ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान
ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

For Detailed

पंचकूला, 23 अगस्त – पंचकूला के सेक्टर-12 स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल अपनी पत्नी के साथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। शिविर में संस्थान से जुड़े लोगों और पंचकूला वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान के नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान के नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन

पत्रकारों से बातचीत में महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि पूरे देश में आज ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किए गए हैं। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी स्वेता दीदी ने बताया कि दादी की प्रेरणा से यह शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लोगों को रक्त की अत्यधिक आवश्यकता रहती है, लेकिन कई बार समय पर रक्त न मिलने से मरीजों को कठिनाई झेलनी पड़ती है। इसी उद्देश्य से आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में कुल 83 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। आयोजन समिति ने रक्तदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के शिविर समाज के लिए अत्यंत उपयोगी हैं और भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।

https://propertyliquid.com

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

केंद्र के स्वच्छ सर्वेक्षण की तर्ज पर हरियाणा के सभी शहरों की होगी स्वच्छता रैंकिंग – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

स्वच्छता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शहरों को किया जाएगा सम्मानित

मुख्यमंत्री ने स्वच्छता को लेकर शहरी स्थानीय निकाय, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक, दिए दिशा निर्देश

अधिकारियों से ‘टीम हरियाणा‘ के रूप में कार्य करते हुए एक नया हरियाणा बनाने का किया आह्वान

अगामी 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक प्रदेश भर में मनाया जाएगा स्वच्छता पखवाड़ा

For Detailed

पंचकूला , 23 अगस्त – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों से ‘टीम हरियाणा‘ के रूप में कार्य करने का आह्वान किया ताकि प्रदेश को अग्रणी बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश को और अधिक स्वच्छ, सुन्दर व हरा-भरा बनाने और स्वच्छता के लिए प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ाने के उद्देश्य से जल्द ही केंद्र के स्वच्छ सर्वेक्षण की तर्ज पर हरियाणा के सभी शहरों की स्वच्छता रैंकिंग शुरू की जाएगी। स्वच्छता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शहरों को सम्मानित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आज पंचकूला में नवनिर्मित स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान का उद्घाटन करने उपरांत स्वच्छता को लेकर सभी जिलों के अतिरिक्त उपायुक्त, नगर निगम आयुक्त, जिला नगर आयुक्त, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) व प्रधान चिकित्सा अधिकारी (पीएमओ) सहित राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में सभी जिलों के उपायुक्तों ने वीडियो कांन्फ्रैसिंग के माध्यम से भाग लिया।

इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल, लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव भी उपस्थित थे।

आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने की हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की परिकल्पना की है जिसकी पटकथा लिखने में अधिकारियों की अहम भूमिका रहने वाली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने वर्ष 2014 में जब देश की जिम्मेदारी संभाली तो उन्होंने ‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’ का संदेश दिया था और इसका सकारात्मक असर हमारी भावी पीढ़ी पर पड़ा है। आज बच्चा-बच्चा स्वच्छता को लेकर जागरूक है। उन्होंने कहा कि हम सभी की सामुहिक जिम्मेदारी है कि अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखें और समाज को नई दिशा दें।

लोगों की स्वच्छता को लेकर छोटी से छोटी शिकायत का तुरंत किया जाए समाधान

उन्होंने कहा कि अगामी 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक प्रदेश भर में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा जिसमें लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जागरूकता के अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की स्वच्छता को लेकर छोटी से छोटी शिकायत का तुरंत समाधान किया जाए ताकि लोगों का विश्वास सरकार में और अधिक बढ़े। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कार्यो में आरडब्ल्यूए तथा अन्य सामाजिक संगठनों को भी शामिल किया जाए। सीएसआर के तहत चौराहों का सौंदर्यकरण व रख रखाव करें ताकि शहरों की सुंदरता को और बढाया जा सके।

प्रदेश की सड़कों पर बेसहारा पशु न आए नजर

मुख्यमंत्री ने शहरों में बेसहारा पशुओं की समस्या का संज्ञान लेते हुए निर्देश दिए कि सड़कों पर एक भी बेसहारा पशु नहीं रहना चाहिए, यदि एक भी गौवंश सड़कों पर नजर आए तो उसे तुरंत गौशालाओं में भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गौशालाओं के निर्माण के लिए बजट में अभूतपूर्व वृद्वि की गई है।

सरकार का उद्देश्य प्रदेश के लोगों के जीवन को सुगम बनाना व सकारात्मक बदलाव लाना

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों की बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तत्परता के साथ कार्य कर रही है। सरकार का उद्देश्य प्रदेश के लोगों के जीवन को सुगम बनाना व सकारात्मक बदलाव लाना है। उन्होंने अधिकारियों से आह्वान किया कि वे एक टीम के रूप में कार्य करते हुए समाज हित में अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करें।

प्रत्येक मरीज को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं करवाई जाए उपलब्ध

श्री नायब सिंह सैनी ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि मरीजों के लिए डॉक्टर भगवान के समान होता है। अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को धैर्यपूर्वक सुने और उसको बेहतरीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। सरकार का उद्देश्य है कि सभी नागरिक अस्पतालों में निजी अस्पतालों की तर्ज पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों ताकि लोगों को ईलाज के लिए निजी अस्पतालों में जाने की आवश्यकता न पड़े। इसके लिए सभी जिला अस्पतालों को सीटी स्कैन, एमआरआई, डिजीटल एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और टैस्टिंग लैब इत्यादि अत्याधुनिक सुविधाओं से सुज्जित किया जा रहा है।

बैठक में हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार इस बार मानसून के दौरान जल निकासी की व्यवस्था पहले से काफी बेहतर रही है। इसके लिए उन्होंने विभाग के अधिकारियों की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि शहरी स्थानीय विभाग द्वारा प्रदेश भर में 24 अगस्त से 11 सप्ताह का स्वच्छता अभियान आरंभ किया जा रहा है। इसके तहत शहरी स्थानीय निकाय के भवनों, सड़कों, अस्पतालों और अन्य प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई की जाएगी।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का ध्येय है कि लोगों को नागरिक अस्पतालों में निजी अस्पतालों से बेहतर चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में आने वाले मरीजों को एक बेहतर वातावरण मिले इसके लिए नागरिक अस्पतालों के नवीनीकरण और सौंदर्यकरण के कार्य किए जा रहे।

बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरूण गुप्ता, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री विकास गुप्ता, सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री के.एम.पांडुरंग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान के नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन

For Detailed

पंचकूला 23 अगस्त –हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को पंचकूला के सेक्टर-3 में स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। यह भवन 50 करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से निर्मित किया गया है।

इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल, लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव भी उपस्थित रहे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह संस्थान उच्च गुणवत्ता वाले थिंक टैंक की भूमिका निभाएगा, जो हरियाणा सरकार को अत्याधुनिक नीति सलाह, डेटा-आधारित और नवाचारी समाधान प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि यह हमारे वित्तीय निर्णयों की रीढ़ बनेगा। उन्होंने कहा कि संस्थान का विजन सातवीं राज्य वित्त आयोग की सिफारिशों और वर्ष 2030 तक के सत्तत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के प्रति हरियाणा की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। इस पहल से हरियाणा में वित्तीय प्रबंधन को नई दिशा और गति मिलेगी।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान के नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान के नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वित्त प्रबंधन एक अहम विषय है। एक बेहतर वित्त प्रबंधन प्रदेश के विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प किया है। इस संकल्प को पूरा करने में हरियाणा का अहम योगदान होगा। स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान हरियाणा सरकार का एक सर्वोच्च संस्थान है जो वितीय नीति, अनुसंधान और सतत विकास लक्ष्यों के कार्यान्वयन पर कार्य करता है।

इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, स्टेट फाइनेंस कमीशन के चेयरमैन श्री संजीव कौशल, स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान के महानिदेशक डॉ. अंशज सिंह, मेयर श्री कुलभूषण गोयल, जिला अध्यक्ष श्री अजय मित्तल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश देवीनगर, युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष श्री योगेंद्र शर्मा, उपायुक्त मोनिका गुप्ता , पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता , अतिरिक्त उपायुक्त निशा, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिक्षक अभियंता अशोक राणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

सोमवार व गुरूवार को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित किए जाते हैं समाधान शिविर

For Detailed

पंचकूला 23 अगस्त- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की अपील की। उन्होने बताया कि प्रत्येक सोमवार व गुरूवार को 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर का लघु सचिवालय, सैक्टर-1 के सभागार में आयोजन किया जाता है।

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने जिलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर समाधान शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया है। समाधान शिविर के आयोजन के पीछे मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि जिलावासियों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो ताकि उन्हें सरकारी कार्यालयों के बार बार चक्कर न काटने पडे। उन्होने बताया कि संबंधित अधिकारी लोगों की समस्याओं के समाधान करने में कोई कोताही न बरतें।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाना चाहिए। उन्होने सभी अधिकारियांे को निर्देश दिए कि हम सभी जिलावासियों की समस्याओं के तुरंत समाधान के लिए समाधान शिविर में अपनी उपस्थिति दर्शातें हैं, इसके अलावा हम सभी का नैतिक कर्तव्य भी है कि हम जिलावासियों की समस्याओं का तय समय में समाधान करें। उन्होने बताया कि लोगों की समस्याओं के समाधान में कोई कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी।

https://propertyliquid.com

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच द्वारा 26 अगस्त को की जाएगी उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई

For Detailed

पंचकूला, 23 अगस्त उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच पंचकुला के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही 26 अगस्त, 2025 (मंगलवार) को सुबह 11.00 बजे से शाम 4 बजे कॉरपोरेट उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच (सी.जी.आर.एफ.) के कार्यालय फ्लेट नंबर- 520, पॉवर कॉलोनी, पंचकूला में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।
इसी प्रकार उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही दिनांक 26 अगस्त (मंगलवार) को सुबह 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एस सी ओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।
उक्त जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।
सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

*Chandigarh, August 22:-* 

For Detailed

A meeting of the Fire and Rescue Services Committee was held here today under the chairmanship of MC Councillor Sh. Mahesh Inder Singh Siddhu, along with members Smt. Gurbax Rawat, Sh. Anup Gupta, Sh. Jasmanpreet Singh, Smt. Mohinder Kaur, and Sh. Kuldeep Kumar. The meeting was also attended by senior officials, station fire officers, and departmental representatives of the Fire Rescue Department.

The agenda of the meeting was to review the proposal for adopting provisions of the Haryana Fire Safety Act for Chandigarh. More than 105 suggestions were received from the general public, which were formally placed before the Committee for consideration.

During detailed deliberations, the Committee expressed strong concern for the safety and security of the citizens and showed keen interest in taking robust and prompt decisions on citywide fire safety measures.

Key points discussed included:

Review of rainwater drainage and water-logging management undertaken by the Fire Department at multiple vulnerable locations.

Ensuring enhanced preparedness of fire safety services and strengthening the readiness of manpower and equipment across the city.

Decision to procure and modernize fire safety equipment through the Disaster Management Funds to ensure rapid emergency response.

A presentation by departmental officers on existing infrastructure, preparedness, and additional requirements for effective citywide coverage.

The Committee also charted out a provisional plan of safety measures, which includes:

Upgradation of fire hydrant systems and their regular maintenance.

Introducing awareness drives in residential, commercial, and institutional areas on preventive fire safety practices.

Strengthening coordination between the Fire Department, Disaster Management Cell, and other civic bodies for quicker response during emergencies.

Mapping of high-risk areas and preparing a detailed strategy for localized fire safety action plans.

The Committee emphasized that it is highly curious and committed to ensuring city safety, and all decisions will be taken keeping the welfare and security of residents as the foremost priority. The next meeting will finalize a comprehensive action plan after reviewing all objections, suggestions, and departmental inputs.

https://propertyliquid.com

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

*F&CC approves proposal for 38th Chrysanthemum show 2025 through sponsors*

*Chandigarh, August 22:-*

For Detailed

The Finance & Contract Committee (F&CC) of the Municipal Corporation Chandigarh, held here today under city Mayor Smt. Harpreet Kaur Babla and attended by MC Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS, Special Commissioner Sh. Pardeep Kumar, IAS, other committee members Smt. Suman Devi, Sh. Saurabh Joshi, Sh. Jasmanpreet Singh, along with senior officials of the MCC.

One of the key agenda items discussed and approved was the proposal to organize the 38th Chrysanthemum Show 2025 at the Terraced Garden, Sector 33, Chandigarh during the second or third week of December through sponsors. The Chrysanthemum Show is one of the city’s most awaited annual flower festivals, attracting participation from government and semi-government institutions, private growers, and the general public.

Last year, the show was held from 13th to 15th December, where Chrysanthemum pots were displayed for the public. This year, the Municipal Corporation has proposed a larger-scale celebration with competitions, floral quizzes, prize distribution, cultural performances, publicity campaigns, and inaugural and closing ceremonies.

The estimated expenditure for the event is Rs. 21.72 lakh; however, the Corporation has resolved to organize the show without incurring any cost by inviting sponsorships through an Expression of Interest (EOI) from agencies, companies, and individuals. Notices will be published in newspapers to attract potential sponsors and partners, ensuring public participation and festive celebrations on a grand scale.

https://propertyliquid.com

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में की गई बड़ी कार्यवाही

For Detailed

पंचकूला, 22 अगस्त उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में डी.टी.पी बबिता गुप्ता के नेतृत्व में जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में बड़ी कार्यवाही की गई।
इस कार्यवाही में गांव बड़ोना खुद, तहसील रायुपर-रानी, जिला पंचकूला में 15 डी.पी.सी धवस्त किये गए। उक्त कार्यवाही रविन्द्र कुमार, नायब तहसीलदार ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, डिम्पी राठी, सहायक नगर योजनाकर, पंचकूला व विकास, कनिष्ठ अभियन्ता एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई।  

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीटीपी बबिता गुप्ता ने बताया कि उक्त कार्यवाही करने से पहले विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चुककर्ताओं द्वारा इन अवैध निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्यवाही करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि कोई भी निर्माण करने या काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रखेगा। अतः आम जनता से अनुरोध किया जाता है कि विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना कोई भी निर्माण न करें।

https://propertyliquid.com

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

उपायुक्त ने समाधान शिविर में आई जिलावासियों की शिकायतों व उन पर किए गए कार्यों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की करी अध्यक्ष्ता

समाधान शिविर, सीएम विंडो, जनसंवाद, सीपी ग्राम, एसएमजीटी की शिकायतों का तय समय सीमा में प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द समाधान करें- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 22 अगस्त- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में किए गए कार्यों की समीक्षा की। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर, सीएम विंडो, जनसंवाद, सीपी ग्राम, एसएमजीटी की शिकायतों का भी प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द समाधान करें।

उन्होंने बैठक में विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, यूएचबीवीएन, एचएसवीपी तथा पुलिस विभाग को 60 दिन से लंबित पडी शिकायतों और रि- ओपन हुई शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाले लोगो की समस्याओं का समाधान तुरंत होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री की मंशा है कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक हरियाणा व केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। मुख्यमंत्री स्वयं समाधान शिविर से जुडते है और प्रदेश के समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं पर किए गए समाधान की निगरानी करते है। उन्होंने कहा कि जिले के आमजन की समस्याओं का समाधान अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए।

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका संयम गर्ग, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान, नगराधीश जागृति, जिला राजस्व अधिकारी कुलदीप सिंह, डीडीपीओ विशाल पराशर, जिला बागवानी अधिकारी अशोक कौशिक, एलडीएम, तहसीलदार, डीएसडब्लयूओ, एआरसी, डिवलेपमेंट एवं पंचायत, एक्सईन पंचायती राज, जिला परिषद, डीआरडीए, एलिमेंट्री एजुकेशन, फोरेस्ट, एचएसवीपी, हाउसिंग बोर्ड, यूएचबीवीएन, हेल्थ, ट्रांसपोर्ट, आरटीए, एचएसआईआईडीसी, डीईओ सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh’s Innovative Waste Processing Units during study tour*

*Chandigarh, August 21:-*

For Detailed

A team of Commissioners and Engineers from Andhra Pradesh Committees and a delegation of Elected Representatives and officials from the City Municipal Council, Nanjangud, Karnataka, visited the Municipal Corporation Chandigarh today on a study tour.

The visiting teams were warmly welcomed by city Mayor Smt. Harpreet Kaur Babla, Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS and senior officers of the Municipal Corporation Chandigarh.

The purpose of the study tours was to understand and replicate the best practices and innovative initiatives implemented by the Municipal Corporation Chandigarh in the field of solid and liquid waste management. The delegations visited and reviewed facilities related to waste segregation, composting units, solid waste management processing plants, and the Construction & Demolition (C&D) waste plant.

During the visit, the officials of MCC briefed the delegations about the integrated waste management system adopted by the local Corporation, which focuses on door-to-door segregation, scientific processing of wet and dry waste, production of compost, recycling of resources, and sustainable disposal of C&D waste.

The visiting teams appreciated the efforts made by the Municipal Corporation Chandigarh towards building a cleaner and sustainable urban environment, and expressed interest in implementing similar models in their respective states and cities.

https://propertyliquid.com