46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

25 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

-14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ’’वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’’

-लघु सचिवालय के मीटिंग हाल में जिला निर्वाचन अधिकारी मतदाताओं के दिलवाएंगे शपथ

For Detailed

पंचकूला, 23 जनवरी- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि 25 जनवरी को 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस लघु सचिवालय के मीटिंग हाॅल में मनाया जाएगा। श्री सारवान ने जिला के मतदाताओं से अपील की कि जिनकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक हो चुकी है वो अपना वोट अवश्य बनवाएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस राज्य, जिला और बूथ स्तर पर मनाया जाएगा और 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम है ’’वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’’। मनुष्य को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि नये मतदाता, जिनका वोटर कार्ड बन चुका है 25 जनवरी को संबंधित बीएलओ के माध्यम से अपना वोटर कार्ड अवश्य प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है। सभी मतदाता अपने-अपने वोटर कार्ड में सभी चीजें चैक अवश्य करें। यदि किसी मतदाता के कार्ड में कहीं पर कोई त्रुटि हो तो अपने बीएलओ से या जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में आकर त्रुटि को दूर करवाए।


जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा युवा वोटरों के लिए निबंध लेखन, डिक्लेमेशन, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले मतदाताओं को 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त जिले के मतदाताओं को ’’हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक पंरपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म,  वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’’ मतदाता शपथ भी दिलवाएंगे।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

अंत्योदय के सपने को साकार कर रही है विकसित भारत जनसंकल्प यात्रा जनसंवाद-लतिका शर्मा

-श्रीमती लतिका शर्मा ने राजकीय स्कूल, सुभाष नगर सूरजपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र

For Detailed

पंचकूला, 23 जनवरी- अंत्योदय के सपने को साकार करती हुई विकसित भारत जनसंकल्प यात्रा जनसंवाद आज राजकीय स्कूल, सुभाष नगर सूरजपुर पंहुची जहां लोगों में खूब उत्साह दिखाई दिया। कार्यक्रम में कालका की पूर्व विधायिका एवं राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाॅलस का निरीक्षण किया और विभागों से संबंधित योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत कर फीडबैक भी लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पिछले लगभग साढे 9 वर्षों में ंदेश व प्रदेश की तकदीर और तस्वीर बदली है। पहले उन परिवारों को बी.पी.एल. में शामिल किया गया था, जिनकी वार्षिक आय  1  लाख  20  हजार  रुपये  से  कम  थी।  सरकार  ने  यह  आय  सीमा बढ़ाकर  1  लाख  80  हजार  रुपये  वार्षिक  कर  दी।  गरीब  लोग  धन  के  अभाव  में  उपचार  से  वंचित  न  रहें,  इसके  लिए आयुष्मान भारत-चिरायु योजना चलाई जा रही है। इसमंे अत्यंोदय परिवार को 5 लाख रुपये तक का सालाना निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि सबको  स्वस्थ  रखने  की  दिशा  में  एक  अन्य  पहल  ‘निरोगी  हरियाणा योजना’  के रूप में की गई है।  इस योजना का उद्देश्य प्रदेश की  सम्पूर्ण जनसंख्या  की  2  साल  में  कम  से  कम  एक  बार  सम्पूर्ण  स्वास्थ्य  जांच करना है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं को परिवार पहचान पत्र से जोड़कर घर बैठे पेंशन लगाने का काम किया गया है। सामाजिक  सुरक्षा  पेंशन  भी  1000 रुपये से बढ़ाकर 2750 रुपये मासिक की है, जो जनवरी, 2024 से बढ़ाकर 3000 रुपये मासिक दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के बच्चों को मान्यता प्राप्त प्राइवेट  विद्यालयों  में पढ़ने  का समान  अवसर  मुहैया  करवाने  के  उद्देश्य  से  ‘चिराग’  के  नाम  से  एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है। गरीब  से  गरीब  व्यक्ति  के  पास  भी  रहने  के  लिए  कम  से  कम  एक ठीक-ठाक  मकान  अवश्य  होना  चाहिए।  इसलिए  मकान  की  मरम्मत  के लिए  ‘डाॅ  बी.आर.  अम्बेडकर  आवास  नवीनीकरण  योजना‘  चलाई  जा  रही है। इस योजना का दायरा बढ़ाकर इसमें उन सभी वर्गों  के परिवारों को शामिल किया है, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक है।

इस अवसर पर उन्होंने वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इसके अलावा उन्होने उपस्थित लोगों को विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई।

इस अवसर पर नगर परिषद के चेयरमैन कृष्ण लाल लांबा और पार्षद मनिन्द्र कौर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

यूएचबीवीएन पंचकूला के कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही 24 जनवरी को कॉरपोरेट उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के कार्यालय में की जाएगी

– पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों करी जाएगी सुनवाई

For Detailed

पंचकूला, 23 जनवरी- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही कल 24 जनवरी  को प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक कॉरपोरेट उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच (सी.जी.आर.एफ.) के कार्यालय फ्लेट नंबर- 520, पॉवर कॉलोनी, पंचकूला में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।  

इस संबंध में जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के  मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।  

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।

उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होनंे सभी उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

अगले वर्ष आने के वादे के साथ हुआ पंचकूला पुस्तक मेले का समापन

हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने मुख्य अतिथि में रूप में की शिरकत

पुस्तक संस्कृति के उत्थान में पुस्तक मेले की ऐतिहासिक भूमिका- श्री संजीव कौशल

For Detailed

पंचकूला जनवरी 22: यवनिका टाऊन पार्क सैक्टर-5 पंचकूला में आयोजित द्वितीय पंचकूला पुस्तक मेला के समापन दिवस पर ‘म्हारा हरा भरा हरियाणाा’’ विषय पर विमर्श का आयोजन किया गया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने कहा कि किताबें मनुष्य की ऐसी दोस्त है जो उसे कभी अकेला नहीं करती। उन्होने कहा कि पुस्तक संस्कृति के उत्थान में पुस्तक मेले की ऐतिहासिक भूमिका है। इस तरह का मेला विद्यार्थियों में पढ़ने की ललक पैदा करता है। मेले की महत्ता को बताते हुए उन्होंने कहा कि यह पुस्तक मेला सिर्फ शहरों में नहीं बल्कि गांवों में भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा किताबों के करीब रहना चाहिए तभी हम जिंदगी मे सही रास्तें पर चलेंगे। हमें किताबों से ही पता चलाता है कि क्या सही है क्या गलत। किताबे पढ़ने से ही हम समाज अपने देश को तरक्की पर ले जा सकते हैं।

हरियाणा पॉवर यूटिलिटीज़ के अध्यक्ष श्री पी के दास ने कि किताबें मनुष्य को एक बेहतर नागरिक बनाती है। बेहतर तथा विकसित राष्ट्र बने, इसके लिए नयी पीढ़ी को अपने महापुरूषों की किताबें पढ़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि बचपन में किताबों का संस्कार सपने देखने की आदत डालता है और सपना ही जीवन में मूर्त होता है।

एच पी जी सी एल के प्रबंध निदेशक श्री मोहम्मद शाईन जी ने कहा कि अच्छी किताबें मनुष्य को हमेशा सही फैसला लेने में मदद करती है।

उत्तर हरियाणा के प्रबंध निदेशक डा. साकेत कुमार ने कहा कि आज भी किताबों का कोई विकल्प नही हैं। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों के आविष्कार के बाद भी किताबें का वजूद कभी घट नहीं सकता।

समापन समारोह में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए पंचकूला के उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने कहा कि पिछले वर्ष से जारी यह पुस्तक मेला भविष्य में ऐसे ही जारी रहेगा, मैं आयोजको को यही शुभकामना देता हूँ। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में किताबों को लेकर एक नये तरह का रोमांच है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपयुक्त वर्षा खाँगवाल भी उपस्थित थी। मुख्य अतिथि द्वारा सभी आये हुए अतिथियों एवं विद्यार्थियों, शिक्षकों को पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजीवरंजन ने कहा कि किताबें जिंदगी को बेहतर मार्ग सिखाती हैं। मेले के सफल संयोजन में ओ एस डी सचिन गोयल, रीता राय, दीपा, ऋचा, शिवानी, विकल्प रंजन, अमित, उद्भव रंजन राय , ज्योति, जितेन्द्र एवं राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 14 की अंजली, लक्षिता, तनीषा, प्रिया, रोहित, हर्ष इसी का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इस अवसर पर यूएचबीवीएन के निदेशक एके रहेजा, मनमोहन माटा, मनोजकुमार वत्स, एस सी योगेश गुप्ता, एस डी जो सचिन गोयल, मुख्य अभियंता चंदन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

समापन अवसर पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग से डा. रोहताश, अक्षय ऊर्जा विभाग से डा. प्रदीप नौटियाल और डा. सुखचैन, महिला एवं बाल विकास विभाग से आरू वशिष्ट, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, कला एवं संस्कृति विभाग हरियाणा से रेणु हुड्डा एवं बिजल विभाग के चारों कम्पनियों के पदाधिकारियों को पुस्तक मेले में दिये गये महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का पिंजौर के यादविंद्रा गार्डन में हुआ लाईव प्रसारण

– उपायुक्त ने धर्मपत्नी सहित भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को देखा लाईव और जिलावासियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

-कालका की पूर्व विधायिका ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ श्री राम के जयकारे के साथ यादविंद्रा गार्डन में किया प्रवेश, कार्यक्रम का देखा लाईव प्रसारण

– पूर्व विधायिका का कालकावासियों व रामभक्तों ने फूलों की वर्षा कर व माला पहनाकर किया स्वागत

-श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का दिन पूरी दुनिया में श्रद्धा से मनाया गया उत्सव की तरह-श्रीमती लतिका शर्मा

For Detailed

पंचकूला, 22 जनवरी-             अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पर पिंजौर के यादविंद्रा गार्डन में अनेक भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने धर्मपत्नी श्रीमती सोनिया सुशील सारवान के साथ भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लाईव देखा। श्री सारवान ने जिलावासियों को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा पर बधाई व शुभकामनाएं दी।


इस अवसर पर कालका की पूर्व विधायिका एवं राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ जय श्री राम के जयकारे के साथ यादविंद्रा गार्डन में प्रवेश किया और कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखा। श्रीमती लतिका शर्मा ने कार्यकर्ताओं में लड्डू बाटकर खुशी मनाई और रामलला की रथ यात्रा के साथ जय श्री राम के नारे लगाते हुए आगे बढ़े। यादविंद्रा गार्डन से काली माता मंदिर कालका तक यात्रा जयघोष करती हुई आगे बढी। रास्तें में श्री राम श्रद्धालुओं ने जगह-जगह लंगर लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद व कड़ी चावल वितरित किए। इस अवसर पर कालका का बाजार जय श्री राम के नारों से राममयी हो गया। हर कोई गले में श्री राम का पटका पहन और पगडी पहन राममयी नजर आया। लोगों में एक अनूठा जोश था।
श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि लगभग 550 वर्ष के पश्चात श्री राम लला अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजमान हुए है और यह हम सबके लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि आज का पावन दिन देश के इतिहास का सबसे बड़ा दिन है।  उन्होंने कहा कि श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से देश ही नहीं पूरी दुनिया में खुशी का माहौल हैं और इस उपलक्ष्य में हर जगह मिठाई व भंडारे लगाकर खुशी मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली है कि हमें भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को अपने जीवन काल में देखने का अवसर प्राप्त हुआ हैं।


रथ यात्रा के साथ कालकावासियों ने पूर्व विधायिका का फूलों की वर्षा कर व माला पहनाकर स्वागत किया। इस  अवसर पर पूर्व विधायिका ने प्रसाद ग्रहण कर राम भक्तों के साथ भजनों पर थिरकी और कार्यकर्ता भी भजनों पर नाचे। उन्होंने कालका व पिंजौरवासियों से आज का दिन दीवाली त्यौहार की तरह मनाने की अपील की और अपने-अपने घरों में कम से कम पंाच दीए अवश्य जलाने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर कालका की एसडीएम श्रीमती निशा यादव, नगर परिषद के चेयरमैन श्री कृष्ण लांबा, बीडीपीओ श्रीमती मारर्टीना महाजन, सीईओ जिला परिषद श्री गगनदीप सिंह, तहसीलदार कालका श्री विवेक गोयल सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने श्री राम के नारे लगाकर श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।  

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

रामभक्ति में डूब, राम भजनों पर खूब थिरके विधानसभा अध्यक्ष

अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पंचकूला हुआ राममयी

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने लोगों को लड्डू बांटकर राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की मनाई खुशी

श्री गुप्ता ने अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में राम सदन का किया विधिवत उद्घाटन

For Detailed

पंचकूला, 22 जनवरी:       अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पंचकूला में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने वर्षों बाद भगवान श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या में भगवान श्री राम के विराजमान होने की खुशी में लड्डू बांटे और भगवान श्री राम के भजनों पर खूब थिरके।

श्री गुप्ता ने कहा कि लगभग 550 वर्ष के पश्चात श्री राम लला अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजमान हुए है और यह देश के सभी 140 करोड लोगों के लिए गौरव की बात है।

श्री गुप्ता ने 5-5 दीए भी भेंट कर आह्वान किया कि लोग इस दिन को दीपोत्सव के रूप में मनाए

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-16 स्थित लेबर चौंक के समीप लड्डू बांटकर लोगों के साथ खुशी सांझा की। उन्होंने सभी को 5-5 दीए भी भेंट कर आह्वान किया कि वे इस दिन को दीपोत्सव के रूप में मनाए। इस अवसर पर श्री गुप्ता राम भजन ’’मेरी झोंपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आऐंगे’’ पर अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पाए और लोगों के साथ खूब झूमे। भारी संख्या में उपस्थित महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों ने जय श्री राम के जयकारे के साथ वातावरण को राममयी बना दिया। श्री गुप्ता ने राजीव काॅलोनी में पूर्व पार्षद प्रेम मलिक द्वारा आयोजित भंडारे में पंहुचकर लोगों को खीर बांटी और मुंह मीठा करवाया।

भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से अभिभूत श्री गुप्ता राम भजनों पर खूब झूमे

श्री ज्ञानचंद गुप्ता अयोध्या में भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बने। उन्होंने अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में प्राण प्रतिष्ठा का लाईव प्रसारण देखा। इससे पूर्व श्री गुप्ता ने भवन में स्थित महाराजा अग्रसेन मंदिर में माथा टेक आशीर्वाद लिया। भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से अभिभूत श्री गुप्ता अपने आप को नहीं रोक पाए और लोगों के साथ राम भजनों पर खूब झूमे। इस ऐतिहासिक मौके पर उन्होंने अग्रवाल सभा पंचकूला द्वारा नवनिर्मित राम सदन का रिबन काटकर विधिवत उद्घाटन किया।  सभी सुविधाओं से सुसज्जित इस भवन का निर्माण 45 लाख रुपये की लागत से किया गया हैं। इस भवन में  बैठक कक्ष के अलावा 10 कमरों की व्यवस्था हैं। अग्रवाल सभा के प्रधान श्री अमित जिंदल ने कहा कि इस भवन के उद्घाटन के लिए आज से बडा दिन नहीं हो सकता था।

हम सब सौभाग्यशाली है कि हमें भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को अपने जीवन काल में देखने का अवसर प्राप्त हुआ

इस मौके पर संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि आज का पावन दिन देश के इतिहास का सबसे बड़ा दिन है। लगभग 550 वर्षों के पश्चात भगवान श्री राम अयोध्या के भव्य राम मंदिर में विराजमान हुए है और यह देश के प्रत्येक नागरिक के लिए गौरव की बात है। इस दिन को देखने के लिए लाखों लोगों ने अपना बलिदान दिया हैं। उन्होंने कहा कि श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से देश ही नहीं पूरी दुनिया में खुशी का माहौल हैं और इस उपलक्ष्य में हर जगह मिठाई बांटी जा रही है और अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सब सौभाग्यशाली है कि हमें भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को अपने जीवन काल में देखने का अवसर प्राप्त हुआ हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों से आह्वान किया कि वे आज अपने-अपने घरों में कम से कम पांच दीए अवश्य जलाए और इस दिन को एक त्यौहार के रूप में मनाए। उन्होने कहा कि आज पूरा  पंचकूला राममय हो गया है और सभी राम नाम में डूबकी लगा रहे है।  

श्री गुप्ता ने श्री सालासर सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित डेंटल डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया

इसके उपरांत श्री गुप्ता ने संकट मोचन श्री बाला जी धाम सेक्टर-12ए में पंहुचकर माथा टेक आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने श्री सालासर सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित डेंटल डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया। श्री गुप्ता ने एमडीसी-5 माता मनसा देवी काॅम्पलैक्स स्थित श्री गणेश मंदिर में आयोजित भंडारा कार्यक्रम में शिरकत की और उपस्थित लोगों को अपने हाथों से प्रसाद वितरित किया। श्री गुप्ता ने माता मनसा देवी मंदिर बसस्टैंड पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और लोगों को भंडारा वितरित किया। इसके उपरांत श्री गुप्ता ने बीजेपी कार्यालय के सामने राम मंदिर में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया और आयोजित सुंदर कांड के पाठ में भाग लिया।

ये रहे उपस्थित

इस मौके पर हरियाणा शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवी नगर, बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, माता मनसा देवी मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, युवराज कौशिक, पार्षद सोनिया सूद, जय कौशिक, सुनित सिंगला, सुरेश वर्मा, पूर्व पार्षद प्रेम मलिक, जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के सदस्य नवीन गर्ग और विशाल सेठ, सत्यनारायण शर्मा, कर्म सिंह बेदी, राजिंद्र लौहट, अग्रवाल सभा के प्रधान अमित जिन्दल, पैट्रन ब्रिजलाल गर्ग, कैलाशचंद मित्तल, श्यामलाल बंसल, बीबी सिंघल, सुदेश गुप्ता , संजय आहुजा, राकेश जगोटा, मनमोहन, दीपक सब्रवाल सहित भारी संख्या में पंचकूलावासी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

जिला स्तरीय पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अंजलि ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान

For Detailed

पंचकुला, 21         राजकीय महाविद्यालय कालका की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा अंजलि ने जिला स्तरीय पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता (राम मंदिर से संबंधित विषय) में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता श्री माता मनसा देवी संस्कृत राजकीय महाविद्यालय पंचकूला में आयोजित की गई थी। राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक ने छात्रा अंजलि को बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि श्री राम युगों से प्रत्येक भारतवासी के आदर्श रहे हैं, उनके आदर्शों को आज के समय में आत्मसात करना युवा पीढ़ी का दायित्व है। युवा पीढ़ी अपने आचरण में उनका पालन करें तभी देश विश्व गुरु बन सकेगा। प्रस्तुत कार्यक्रम को सफल बनाने में असिस्टेंट प्रोफेसर अर्चना सोनी और असिस्टेंट प्रोफेसर सविता का योगदान रहा।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने भगवान वाल्मीकि मंदिर से श्री राम जी की भव्य प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित रथयात्रा कार्यक्रम में करी शिरकत

-हजारो की संख्या में लोगों ने श्री राम की जय जय कार करते हुए वातावरण को बनाया राममयी

-श्री गुप्ता ने भगवान वाल्मीकि के चरणों में शीश नवा लिया आशीर्वाद

-बरवाला के लोगों ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष का फूलों की वर्षा कर किया भव्य स्वागत

For Detailed

पंचकूला, 21 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज भगवान वाल्मीकि मंदिर बरवाला में अयोध्या में भगवान श्री राम जी की भव्य प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित रथयात्रा कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने राम की भूमिका निभाने वाले किरदार को तिलक लगाकर रथयात्रा को रवाना किया। हजारो की संख्या में लोगों ने श्री राम की जय जय कार करते हुए वातावरण को राममयी बना दिया।
इससे पूर्व श्री गुप्ता ने भगवान वाल्मीकि के चरणों में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। भगवान श्री राम जी की रथयात्रा में श्री गुप्ता अपनी टीम के साथ श्री राम की जय जय कार करते हुए पैदल चलकर गये। बरवाला के लोगों ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष का फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया। बरवाला में राम भक्तों ने गाजे बाजे के साथ आतिशबाजी करते हुए जय श्री राम के नारे लगाए। इस अवसर पर सेकड़ों महिलाओं ने भगवान राम के भजन गाये।
श्री गुप्ता ने कल 22 जनवरी को एक ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि लगभग 550 वर्षो के लंबे समय के बाद अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है जो हम सब देशवासियों के लिए गौरव की बात है। उन्होने पंचकूलावासियो से आहवाहन किया कि वे इस दिन को दीवाली उत्सव के रूप में मनाए और अपने-अपने घरों में कम से कम 5 दीए अवश्य जलाएं। उन्होनंे कहा कि प्रत्येक देश व प्रदेशवासियों को ग्रवित होना चाहिए कि भगवान श्री राम लंबे समय के बाद जन्मभूमि अयोध्या में विराजमान होने जा रहे है। श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में जिला में जगह-जगह लंगर लगाकर लोगों की सेवा की गई।


इस अवसर पर बरवाला वाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा मंदिर के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने के अनुरोध पर श्री गुप्ता ने अगले वित्त वर्ष में वित्तीय सहायता मुहैया करवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, बरवाला के  सरपंच ओम सिंह राणा, जिला उपाध्यक्ष सुशील सिंगला, राहुल राणा सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सेक्टर-12ए स्थित भगवान वाल्मिकी मंदिर में माथा टेक लिया आशीर्वाद

-श्री गुप्ता ने वाल्मिकी मंदिर में अपनी टीम के साथ स्वच्छता अभियान के तहत करी साफ-सफाई

-प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का महर्षि वाल्मिकी के नाम पर अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के लिए हरियाणा वाल्मिकी महासभा ने किया धन्यवाद

-भगवान वाल्मिकी ने समाज में भाईचारे और समरसता का दिया संदेश-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला, 21 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-12ए स्थित भगवान वाल्मिकी मंदिर में माथा टेक आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत श्री गुप्ता ने वाल्मिकी मंदिर में स्वच्छता अभियान के तहत अपनी टीम के साथ साफ-सफाई की।
श्री गुप्ता ने कहा कि भगवान वाल्मिकी ने समाज को दशा और दिशा दी। उन्होंने लोगों को भाईचारे और समरसता का संदेश दिया। हमें भगवान वाल्मिकी के बताए गए आदर्शों पर चलते हुए देश व प्रदेश में भाईचारा बनाकर एक होकर प्रदेश के विकास के लिए योगदान देना चाहिए।

श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 22 जनवरी तक देश में एक विशेष अभियान चलाकर सभी ंमंदिरों और धार्मिक स्थलों पर साफ सफाई की जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में धार्मिक स्थलों का जीर्णोधार किया जा रहा है।


इस अवसर पर हरियाणा वाल्मिकी महासभा के पदाधिकारियों ने समाज की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का महर्षि वाल्मिकी के नाम पर अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर वाल्मिकी महासभा के पदाधिकारियों ने पूर्व में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष द्वारा वाल्मिकी मंदिर को दान दी गई 11 लाख रुपये की राशि मुख्यालय से वापिस दिलवाने का अनुरोध किया ताकि मंदिर का सौंदर्यकरण किया जा सके। इस पर श्री गुप्ता ने जल्द ही उन्हें यह राशि दिलवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, बीजेपी के पूर्व जिला प्रधान अजय शर्मा, मंडल अध्यक्ष प्रमोद वत्स, युवराज कौशिक, डीपी सिंगल, सुदेश बिडला, वाल्मिकी महसभा के प्रधान राजिंद्र लौहाट, उपप्रधान जसी, उपाध्यक्ष प्रेम जी, कोषाध्यक्ष कृष्ण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

https://propertyliquid.com

 

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

*MCC commits to empowering communities and developing sustainable practices*

For Detailed

*Chandigarh, January 19:-* With a strong focus on promoting clean and eco-friendly practices for the well-being of its citizens, the Municipal Corporation Chandigarh has organized a live demonstration to segregate floral waste from Sai Temple, Sector-29, here today by Self-Help Group (SHG) women.

As part of the Swachh Teerath Campaign, the MCC, through its flagship program, these groups skillfully transform the waste into fragrant incense cones and sticks. This initiative aims to ensure a cleaner and more environmentally friendly city. The MC expert team also briefed and encouraged citizens visiting the counter about the recycling of floral waste and the Visar Vahan Initiative.

Ms. Anindita Mitra, IAS, Municipal Commissioner expressed her enthusiasm and emphasized that the MCC is committed to empowering communities and fostering sustainable practices. By actively involving SHG women in the segregation and transformation process, the MCC not only promotes clean and eco-friendly practices but also provides sustainable livelihood opportunities for women. The initiative serves as a testament to the MCC’s dedication to responsible waste management and its commitment to creating a cleaner and greener environment.

She highlighted the importance of collaboration between various stakeholders and the unique opportunities it creates for sustainable livelihoods and the adoption of eco-friendly practices. The MCC’s efforts in recycling floral waste and promoting eco-friendly products not only contribute to environmental preservation but also generate employment opportunities, fostering a sustainable and inclusive community.

The MCC remains steadfast in its commitment to cleanliness, sustainability, and the well-being of the community. The ongoing deep cleansing drive at worship places throughout the city, which includes activities such as sweeping, washing, repairing, litter picking, cleaning dustbins, and collecting floral waste, further demonstrates the MCC’s dedication to maintaining cleanliness and hygiene in public spaces, and will continue until January 22, coinciding with the Pran Pratishtha Ceremony at Ram Janmabhoomi.

The MCC encourages active participation from the community in implementing various initiatives and establishing partnerships to create a harmonious and eco-friendly environment for all citizens.

https://propertyliquid.com