Training Programme on My Bharat Portal organized at PU

PARA LEGAL VOLUNTEER TRAINING SESSION

Chandigarh September 12, 2024

For Detailed

In a proactive move towards promoting awareness about Para Legal Volunteering amongst the students, Legal Aid Society, UILS, conducted an informative session in collaboration with the State Legal Services Authority and the District Legal Services Authority. The session was graced by Mr. Surender Kumar, Additional District and Sessions Judge cum Member Secretary, State Legal Services Authority and Mr. Sunil Kumar, Chief Judicial Magistrate cum Secretary, District Legal Services Authority.

The session laid emphasis on the evolution of legal aid, its awareness, importance, the eligibility of people who can receive free legal is and the kind of legal services that are to be dispersed. Emphasis on acts like Protection of Children from Sexual Offences Act, 2012 and Sexual Harassment of Women at Workplace (Prevention, Prohibition and Redressal) Act, 2013 as well as on ADR Mechanisms like mediation, Lok Adalat was laid to highlight their importance in the sphere of Para Legal Volunteer Awareness. The session laid emphasis on the evolution of legal aid, its awareness, importance, the eligibility of people who can receive free legal ais and the kind of legal services that are to be dispersed. Emphasis on acts like Protection of Children from Sexual Offences Act, 2012 and Sexual Harassment of Women at Workplace (Prevention, Prohibition and Redressal) Act, 2013 as well as on ADR Mechanisms like mediation, Lok Adalat was laid to highlight their importance in the sphere of Para Legal Volunteer Awareness.

The guest speaker Ms Aastha, a Student Para legal volunteer and Mr Shiv Kumar had an interactive session with the students and threw light on the importance of Para Legal Volunteers. It was followed by an interactive Question/Answer session with the guess.

The event was coordinated by Prof. (Dr.) Amita Verma, Dr. Karan Jawanda, Mr. Jatinder Maan and other faculty coordinators.

https://propertyliquid.com

Training Programme on My Bharat Portal organized at PU

Bisleri International Pvt. Ltd. launched ‘Bottle for Change’ initiative at PU

Chandigarh September 12, 2024

For Detailed

Instilling sustainable values in our students is crucial: PU VC

Bisleri International Pvt. Ltd. launched ‘Bottle for Change’ initiative at Panjab University, Chandigarh.

Prof. (Dr.) Renu Vig, Vice-Chancellor of Panjab University highlighted the significance of the initiative, stating, “Instilling sustainable values in our students is crucial, as they are the future leaders who will shape our world. Panjab University is committed to playing a pivotal role in this environmental movement, ensuring that our campus serves as a model of sustainability.”

Key highlights of the event included the MoU signing for establishing on-campus Material Recovery Facility, the launch of the ‘Bench of Dreams’ made from used plastics, and the installation of used plastic collection banks at strategical places of the university to encourage responsible disposal and recycling. An agreement with Esperanza, the recycling partner for Chandigarh and Punjab, was also finalized to ensure collection of used plastic and sending for recycling. The event further marked the flag-off of a vehicle dedicated to regular plastic waste collection within the university & city. Bisleri International also recognized campus partners like Horticulture Department, Enactus, NSS, and Rotaract for their invaluable support of the ‘Bottles for Change’ initiative.

This landmark event, which marks the culmination of a collaborative effort that began in September 2023, includes the signing of an MoU today to develop a Material Recovery Facility (MRF) on campus – a significant step towards sustainability. The event attracted over 300 enthusiastic students who came together to support sustainable practices and recycling efforts on campus.

The event was honored by the presence of Prof. Y.P. Verma, Registrar PU and Angelo George, CEO of Bisleri International Pvt. Ltd.

https://propertyliquid.com

Training Programme on My Bharat Portal organized at PU

*कालका विधानसभा के लिए 10 प्रत्याशियों ने 10 नामांकन पत्र दाखिल किये – डा. यश गर्ग*

For Detailed

पंचकूला, 12 सितम्बर :  हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन आज कालका विधानसभा में 10 प्रत्याशियों ने 10 नामांकन पत्र दाखिल किये। 

   उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि 01-कालका विधानसभा में एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी राजेश पुनिया के समक्ष आज इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप चौधरी, जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी बलबीर कुमार, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के प्रत्याशी चरण सिंह, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ओम प्रकाश गुर्जर, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी चरण सिंह ने एक-एक नामाकंन पत्र दाखिल किया। वहीं गीता देवी, अमित शर्मा, विशाल, प्रीति व चतर सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किये।

   उन्होंने बताया कि 13 सितम्बर को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी और 16 सितम्बर को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं।  पांच अक्तूबर को मतदान और 8 अक्तूबर को मतगणना की जाएगी।

https://propertyliquid.com

Training Programme on My Bharat Portal organized at PU

*पंचकूला विधानसभा के लिए 12 प्रत्याशियों ने 16 नामांकन पत्र दाखिल किये – डा. यश गर्ग*

*13 सितम्बर को नामांकन पत्रों की छंटनी और 16 सितम्बर को नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे प्रत्याशी- जिला निर्वाचन अधिकारी*

For Detailed

पंचकूला, 12 सितम्बर – हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन आज पंचकूला विधानसभा में 12 प्रत्याशियों ने 16 नामांकन पत्र दाखिल किये। 

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि 02-पंचकूला विधानसभा में एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी गौरव चौहान के समक्ष आज इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी चंद्र मोहन ने चार और सीमा ने दो, जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी सुशील गर्ग और कुसुम गर्ग, भारतीय वीर दल से भारत भूषण, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रेम कुमार गर्ग और मोनिका गोयल, इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी क्षितिज चौधरी ने एक-एक नामाकंन पत्र दाखिल किया। उन्होंने बताया कि महाबीर प्रसाद शर्मा, गुरतेज सिंह, सरोज बाला और नताशा सूद ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किये। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इससे पहले राइट टू रिकाॅल पार्टी के प्रत्याशी कृष्ण सिंह नेगी ने एक और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता ने दो नामांकन पत्र दाखिल किये थे। उन्होंने बताया कि 13 सितम्बर को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी और 16 सितम्बर को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पांच अक्तूबर को मतदान और 8 अक्तूबर को मतगणना की जाएगी।

https://propertyliquid.com

Training Programme on My Bharat Portal organized at PU

IGNOU extends Fresh Admission & Re-Registration up to 20th September, 2024

For Detailed

Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has extended the last date for online admission to all Masters, Bachelors, PG Diploma and Diploma programmes (except Certificate and Semester Based Programmes) and online Re-registration with a late fee of Rs.200/- of all Masters and Bachelors (except Semester Based Programmes) for the session July, 2024 session till 20th September, 2024. Dr. Bhanu Pratap Singh, Senior Regional Director of IGNOU Regional Center Chandigarh informed that interested applicants can apply through online link for admission to any Masters, Bachelors, PG Diploma and Diploma programs of their choice: https://ignouadmission.samarth.edu.in/ which is available on IGNOU website www.ignou.ac.in.

SC/ST students will be admitted without charging any fee in some of the Diploma/PG Diploma & Graduate Programmes and they will have to apply online and to upload all necessary documents for fee exemption. For further information regarding the courses on offer the applicants may see the IGNOU website (www.ignou.ac.in) or IGNOU Chandigarh’s website (www.rcchandigarh.ac.in and IGNOU Regional Center Chandigarh’s Facebook page https://www.facebook.com/RCCHD . 

Dr.  Bhanu Pratap Singh, Senior Regional Director of IGNOU Regional Centre Chandigarh informed that students should Re-registered to the subsequent year till 20th September, 2024 with a late fee of Rs.200/- of all Masters and Bachelors (except Semester Based Programmes)for July, 2024 session to continue their study. For Re-registration process the candidate has to register himself/herself (if not registered) on the official website i.e. https://onlinerr.ignou.ac.in/ . Whereas those who have already registered can simply login with the id- password and fill up the registration and submit the requisite fees online. In case a learner faces any difficulty he/she can approach the RC Chandigarh office for support.  

https://propertyliquid.com

Training Programme on My Bharat Portal organized at PU

*कालका विधानसभा के लिए चार प्रत्याशियों ने आठ नामांकन पत्र दाखिल किये – डा. यश गर्ग*

*12 सितम्बर तक सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक दाखिल कर सकते हैं नामांकन पत्र*

For Detailed

पंचकूला, 11 सितम्बर :  हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए जारी नामांकन प्रक्रिया के अंतर्गत कालका विधानसभा में आज चार प्रत्याशियों ने आठ नामांकन पत्र दाखिल किये।

   उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी कालका राजेश पुनिया के समक्ष 01-कालका विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर शक्ति रानी शर्मा ने दो और ऐश्वर्या पंडित शर्मा ने एक, इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर प्रदीप चौधरी ने तीन और अमनदीप चौधरी ने दो नामांकन पत्र दाखिल किये।

  उन्होंने बताया कि 5 सितंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी। 12 सितम्बर तक सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। 13 सितम्बर को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी और 16 सितम्बर को नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं।

  उन्होंने बताया कि जिला की 01-कालका विधानसभा के लिए एसडीएम कार्यालय कालका और 02-पंचकूला विधानसभा के लिए लघु सचिवालय पंचकूला स्थित एसडीएम कोर्ट में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया की 5 अक्तूबर को मतदान और 8 अक्तूबर को मतगणना की जाएगी।

https://propertyliquid.com

Training Programme on My Bharat Portal organized at PU

*पंचकूला विधानसभा से एक प्रत्याशी ने  दाखिल किये दो नामांकन पत्र- डा. यश गर्ग*

*12 सितम्बर तक सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक  दाखिल कर सकते हैं नामांकन पत्र*

For Detailed

पंचकूला, 11 सितम्बर :  हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए जारी नामांकन प्रक्रिय के तहत आज पंचकूला विधानसभा में एक प्रत्याशी ने दो नामांकन पत्र दाखिल किए । 

  उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी पंचकूला गौरव चौहान के समक्ष 02 पंचकूला विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने दो नामांकन पत्र दाखिल किये। इससे पहले एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया हुआ है। पंचकूला विधानसभा से अभी तक कुल तीन नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं।

*पंचकूला विधानसभा से एक प्रत्याशी ने  दाखिल किये दो नामांकन पत्र- डा. यश गर्ग*
*पंचकूला विधानसभा से एक प्रत्याशी ने  दाखिल किये दो नामांकन पत्र- डा. यश गर्ग*

उन्होंने बताया कि 5 सितंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी। 12 सितम्बर तक सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। 13 सितम्बर को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। 16 सितम्बर को नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जिला की 01-कालका विधानसभा के लिए एसडीएम कार्यालय कालका और 02-पंचकूला विधानसभा के लिए लघु सचिवालय पंचकूला स्थित एसडीएम कोर्ट में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 5 अक्तूबर को मतदान और 8 अक्तूबर को मतगणना की जाएगी।

https://propertyliquid.com

आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

उम्मीदवार, उसके एजेंट, पार्टी कार्यकर्ता की गाडी में 50 हजार रुपये से अधिक नकद राशि ले जाने की नहीं होगी अनुमति

For Detailed

पंचकूला 10 सितंबर :   उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ यश गर्ग ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू है। जिला में कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी) का गठन किया गया है।

   उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान अगर किसी भी उम्मीदवार, उसके एजेंट या पार्टी कार्यकर्ता की गाडी में 50 हजार रुपये से अधिक नकद राशि या पोस्टर, चुनाव सामग्री, किसी प्रकार की ड्रग्स, शराब, हथियार या उपहार सामग्री, जिसकी कीमत 10 हजार रुपये से अधिक हो और जिसका प्रयोग मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए किया जा सकता हो व किसी वाहन में कोई अन्य अवैध सामान पाया जाता है तो उसे जब्त किया जाएगा।

आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी
आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

   जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में लोगों को असुविधा से बचाने और उनकी शिकायतों के निवारण के लिए एक समिति का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त पंचकूला सचिन गुप्ता इस समिति के अध्यक्ष होंगे जबकि जिला परिषद पंचकूला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, डीईटीसी (जीएसटी) पंचकूला हनीश गुप्ता और खजाना अधिकारी पंचकूला सुनीता पातर इस समिति के सदस्य होंगे।

    उन्होंने बताया कि यह समिति पुलिस या स्थैतिक निगरानी टीमों या उड़नदस्तों द्वारा की गई जब्ती के मामलों का स्वतः संज्ञान लेगी। ऐसे मामले जहां समिति द्वारा पाया जाता है कि जब्ती के खिलाफ कोई एफआईआर/शिकायत दर्ज नहीं की गई है और जहां मानक संचालन प्रक्रियाओं के तहत जब्ती किसी उमीदवार, राजनीतिक पार्टी और चुनाव अभियान  से जुड़ी नहीं है, यह समिति ऐसे व्यक्तियों को बरामद नकदी वापस करने के लिए मौखिक आदेश पारित कर सकती है। उन्होंने कहा कि समिति ऐसे सभी मामलों का संज्ञान लेगी और जब्ती पर भारत चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार  निर्णय लेगी।

https://propertyliquid.com

Training Programme on My Bharat Portal organized at PU

जिला बाल संरक्षण इकाई ने एनडीपीएस एक्ट 1985 पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम  का किया आयोजन  

For Detailed

पंचकूला सितंबर 10: हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान सेक्टर -25 पंचकूला में एनडीपीएस (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) एक्ट 1985 पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला बाल सरंक्षण अधिकारी पंचकूला द्वारा किया गया।

   इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सीमा रोहिला ने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया।

    कार्यक्रम में स्टेकहोल्डर्स को बच्चों में नशे की लत अधिक पाये जाने की वजह से एनडीपीएस एक्ट 1985 की बारीकियों से अवगत कराया गया ताकि वह बच्चों को  नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में अवगत करवा सके । नशे के कारण ही बहुत से बच्चे अपराध की श्रेणी में आ रहे है।

जिला बाल संरक्षण इकाई ने एनडीपीएस एक्ट 1985 पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम  का किया आयोजन
जिला बाल संरक्षण इकाई ने एनडीपीएस एक्ट 1985 पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम  का किया आयोजन

    रिसोर्स पर्सन डॉ. सुवीर सक्सेना स्टेट प्रोजेक्ट ऑफिसर मेंटल हेल्थ व डी-एडिक्शन डॉरेक्टर जनरल ऑफिस हेल्थ डिपार्टमेंट ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट 1985 में लागू किया गया था। इस एक्ट का उद्देश्य नशीले और मादक पदार्थों के भंडारण, उपभोग, खेती, बिक्री, खरीद और विनिर्माण को रोकना और दोषी पाए जाने पर दंडित कार्यवाही करना है। संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को अधिनियम के उद्देश्यों को ध्यान में रखकर ही पंचकूला  जिला में उपस्थित सभी स्टेकहोल्डर्स को यह जानकारी दी गई। वही मधुबन से आये सब इंस्पेक्टर रवि पीएसआई ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट में 238 तरह की नशीली चीजों को प्रतिबंधित किया गया है। मात्रा के आधार पर दोषी को सजा दी जाती है। यानी अल्प मात्रा (5 ग्राम तक) में प्रतिबंधित नशीली चीज पाए जाने पर एक साल तक की सजा, मध्यम मात्रा (पांच से दस ग्राम तक) की स्थिति में एक से दस साल और वाणिज्यिक मात्रा (10 ग्राम से एक किलो) पाए जाने पर दस से बीस साल तक की सजा का प्रावधान है। नारकोटिक्स और साइकोट्रोपिक के अंतर को स्पष्ट हुए कहा कि सामान्यतः नारकोटिक्स के तहत वे पदार्थ आते है जो नींद बढ़ाने में सहायक हैं और साइकोट्रोपिक के तहत वे जो दिमाग की अवस्था को बदल दें, यथा उदासी को खुशी में। उन्होंने कहा कि एनडीपीएस के तहत आने वाले नशीले पदार्थों से हमेशा दूर रहे व आवश्यक होने पर दवा के रूप में डॉक्टर के परामर्श के अनुसार ही इसका प्रयोग करें । जिला बाल संरक्षण अधिकारी निधि मालिक ने सभी स्टेकहोल्डर्स को जेजे और पॉक्सो एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर बाल कल्याण समिति , जिला बाल कल्याण अधिकारी ,जिला कल्याण अधिकारी ,सभी स्कूलो के प्रिन्सिपल, अधिकारी,  पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी ,सभी बाल देख रेख संस्थानों में कार्यरत अधीक्षक, काउंसलर और चाइल्ड वेलफेयर ऑफिसर,जिला समाज कल्याण अधिकारी , स्वास्थ्य विभाग , बाल विवाह निषेद अधिकारी ,वन स्टॉप सेंटर , जिला बाल संरक्षण समस्त स्टाफ आदि मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

Training Programme on My Bharat Portal organized at PU

*Mayor dedicates renovated Community Centre at Sarangpur to public*

For Detailed

*Chandigarh, September 10:-* Sh. Kuldeep Kumar, Mayor, Chandigarh today inaugurated renovated Community Centre in Sarangpur, here in the presence of Sh. Ram Chander Yadav, area councilor, other councilors, officers of MC Chandigarh and other prominent persons of the area.

While addressing the gathering, the Mayor said that this Community Centre has undergone extensive renovations to enhance its functionality and aesthetic appeal at a total expenditure of Rs. 49 lacs. He said that this Community Centre was handed over by the Chandigarh Administration to the Municipal Corporation during the year 2019 merger of 13 villages under the MC’s jurisdiction. At that time, the Community Centre was in poor condition and lacked basic facilities.

*Mayor dedicates renovated Community Centre at Sarangpur to public*
*MCC Launches a Month-Long Health Camp with Homi *Mayor dedicates renovated Community Centre at Sarangpur to public*

He said that the comprehensive renovation has addressed these issues, including new false ceiling, upgrading the windows and doors with toughened glass, wall tiling & curtains, acrylic painting, boundary wall railing, renovation of toilet blocks, wiring alongwith other electrical works and plastering work around boundary wall. A new open kitchen has been constructed, allowing it to be used without disturbing ongoing events. All doors have been aesthetically enhanced with teak wood, and the entire building has been made handicapped-friendly, ensuring accessibility for all, added the Mayor.

The Mayor said that the additional upgrades include covering the bathroom walls with ceramic tiles, adding a 3-foot vertical granite cladding to the corridor walls and repainting the entire building. Various repair works have also been completed to done the facility to optimal condition.

https://propertyliquid.com