अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

सर्वसम्मति से पूरी कार्य समिति का किया गया चुनाव

पंचकूला, 12 जुलाई।

For Detailed


आज पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस की हरियाणा चैप्टर की बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन के अनिल दहिया को 2 वर्ष के लिए अध्यक्ष चुन लिया गया। इसके अलावा वाइस चेयरमैन मानव सचिव खजांची और एग्जीक्यूटिव कमिटी के साथ सदस्यों का चुनाव किया गया। यह चुनाव सर्वसम्मति से और निर्विरोध हुआ।
इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए 200 से अधिक इंजीनियर आर्किटेक्ट और ठेकेदारों ने भाग लिया। इस दौरान बिल्डिंग मटेरियल कंपनियों ने अपने आधुनिक उत्पादों को प्रदर्शित भी किया।
कार्यक्रम के दौरान अगले दो वर्षों के लिए एग्जीक्यूटिव बॉडी का गठन करने के अलावा सभी इंजीनियर और ठेकेदार को निर्माण सामग्री की उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के लिए भी प्रेरित किया गया।

https://propertyliquid.com

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

हरियाणा में आयोजित दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 05 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

पंचकूला, 12 जुलाई।

For Detailed


हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (हालसा) ने माननीय श्रीमती न्यायमूर्ति लिसा गिल, न्यायाधीश, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय एवं कार्यकारी अध्यक्ष, हालसा के दूरदर्शी मार्गदर्शन में आज वर्ष की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह लोक अदालत जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों (डी0एल0एस0ए0) के माध्यम से हरियाणा के सभी 22 जिलों और 34 उप-मंडलों में आयोजित की गई।
इसमें एक प्रमुख आकर्षण कश्मीर बनाम मैसर्स सिमर नामक 11 वर्ष पुरानी आपराधिक अपील का निपटारा था, जो करनाल जिला न्यायालय में लंबित थी। करनाल में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में इस मामले का सफलतापूर्वक निपटारा किया गया और इसकी अध्यक्षता श्री रजनीश कुमार शर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, करनाल ने की।
समय पर और सहानुभूतिपूर्ण न्याय प्रदान करने का एक और उल्लेखनीय उदाहरण, मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण (एमएसीटी) का अजय बनाम कुबेर और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड इंश्योरेंस कंपनी नामक मामला है, जो 2020 से लंबित था क्योंकि याचिकाकर्ता को विकलांगता प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया था। मामले की तत्कालिकता और संवेदनशीलता को समझते हुए, माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश-एवं-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), फरीदाबाद ने समाधान की सुविधा के लिए सक्रिय कदम उठाए और लोक अदालत व्यवस्था के हिस्से के रूप में अदालत परिसर में मौजूद एक चिकित्सा विशेषज्ञ ने याचिकाकर्ता की तुरंत जांच की और 41 प्रतिशत की सीमा तक स्थायी विकलांगता का आंकलन किया। इस तत्काल मूल्यांकन ने सार्थक एवं विचारपूर्ण बातचीत को सक्षम किया। मामला सौहार्दपूर्ण ढंग से रू. 6,50,000/-की राशि पर निपट गया, जो याचिका में की गयी 3,00,000/- रू0 के प्रारंभिक दावे से काफी अधिक थी।

आज की लोक अदालत में, जिसमें पूर्व लोक अदालत बैठकें भी शामिल थीं, 05 लाख से अधिक मामलों का निपटारा हुआ, जो सुलभ और त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए हालसा और न्यायपालिका की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। विभिन्न न्यायालयों में वाद-पूर्व और लंबित दोनों प्रकार के मामलों की सुनवाई के लिए कुल 170 पीठों का गठन किया गया था, जिसमें विभिन्न प्रकार के मामले जैसे व्यवहारिक विवाद, वैवाहिक मामले, मोटर दुर्घटना दावे, बैंक उगाही, चेक बाउंस, वाहन चालान, समझौता योग्य आपराधिक मामलें और स्थायी लोक अदालतों (सार्वजनिक उपयोगिता सेवाएँ) के समक्ष जैसे व्यापक मामले शामिल थे। 06 लाख से अधिक मामले निपटारे के लिए पीठों को भेजे गए थे। राष्ट्रीय लोक अदालतों के आयोजन का उद्देश्य जनता को बिना किसी देरी या लंबी मुकदमेबाजी के विवादों के सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए एक लागत प्रभावी और कुशल मंच प्रदान करना है। लोक अदालतों में पारित निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होते हैं और वादकारियों को निपटाए गए मामलों में अदालती शुल्क की वापसी का भी लाभ मिलता है।

https://propertyliquid.com

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

जिला न्यायालय, पंचकूला और कालका न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफलतापूर्वक आयोजन

पंचकूला, 12 जुलाई

For Detailed


सुश्री अपर्णा भारद्वाज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), पंचकूला ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (एचएएलएसए) के विद्वान सदस्य सचिव श्री सूर्य प्रताप सिंह के निर्देशों और श्री वेद प्रकाश सिरोही, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पंचकूला के कुशल मार्गदर्शन में, शनिवार को जिला न्यायालय परिसर, पंचकूला और उप-मंडल न्यायालय, कालका में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
सुश्री भारद्वाज ने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अनुमति से, लोक अदालत के सुचारू संचालन के लिए कई पीठों का गठन किया गया। जिला न्यायालय पंचकूला की पीठों में श्री बिक्रमजीत अरोड़ा, अतिरिक्त जिला एवं
सत्र न्यायाधीश; सुश्री रेखा, प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय; सुश्री कीर्ति वशिष्ठ, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट; सुश्री ज्योति संधू, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी; सुश्री मनमीत कौर, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी; और सुश्री अरुणिमा चौहान, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी। कालका न्यायालय में लोक अदालत पीठ की अध्यक्षता सुश्री रवनीत, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने की।

सुश्री भारद्वाज ने कहा कि विभिन्न प्रकार के सिविल, आपराधिक समझौता योग्य, धारा 138 एनआई अधिनियम के तहत चेक बाउंस, वैवाहिक विवाद, एमएसीटी मामले और अन्य मुकदमे-पूर्व मामलों को सौहार्दपूर्ण समझौते के माध्यम से समाधान के लिए लिया गया। कार्यवाही में समझौते और आपसी समझ पर जोर दिया गया, जिससे पक्षों को लंबी मुकदमेबाजी के बिना अपने विवादों को सुलझाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। लोक अदालत की सफलता वैकल्पिक विवाद समाधान तंत्र में बढ़ते जन विश्वास का प्रमाण है।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव, डीएलएसए, पंचकूला, सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने व्यक्तिगत रूप से उन सभी निर्दिष्ट न्यायालयों का दौरा किया जहाँ लोक अदालत की पीठें सक्रिय रूप से कार्यवाही कर रही थीं। उन्होंने पूरी प्रक्रिया की बारीकी से निगरानी की, वादियों और अधिवक्ताओं से बातचीत की और यह सुनिश्चित किया कि शीघ्र और निष्पक्ष न्याय प्रदान करने का उद्देश्य प्राप्त हो। अदालतों का माहौल सौहार्दपूर्ण और सुगम था, जिसमें विवादों के शीघ्र समाधान पर ध्यान केंद्रित किया गया।

लोक अदालत पहल, अदालतों में लंबित मामलों को कम करने और पक्षकारों के बीच समझौता और आपसी सम्मान की संस्कृति को बढ़ावा देने के राष्ट्रीय प्रयास का हिस्सा है। यह भारत के संविधान के अनुच्छेद 39ए के तहत सभी के लिए न्याय तक पहुँच प्रदान करने के संवैधानिक जनादेश को भी दर्शाता है।
सुश्री भारद्वाज ने कहा कि डीएलएसए, पंचकूला, सभी न्यायिक अधिकारियों, बार सदस्यों, न्यायालय कर्मचारियों और वादियों के प्रति आभार व्यक्त करता है जिन्होंने लोक अदालत के सुचारू संचालन और सफलता में भाग लिया और योगदान दिया। प्राधिकरण ने आम लोगों के लाभ के लिए भविष्य में भी ऐसी पहल जारी रखने और जमीनी स्तर पर सुलभ, किफायती और प्रभावी कानूनी उपाय सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
कुल मामले: -22675
कुल मामले: – 17061
निर्णय राशि: – ₹1,11,28,628/-

https://propertyliquid.com

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

विद्यार्थी विकसित भारत के संकल्प को करें साकार — मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए किया प्रेरित

प्रदेश व जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के वाले 275 विद्यार्थियों को  किया सम्मानित

For Detailed

पंचकूला, 12 जुलाई — हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि छात्र देश का भविष्य हैं, इसलिए उन्हें नशे से दूर रहते हुए विकसित भारत के निर्माण में प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।

मुख्यमंत्री आज पंचकूला में 10वीं और 12वीं के प्रदेश व जिला स्तर के टाॅपर विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। 

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी संकायों में प्रदेश स्तर व जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के वाले 275 विद्यार्थियों को सम्मानित किया व उनका हौंसला बढाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार शिक्षा के क्षेत्र में ढांचागत सुधारों के लिए निरंतर कार्य कर रही है। प्रदेश में न केवल स्कूली शिक्षा, बल्कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी पिछले साढ़े दस वर्षों में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा की डबल इंजन सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की दिशा में कार्य किया है, जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें और राज्य में चिकित्सकों की कमी दूर की जा सके। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 15 जिलों में मेडिकल कॉलेज प्रारंभ हो चुके हैं तथा शेष जिलों में बन रहे है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने बेटियों को उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हर 20 किलोमीटर की दूरी पर डिग्री कॉलेज स्थापित किए हैं, ताकि उन्हें पढ़ाई के लिए दूर न जाना पड़े।

*अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को विशेष प्रोत्साहन*

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि मेधावी विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। सरकार ने निर्णय लिया है कि 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर पास हुए अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को 1 लाख 11 हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे। 

मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चे राष्ट्र का भविष्य हैं। शिक्षा और संस्कारों के माध्यम से हमें उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना है, क्योंकि तभी वे जीवन में आने वाली चुनौतियों का साहसपूर्वक सामना कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सफल जीवन के लिए केवल किताबी ही ज्ञान पर्याप्त नहीं है; बच्चों को नैतिक और आध्यात्मिक शिक्षा भी दी जानी चाहिए, क्योंकि नैतिक मूल्यों से रहित शिक्षा निरर्थक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भावी पीढ़ी को शिक्षित, चरित्रवान, स्वस्थ और दक्ष बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा स्तर तक गुणवत्ता में सुधार और शिक्षा को अधिक रोजगारोन्मुखी बनाने पर विशेष बल दिया जा रहा है।

श्री सैनी ने कहा कि हमने पिछले साढ़े 10 वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव और प्रगति के लिए कई कदम उठाए हैं। छात्रों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। विद्यालयों में ढांचागत सुविधाएं बढ़ाने पर विशेष बल दिया जा रहा है।  विद्यालयों में गुणवत्तापरक शिक्षा हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके अन्तर्गत खेल-खेल में शिक्षण, प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग, निरंतर मूल्यांकन, नई तकनीकों से शिक्षा प्रदान की जा रही है।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में 21वीं सदी के भारत को ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में नई बुलंदियों पर ले जाने के लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनाई गई है। हमने इस शिक्षा नीति को प्रदेश में वर्ष 2025 तक पूरी तरह लागू करने का लक्ष्य रखा है, हालांकि देश में इसको लागू करने की समयावधि 2040 तक है। नई शिक्षा नीति का एक लक्ष्य छठी कक्षा से ही बच्चों को प्रोफेशनल और स्किल की शिक्षा देना है। हरियाणा में स्कूलों में ही नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के माध्यम से बच्चों को विभिन्न कौशलों में निपुण बनाने की व्यवस्था की है। अब तक 1001 स्कूलों में यह व्यवस्था की जा चुकी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां तक स्कूल शिक्षा से पहले की शिक्षा का सम्बन्ध है। इस क्षेत्र में भी राज्य द्वारा ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य में 4081 ऐसी आंगनवाड़ी हैं, जो विद्यालय परिसरों में स्थित है। राज्य में 1418 राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय बनाए गए हैं। इनका मुख्य उ‌द्देश्य ’नो होमवर्क’ वातावरण में छोटे बच्चों के मन से पढ़ाई के भय को दूर करना है। प्रदेश में 138 राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्थापित किये हैं। उन्होंने कहा कि इनमें पठन-पाठन का माध्यम अंग्रेजी है। राज्य के विद्यालयों को 1415 कलस्टरों में बांटा गया है। हर साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स आदि के स्कूल कलस्टर में प्रत्येक स्ट्रीम सुनिश्चित किए गए हैं। राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले मेधावी विद्यार्थियों को विशेष कोचिंग उपलब्ध करवाने हेतु वर्ष 2018 से सुपर-100 कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें उन्हें आई.आई.टी-जे.ई.ई/एन.ई.ई.टी. इत्यादि परीक्षाओं की प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए कोचिंग दी जाती है।

इस अवसर पर विधायक शक्ति रानी शर्मा, उपायुक्त मोनिका गुप्ता, पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डाॅ. पवन शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय मित्तल, सहित विभिन्न गणमान्य लोग एवं मेधावी विद्यार्थियों के अभिभावक व गुरुजन उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

इस मौसम में वायरल संक्रमण तेजी से फैलता है, सही समय पर इलाज और थोड़ी सी सावधानी से हम बड़ी बीमारियों से बच सकते हैं : डा. सुमित जैन

For Detailed

पंचकूला, 11 जुलाई: मानसून सीज़न के साथ बढ़ती नमी और गंदगी के चलते पारस हेल्थ पंचकूला में वायरल संक्रमण, पेट दर्द, सांस की तकलीफ और कान के फंगल इन्फेक्शन के मामलों में तेज़ी से वृद्धि देखी जा रही है। डॉ. सुमित जैन, एसोसिएट डायरेक्टर, इंटरनल मेडिसिन, का कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों में इस तरह के मरीजों की संख्या 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ी है। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से बुजुर्गों, बच्चों और शुगर, कैंसर जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों में जोखिम अधिक होता है।

उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने से यह संक्रमण गंभीर रूप ले सकते हैं जैसे सेप्सिस, शॉक, या लीवर-किडनी फेल्योर। उन्होंने ज़रूरत न होने पर एंटीबायोटिक न लेने की सलाह दी और बताया कि अधिकतर वायरल संक्रमण का इलाज आराम और देखभाल से संभव है।

https://propertyliquid.com

ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. राघव मेहण ने बताया कि कान के फंगल संक्रमण (ओटोमायकोसिस), नाक की एलर्जी और गले की समस्या के मामले भी 20% तक बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि अब तक किसी मरीज को गंभीर ईएनटी संक्रमण की वजह से भर्ती करने की ज़रूरत नहीं पड़ी है। डॉ. मेहण ने लोगों को सलाह दी कि कानों को सूखा रखें, साफ-सफाई का ध्यान दें, हाथ बार-बार धोएं, भीड़ में मास्क पहनें और किसी भी लक्षण को हल्के में न लें।

पारस हेल्थ ने लोगों को पानी जनित बीमारियों और मच्छरों से भी सतर्क रहने को कहा। पीने का पानी उबालने या फिल्टर करने की सलाह दी गई है। खुले बर्तनों, गमलों या बालकनी में जमा पानी मच्छरों के प्रजनन स्थल बन सकते हैं जिससे डेंगू और मलेरिया फैलने का खतरा होता है। अस्पताल ने अपील की है कि तीन दिन से अधिक बुखार, थकान, बदन दर्द या पेट की तकलीफ हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और स्वयं दवाएं लेने से बचें। सावधानी और समय पर इलाज से ही हम इस मानसूनी खतरे से सुरक्षित रह सकते हैं।

https://propertyliquid.com

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

*MCC Apni Mandi & Day Market committee clears allotment plan, cancels Sector 37 Day Market*

For Detailed

*Chandigarh, July 11:-* The Apni Mandi & Day Market Committee of Municipal Corporation Chandigarh convened today under the chairmanship of Sh. Lakhbir Singh, with the participation of members Sh. Manoj Sonkar, Sh. Harjeet Singh, Sh. Yogesh Dhingra, Sh. Manaur, Sh. Naresh Panchal, and concerned MCC officers.

In the meeting, two significant market-related proposals were discussed and approved:

• Allotment of Day Market Sites through Draw of Lots

The Committee approved a public notice inviting applications for the allotment of Day Market sites across Zones A, B, C, D & E. This decision follows the General House resolution dated June 3, 2025, which revised the terms, conditions, and rates of Day Market sites. The allotment will be carried out through a transparent draw of lots.

https://propertyliquid.com

• Cancellation of Day Market Site in Sector 37

Based on field reports and public feedback, the Committee also approved the cancellation of the non-functional Day Market site in Sector 37. The decision was taken due to the site’s inability to become operational because of a lack of parking space, its small size, and overlap with existing Sunday markets in neighboring sectors.

The Committee reaffirmed its commitment to ensuring the efficient management of Day Markets in Chandigarh while prioritizing public convenience and optimizing urban spaces.

https://propertyliquid.com

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

तकनीकी शिक्षा को उद्योग से जोड़ने हेतु महाज्ञानी ऋषि अष्टावक्र केंद्र राजकीय बहुतकनीकी, पंचकूला और भिवानी एल्गोरिथम आर एंड डी प्राइवेट लिमिटेड, भिवानी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

For Detailed

पंचकूला, 11 जुलाई- आज महाज्ञानी ऋषि अष्टावक्र केंद्र राजकीय बहुतकनीकी, पंचकूला और भिवानी एल्गोरिथम आर एंड डी प्राइवेट लिमिटेड, भिवानी के बीच तकनीकी शिक्षा में कौशल विकास, इंटर्नशिप और औद्योगिक प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक श्री राजबीर सिंह, प्राचार्य श्री दलजीत सिंह एवं प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. रीतु सिंह उपस्थित रहीं।

इस समझौते के तहत कंप्यूटर इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप, उद्योग से जुड़े प्रोजेक्ट्स, कार्यशालाओं, विशेषज्ञ व्याख्यानों और उद्योग में प्रचलित तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस व सॉफ्टवेयर विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे उनकी रोजगार योग्यताओं में वृद्धि होगी।

https://propertyliquid.com


प्राचार्य श्री दलजीत सिंह ने कहा कि यह समझौता विद्यार्थियों के व्यवहारिक ज्ञान को मजबूत करेगा और उन्हें उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करेगा। इस अवसर पर निदेशक श्री राजबीर सिंह ने बताया कि कंपनी युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में सशक्त बनाने और रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देने हेतु निरंतर प्रयासरत है।
प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. ऋतु सिंह ने कहा कि इस सहयोग से विद्यार्थियों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। यह समझौता आगामी तीन वर्षों तक प्रभावी रहेगा एवं दोनों संस्थान मिलकर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर कार्य करेंगे।

https://propertyliquid.com

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

बी.पी.एल./ए.ए.वाई. लाभार्थियों की ई-केवाईसी करने के लिए ‘‘मेरा केवाईसी’’ मोबाईल एप्लीकेशन की गई लाॅंच

For Detailed

पंचकूला, 11 जुलाई- सरकार के आदेशानुसार सभी बी0पी0एल0/ए0ए0वाई0 राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी की जानी है ताकि भविष्य में सरकार की योजनाओं का लाभ लिया जा सके, जिसके लिए सरकार द्वारा सभी बी0पी0एल0/ए0ए0वाई0 लाभार्थियों की ई-केवाईसी करने के लिए ‘‘मेरा केवाईसी’’ मोबाईल एप्लीकेशन लाॅंच की गई है।
उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि इस मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से सभी बी0पी0एल0/ए0ए0वाई0 राशन कार्ड धारक अपने मोबाईल पर ही ई-केवाईसी कर सकते है। उन्होंने बी0पी0एल0 व ए0ए0वाई0 राशन कार्डधारको से अपील करते हुए कहा कि वह जल्द से जल्द इस मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से ई0केवाईसी करवाना सुनिश्चत करें ताकि भविष्य में किसी भी लाभीर्थी को राशन लेने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडें ।
इसके अलावा आप सभी अपने नजदीक लगते डिपूधारक के पास जाकर भी अपनी ई0केवाईसी करवा सकते है। जिला पंचकूला में कुल 337119 लाभार्थी है, जिनमें से अभी तक 206443 लाभार्थियों द्वारा ही ई-केवाईसी करवाई गई है तथा शेष 130676 लाभार्थी द्वारा ई-केवाईसी करवाना बाकी है ।

https://propertyliquid.com

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

पराली आपूर्ति श्रृंखला स्थापित करने के लिए 65 प्रतिशत तक मिलेगा अनुदान

For Detailed

पंचकूला, 11 जुलाई- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना आर.के.वी.वाई के अंतर्गत फसल अवशेष प्रबंधन सी.आर.एम. योजना के तहत वित वर्ष 2025-26 में धान पराली आपूर्ति श्रृंखला की स्थापना के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक आवेदक 15 जुलाई तक विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया है कि आवेदक को बैंक वितीय सहायता की अप्रूवल व प्रोजेक्ट रिपोर्ट सहित अन्य आवश्यक कागजात विभाग को जमा कराने होंगे, जिसके आधार पर 21 जुलाई को जिला स्तरीय कमेटी द्वारा सभी आवेदनों पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह योजना पराली आधारित उद्योग किसान, किसानों के समूह, किसानों की सहकारी समितिया और पंचायत के लिए उपलब्ध है, जो उनके 25 किलोमीटर के दायरे में स्थित हो। आवेदक का हरियाणा राज्य का निवासी होना अनिवार्य है तथा उसका उद्योग भी हरियाणा राज्य में स्थापित होना चाहिए।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि आवेदक के पास बैंक से सैद्धांतिक मंजूरी और प्रस्तावित मशीनों की क्षमता 3000-4500 मीट्रिक टन प्रति सीजन होनी चाहिए। योजना के तहत 100 प्रतिशत पराली आधारित उद्योग, पराली उद्योग और पराली एग्रीगेटर को वरीयता दी जाएगी, जिनके बीच द्विपक्षीय समझौता हो। पिछले दो वर्षों से पराली का प्रबंधन और खरीद कर रहे हो। इस परियोजना की लागत एक करोड़ रुपए रुपए से 1-5 करोड़ रुपए तक हो सकती है। आवेदन करने के लिए दो विकल्प उपलब्ध है, जिसमे कृषि विभाग 65 प्रतिशत अनुदान राशि देगा। इस प्रोजेक्ट खर्च का 25 प्रतिशत खर्च उद्योग और 10 प्रतिशत खर्च एग्रीगेटर द्वारा वहन किया जाएगा। द्वितीय विकल्प में 65 प्रतिशत अनुदान और 35 प्रतिशत एग्रीगेटर का योगदान शामिल है।
सहायक कृषि अभियंता ओमप्रकाश महिवाल ने बताया कि अनुदान पर मिलने वाले प्रमुख यंत्र, 200-500 किलो क्षमता वाले बेलर, हे-रेक व टेडर मशीन, टेली हैंडलर, नमी मापक यंत्र, वाटर टेंक व अग्नीशमक हैमेर मिल, रोटरी स्लेशर, ट्रोली, एक्सेल, ट्रेक्टर आदि है। जिन आवेदको ने वर्ष 2024-25 में आवेदन कर रखा है। उन्हें पुन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। किसान अधिक जानकारी के लिए सहायक कृषि अभियन्ता के कार्यालय में संपर्क कर सकते हंै।

https://propertyliquid.com

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग के प्रधान सचिव ने समाधान शिविरों में आई शिकायतों को लेकर सभी उपायुक्तों को जल्द से जल्द समाधान करने के दिए आवश्यक दिशा निर्देश

30 दिन से ज्यादा लंबित समस्याओं का निवारण जल्द करें संबंधित विभाग- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 11 जुलाई- खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग के प्रधान सचिव डी सुरेश ने  आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों के साथ समाधान शिविरों में आई शिकायतों की समीक्षा की व प्रदेश के सभी उपायुक्तों को सभी शिकायतों का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए।  

उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने प्रधान सचिव डी सुरेश को बताया कि जिले में अब तक 4470 शिकायतें प्राप्त हुई है। इनमें से 69 शिकायतों का समाधान करना बाकि है, इन शिकायतों का भी जल्द से जल्द समाधान कर दिया जाएगा।

इसके उपरांत उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने समाधान शिविर, सीपी ग्राम, जनसंवाद, सीएम विंडो, एसएमजीटी की लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका तथा बैंकिंग को 30 दिन से लंबित पडी शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाले लोगो की समस्याओं का समाधान तुरंत होना चाहिए। उपायुक्त ने समाधान शिविर में आई समस्याओं का तय समय में समाधान करने के लिए जिला के अधिकारियों की तारीफ भी की।

उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार का उद्देश्य है कि गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का समय पर लाभ मिले। उन्होंने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी समाधान शिविर में आई शिकायतों का समाधान करने में कोताही ना बरते।  

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत, एसडीएम कालका सयंम गर्ग, नगराधीश विश्वनाथ, डीडीपीओ विशाल पराशर, उप जिला शिक्षा अधिकारी सुमन, जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, आरटीए विभाग, तहसीलदार, डीएसडब्लयूओ, एआरसी, डिवलेपमेंट एवं पंचायत, एक्सईन पंचायती राज, जिला परिषद, डीआरडीए, एलिमेंट्री एजुकेशन, फोरेस्ट, एचएसवीपी, हाउसिंग बोर्ड, यूएचबीवीएन, हेल्थ, ट्रांसपोर्ट, आरटीए, एचएसआईआईडीसी, डीईओ सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com