*पंचकूला, बरवाला तथा रायपुररानी स्थित अनाज मंडियो में की जाएगी गेहूं की खरीद*
*खरीद एजंसियों को मंडियों में प्रयाप्त मात्रा में बारदाने की व्यवस्था करने के दिये निर्देश*
*उपायुक्त ने किसानों से अपनी फसल को अच्छी तरह से सूखा कर ही मंडियो में लाने की करी अपील*
For Detailed
पंचकूला, 27 मार्च : उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज लघु सचिवालय के सभागार में रबी खरीद सीजन 2024-25 में 1 अप्रैल से शुरू हो रही गेहूं की खरीद की तैयारियों की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने एसडीएम पंचकूला गौरव चौहान को तीनों मंडियों का प्रशासक नियुक्त किया।
उपायुक्त ने खरीद एजंसियों- हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन और हैफेड को मंडियों में प्रयाप्त मात्रा में बारदाना और हर मंडी में दो मॉइस्चर मीटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला के किसानों से अपील करी कि वे अपनी फसल को अच्छी तरह से सूखा कर ही मंडियो में लाएं ताकि फसल का जल्द उठान हो सके।
श्री सुशील सारवान ने कृषि विभाग के अधिकारियों को मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर किसानों के रजिस्ट्रेशन व बैंक अकाउंट से सम्बन्धित कार्यों को अपडेट करने के निर्देश दिए ताकि किसानों के खातों में फसल बिक्री के बाद पेमेंट समय पर दी जा सके। उपायुक्त ने खरीद एजेंसियों को मंडियों में स्टाफ की डयूटी लगाना और कंट्रोल रूम की स्थापना, गेहूं व सरसों की स्पेशिफिकेशन के अनुसार खरीद करने, गेहूं, सरसों का समय पर उठान करवाने और भंडारण की समूचित व्यवस्था, मंडी में लेबर, परिवहन ठेकेदार, पर्याप्त मात्रा में ट्रक व लेबर उपलब्ध करवाने के लिए संबन्धित ठेकेदारों को निर्देश दिए।
उपायुक्त ने निर्देश दिये कि मार्किट कमेटी के सचिव मंडियों में आने वाले किसानों के लिए शौचालय, साफ-सफाई तथा पीने के पानी की व्यवस्था व कैंटीन में किसानों के लिए अच्छा भोजन सुनिश्चित करेंगे। अनाज मंड़ियों में फडो की मरम्मत, मंडियों की पूर्ण साफ-सफाई व बरसात से फसलों को बचाने के लिए वुडेन क्रेट्स और तिरपाल व पर्याप्त लेबर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि आढतियों के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जाए कि वे फसल को सूखा कर व साफ करने उपरांत ही मंडियों में लेकर आएं। उन्होंने हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन और हैफेड को मंडियों में फसल का उठान सुचारू रूप से करने के निर्देश दिये ताकि मंडियों में भीड़ की स्थिति उत्पन्न न हो।
उपायुक्त ने बताया की रबी खरीद सीजन के दौरान गेहूं की खरीद 1 अप्रैल से शुरू की जानी है और सरसों की खरीद शुरू हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला में रायपुररानी, बरवाला व पंचकूला स्थित अनाज मंडियों में गेहूं की फसल की खरीद की जाएगी। बैठक में बताया गया कि गेहूं की खरीद 2275 रूपए प्रति क्विंटल, जबकि सरसों की खरीद न्यूनतम मूल्य 5650 रूपए प्रति क्विंटल पर की जाएगी। पिछले वर्ष रबी खरीद सीजन के दौरान पंचकूला जिला में 34231 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई थी और 1235 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई थी। उपायुक्त ने सभी एजेंसियों को प्रतिदिन शाम को क्लाॅजर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में एसडीएम गौरव चौहान, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक नरेश कुमार, कृषि विभाग के उप निदेशक डाॅ. सुरेन्द्र सिंह यादव, लीड बैंक मैनेजर सुरेन्द्र शर्मा, हैफेड से गुरिन्द्र कौर, अम्बाला वेयर हाउसिंग कारपोरेशन से सोमनाथ, कार्यकारी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी अरूण सिंह, एसडीओ हेमन्त शर्मा सहित, एएसएमसी पंचकूला बलदेव सिंह तथा मंडियों के सचिव मौजूद थे।
https://propertyliquid.com