26 फरवरी: फुटबॉल प्रेमियों के लिए यह खबर बेहद जानकारीपूर्ण और उत्साहजनक है। पिछले एक दशक से फुटबॉल के लिए व्यापक योजनाएं बना रहा जेनरेशन अमेजिंग फाउंडेशन अपने तकनीकी विशेषज्ञ कोचों और बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ियों के सहयोग से अब फुटबॉल प्रेमियों को विशेष प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाने में…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.