Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

*पंचकूलावासियों को मिलेगी मेट्रो की सौगात – मुख्यमंत्री*

*नीति आयोग की वर्ष 2023 रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में 14 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर आए*

*राज्य की विकास दर 8 प्रतिशत, हरियाणा खुशहाली, विकास और आर्थिक दृष्टि से निरंतर बढ़ रहा आगे- मनोहर लाल*

*वर्ष 2047 तक जब भारत विकसित राष्ट्र बनेगा तो हरियाणा भी विकसित राज्यों की श्रेणी में होगा शामिल*

For Detailed

पंचकूला, 7 मार्च – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि पंचकूलावासियों को जल्द ही मेट्रो की सौगात मिलेगी। ट्राईसिटी यानि पंचकूला, चंडीगढ़ व मोहाली के लिए मेट्रो का प्रोजेक्ट बन रहा है। पंचकूला की प्रगति निरंतर हो रही है और चंडीगढ़ में बने एयरपोर्ट का लाभ भी पंचकूला को मिल रहा है।  

मुख्यमंत्री आज जिला पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के दौरान प्रदेशवासियों को लगभग 4223 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं समर्पित करने के उपरांत प्रदेश की जनता को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने समस्त प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के वर्चुअल माध्यम से एक साथ सभी जिलों के लिए परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने के कार्यक्रम पहले भी आठ बार हो चुके हैं और इन आठों कार्यक्रमों को मिलाकर कुल 1612 परियोजनाओं को जनता को समर्पित किया गया है, जिनकी कुल लागत 17,203 करोड़ रुपये है। आज का यह नौंवां कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का एक कार्यक्रम मई या जून माह में दोबारा किया जाएगा, उस समय भी करोड़ों रुपये की परियोजनाएं जनता को समर्पित की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश व प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर की जितनी नई परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन हुआ है, उतना पहले कभी नहीं हुआ। पिछली सरकारों के दौरान जो शिलान्यास किए गए थे, उन परियोजनाओं का भी हमारी सरकार ने उद्घाटन किया और आज भी जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है, उनका उद्घाटन भी हम ही करेंगे।

*राज्य की विकास दर 8 प्रतिशत, हरियाणा खुशहाली, विकास और आर्थिक दृष्टि से निरंतर बढ़ रहा आगे*

श्री मनोहर लाल ने कहा कि भारत की विकास दर 6.7 प्रतिशत है, जो पहले की सरकारों के दौरान केवल 5.5 प्रतिशत थी। वहीं, हरियाणा की विकास दर 8 प्रतिशत है, जो हरियाणा की प्रगति को दर्शाती है। हरियाणा खुशहाली, विकास और आर्थिक दृष्टि से निरंतर आगे बढ़ रहा है। वर्ष 2047 तक जब भारत विकसित राष्ट्र बनेगा तो हरियाणा भी विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो चुका होगा। उन्होंने कहा कि नीति आयोग की वर्ष 2023 में आई रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा ऐसा राज्य है, जहां 14 लाख लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं।  

उन्होंने कहा कि हरियाणा के फिसकल पैरामीटर जीएसडीपी के 26-27 प्रतिशत तक है, जबकि पंजाब द्वारा हाल ही में जो बजट पेश किया गया है, उसमें फिसकल पैरामीटर 47-48 प्रतिशत तक दिखाया गया है। इसलिए पंजाब के लोग भी मानते हैं कि हरियाणा हमसे बहुत आगे निकल गया है। श्री मनोहर लाल ने कहा कि किसानों के संबंध में पंजाब के लोगों से भी हमारी बात होती रहती है और अभी हाल ही में कुछ लोगों के साथ हमारी चर्चा हुई और हमने उन्हें कहा कि कृषि क्षेत्र व किसानों के कल्याण के लिए जो कुछ हरियाणा सरकार ने किया है, आप लोग पंजाब सरकार से कहें कि केवल उतना ही कर दें।

*हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनने से एमबीबीएस सीटों की संख्या 3500 होगी*

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की थी, जिसके तहत आज अधिकतर जिलों में मेडिकल कॉलेज बन गए हैं। शेष जिलों में कॉलेज के लिए जमीन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, वहां भी जल्द मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में प्रदेश में एमबीबीएस की 750 सीटें थी, जो आज बढ़कर 2000 हो चुकी हैं और हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनने के बाद एमबीबीएस की सीटें 3500 हो जाएंगी। इसके अलावा, हर जिले में नागरिक अस्पतालों का विस्तार कर 200 बैड का अस्पताल बनाने की योजनाएं भी बन चुकी हैं। हमारी सरकार ने हर 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज स्थापित किया है, ताकि लड़कियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए अधिक दूरी तय न करनी पड़े।

उन्होंने कहा कि राज्य में वन ब्लॉक-वन प्रोडक्ट अवधारणा के तहत पदमा स्कीम के अंतर्गत लगभग 40 क्लस्टर बनाए जा चुके हैं, जिससे स्थानीय उत्पादों को बाजार की पहुंच सुनिश्चित होगी। इससे रोजगार के अवसर बढ़े हैं। इस योजना के तहत कुल 140 कलस्टर बनाए जाने हैं। इसके अलावा, गन्नौर में लगभग 7000 करोड़ रुपये की लागत से भारत की ही नहीं, बल्कि एशिया की सबसे बड़ी हॉर्टिक्लचर मंडी बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में 5900 गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति दी जा रही है। लाइन लॉस 34-35 प्रतिशत से कम करके 11 प्रतिशत तक लेकर आए हैं और जल्द ही 10 प्रतिशत तक लेकर जाने का लक्ष्य है।

*11 मार्च को प्रधानमंत्री करेंगे द्वारका एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन*

श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में हो रहे विकास का ही परिणाम है कि हमारे यहां देश-विदेश के निवेशक आ रहे हैं। केएमपी-केजीपी लाइफलाइन बन चुकी हैं और ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर भी बन रहा है। आज हरियाणा का हर जिला राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ चुका है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री श्री नीतिन गडकरी का सड़क तंत्र को सुदृढ़ करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में लगभग 60,000 करोड़ रुपये की सड़कें बनाई जा चुकी हैं। इतना ही नहीं, आगामी 11 मार्च, 2024 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारका एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे, यह लगभग 7000 करोड़ रुपये की परियोजना है।

उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पात्र नागरिकों को सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ उनके घर द्वार पर ही दिया जा रहा है। हमारी सरकार का ध्येय है कि सरकारी साधनों पर पहला हक गरीब का है। इसलिए हम फ्री में न देकर लोगों को स्वावलंबी बनाने पर जोर दे रहे हैं, ताकि वे आत्मनिर्भर बनकर अपना जीवनयापन करें।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता, पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, मुख्य सूचना आयुक्त श्री विजय वर्धन, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव श्री नवदीप सिंह विर्क, पंचकूला के उपायुक्त श्री सुशील सारवान, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री भारत भूषण भारती, मीडिया सचिव श्री प्रवीण आत्रेय , शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवीनगर, बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, नगर परिषद कालका चेयरमैन कृष्ण लाम्बा, कालका की पूर्व विधायिका लतिका शर्मा, श्याम लाल बंसल, जिला प्रभारी प्रमोद कौशिक, जिला महामंत्री वीरेन्द्र राणा, पार्षद हरेन्द्र मलिक, ऋतु गोयल, जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

*हरियाणावासियों को मुख्यमंत्री ने दी लगभग 4223 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की मनोहर सौगात*

*सभी 22 जिलों में करीब 3623 करोड़ रुपये से अधिक की 679 परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास*

*लगभग 600 करोड़ रुपये के बजट के साथ हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) की भी हुई शुरुआत*

For Detailed

पंचकूला, 7 मार्च – विगत लगभग साढ़े 9 वर्षों से सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मंत्र पर चलते हुए पूरे प्रदेश का एक समान विकास सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज एक बार फिर हरियाणावासियों को लगभग 4200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की मनोहर सौगात दी है। इनमें सभी 22 जिलों में करीब 3623 करोड़ रुपये से अधिक की 679 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास तथा लगभग 600 करोड़ रुपये के बजट के साथ हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) का शुभारंभ भी शामिल है।

आज की विकास परियोजनाओं में लगभग 938 करोड़ रुपये की 392 परियोजनाओं का उद्घाटन तथा 2684 करोड़ रुपये की 287 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

जिला पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यतः 20 बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। साथ ही, अन्य सभी जिलों में आयोजित जिला स्तरीय समारोहों में मंत्रीगण, सांसदों व विधायकों ने परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।

20 बड़ी परियोजनाओं में 214 करोड़ रुपये की लागत से फ़रीदाबाद में दिल्ली-आगरा – दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेस-वे बल्लभगढ़ मोहना रोड़ पर 4 लेन एलिवेटिड सड़क की आधारशिला, करनाल में 127 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले खालसा चौक से हरियाणा नर्सिंग होम तक के फ्लाईओवर की आधारशिला, 114 करोड़ रुपये की लागत से महेंद्रगढ़ में अटेली मंडी में 61 गांवों के लिए नहर आधारित जलापूर्ति योजना का उद्घाटन, 112 करोड़ रुपये की लागत से चरखी दादरी के निमर बाढेसरा में 35 गांवों के लिए जलापूर्ति योजना का उद्घाटन, 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली फ़तेहाबाद जेल, पंचकूला में 87 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ट्रांसपोर्ट भवन का शिलान्यास, 87 करोड़ रुपये की लागत से बिलासपुर से खोजकीपुर को जोड़ने के लिए यमुना नदी पर एच.एल. ब्रिज का निर्माण, 65 करोड़ रुपये की लागत से रोहतक में सुखपुरा चौक पर फ्लाईओवर की आधारशिला, 61 करोड़ रुपये की लागत से ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, नूहं में नये 126 घरों के निर्माण की आधारशिला, 60 करोड़ रुपये की लागत से झज्जर-कोसली सड़क का सुदृढ़ीकरण, 59 करोड़ रुपये की लागत से डॉ बीआर अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, सोनीपत में नये ऑडिटोरियम भवन की आधारशिला, 55 करोड़ रुपये की लागत से हिसार के बरवाला में जलापूर्ति योजना का संवर्धन, 53 करोड़ रुपये की लागत से रेवाड़ी-बावल सड़क का सुधार, 51 करोड़ रुपये की लागत से महम-कलानौर सड़क के सुधार कार्य का शिलान्यास, 46 करोड़ रुपये की लागत से पीजीआईएमएस, रोहतक में गर्ल्स हॉस्टल की आधारशिला, 39 करोड़ रुपये की लागत से जींद में सामुदायिक सोलर ग्रिड पॉवर सूक्ष्म सिंचाई प्रोजेक्ट की आधारशिला, 36 करोड़ रुपये की लागत से राज्य सूचना आयोग हरियाणा के भवन का उद्घाटन, 36 करोड़ रुपये की लागत से पीजीआईएमएस रोहतक में ब्यॉज हॉस्टल, 32 करोड़ रुपये की लागत से कैथल के लाडना चक्कू में राजकीय कन्या महाविद्यालय की आधारशिला और हिसार के गांव डाटा में राजकीय कन्या महाविद्यालय का शिलान्यास शामिल है।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता, पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, मुख्य सूचना आयुक्त श्री विजय वर्धन, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव श्री नवदीप सिंह विर्क, पंचकूला के उपायुक्त श्री सुशील सारवान, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री भारत भूषण भारती, मीडिया सचिव श्री प्रवीण आत्रेय , शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवीनगर, बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, नगर परिषद कालका चेयरमैन कृष्ण लाम्बा, कालका की पूर्व विधायिका लतिका शर्मा, श्याम लाल बंसल, जिला प्रभारी प्रमोद कौशिक, जिला महामंत्री वीरेन्द्र राणा, पार्षद हरेन्द्र मलिक, ऋतु गोयल, जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

*मुख्यमंत्री ने 59 मॉडल ‘प्ले-वे स्कूलों’ का किया अनावरण*

*हरियाणा सरकार की बचपन की देखभाल और शिक्षा को उन्नत करने में एक उल्लेखनीय पहल*

For Detailed

पंचकूला, 7 मार्च – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में ‘प्ले-वे स्कूल’ पहल के तहत 59 मॉडल प्ले-स्कूलों का उदघाटन किया। ये स्कूल हरियाणा में बचपन की देखभाल और शिक्षा के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होंगे। प्ले-वे स्कूल बच्चे के जीवन के शुरुआती चरणों से सुलभ, समावेशी और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार के अटूट समर्पण को दर्शाता है।

बता दें कि मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत 4000 आंगनवाड़ी केंद्रों को उन्नत शिक्षण सामग्री, प्री-स्कूल शिक्षा किट से लैस करके और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करके ‘प्ले-वे स्कूल’ में अपग्रेड किया गया था। इसी के तहत 59 ऐसे प्ले-स्कूलों का नवीनीकरण कर मॉडल स्कूल बनाया गया है, जिनमें बीएएलए (लर्निंग एड्स के रूप में बिल्डिंग) जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित क्लासरूम सहित अन्य सुविधायें हैं। हरियाणा सरकार के तत्वावधान में विकसित ये दूरदर्शी प्ले-स्कूल कम उम्र के बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण सीखने के अनुभवों के लिए नए मानक स्थापित करेगा।

‘प्ले-वे स्कूल’ एक परिवर्तनकारी दृष्टिकोण है जो कि बच्चों के विकास और उनके उज्जवल भविष्य के लिए कारगर साबित होंगे। इन स्कूलों में प्रत्येक बच्चे अपनी रचनात्मकता और क्षमता को सशक्त करने में सक्षम होंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत 3 से 5 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए रूपरेखा तैयार की गई है।

https://propertyliquid.com

Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

*प्रदेश के अंत्योदय परिवारों को मुख्यमंत्री का बड़ा तोहफा*

*हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ*

*हैप्पी योजना के तहत अंत्योदय परिवारों के सदस्यों को हरियाणा रोडवेज की बसों में 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी*

*पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में अंत्योदय परिवारों के सदस्यों को मोबिलिटी कार्ड किए वितरित*

For Detailed

पंचकूला, 7 मार्च – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा अंत्योदय दर्शन के अनुरूप प्रदेश के अंत्योदय परिवारों के कल्याणार्थ निरंतर नई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में आज अंत्योदय परिवारों को हरियाणा रोडवेज की बसों में एक साल की अवधि में 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान करने के लिए हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) का शुभारंभ किया।

आज जिला पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अंत्योदय परिवारों के 6 सदस्यों को सांकेतिक रूप से मोबिलिटी कार्ड वितरित करके हैप्पी योजना की शुरुआत की। इस मौके पर अंत्योदय परिवारों ने यह सुविधा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता, पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, मुख्य सूचना आयुक्त श्री विजय वर्धन, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव श्री नवदीप सिंह विर्क, पंचकूला के उपायुक्त श्री सुशील सारवान, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री भारत भूषण भारती, मीडिया सचिव श्री प्रवीण आत्रेय सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बतौर वित्त मंत्री 23 फरवरी, 2024 को हरियाणा विधानसभा में दिए गए बजट भाषण में घोषणा की थी कि गरीब परिवारों को हरियाणा रोडवेज की बसों में हर साल 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा का लाभ देने के लिए हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) की घोषणा करने का सौभाग्य मिला है। इस योजना के तहत मुफ्त यात्रा का लाभ 22.89 लाख परिवारों को मिलेगा, जिनमें 1 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले लगभग 84 लाख लोग शामिल हैं। लाभार्थियों को हरियाणा रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा करने के लिए ई-टिकटिंग प्रणाली से जुड़ा एक स्मार्ट कार्ड जारी किया जाएगा। इस योजना के कार्यान्वयन पर लगभग 600 करोड़ रुपये की राशि खर्च होने की संभावना है।

हैप्पी योजना देश के किसी भी राज्य द्वारा शुरू की गई एक अनोखी योजना है, जहां आधुनिक तकनीक का उपयोग करके अति गरीब लोगों को मुफ्त यात्रा का लाभ दिया गया है। यह हरियाणा रोडवेज की बसों में ई-टिकटिंग प्रणाली के कारण संभव हुआ है जो ओपन लूप में नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) पर आधारित है। लाभार्थियों को एक वैयक्तिकृत हैप्पी कार्ड दिया जाएगा, जो एनसीएमसी कार्ड का एक विशेष संस्करण है ताकि वे मुफ्त में यात्रा कर सकें।

हैप्पी योजना के कार्यान्वयन की प्रारंभिक लागत लगभग 600 करोड़ रुपये है, जिसमें प्रथम वर्ष की लागत भी शामिल है। इसके अलावा योजना के तहत लाभार्थियों को हर साल लगभग 500 करोड़ रुपये की वार्षिक सब्सिडी दी जाएगी। लाभार्थियों को इस कार्ड को खरीदने के लिए केवल 50 रुपये की एकमुश्त लागत का भुगतान करना होगा और शेष कार्ड की लागत लगभग 109 रुपये सरकार द्वारा वहन की जाएगी। हैप्पी कार्ड का वार्षिक रखरखाव शुल्क 79 रुपये भी सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

योजना के लिए लाभार्थियों की पहचान परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) द्वारा संभव हुई है, जो हरियाणा की एक बहुप्रशंसित पहल है। हैप्पी कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया पारदर्शी, सरल और ऑनलाइन है। लाभार्थियों की वास्तविकता का सत्यापन पीपीपी डेटाबेस से किया जाता है और यह सुनिश्चित किया जाता है कि व्यक्तिगत हैप्पी कार्ड केवल वास्तविक लाभार्थियों को जारी किया जाए। आवेदन करने पर, लाभार्थियों को एक एसएमएस के माध्यम से उनके कार्ड के संग्रह की तारीख और स्थान के बारे में सूचित किया जाएगा, जिससे लाभार्थियों के लिए जीवनयापन में आसानी सुनिश्चित होगी।

हरियाणा अपने राज्य परिवहन उपक्रम, यानी हरियाणा रोडवेज द्वारा संचालित सार्वजनिक परिवहन बसों में शत-प्रतिशत ई-टिकटिंग लागू करने वाला पहला बड़ा राज्य है। नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा एक इंटर-ऑपरेबल ट्रांसपोर्ट कार्ड है। इसे 4 मार्च, 2019 को लॉन्च किया गया था। यह ट्रांसपोर्ट कार्ड उपयोगकर्ता को यात्रा के लिए भुगतान, खुदरा खरीदारी और पैसे की निकासी के लिए सक्षम बनाता है। इसे रू-पे कार्ड के माध्यम से सक्षम किया गया है। एनसीएमसी कार्ड भागीदार बैंकों द्वारा प्रीपेड, डेबिट या क्रेडिट रुपे कार्ड के रूप में जारी किया जा सकता है। हरियाणा राज्य द्वारा संचालित सार्वजनिक परिवहन अपने पूरे बेड़े में ओपन लूप में एनसीएमसी कार्ड लागू करने वाला देश का पहला राज्य भी है।

https://propertyliquid.com

Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

*मुख्यमंत्री ने जिलावासियों को सौगात देते हुए 134 करोड़ रूपये की 12 विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास*

*हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने जताया मुख्यमंत्री का आभार*

*साढ़े नौ वर्षों में पंचकूला में विकास की लिखी गई नई गाथा – विधानसभा अध्यक्ष*

*पंचकूला उपेक्षित से हुआ विकसित, 5500 करोड़ रूपये से अधिक के हुए विकास कार्य – श्री ज्ञानचंद गुप्ता*

For Detailed

पंचकूला, 7 मार्च – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जिलावासियों को सौगात देते हुए लगभग 134 करोड़ रूपये की 12 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

 पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित इन्द्रधुनुष आॅडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में श्री मनोहर लाल ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के लिए 4223 करोड़ रूपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसमें 600 करोड़ रूपये की हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) भी शामिल है।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता भी उपस्थित थे।

*जिला पंचकूला की इन परियोजनाओं का हुआ उद्घाटन*

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पंचकूला जिला में 42.71 करोड़ रूपये से अधिक राशि की नौ परियोजनाओं का उद्घाटन और 91.10 करोड़ रूपये की राशि की तीन परियोजनाओं का शिलान्यास किया। जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया, उसमें सेक्टर-3 पंचकूला में 36.49 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित राज्य सूचना आयोग हरियाणा का भवन, पिंजोर के राजकीय सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में 1.77 करोड़ 63 हजार रूपये की लागत से निर्मित 15 अतिरिक्त क्लास रूम, सात लाख रूपये की लागत से सेक्टर-20 ब्लाॅक पिंजोर में प्ले स्कूल आशियाना, 2.71 करोड़ रूपये की लागत से बरोटीवाला लिंक रोड के सुदृढ़ीकरण का उद्घाटन शामिल है। इसके अलावा उन्होंने अमृत सरोवर योजना के तहत ब्लाॅक पिंजोर के गांव नानकपुर में 43.92 लाख रूपयेे, ब्लाॅक रायपुररानी के गांव बागवाली में 38.07 लाख रूपये और गांव फिरोजपुर में 18.26 लाख रूपये, ब्लाॅक मोरनी के गांव भोज जबयाल में 35.90 लाख रूपये, गांव बरवाला में 30.61 लाख रूपये की लागत से जोहड़ों के सौंदर्यकरण के कार्यों का उद्घाटन किया।

*इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास*

श्री मनोहर लाल ने जिन विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया, उसमें बस स्टैंड परिसर सेक्टर-5 पंचकूला में 87.52 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले ट्रांसपोर्ट भवन, पिंजोर ब्लाॅक के गांव कर्णपुर में 2.98 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले लखी शाह बंजारा कम्यूनिटी सेन्टर और सांझी डेयरी योजना के तहत गांव रामपुर तहसील रायपुररानी में पहले फेज में 80 पशुओं के लिए 60 लाख रूपये की लागत से तैयार होने वाले शैड का शिलान्यास शामिल है।

इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि आज एक एतिहासिक दिन है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पंचकूला सहित प्रदेश के सभी जिलों के लिए 4223 करोड़ रूपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया है। उन्होंने जिला पंचकूला को 134 करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में लगभग पिछले साढ़े नौ वर्षों में पंचकूला में विकास की नई गाथा लिखी गई है। पिछली सरकार के कार्यकाल में जो पंचकूला उपेक्षित था वो आज विकसित बन चुका है। 

श्री गुप्ता ने कहा कि पिछले साढ़े नौ वर्षों में पंचकूला को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आशीर्वाद मिला है। पंचकूला में राष्ट्रीय राजमार्ग 73, सेक्टर-23 में निफट, माता मनसा देवी मंदिर परिसर और नाडा साहिब गुरूद्वारा में मल्टीलेवल पार्किंग, पाॅलिटेक्निक का मल्टी स्कील सेंटर, मेडिकल काॅलेज सहित अनेक विकास कार्यों की सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के बाद देश का दूसरा एनआईए माता मनसा देवी मंदिर परिसर में बनाया जा रहा है, जिससे हरियाणा के साथ-साथ पूरे उतर भारत के लोगों को लाभ मिलेगा। 

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा गांव को शहरों की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है, ताकि गांववासियों को किसी भी सुविधा के लिए शहरों पर निर्भर ना रहना पडे़। पंचकूला प्रदेश का पहला जिला बना जहां गांवों और शहर में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। पंचकूला में पानी की कोई समस्या ना रहे, इसके लिए नये टयूबवैल लगाने के साथ-साथ काजौली वाटर वर्कस से पंचकूला तक 25 किलोमीटर लम्बी पाइप लाइन बिछाई गई है। इसके अलावा सिविल अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला में बैड की क्षमता 100 से बढ़ाकर 500 की गई है। साथ ही एमआरआई, सिटी स्कैन, कैथ लैब और डायलिसिस जैसी आधुनिक सुविधा उपलब्ध करवाई गई। 

श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा एक हरियाणवी एक के नारे को चरितार्थ करते प्रदेश का समान विकास सुनिश्चित किया है। पिछले लगभग साढे़ नौ सालों में पंचकूला में लगभग 5500 करोड़ रूपये के विकास कार्य हुए हैं और अनेक विकास कार्य पाइप लाइन में है।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री भारत भूषण भारती, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, परिवहन एवं खेल विभाग के प्रधान सचिव श्री नवदीप सिंह विर्क, राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त श्री विजय वर्धन, उपायुक्त श्री सुशील सारवान, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवीनगर, बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, मीडिया सचिव प्रवीन अत्रेय, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, नगर परिषद कालका चेयरमैन कृष्ण लाम्बा, कालका की पूर्व विधायिका लतिका शर्मा, श्याम लाल बंसल, जिला प्रभारी प्रमोद कौशिक, जिला महामंत्री वीरेन्द्र राणा, पार्षद हरेन्द्र मलिक, ऋतु गोयल, जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

*MCC organizes hands-on training session on home composting for college students*

For Detailed

*Chandigarh, March 7:-* Emphasizing the foundational importance of education and its growth within the community, the Municipal Corporation has organized a special hands-on training session on home composting for college students at DAV College, Sector-10, in collaboration with trained Self-Help Groups (SHGs).

With a dedication towards sustainable development, the MCC actively participates in initiatives that promote education, environmental awareness, and community empowerment. Additionally, students shared their experiences on composting with their fellow students. This interactive session equipped students with practical knowledge and skills to incorporate composting practices into their daily lives, fostering environmental responsibility from an early age. Also, the students of the Botany Department, DAV10 College, participated enthusiastically in the session and also shared their insights and queries with the MC team and fellow students.

This initiative aims to raise awareness about composting among citizens, empowering individuals and communities to adopt sustainable practices and contribute to the overall well-being of the environment. The SHG team also raises awareness about four types of Waste Segregation and the negative consequences of Single-Use plastic, as well as the adoption of RRR.

Ms. Anindita Mitra, IAS, the MC Commissioner, said that education is the key to empowering individuals and communities towards sustainable development. MC Chandigarh takes pride in prioritizing environmental awareness and community engagement. Through initiatives like the hands-on training session on home composting, the goal is to equip young students with practical knowledge and skills that foster a sense of environmental responsibility from an early age. The SHG-trained team also creates awareness of Waste Segregation, the adoption of RRR, and the ill effects of Single-use plastic.

She further stated that by collaborating with trained Self-Help Groups under expert supervision, the MCC is creating a greener and more prosperous future for the community. MC Chandigarh remains committed to promoting education at all levels and will continue to collaborate with various stakeholders to create a sustainable and inclusive learning environment.

By prioritizing environmental awareness and community engagement, MC Chandigarh strives to make a positive impact on the environment and encourage active citizen participation in sustainable development. Through initiatives like these, MC Chandigarh envisions a greener and more prosperous future for the community.

MC Chandigarh remains steadfast in its commitment to promote education at all levels and will continue to collaborate with various stakeholders to create a sustainable and inclusive learning environment.

https://propertyliquid.com

Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओ का किया सम्मान- बंतो कटारिया

केंद्र सरकार महिलाओ को सशक्त बनाने के लिए चला रही हैं हजारों कल्याणकारी योजनाएं

For Detailed

पंचकूला, 6 मार्च हरियाणा बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया ने प्रदेशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह दिन खासतौर पर महिलाओं और उनसे जुड़े मुद्दों को समर्पित है। हर साल इस दिन को एक थीम के साथ पूरे देश में मनाया जाता है।

श्रीमती कटारिया ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की जानकारी देते हुए कहा कि महिला दिवस को मनाने के पीछे 1908 में न्यूयॉर्क में 15000 महिलाओं ने एक रैली का आयोजन किया था। रैली करने वाली इन महिलाओं की मांग थी कि उनकी नौकरी के कुछ घंटे कम किए जाए साथ ही उन्हें वेतन उनके काम के मुताबिक दिया जाए व साथ ही उन्हें वोट देने का अधिकार भी दिया जाए।
उन्होने बताया इस दिन को मनाने का मकसद समाज में महिलाओं को बराबरी का हक दिलाना है,  साथ ही किसी भी क्षेत्र में महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव को रोकने के मकसद से भी इस दिवस को मनाया जाता है। इस दिन महिलाओं के अधिकारों की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करने और उन्हें जागरूक करने के मकसद से कई कार्यक्रम और कैंपेन भी आयोजित किए जाते हैं।
उन्होने बताया कि हम सभी महिलाओं के लिए गौरव की बात है कि भारत की वित्त मंत्री भी एक महिला है जिन्होंने इस बार देश को बहुत प्रगतिशील बजट दिया है।
उन्होने बताया कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज देश में आत्मनिर्भर अभियान चल रहा है। केंद्र सरकार महिलाओ को सशक्त बनाने के लिए हजारों कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं। हमारे देश की निर्भरता दूसरे देशों पर कम से कम हो इसके लिए ग्रामीण महिलाएं भी पीछे नहीं है वह कृषि, पशुपालन, सिलाई, कशीदाकारी आदि का व्यवसाय कर अपने परिवारों को समृद्ध बनाने के साथ-साथ रोजगार सृजन और वित्तीय आधार को मजबूत करके ग्रामीण अर्थव्यवस्था और बुनियादी ढांचे के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
 श्रीमती बंतो कटारिया के बताया कि वर्तमान में हरियाणा में महिलाओं के कल्याण की 39 योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनमें 31 हरियाणा की मनोहर लाल सरकार की ओर से और 8 केंद्र सरकार की ओर से योजनाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पहल पर हर 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज स्थापित किया गया है अब लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूर नहीं जाना पड़ता घर के नजदीक कॉलेज बनाने से लड़कियों को शिक्षा के अधिक अवसर प्राप्त हो रहे हैं, और आई. टी.आई. में पढ़ने वाली लड़कियों को ₹500 प्रति माह वजीफा भी दिया जा रहा है।
बंतो कटारिया ने कहा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधानसभा में इस वर्ष बजट पेश करते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए सुषमा स्वराज पुरस्कार की घोषणा भी की है। यह पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं को उनके महत्वपूर्ण योगदान या उपलब्धि के आधार पर दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com

Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

राष्ट्रीय लोक अदालत का 9 मार्च को होगा जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में आयोजन

जिला न्यायालय तथा कालका स्थित उपमंडल स्तरीय न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए बनाई जाएंगी 5 बेंच

चेक सम्बंधित मामले, पारिवारिक मसले, आपराधिक मामले, वाहन मोटर अधिनियम के चालान, फौजदारी व दीवानी मुकदमों की मौके पर ही सुनवाई

For Detailed

पंचकूला, 6 मार्च- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री राजेश कुमार ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष वेद प्रकाश सिरोही के मार्गदर्शन में आगामी 9 मार्च 2024 को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

    राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए जिलावासियों की अलग अलग मामलों की सुनवाई के लिए 5 बेंच गठित की गई है। ये बेंच जिला न्यायालय पंचकूला व कालका स्थित उपमंडल स्तरीय न्यायालय में लगाई जाएंगी।
    जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम राजेश कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए  5 बेंचों द्वारा अलग-अलग मामलों की सुनवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक मामलों, एमएसीटी केस के लिए, 138 ए आई एक्ट मामले, ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना, चैक सम्बंधित केस, आपराधिक किस्म के केस, फौजदारी व दीवानी मुकदमों को सुना जाएगा। इसके लिए जिला न्यायालय परिसर में लिटिगेशन हॉल के सामने हेल्प डैस्क भी स्थापित किया जाएगा।

   जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव श्री यादव ने आमजन से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा अपने मामलों को लोक अदालत में रखें। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में बड़ी संख्या में लम्बित मामलों का निपटारा किया जाएगा, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी व  आपसी समझौते से मुकदमे का निपटारा होने पर भाईचारे की भावना बढ़ती है और लोक अदालत में समझौता हुए मुकदमों की अपील भी नहीं होती।

    सीजेएम ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के मार्गदर्शन में माह में दो बार जेल लोक अदालत का आयोजन पहले एवं तीसरे बुधवार को किया जाता है। इसके अलावा बिजली, पानी इत्यादि संबंधित प्री लिटिगेशन स्टेज पर मुकदमें स्थाई लोक अदालत में लगाकार निपटाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्थाई लोक अदालत, जिला एडीआर सेंटर, पंचकूला में स्थापित है और किसी भी कार्य दिवस पर यहां मुकदमें लगा सकते है। अधिक जानकारी के लिए हेल्प लाइन नंबर 0172-2585566 पर संपर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com

Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

2024-25 में जिला की स्वयं सहायता समूह से जुड़ी छह हजार महिला सदस्य बनेंगी लखपति दीदी – श्री ज्ञानचंद गुप्ता

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय लखपति दीदी महासम्मेलन में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 1500 महिलाएं सालाना कमा रही 1 लाख रूपये से अधिक की आय – श्री ज्ञानचंद गुप्ता

मातृशक्ति को सशक्त बनाने के लिए केन्द्र सरकार ने शुरू की लखपति दीदी योजना – विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला, 6 मार्च – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिला की स्वयं सहायता समूह से जुड़ी छह हजार महिला सदस्यों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वर्तमान में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 1500 महिलाएं सालाना 1 लाख रूपये से अधिक की आय अर्जित कर रही हैं।

    श्री गुप्ता आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पंचकूला के सेक्टर-5 के परेड ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय लखपति दीदी महासम्मेलन में मुख्यातिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पश्चिमी बंगाल के बारासात से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और करनाल से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के सम्बोधन का लाइव प्रसारण किया गया।

   कार्यक्रम में जिला की पहली ड्रोन दीदी अम्बिका राणा ने ड्रोन उड़ाने का लाइव डैमो दिया। मोरनी निवासी अम्बिका राणा ने 15 दिनों तक गुरूग्राम के मानेसर में ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग ली है।

   श्री गुप्ता ने कहा कि मातृशक्ति को सशक्त बनाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा लखपति दीदी योजना शुरू की गई। ड्रोन दीदी की योजना को भी लागू किया हुआ है। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि बहन-बेटियां सालभर में कम से कम एक लाख रूपये अवश्य कमाएं और अपने आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर परिवार का पालन-पोषण करने में अपनी अहम भूमिका निभाएं।

    हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद उन्हें ड्रोन के लिए सरकार द्वारा ऋण मुहैया करवाए जाने की योजना है। जो समय पर लौटने से ब्याज नहीं देना होगा। उन्होंने कहा कि ड्रोन के माध्यम से फसलों में दवा व खाद के छिड़काव के काम से महिलाएं अपनी आमदनी को बढ़ा सकती है। जब आमदनी शुरू होगी तो बहन-बेटियां खुद को गौरवांवित महसूस करेगी।

    हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमारा समाज में मां दुर्गा के रूप में महिला शक्ति की पूजा सदियों से की जा रही है। माताओं, बहनों को शक्ति का अवतार कहा जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में  विशेष प्रयास करते हुए अनेक योजनाएं लागू की हैं।

     श्री गुप्ता ने कहा कि देश की 50 फीसदी आबादी महिलाओं की हैं। देश को आगे बढ़ाने में महिलाओं की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं बेहतर उत्पादों का निर्माण और व्यंजन तैयार कर उनकी बिक्री से अच्छी आमदनी ले रही हैं। कोई खाद्य पदार्थों का निर्माण कर,  तो कोई सिलाई-कढ़ाई और खिलौने बनाने के कामों से आमदनी ले रही हैं। ऐसे महिलाओं को विदेश में अपने सामान की बिक्री के लिए सरकार द्वारा आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है, ताकि विदेशों में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपने प्रोडक्ट को बेच सकें और अच्छी आय अर्जित कर सकें। इसके अलावा सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूहों को उनके उत्पादों के ब्रांड तैयार करने के लिए भी सहायता की जा रही है।
    इस मौके पर उपायुक्त सुशील सारवान, मेयर कुलभूषण गोयल, एसडीएम गौरव चौहान, सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, डीडीपीओ राजन सिंगला, बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष अनुराधा वर्मा, पार्षद हरेन्द्र मलिक, सुदेश बिडला के अलावा सोनू बिडला, जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग सहित भारी संख्या में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाए उपस्थित  रही।

https://propertyliquid.com

Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व पूर्व विधायिका ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित लखपति दीदी महासम्मेलन कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में की शिरकत

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लाइव संबोधन को हजारों की संख्या में लोगों ने सुना

कार्यक्रम के दौरान ड्रोन दीदी का किया गया सफल संचालन

For Detailed

पंचकूला, 6 मार्च राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में ब्लाॅक पिंजौर के बीडीपीओ कार्यालय में आयोजित लखपति दीदी महासम्मेलन कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की और कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी महिलाओं को सशक्त व स्वावलंबी बनाने का लगातार प्रयासरत है।

इस अवसर पर नगर परिषद के चैयरमेन श्री कृष्ण लांबा, बीडीपीओ पिंजौर विनय प्रताप भी उपस्थित थे।

   श्रीमती लतिका शर्मा ने बताया कि लखपति दीदी महासम्मेलन मे पश्चिमी बंगाल के बारासात से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और करनाल से हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के सम्बोधन का लाइव प्रसारण किया गया। लाईव प्रसारण को बीजेपी कार्यकर्ताओं और हजारों की संख्या में आए हुए लोगों ने सुना।

   श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा लखपति दीदी व ड्रोन दीदी योजना शुरू की गई। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि बहन-बेटियां सालभर में कम से कम एक लाख रूपये अवश्य कमाएं और अपने आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर परिवार का पालन-पोषण करने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। उन्होने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिला की स्वयं सहायता समूह से जुड़ी छह हजार महिला सदस्यों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

उन्होनेे कहा कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद उन्हें ड्रोन के लिए सरकार द्वारा ऋण मुहैया करवाए जाने की योजना है। जो समय पर लौटने से ब्याज नहीं देना होगा। उन्होंने कहा कि ड्रोन के माध्यम से फसलों में दवा व खाद के छिड़काव के काम से महिलाएं अपनी आमदनी को बढ़ा सकती है। जब आमदनी शुरू होगी तो बहन-बेटियांे  का परिवार में सम्मान बढेगा।

इस अवसर पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा ने लखपति दीदीयों को  प्रोत्साहित किया और स्वयं सहायता समूह महिलाओं के द्वारा किए जाने वाले  कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान ड्रोन दीदी का भी सफल संचालन किया गया।

इस अवसर पर बीजेपी जिला महामंत्री परमजीत कौर, वाईस चैयरमेन आरके वर्मा, चैयरपर्सन पंचायत समिति प्रोमिला, पूनम कोहली, मंडल अध्यक्ष नवराता राम, तरसेम, बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्य व स्वयं सहायता समूह के सदस्य भी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com