46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

4 जनवरी से 6 जनवरी तक बरवाला खंड के गांवों में पंहुचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 3 जनवरी- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि जिला में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कल  4 जनवरी को प्रातः बरवाला खंड के गांव मानकटबरा के राजकीय उच्च विद्यालय में व सायं गांव टपरियां के राजकीय प्राईमरी स्कूल में पंहुचेगी।

उन्होंने बताया कि 5 जनवरी को प्रातः बरवाला खंड के गांव खेरवाली-पारवाला के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में व सायं गांव भरोली के राजकीय प्राईमरी स्कूल में पंहुचेगी। इसी प्रकार 6 जनवरी को प्रातः बरवाला खंड के गांव त्रिलोकपुर के राजकीय मिडल स्कूल व सायं गांव शाहपुर के राजकीय प्राईमरी स्कूल में पंहुचेगी।

उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान गांवों में सभी संबंधित विभागों द्वारा योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को आ रही समस्याओं का समाधान करने के साथ साथ मौके पर ही योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा एलईडी वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का रिकोर्डिंड संबोधन भी  लोगों को सुनाया जाएगा। साथ ही डाॅक्यूमेंटरी के माध्यम से केंद्र  और हरियाणा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जन-जन को जागरूक किया जाएगा।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

*Governor releases Municipal Corporation’s Annual Report-2023 & Swacchta themed New Year Calendar*

For Detailed

*Chandigarh, January 2:-* Sh. Banwarilal Purohit, the Governor of Punjab & Administrator, U.T, Chandigarh, today unveiled Municipal Corporation’s Annual Report-2023 and Swacchta themed Calendar for 2024 in the presence of city Mayor Sh. Anup Gupta and Municipal Commissioner Ms. Anindita Mitra, Joint Commissioner Sh Gurinder Sodhi and Chief Engineer N P Sharma.

The Annual Report 2023 highlights the exceptional accomplishments and innovations in various municipal domains. The report showcases the Corporation’s commitment to efficient solid waste and sewage treatment management, the establishment of state-of-the-art infrastructure, fostering a commendable interface between corporations and citizens, and the promotion of the United Nations Sustainable Development Goals (SDGs).

The comprehensive report showcases remarkable achievements and innovations in solid waste and sewage treatment management, infrastructure development, and citizen engagement.

MC Chandigarh’s Calendar for the year 2024 has also been dedicated to Sustainability, Inclusivity, Empowerment of Communities, and Swacchhata. Each month has been assigned a special theme such as RRR, PRARAMBH- One-stop store for sustainable products, Public Conveniences, Safaimitra’s, Waste to Wonder Park, Horticulture Waste plant, Pink MRF, etc.

The Governor of Punjab & Administrator, U.T, Chandigarh Sh. Banwarilal Purohit expressed his confidence that the report would serve as a testament to the unwavering dedication and affirmative action taken by the Municipal Corporation. He emphasized the need to go beyond the achievements attained in 2023 and continue striving for excellence in all municipal sectors.

Mayor Anup Gupta said that, “The Annual Report-2023 is a comprehensive account of the developmental work, welfare activities, and successful implementation of flagship missions of the Government of India throughout the year. It serves as a testament to our commitment to public service delivery, civic infrastructure development, resource mapping and mobilization, preservation of city culture and heritage, and preparedness for future urban challenges. He extended his gratitude to the citizens of Chandigarh for their support in the Swachhta mission and urged them to continue actively participating in this endeavor in 2024.

Municipal Commissioner Ms. Anindita Mitra expressed her enthusiasm in introducing the Annual Report 2023. She said that the report documents the Municipal Corporation Chandigarh’s notable achievements in various spheres of municipal administration and said that noteworthy progress has been made in improving municipal infrastructure, water and sanitation, solid and liquid waste management, roads, green spaces, property tax, fire and safety, culture and sports, employee welfare and social security, capacity building, and empowerment of the underprivileged community.

She further said that the Municipal Corporation Chandigarh has been recognized as the best Urban Local Body in the country for Water Resources Management, the best Smart City among Union Territories, and for executing outstanding projects in mobility and e-governance. These awards, received from the Hon’ble Vice President of India and Her Excellency, the President of India, have further bolstered the corporation’s spirit and commitment to public service delivery.

She applauded the entire team for their exemplary accomplishments in social innovation, strengthening and scaling of existing municipal infrastructure, citizen engagement, campaigns for behavioral and lifestyle transformation, community mobilization, social cohesion, and an inclusive approach. Moreover, the corporation has embraced sustainable and inclusive development in line with the principles of the 2030 global agenda, striving to ensure perpetual motion and a circular economy for the city.

The MC Chandigarh Annual Report-2023 serves as a comprehensive overview of the Municipal Corporation’s achievements and aims to inspire and encourage continued progress and citizen participation in the mission of creating a sustainable and prosperous Chandigarh.

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ने खंड मोरनी  के गांव रज्जीटीकरी में किया प्रवेश

-यात्रा के प्रति गांववासियों में काफी उत्साह, गांव के सरपंच ने यात्रा का किया भव्य स्वागत

-एलईडी वैन के माध्यम से गांववासियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सुनाया गया रिकार्डिंड संदेश

For Detailed

पंचकूला 2 जनवरी- विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ने आज खंड मोरनी के गांव रज्जीटीकरी  में प्रवेश किया। गांव के सरपंच श्रीमती पुनम देवी ने यात्रा का स्वागत किया।
इस अवसर पर खंड मोरनी के गांव रज्जीटीकरी के राजकीय मिडल स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।


इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि इस यात्रा का  मुख्य  उद्देश्य केन्द्र  सरकार  व  राज्य  सरकार  की  कल्याणकारी  नीतियों  के  बारे  में जागरूकता  पैदा  करना  और  उनकी  शत-प्रतिशत  परिपूर्णता  सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि इस  यात्रा  के  माध्यम  से  योजनाओं  के  लाभार्थियों  का  फीडबैक  लिया जाएगा। उसके आधार पर यदि किसी योजना के क्रियान्वयन में कोई कमी रह  गई  है  तो  उसे  दूर  किया  जाएगा।  जो  लाभार्थी  किन्हीं  कारणों  से सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने से वंचित रह गए हैं, उन्हें भी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से युवाओं और महिलाओं के लिए  रोजगार व अन्य  स्कीमों की जानकारी दी जा रही है। अगर किसी का आयुष्मान  कार्ड,  बीपीएल  कार्ड,  परिवार  पहचान  पत्र,  वृद्धावस्था  सम्मान भत्ता  या  अन्य  सामाजिक  सुरक्षा  पेंशन  नहीं  बनी  है  तो  उनका  पंजीकरण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज विभिन्न विभागों द्वारा शिविर लगाकर गांववासियों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और साथ ही राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान/चिरायु कार्ड, वद्धावस्था सम्मान भत्ता में आ रही त्रुटियों को मौके पर ही दूर किया गया ताकि लाभार्थियों को कार्यालयों के चक्कर ना लगाने पड़े। उन्होंने कहा कि ऐसे पात्र व्यक्ति जो किसी कारणवश योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए, उन्हें मौके पर ही संबंधित विभागों द्वारा योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।


इस मौके पर एलईडी वैन के माध्यम से गांववासियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकार्डिंड संदेश सुनाया गया, जिसे उपस्थित जनों ने रूचि लेकर सुना। इसके अलावा लघु फिल्म के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी गई ताकि लोग उनका लाभ उठा सके।
श्रीमती लतिका शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को विकसित भारत की शपथ दिलवाई और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इसके उपरांत विकसित भारत संकल्प यात्रा मोरनी खंड के गांव ठंडोग में प्रवेश कर गई जहां सरपंच इंदिरा देवी व गांववासियों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कालका की पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा ने राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने गांववासियों को सरकार की विभिन्न विभागों द्वारा दी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद पंहुची खंड रायपुररानी के गांव समानवा

गांववासियों ने यात्रा का किया भव्य स्वागत

श्विालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

For Detailed

पंचकूला, 2 जनवरी : विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद आज  खंड रायपुररानी के गांव समानवा में पहुँची। इस अवसर पर गांव  स्थित धर्मशाला  में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

कार्यक्रम में पहुचने पर गांव के सरपंच राम कुमार ने श्री ओमप्रकाश देवीनगर का स्वागत किया। इस अवसर बीडीसी चेयरमैन सतबीर राणा भी उपस्थित  थे।

 श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  2047 तक भारत को एक विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने के उद्देश से कार्य कर रहे है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए विकसित भारत जनसंकल्प यात्रा का पूरे देश में आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनकल्याण की अनेको कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। उनकी मंशा है की पंक्ति में खडे अतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पंहुचे। उन्होनंे कहा कि  हरियाणा  के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल  भी इसी भावना से पिछले नौ वर्षों से जनसेवा कर रहे है।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लाभार्थियों को परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, उज्जवला योजना, स्वरोजगार, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत लाभ प्रदान किए जा रहे है।

इस अवसर पर श्री देवीनगर ने पीएम वंदन योजना, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, स्वस्थ बालक स्पर्धा और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभाथियो को योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए।

इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न  जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया जिससे लोग लाभान्वित हुए।

इस अवसर पर उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि यात्रा वाले दिन विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों पर पंहुचकर इन योजनाओं का लाभ  उठाए।

इससे पूर्व उन्होने विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया और लोगों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए और उपस्थित जनों को विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई।

इसके उपरांत विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद रायपुररानी खंड के गांव थारवा में प्रवेश कर गई, जहां सरपंच अजय कुमार, गांववासियों और अन्य मौजिज़ व्यक्तियों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

हरियाणा सरकार ने जनवरी 2024 से वृद्वा सम्मान भत्ता योजना के तहत मिलने वाली राशि में की बढोतरी- विधानसभा अध्यक्ष

अब लाभार्थियों को पैंशन के रूप में मिलेंगे 3000 रूपये प्रतिमाह

श्री गुप्ता ने गांव फतेहपुर के सामुदायिक केंद्र में  विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में करी शिरकत

विधानसभा अध्यक्ष ने वृद्वा सम्मान भत्ता और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं  के लाभार्थियों को वितरित किए पैंशन सर्टिफिकेट

For Detailed

पंचकूला, 2 जनवरी : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वृद्वा सम्मान भत्ता योजना को परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ा गया है। परिवार पहचान पत्र के अनुसार व्यक्ति की आयु 60 वर्ष होते ही आटोमोड में लाभार्थी की पैंशन स्वतः ही बन जाती है और उसे कार्यालय में जाने की आवश्यकता नही पड़ती। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा वृद्वा सम्मान भत्ता योजना के तहत मिलने वाली राशि को जनवरी 2024 से 2750 रूपये प्रतिमाह से बढाकर 3000 रूपये कर दिया है।

श्री गुप्ता आज गांव फतेहपुर के सामुदायिक केंद्र में  विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल और नगर निगम आयुक्त श्री सचिन गुप्ता भी मौजूद रहे।

वृद्वा सम्मान भत्ता योजना  के साथ साथ अन्य सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजनाओं के तहत मिलने वाली राशि में भी हुई बढ़ोतरी

श्री गुप्ता ने कहा कि वृद्वा सम्मान भत्ता योजना  के साथ साथ अन्य सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजनाओं के तहत मिलने वाली राशि को भी बढाकर 3000 रूप्ये प्रतिमाह किया गया है। इस मौके पर श्री गुप्ता ने वृद्वा सम्मान भत्ता योजना के लाभार्थियों दिलीप सिंह, ईश्वर चंद और रानी देवी, लाडली पैंशन योजना की लाभार्थी कौशल्या और विधवा पैंशन योजना की लाभार्थी लीलावती को पैंशन सर्टिफिकेट वितरित किए।

गरीब माताओं, बहनों को चुल्हे पर भोजन पकाते समय निकलने वाले धुएं से मिली राहत

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केद्र और राज्य सरकार द्वारा गरीब कल्याण की अनेक योजनाएं लागू की गई है। गरीब माताओं, बहनों को चुल्हें पर भोजन पकाते समय निकलने वाले धुएं से परेशानी का सामना न करना पडे इसके लिए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना शुरू की गई। इस योजना के तहत देश में 13 करोड लाभार्थियों को निशुल्क सिलेंडर और चूल्हे की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इस मौके पर श्री गुप्ता ने योजना की 2 लाभार्थी रूबी और गीता को सिलेंडर और चूल्हा भेंट किया। उन्होने लोगों से आहवाहन किया कि कोई भी पात्र लाभार्थी विकसित भारत योजना के तहत संबंधित विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल पर जाकर अपना पंजीकरण करवाकर संुविधा का लाभ ले सकता है।

योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों के खाते में जा रहा है

श्री गुप्ता ने कहा कि कोई भी गरीब व्यक्ति पैसे के अभाव में ईलाज से वंचित न रहे, इसके लिए आयुष्मान योजना लागू की गई। इस योजना के तहत गरीब और बीपीएल परिवार के लोगों को सरकारी और निजी अस्पतालों में सालाना 5 लाख रूप्ये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इस योजना के तहत देश में 40 करोड लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके है। उन्होने कहा कि जन- धन योजना के तहत देश में करोडो लोगों के बैंक अकाउंट खोले गए। विपक्ष द्वारा कहा गया था कि अकाउंट तो खोल दिए गए पर पैसा कंहा से आएगा। श्री गुप्ता नेे कहा कि पूर्व की सरकारों में योजनाओं के तहत  पूरी राशि  लाभार्थियों तक नही पहुंच पाती थी, परंतु आज सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना, किसान सम्मान निधि सहित अनेकों योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों के खाते में जा रहा है।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है

श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है और यह तभी पूरा हो सकता है जब पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहंुचे। इसी उदेश्य की पूर्ति के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा जनंसवाद के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली गाडी प्रत्येक गांव और वार्ड में जाकर लोगो को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रही है। इसके अलावा सरकार आपके द्वार अवधारणा के तहत विभिन्न विभागों द्वारा स्टालस लगाकर लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलने में आ रही समस्याओं के समाधान करने के साथ साथ उन्हें मौके पर ही लाभ प्रदान किया जा रहा है ताकि लोगों को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पडे।

 उपस्थित लोगों को दिलवाई विकसित भारत की शपथ

इस मौके पर श्री गुप्ता ने शिक्षा और खेल के क्षेत्र में उत्कृृठ प्रर्दशन करने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इसके अलावा उन्होने आयुष्मान योजना के तहत 2 लाभार्थियों सुमन और प्रोमिला को योजना के सर्टिफिकेट वितरित किए। उन्होने उपस्थित लोगों को विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई।

इस अवसर पर नगर निगम की अतिरिक्त आयुक्त रिचा राठी, जिला परिषद के सीईओ गगनदीप सिंह, हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजिता मेहता, पार्षद हरेंद्र मलिक, जय कौशिक, सुनित सिंगला, सुशील गर्ग, यात्रा के जिला सयोजक राजेंद्र नौनीवाल और एसपी गुप्ता, मंडल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, कुलदीप तिवाणा, युवराज कौशिक के अलावा गौतम प्रसाद, अशोक वालिया, शंभुनाथ, दीपक शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक अग्रिम आदेशों तक स्थगित

For Detailed

पंचकूला, 1 जनवरी- हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारित राज्यमंत्री श्री ओम प्रकाश यादव की अध्यक्षता में 3 जनवरी 2024 को बाद दोपहर 3 बजे हरियाणा लोक निर्माण विश्राम ग्रह सेक्टर-1 पंचकूला के समिति कक्ष में आयोजित होने वाली जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दी गई है।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद पंहुची मोरनी के गांव भूढी

विकसित भारत संकल्प यात्रा का गांव भूढी पंहुचने पर सरपंच व अन्य मौजूज व्यक्तियों ने किया भव्य स्वागत

परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकारी सेवाओं और योजनाआंे को आॅनलाइन कर देने से इनका लाभ लोगांे को घर-द्वार पर ही मिल रहा-श्री ओमप्रकाश देवीनगर

For Detailed

पंचकूला, 1 जनवरी- हरियाणा शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के समावेशी विकास की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून-व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण, युवाआंे के उत्थान और अंत्योदय को हासिल करने के लिए कई अनूठी स्कीमंे शुरू की हैं और ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं।

For Detailed


श्री ओमप्रकाश देवीनगर आज विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के मोरनी के गांव भूढी पंहुचने पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।


विकसित भारत संकल्प यात्रा का गांव भूढी पंहुचने पर सरपंच कमला देवी  व अन्य मौजूज व्यक्तियों ने भव्य स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि आईटी का बड़े पैमाने पर प्रयोग करके व्यवस्था परिवर्तन का काम किया है, जिससे भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार व क्षेत्रवाद पर अंकुश लगा है। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकारी सेवाओं और योजनाआंे को आॅनलाइन कर देने से इनका लाभ लोगांे को घर-द्वार पर ही मिल रहा है। अब गरीब का हक कोई छिन नहीं सकता।


उन्होंने कहा कि पहले उन परिवारों को बी.पी.एल. मंे शामिल किया गया था जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 20 हजार रुपये से कम थी। सरकार ने यह आय सीमा बढ़ाकर 1 लाख 80 हजार रुपये वार्षिक कर दी। इससे 20 लाख नए परिवार बी.पी.एल. मंे आ गए हैं। गरीब लोग धन के अभाव मंे उपचार से वंचित न रहंे, इसके लिए आयुष्मान भारत-चिरायु योजना चलाई जा रही है। इसमंे अंत्योदय परिवार को 5 लाख रुपये तक का सालाना मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जाता है।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों और योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
इसके पश्चात विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद मोरनी खंड के गांव भोज ढारती में प्रवेश कर गई।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

हरियाणा की सिविल  सेवा क्रिकेट टीम ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

टीम के बेहतरीन प्रदर्शन में उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत श्री सज्जन कुमार हुड्डा का रहा महत्वपूर्ण योगदान

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने दी श्री सज्जन कुमार हुड्डा को बधाई व शुभकामनाएं

For Detailed

पंचकूला, 1 जनवरी- हरियाणा की सिविल  सेवा क्रिकेट टीम ने नई दिल्ली में 15 दिसंबर से 21 दिसंबर 2023 तक आयोजित प्रतियोगिता में टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। टीम के बेहतरीन प्रदर्शन में पंचकूला के श्री सज्जन कुमार हुड्डा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


श्री सज्जन कुमार हुड्डा जिला कार्यालय में एडब्ल्यूबीएन के पद पर कार्यरत है। अखिल भारतीय सिविल सेवा प्रतियोगिता 2023-24 के लिए हरियाणा की सिविल सेवा क्रिकेट टीम में जिला पंचकूला से एक मात्र श्री सज्जन कुमार हुड्डा का चयन हुआ। हरियाणा की सिविल  सेवा क्रिकेट टीम ने पहली बार अखिल भारतीय सिविल सेवा प्रतियोगिता में पदक हासिल किया है।


 कार्यालय पंहचने पर श्री सज्जन कुमार हुड्डा का जिला प्रशासन की ओर से भव्य स्वागत किया गया। उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


इस अवसर पर नगराधीश राजेश पूनिया, जिला राजस्व अधिकारी कुलदीप सिंह, तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद पंहुची खंड रायपुररानी के गांव सरकपुर

गांववासियों ने यात्रा का किया भव्य स्वागत

पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा ने बीसी चैपाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

यात्रा का  मुख्य  उद्देश्य केन्द्र  सरकार  व  राज्य  सरकार  की  कल्याणकारी  नीतियों  के  बारे  में जागरूकता  पैदा  करना  और  उनकी  शत-प्रतिशत  परिपूर्णता  सुनिश्चित करना-श्रीमती लतिका शर्मा

पंचकूला, 1 जनवरी : ग्रामीण क्षेत्र में  आयोजित की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद खंड रायपुररानी के गांव सरकपुर में प्रवेश कर गई। इस अवसर पर गांव की बीसी चैपाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कालका की पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

For Detailed

कार्यक्रम में पहुचने पर गांव के सरपंच अमनदीप ने श्रीमती लतिका शर्मा का स्वागत किया। इस अवसर बीडीसी चैयरमेन सतबीर राणा भी उपस्थित  थे।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्रीमती लतिका शर्मा  ने कहा कि विकसित  भारत  जन  संवाद  संकल्प  यात्रा  का  शुभारंभ  प्रधानमंत्री  श्री  नरेन्द्र  मोदी  ने  गत  15  नवम्बर,  2023  को  आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र झारखंड के खंूटी से किया है जबकि हरियाणा में 30 नवम्बर 2023 से इस यात्रा का शुभारंभ हुआ है। ‘‘विकसित भारत जन संवाद संकल्प  यात्रा‘‘ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की  राष्ट्रव्यापी  आउटरिच  पहल  है।  इस यात्रा का  मुख्य  उद्देश्य केन्द्र  सरकार  व  राज्य  सरकार  की  कल्याणकारी  नीतियों  के  बारे  में जागरूकता  पैदा  करना  और  उनकी  शत-प्रतिशत  परिपूर्णता  सुनिश्चित करना है।

उन्होंने कहा कि यह समाज के सभी वर्गों विशेषकर, वंचित वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की एक अनूठी पहल है। यह यात्रा प्रदेश के हर गांव व हर शहर से होकर गुजरेगी। इस यात्रा के दौरान  गरीब  वर्गों  के  लोगों,  महिलाओं,  युवाओं,  किसानों,  मध्यम  वर्ग  के लोगों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की स्कीमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाएगी ताकि उनके स्कीमों के प्रति जागरूकता पैदा हो और वे इनका लाभ उठा सकें।

इस अवसर पर उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि यात्रा वाले दिन विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों पर पंहुचकर इन योजनाओं का लाभ  उठाए।

इससे पूर्व उन्होने विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया और लोगों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए और उपस्थित जनों को विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई।

इसके उपरांत विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद रायपुररानी खंड के गांव टाबर में प्रवेश कर गई, जहां गांववासियों और अन्य मौजूज व्यक्तियों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय टाबर में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें रायपुररानी मंडलाध्यक्ष मदन धीमान ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने लोगों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तापूर्वक जानकारी दी।

इस अवसर पर बीडीपीओ परमनंदन, सरपंच बलविंद्र कौर, धर्मपाल राणा, कुलदीप राणा, नीरज, जसमेर सिंह पूर्व सरपंच, शेरूराम पूर्व सरपंच, बूथ अध्यक्ष पितांबर सिंह, बलजीत सिंह सैनी, पायल सैनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष का पंचकूलावासियों को नववर्ष का तोहफा

गांव अभयपुर में नई सीवरेज पाईपलाईन डालने का कार्य शीघ्र होगा शुरू,  श्री गुप्ता ने की घोषणा

निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नई पाईपलाईन की करी जाएगी व्यवस्था

श्री गुप्ता ने अभयपुर स्थित गुरूद्वारा साहिब में शैड की व्यवस्था करने के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 1 लाख 11 हजार रूपये की राशि देने की करी घोषणा

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाले रथ के द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर घर तक पहुचाया जा रहा है -श्री गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 1 जनवरी : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूलावासियों विशेषकर गांव अभयपुर के लोगों को नववर्ष का तोहफा देते हुए घोषणा की कि अभयपुर में नई सीवरेज पाईपलाईन डालने का कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। इससे लोगों को सीवरेज ब्लाॅक होने की समस्या से निजात मिलेगी, वही गंदे पानी से पनपने वाली बीमारियों की भी रोकथाम होगी। इसके अलावा घरों में निर्बाध  पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नई पाईपलाईन की व्यवस्था की जाएगी। उन्होने अभयपुर स्थित गुरूद्वारा साहिब में शैड की व्यवस्था करने के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 1 लाख 11 हजार रूपये की राशि देने की घोषणा भी की।

श्री गुप्ता आज विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के तहत अभयपुर सैक्टर 19 के राजकीय प्राईमरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल और अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खागंवाल भी उपस्थित रहे।

इससे पूर्व श्री गुप्ता ने  रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और एलईडी वैन के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर आधारित लघु फिल्म(डाक्यूमैंट्री) देखी। उन्होने हरियाणा सरकार के वर्ष 2024 के कैलेंडर का विमोचन भी किया।  

अभयपुर में सुरक्षा के उदेश्य से सीसीटीवी लगाने, आशियाना और अभयपुर मार्किट की दीवार उंची करने, अभयपुर में सामुदायिक केंद्र का निर्माण, अभयपुर के सभी प्रवेश द्वारों पर एंट्री गेट जैसे कार्य होगें प्राथमिकता के आधार पर पूरे

इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाले इस रथ के द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर घर तक पहुचाया जा रहा है ताकि कोई भी लाभार्थी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहें। उन्होेने कहा कि अभयपुर में अब तक साढे सात करोड रूपये से अधिक के विकास कार्य पूरे हो चुके है। उन्होने विश्वास दिलाते हुए कहा कि सीवरेज पाईपलाईन बदलने, पीने की नई पाईपलाईन की व्यवस्था, सुरक्षा के उदेश्य से सीसीटीवी लगाने, आशियाना और अभयपुर मार्किट की दीवार उंची करने, अभयपुर में सामुदायिक के्रद का निर्माण, अभयपुर के सभी प्रवेश द्वारों पर एंट्री गेट लगाए जाने संबधी मागों पर सहानुभुतिपूर्वक विचार करते हुए इन्हे पूरा किया जाएगा। उन्होने कहा कि आशियाना फेस-1 पंचकूला में मजदूर वर्ग से जुडे लोगों के परिवार पहचान पत्र में आ रही त्रुटियों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाया जाएगा ताकि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।

आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन कर मौके पर ही लाभार्थियों को योजनाओं का दिया जाए लाभ

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पिछले लगभग 10 वर्षो में सरकार द्वारा गरीब कल्याण की अनेक योजनाएं शुरू की गई है। इन योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों को मिले इसी उदेश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के माध्यम से लोगों के घर द्वार पर संबेधित विभागों द्वारा योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। श्री गुप्ता ने राजकीय प्राईमरी स्कूल में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का निरिक्षण किया और निर्देश दिए कि आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन कर मौके पर ही लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया जाए ताकि उन्हें कार्यालयों में जाने की आवश्यकता न पडे।

दस लोगों को मिले आयुष्मान कार्ड , 25 को जल्द मिलेगा निशुल्क गैस सिलेंडर और चूल्हा

इस मौके पर 10 लाभार्थियों को  आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 25 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया जिन्हें जल्द ही गैस सिलेंडर और चुल्हा उपलब्ध करवाया जाएगा। इस मौके पर 252 लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने उपस्थित लोगों को वर्ष 2047 तक भारत को विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने की शपथ दिलवाई। स्कूली बच्चों द्वारा शानदार स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया।

ये रहे उपस्थित

नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता, संयुक्त आयुक्त रिचा राठी, सीओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, उप नगर निगम आयुक्त अपूर्व चैधरी, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, मंडल अध्यक्ष संदीप यादव, पाषर्द हरेंद्र मलिक, सोनिया सूद, जय कौशिक, राजेश निषाद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी ।

https://propertyliquid.com