बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

‘Meet and Greet’ event for PU international students on Baisakhi

Chandigarh April 13, 2024

For Detailed

Office of the Dean, International Students (DIS), Panjab University, Chandigarh, organized ‘Meet and Greet’ event (followed by Dinner) for International Students of PU on the eve of Baisakhi Festival. More than 50 students belonging to various countries suchas Mauritius, Nepal, Afghanistan and African countries attended the event.

Prof.Kewal Krishan, Dean International Students, welcomed the students and shared to facilitate admission of international students to PU.The students were apprised of modified admission guidelines for international students. As per the revised guidelines, the requirement of appearing in the Entrance Test is withdrawn from the academic session 2024-25 to facilitate admission in various Undergraduate/Postgraduate courses offered by the Panjab University. He also shared that the present fee structure is also revised for foreign national students of SAARC countries and underdeveloped countries for direct admission to PU. The proposal of offering hostel accommodation at reduced rate to such students is also in process. 

Suggestions were sought from the students that how DIS office can help them to resolve their issues and problems in future. The students also appreciated the gesture of organizing such an event for the very first time for Foreign National students and listening to their problems.

Prof.Latika Sharma, Dean, Alumni Relations also interacted with the students and advised them to register as PU Alumnus after completion of their studies. Dr. Surinder Singh Bhinder, Professor Ajay Mittal and Dr. Vishal Sharma also attended the event.

https://propertyliquid.com

बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

तीनों मंदिरों में पांचवे दिन आया 23 लाख 46 हजार 292 रुपये चढ़ावा

For Detailed

पंचकूला, 13 अप्रैल- चैत्र नवरात्र मेले के पांचवे दिन आज श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका चंडी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने कुल 23 लाख 46 हजार 292 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की।माता मनसा देवी मंदिर में लगभग 72,000 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।


श्री माता मनसा देवी मंदिर में 19 लाख 40 हज़ार 106 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 3 लाख 97 हजार 286 रुपये और चंडी माता मंदिर में 8900 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए।


इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के 10 नग और चांदी के 115 नग और श्री काली माता मंदिर कालका में सोने के दो और चांदी के 41 नग दान स्वरूप अर्पित की गये।

https://propertyliquid.com

बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 2157 मीट्रिक टन गेहूं व 628 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 13 अप्रैल – जिला में रबी सीजन 2024-25 के दौरान सरसों व गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 2157 मीट्रिक टन गेहूं और 628 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है और 584 मीट्रिक टन सरसों और 30 मीट्रिक टन गेहूं का अब तक उठान किया जा चुका है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है।


उन्होंने बताया कि 2157 मीट्रिक टन गेहूं में से 1550 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद रायपुररानी अनाज मंडी से, 482 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद बरवाला अनाज मंडी से और 125 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पंचकूला अनाज मंडी से की गई है। इसी प्रकार 628 मीट्रिक टन सरसों में से रायपुररानी अनाज मंडी से 386 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हैफेड द्वारा, बरवाला अनाज मंडी से 30 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा और 212 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हैफेड द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि हैफेड द्वारा 584 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया जिसमें से 386 मीट्रिक टन सरसों रायपुररानी अनाज मंडी तथा 198 मीट्रिक टन सरसों बरवाला अनाज मंडी की शामिल है। हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से 30 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया।


उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को हैफेड द्वारा पंचकूला व रायपुररानी अनाज मंडी में कुल 865 मीट्रिक टन गेहूं और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी में कुल 482 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है, जिसमें से 65 मीट्रिक टन गेहूं की पंचकूला अनाज मंडी व 800 मीट्रिक टन गेहूं की रायपुररानी अनाज मंडी में खरीद की गई है और कुल 6 मीट्रिक टन सरसों की खरीद बरवाला अनाज मंडी से की गई।

https://propertyliquid.com

बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

हरियाणा के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव ने परिवार सहित चैत्र नवरात्र के पांचवे दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर महामाई का लिया आशीर्वाद

For Detailed

पंचकूला, 13 अप्रैल – हरियाणा के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल ने परिवार सहित चैत्र नवरात्र के पांचवे दिन आज पंचकूला के एतिहासिक श्री माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना की तथा महामाई का आशीर्वाद लिया।


डॉ अमित अग्रवाल ने धर्मपत्नी श्रीमती सोनल अग्रवाल, माता श्रीमती कौशल्या देवी और पिता श्री कैलाश चंद्र अग्रवाल के साथ महामाई के दर्शन किए और विधिवत पूजा अर्चना कर परिवारजनों और सभी की सुख एवं समृद्धि की कामना की।


इसके पश्चात उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में मंत्रोच्चारण के बीच आयोजित हवन यज्ञ में आहुतियां डाली।


इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल, बोर्ड की सचिव श्रीमती शारदा प्रजापति, एसडीओ श्री राकेश पाहुजा और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

तीनों मंदिरों में चौथे दिन आया 28 लाख 52 हजार 252 रुपये चढ़ावा

For Detailed

पंचकूला, 12 अप्रैल- चैत्र नवरात्र मेले के चौथे दिन आज श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालकाचंडी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने कुल 28 लाख 52 हजार 252 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की।माता मनसा देवी मंदिर में लगभग 53,000 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।


श्री माता मनसा देवी मंदिर में 24 लाख 15 हज़ार 198 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 4 लाख 21 हजार 878 रुपये और चंडी माता मंदिर में 15,176 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए।


इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने का एक नग और चांदी के 77 नग, श्री काली माता मंदिर कालका में सोने के दो और चांदी के 33 नग और चंडी माता मंदिर में सोने के दो नग दान स्वरूप अर्पित की गये।

https://propertyliquid.com

बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 810 मीट्रिक टन गेहूं व 622 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 12 अप्रैल – जिला में रबी सीजन 2024-25 के दौरान सरसों गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 810 मीट्रिक टन गेहूं और 622 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है और 481 मीट्रिक टन सरसों का अब तक उठान किया जा चुका है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है।


उन्होंने बताया कि 810 मीट्रिक टन गेहूं में से 750 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद रायपुररानी अनाज मंडी से और 60 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पंचकूला अनाज मंडी से की गई है। इसी प्रकार 622 मीट्रिक टन सरसों में से रायपुररानी अनाज मंडी से 386 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हैफेड द्वारा, बरवाला अनाज मंडी से 24 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा और 212 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हैफेड द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि हैफेड द्वारा 481 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया जिसमें से 283 मीट्रिक टन सरसों रायपुररानी अनाज मंडी तथा 198 मीट्रिक टन सरसों बरवाला अनाज मंडी की शामिल है।


उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल को हैफेड द्वारा पंचकूला व रायपुररानी अनाज मंडी में कुल 425 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है, जिसमें से 60 मीट्रिक टन गेहूं की पंचकूला अनाज मंडी व 365 मीट्रिक टन गेहूं की रायपुररानी अनाज मंडी में खरीद की गई है और कुल 11 मीट्रिक टन सरसों की खरीद बरवाला अनाज मंडी से की गई।

https://propertyliquid.com

बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

तीनों मंदिरों में तीसरे दिन आया 24 लाख 82 हजार 101 रुपये चढ़ावा

For Detailed

पंचकूला, 11 अप्रैल- चैत्र नवरात्र मेले के तीसरे दिन आज श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका चंडी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने कुल 24 लाख 82 हजार 101 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की। माता मनसा देवी मंदिर में 76,000 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।


श्री माता मनसा देवी मंदिर में 20 लाख 91 हज़ार 029 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 2 लाख 51 हजार 922 रुपये और चंडी माता मंदिर में 1लाख 39 हजार 150 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए।


इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के तीन नग, चांदी के 51 नग और श्री काली माता मंदिर कालका में सोने के 5 नग, 49 चांदी और चंडी माता मंदिर में 2 चंडी के नग भी दान स्वरूप अर्पित की गये।

https://propertyliquid.com

बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

The University Institute of Fashion Technology and Vocational Development recently celebrated the resounding success of its annual showcase, Shears and Ruban 2024

Chandigarh April 11, 2024

For Detailed

The University Institute of Fashion Technology and Vocational Development recently celebrated the resounding success of its annual showcase, Shears and Ruban 2024, featuring the B.Sc. Semester 6th Annual Design Collection. Dr. Prabhdip Brar, Associate Professor the Show Coordinator and Chairperson of UIFT&VD, eloquently highlighted the creative brilliance of the students and the invaluable guidance of the mentors. The event unfolded in the prestigious Law Auditorium at Panjab University, where 38 captivating design collections were presented, with half showcased as trunk displays and the remaining 15 showcased through captivating runway presentations.

The UIFT&VD team warmly welcomed esteemed dignitaries, including Chief Guest Prof. Rumina Sethi, Dean University Instructions of Panjab University, Special Guest Prof. Simrat Kahlon, Dean Student Welfare, P.U. and Guest of Honor Prof. Amandeep Singh Grover, Director of NIFT Panchkula. This year’s annual collection showcased a diverse array of inspirations and expressions. Notable themes included Palak’s “Himachali  Yaadein,” a fusion of Himachal’s rich traditions with contemporary fashion; Gunjan’s exploration of the parallel universe and otherworldly aesthetics; Kashish’s innovative use of reusable plastics; and Diksha’s “Rooted in Nature,” which celebrated the organic elements of the natural world. Other designs experimented with cyanotype printing, sustainable upcycling, bohemian fusions, gothic punk styling, and doodled human emotions.

The trunk displays by the students provided a unique opportunity for curious attendees to engage directly with the young designers, discussing their skills and artistic visions. Dr.  Prabhdip Brar, Associate Professor, Chairperson of the department, commended the faculty for nurturing a creative spirit within the students and praised the students for their dedication and sincerity in making the show a resounding success.

Award Winners

Shears and Ruban Design Collection 2024

1.      Best Design Collection- Ms. Diksha (Collection: “Rooted in Nature”) and Ms. Palak (Collection: “HimachaliYaadein”)

2.      Best Avant-Garde Collection- Ms. GunjanGuleria (Collection “Transverse”)

3.      Most Innovative Collection- Ms. Shrishtee Kaushik (Collection: “Cynolight”)

4.      Best Surface Design Collection- Ms. Kritika Thakur (Collection: “Harvest to High Rise”)

5.      Best Costume Design – Ms. PalkiKhurana (Collection: “Madame Macabre”)

Trunk Display Winners

1.      Best Trunk Display Award-

2.      Runner-up for the Trunk Show-

Cash prizes

1.      5000 rupees cash award to NanditaSonkar, sponsored by Mr. Sarvdeep Singh, Founder, International Institute of Printing Technology.

2.      20,000 rupees cash award to Shrishtee Kaushik, Sponsored by Ms. PriyaJagat.

3.      10,000 rupees each to Ms. Diksha and Ms. Palak, presented by SohniMakkar.

https://propertyliquid.com

बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

खेल-संबंधी टखने और पैर के लिगामेंट की चोटों के इलाज में आई क्रांति

समय पर सटीक इलाज मिलने से खिलाडी कर रहे हैं खेल में बेहतर वापसी: डॉ. चंदन नारंग
अब किसी भी खिलाडी के प्रदर्शन में बाधा नहीं डालेगी खेल-संबंधी चोटें : डॉ. चंदन नारंग

For Detailed

कुरूक्षेत्र, 10 अप्रैल (       ): खेल के दौरान खिलाड़ी को लगने वाली किसी भी तरह की हड्डी/लिगामेंट की चोट उसके कैरियर में अड़चन नहीं लाएगी, क्योंकि आर्थोपेडिक्स में आई तकनीकी क्रांति से अब किसी भी तरह की चोटिल हड्डी को शत-प्रतिशत ठीक किया जा सकता है। यह बात आज कुरुक्षेत्र में एक पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए जाने माने हड्डी रोग माहिर डॉ. चंदन नारंग ने कही, जो कि खेल के दौरान पैर संबंधी चोटों, पैर के फ्रैक्चर, मांसपेशियों के फटने, एड़ी में दर्द, सपाट पैर, टखने में मोच, टखने का गठिया, गोखरू, पैर में झुनझुनी या सुन्नता, असहाय पीड़ा, पैर, टखने के अंदरूनी हिस्से से लेकर तलवे तक जलन, टखने का फ्रैक्चर, पैर में अस्पष्टीकृत दर्दनाक सूजन, मधुमेह के कारण पैर का पुनर्निर्माण, पैर का गिरना (पैर उठाने में असमर्थता), टखने का विषुव, टखने के लिगामेंट का टूटना, बचपन के पैर की विकृति, क्लब पैर, और पैर से संबंधित कई अन्य चोटों के उपचार में आई नवीनतम उपचार तकनीकों संबंधी जागरूक करने के लिए शहर में पहुंचे थे।

फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली के फुट एंड एंकल डिपार्टमेंट के एसोसिएट कंसल्टेंट डॉ. चंदन नारंग ने बताया कि ऑर्थोपेडिक्स डिपार्टमेंट के अंतर्गत फुट एंड एंकल डिपार्टमेंट ने डिफॉर्मिटी करेक्शन सर्जरी के माध्यम से टखने (एंकल) और पैर के लिगामेंट की जटिल चोटों से पीड़ित कई खिलाड़ियों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया है, जो कि अब देश-विदेश में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि एक 21 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी टखने और पैर के लिगामेंट की चोटों के कारण अपने खेल में सही प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था तथा जो खेल छोड़ने की कगार पर था। मरीज़ को तेज़ दर्द हो रहा था और उनकी गतिशीलता बुरी तरह प्रभावित हो गई थी। उन्होंने बताया कि चिकित्सीय जांच में मरीज को क्रॉनिक एंकल इंस्टैबिलिटी (टखने का बार-बार मुड़ना) था, जिसके कारण टखने का बाहरी भाग (पार्श्व भाग) बार-बार मुड़ जाता था। यह स्थिति मुख्य रूप से टखने में बार-बार मोच आने के कारण बनती थी। डॉ. नारंग ने लेटरल एंकल लिगामेंट रिकंस्ट्रक्शन के माध्यम से मरीज का इलाज किया, जिसमें टखने के बाहर टखने के लिगामेंट को आंतरिक ब्रेस और पुनर्निर्माण के माध्यम से ठीक किया गया। सर्जरी के बाद अब कबड्डी खिलाड़ी ने खेल अभ्यास पुनः शुरू कर दिया है।

डॉ. चंदन नारंग ने बताया कि हड्डी रोग के उपचार में आई नई तकनीकी क्रांति से अब किसी भी चोटिल हड्डी ठीक की जा सकती है। ऐसा तभी संभव है, जब पीडि़त व्यक्ति को ऐसे अस्पताल में पहुंचाया जाए, जहां माहिर डाक्टरों के साथ-साथ उत्तम तकनीक उपलब्ध हो।

https://propertyliquid.com

बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

*अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 596 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद*

*481 मीट्रिक टन सरसों का किया जा चुका है उठान*

For Detailed

पंचकूला, 10 अप्रैल : जिला में रबी सीजन 2024-25 के दौरान सरसों की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 596 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है और 481 मीट्रिक टन सरसों का अब तक उठान किया जा चुका है। 

     इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि 596 मीट्रिक टन सरसों में से 384 मीट्रिक टन सरसों की खरीद रायपुरानी अनाज मंडी से और 212 मीट्रिक टन बरवाला अनाज मंडी से की गई। इसी प्रकार हैफेड द्वारा 481 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया जिसमें से 283 मीट्रिक टन रायपुररानी अनाज मंडी से तथा 198 मीट्रिक टन बरवाला अनांज मंडी से शामिल है।

 उन्होंने बताया कि हैफेड द्वारा पंचकूला, बरवाला तथा रायपुररानी अनाज मंडियों से 9 अप्रैल को कुल 48 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई जिसमें 40 मीट्रिक टन रायपुररानी अनाज मंडी से तथा 8 मीट्रिक टनबरवाला अनाज मंडी से की गई। इसी प्रकार हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाजमंडी में 120 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

https://propertyliquid.com