पंचकूला जनवरी 9: हरियाणा गौसेवा आयोग एवं पशुपालन एवं डेयरी विभाग,पंचकूला द्वारा कालका विधानसभा क्षेत्र की गौशालाओं के लिये चारा अनुदान वितरण समारोह का आयोजन श्री राधे श्याम गौशाला,कालका में किया गया, जिसमें हरियाणा सरकार द्वारा गौशाला में गौवंश की संख्या के आधार पर अनुदान राशि के चेक गौशाला प्रतिनिधियों को वितरित किए गए।
इस अवसर पर श्री श्रवण कुमार गर्ग, अध्यक्ष हरियाणा गौ सेवा आयोग, श्रीमती बतों कटारिया, श्रीमती लतिका शर्मा, पूर्व विधायिका कालका, श्री दीपक शर्मा, भाजपा ज़िला अध्यक्ष, पूर्व भाजपा ज़िला अध्यक्ष अजय शर्मा , श्री कृष्ण लांबा , कालका नगर परिषद चेयरमैन, श्री वीरेंद्र राणा ,भाजपा ज़िला महामंत्री पंचकूला, श्री संजीव शर्मा , पार्षद कालका और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।
श्री श्रवण कुमार गर्ग एवं श्रीमती बतों कटारिया द्वारा कालका विधानसभा की सभी 7 गौशालाओं के प्रतिनिधियों को लगभग 18 लाख के चेक वितरित किए गए ।
अध्यक्ष गौ सेवा आयोग ने बताया कि गौशालाओं को चारा अनुदान के रूप में यह बढ़ी हुई राशि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की बदौलत संभव हो सकी है। इससे पूर्व में कभी भी इतनी राशि गौशालाओं को नहीं दी गई। वित्त वर्ष 2023- 24 में हरियाणा राज्य की गौशालाओं का बजट 30 करोड़ से बढ़ाकर 456 करोड़ किया गया, यह सब मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल मार्गदर्शन में संभव हो पाया है।
डॉ रणजीत सिंह जादौन, उपनिदेशक, पशुपालन एवं डेयरी विभाग,पंचकूला ने मंच संचालन करते हुए बताया कि आज कालका विधानसभा क्षेत्र की 7 गौशालों को चारा अनुदान राशि के तहत कुल 1822500 राशि के चेक वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि इन सात गौशालाओं में कुल 2430 गोवंश को 750 रुपए प्रति गोवंश के हिसाब से चारा अनुदान राशि वितरित की गई । श्रीमती बतों कटारिया ने बताया कि वर्तमान हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के प्रयासों से गौवंश हित में प्रति गौवंश सर्वाधिक सहयोग राशि गौशालों को दी जा रही है। श्री ख़ुशदेव, गौशाला प्रधान श्री राधेश्याम गौशाला कालका, श्री भुवनजीत एवं श्री नरेंद्र लुबाना पार्षद सहित अनेकों समाजसेवी इस कार्यक्रम में सहभागी रहे ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-01-09 16:27:592024-01-09 16:28:06*हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने कालका विधानसभा क्षेत्र की 7 गौशालाओं को चारा अनुदान राशि के तहत कुल 1822500 राशि के किए चेक वितरित *
पंचकूला जनवरी 9: जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2024 कक्षा 6 के लिए प्रवेश हेतु परीक्षा 20 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय मौली की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री सुशील सारवान ने बताया कि चयन परीक्षा के जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था वे अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/AdminCard/AdminCard या navodaya.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं ।
उन्होंने बताया कि इसके लिए अभ्यर्थी को यूजर आईडी में रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड में जन्म तिथि अंकित करनी होगी । यह परीक्षा 20 जनवरी 2024 को प्रातः 11:30 से 1:30 बजे तक जिला पंचकूला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। विद्यार्थी अपने प्रवेश पत्र पर दिए गए परीक्षा केंद्र पर समय से पूर्व प्रातः 10:30 तक पहुंचाना सुनिश्चित करें और प्रवेश पत्र पर दिए गए दिशा निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ कर पालन करें ।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थी के पास आधार कार्ड या अन्य फोटो लगा पहचान पत्र होना चाहिए। यदि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी प्रकार की समस्या आए तो सहायता हेतु मोबाइल नंबर 9816159535, 94663 60928 पर संपर्क कर सकते हैं या जवाहर नवोदय विद्यालय मौली जिला पंचकूला में व्यक्तिगत आकर भी संपर्क किया जा सकता है ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-01-09 16:21:092024-01-09 16:21:18जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2024 कक्षा 6 के लिए प्रवेश हेतु परीक्षा 20 जनवरी को- उपायुक्त सुशील सारवान
विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा एक ही छत के नीचे लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का दिया जा रहा लाभ-मेयर कुलभूषण गोयल
पंचकूला 9 जनवरी- विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का आज गांव बिल्ला पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर राजकीय उच्च विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसने नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
कार्यक्रम में हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजिता मेहता भी उपस्थित थी।
इस मौके पर कुलभूषण गोयल ने राजकीय उच्च विद्यालय में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया और लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होने अधिकारियाों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक लाभार्थी को धैर्यपूवर्क सुने और उसकी समस्या का मौके पर ही समाधान करने का प्रयास करें। इसके अलावा नए पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री गोयल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गांवों को शहरों की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है ताकि लोगों को सभी आवश्यक सुविधाएं गांवों में ही उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की संोच है कि केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति में खंडे अंतिम व्यक्ति तक पंहुचे। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद द्वारा प्रत्येक गांव और वार्ड में लोगो को उनके घर द्वार पर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।
श्री गोयल ने कहा कि कोई भी गरीब व्यक्ति धन के अभाव में इलाज से वंचित ना रहे। इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना लागू की। इस योजना के तहत बीपीएल व गरीब परिवारों के लोग सरकारी व निजी अस्पतालों में सालाना पांच लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकते है।
इस मौके पर श्री गोयल ने उपस्थित लोगों को विकसित भारत की शपथ दिलवाई और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भेंट किए।
इसके उपरांत विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद गांव खंगेसरा में प्रवेश कर गई जहां ग्रामीणों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर नगर निगम के कार्यकारी अभियंता अजय पंघाल, पार्षद सतबीर चैधरी, बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-01-09 16:16:542024-01-09 16:17:04विकसित भारत संकल्प यात्रा का गांव बिल्ला में ग्रामीणों द्वारा हुआ भव्य स्वागत
पंचकूला, 9 जनवरी विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का आज खंड मोरनी के गांव बालदवाला में प्रवेश करने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बालदवाला में आयोजित कार्यक्रम में शिवालिक विकास बोड के उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर बीजेपी नेता श्री श्यामलाल बंसल भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के समावेशी विकास की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून-व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के उत्थान और अंत्योदय को हासिल करने के लिए कई अनूठी स्कीमें शुरू की हैं और ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं।
उन्होने कहा कि आईटी का बड़े पैमाने पर प्रयोग करके व्यवस्था परिवर्तन का काम किया गया है, जिससे भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार व क्षेत्रवाद पर अंकुश लगा है। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकारी सेवाओं और योजनाओं को आॅनलाइन कर देने से इनका लाभ लोगों को घर-द्वार पर ही मिल रहा है। अब गरीब का हक कोई छीन नहीं सकता।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लाभार्थियों को परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, उज्जवला योजना, स्वरोजगार, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत लाभ प्रदान किए जा रहे है।
इस अवसर पर श्री देवीनगर और श्री श्यामलाल बंसल ने पीएम वंदन योजना, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, स्वस्थ बालक स्पर्धा और अन्य योजनाओं के लाभाथियो को योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए।
इसके उपरांत विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद एलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया, जिससे लोग लाभान्वित हुए।
इस अवसर पर उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि यात्रा वाले दिन विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों पर अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर इन योजनाओं का लाभ उठाए। इससे पूर्व उन्होने विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया और लोगों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-01-09 16:10:412024-01-09 16:10:44विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद पंहुची खंड मोरनी के गांव बालदवाला
पंचकूला, 8 जनवरी- हरियाणा सरकार ने व्यापारियों के लिए वन टाईम सैटलमेंट योजना के माध्यम से 30 जून 2017 से पहले के बकाया करों पर ब्याज व जुर्माना माफ करने का व्यापारियों को सुनहरी अवसर प्रदान किया है।
जिला उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त बिक्रीकर श्री हनिश गुप्ता ने बताया कि जिन व्यापारियों का 2017 से पहले के कर बकाया है वो विभाग से सैटलमेंट कर एक मुश्त राशि का भुगतान कर सकते है। उन्होने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा वन टाईम सैटलमेंट योजना के तहत बकाया कर पर ब्याज व जुर्माना बिल्कुल माफ व मूल कर पर भी भारी रियायत दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिले के व्यापारियों के लिए कर भुगतान करने का यह एक बेहतरीन मौका है। उन्होंने बताया कि यदि बकाया राशि 10 लाख रुपये से कम है तो उसका भुगतान 30 मार्च तक करना होगा और यदि 10 लाख रुपये से 25 लाख रुपये की राशि के बीच है तो इसका भुगतान दो किस्तों में किया जा सकता है। यदि 25 लाख रुपये से ज्यादा कर की राशि है तो इसका भुगतान तीन किस्तों में विभाग से सैटलमेंट के माध्यम से किया जा सकता है। पहले 90 दिनों में 40 प्रतिशत राशि, अगले 90 दिनों में 30 प्रतिशत राशि व अंतिम 90 दिनों में 30 प्रतिशत राशि का भुगतान आबकारी एवं कराधान विभाग कर को करना होगा।
उन्होंने बताया कि व्यापारियों को जागरूक करने के लिए जिले में अभियान चलाए जा रहे है। जिले के व्यापारी कार्यालय में आकर आबकारी एवं कराधान अधिकारी श्री अरूण कुमार (हेल्प डेस्क)से किसी भी कार्य दिवस पर बिक्री कर विभाग में आकर इस योजा की जानकारी व लाभ उठा सकते है। उन्होंने बताया कि जीएसटी से पहले सात प्रभावी कर अधिनियमों सें संबधित मामलों लिए ब्याज और दंड से छूट के साथ, करों को चार श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है। उन्होने बताया कि बिना विवाद वाले मामलों में करदाताओं का देय राशि का 100 प्रतिशत बिना दंड व ब्याज क भुगतान करना होगा। 50 लाख रूप्ये से कम के विवादित करोे के लिए करदाताओं को बकाया राशि का 30 प्र्रतिशत भुगतान आवश्यक है।
श्री गुप्ता ने बताया कि विभाग द्वारा निर्धारित करों के लिए, करदाताओं का जुमार्ने ओर ब्याज से राहत के साथ 50 लाख रूप्ये से कम की राशि के लिए 60 प्रतिशत का भुगतान करना होगा। कर दर अंतर के कारण बकाया राशि के लिए करदाताओं को को कुल देय राशि का केवल 30 प्रतिशत ही भुगतान करना होगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-01-08 16:06:142024-01-08 16:06:21जिला के व्यापारी वन टाईम सैटलमेंट योजना का उठाए लाभ-हनिश गुप्ता
यात्रा के प्रति गांववासियों में काफी उत्साह, गांव के सरपंच ने यात्रा का किया भव्य स्वागत
शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत
श्री देवीनगर ने उपस्थितजनों को दिलवाई विकसित भारत की शपथ, एलईडी वैन के माध्यम से गांववासियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सुनाया गया रिकार्डिंड संदेश
पंचकूला, 8 जनवरी विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ने आज खंड मोरनी के गांव भोज पलासरा में प्रवेश किया। गांव के सरपंच परमजीत सिंह ने यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर खंड मोरनी के गांव पलासरा के राजकीय मिडिल स्कूली बच्चों ने स्वागत गान और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा सबकी तालिया बटोरी। यात्रा के कार्यकर्म में शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर कालका की पूर्व विधयिका एवं राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा भी उपस्थित रही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने कहा कि विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गत 15 नवम्बर, 2023 को आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र झारखंड के खंूटी से किया है। हरियाणा में 29 नवम्बर, 2023 से इस यात्रा का शुभारंभ हुआ है। ‘‘विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा‘‘ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की राष्ट्रव्यापी आउटरिच पहल है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों के बारे में जागरूकता पैदा करना और उनकी शत-प्रतिशत परिपूर्णता सुनिश्चित करना है। यह यात्रा देश के कोने कोने मंे समाज के सभी वर्गों विशेषकर, वंचित वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की एक अनूठी पहल है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लाभार्थियों को परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, उज्जवला योजना, स्वरोजगार, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत लाभ प्रदान किए जा रहे है। इस अवसर पर श्री देवीनगर ने पीएम वंदन योजना, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, स्वस्थ बालक स्पर्धा और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभाथियो को योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए।
इसके उपरांत विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद एलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया, जिससे लोग लाभान्वित हुए।
इस अवसर पर उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि यात्रा वाले दिन विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों पर पंहुचकर इन योजनाओं का लाभ उठाए।
इससे पूर्व उन्होने विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया और लोगों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए और उपस्थित जनों को विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई।
इसके उपरांत विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद गांव पोटा में प्रवेश कर गई, जहां सरपंच रामप्यारी और अन्य मौजिज व्यक्तियों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-01-08 16:01:372024-01-08 16:01:43विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ने खंड मोरनी के गांव भोज पलासरा में किया प्रवेश
*Chandigarh, January 8:-* Aiming at empowering, mainstreaming and well-being of Girl Child and Self Help Groups, Sh. Banwarilal Purohit, Governor, Punjab and Administrator, UT, Chandigarh launched an innovative joint initiative of Municipal Corporation Chandigarh & Bharat Vikas Parishad namely ‘Bitiya Card’ at Rani Laxmi Bai Mahila Bhawan, Sector 38, here in the presence of Sh. Anup Gupta, city Mayor, Sh. Nitin Kumar Yadav, IAS, Adviser to the Administrator, Chandigarh, Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh, Sh. Ajay Dutta, National Chairman, sewa and Sh. P.K. Sharma, President, Bharat Vikas Parishad, councilors of MCC, prominent persons of city and beneficiary of the scheme.
While addressing the gathering, the Governor appreciated the effort of Municipal Corporation Chandigarh and BVP for this joint initiative to launch ‘Bitiya Card’ under Deendayal Antyodaya Yojana-National Urban Livelihoods Mission (DAY-NULM). He said that both the organizations have mutually planned to work extensively at the grass-root level so that identified beneficiaries under DAY NULM can get benefit in terms of their health, well-being, and socio-cultural upliftment aspects through holistic development by providing financial support towards continuing their education in case of drop outs, organizing mass marriages among poor and marginalized community and other aspects evolved concerning community need assessment.
Sh. Anup Gupta, city Mayor said that to be specific, both the organizations have come forward under the campaign ‘Beti Bachao Bet Padhao’ to extend support to the members of SHGs and their girl child including Free Education and support to girl child till 10+2; Free Blood and Urine Check-up, X ray, Ultra Sound and consulation with super specialist medical practitioners and organizing Twice Mass Marriages function for the eligible girl child of the SHG members.
He said that the joint initiative between Municipal Corporation, Chandigarh and Bharat Vikas Parishad will go a long way in evolving an effective community based intervention based partnership model towards socio-economic empowerment and healthy community.
Earlier Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner Municipal Corporation Chandigarh welcomed all the dignitaries and shared information about the scheme elaborating that Deendayal Antyodaya Yojana-National Urban Livelihoods Mission (DAY-NULM) is a Centrally Sponsored Scheme of the Ministry of Housing and Urban Affairs being implemented by Municipal Corporation, Chandigarh. Social Mobilization & Institutional Development (SM&ID) is one of the components of DAY-NULM, the objective of which shall rest on the foundation that the mobilization of urban poor households to form their institutions is an important investment for an effective and sustainable poverty reduction program.
She said that under Social Mobilization & Institutional Development (SM&ID) component, Municipal Corporation Chandigarh has mobilized more than 5000 urban poor women including marginalized section of community to date into 530 plus Self Help Groups under network of 19 Area Level Federations in the city.
She said that in addition, Rs. 38.40 Lakhs has been released to 384 Self Help Groups as Revolving Fund, which has given them an option to have micro lending with in their groups as thrift and credit. At presents, Self Help Groups are roped in diverse social enterprises promoting RRR (RECYCLE, REUSE AND REDUCE) concept of Sustainable Development under 2030 Global Agenda which in true spirit demonstrating SDG-11 Sustainable Cities and Communities. Few ventures like ARPAN, NAYA SA, VISAR VAHAN, Cloth Bag Making units, have emerged as model women based social enterprises and displayed sustenance in various forum organized by British High Commission, Ministry of Housing and Urban Affairs at Bharat Mandapam, National Youth Festivals and proved their mettle.
Sh. Ajay Dutta, National Chairman, SEWA, Bharat Visak Parishad said that BVP is a social service based non-government, philanthropy organization aimed at promoting health and well-being, education for improving the life of urban poor and also to get them mainstreamed in community. He said that BVP has been serving the nation for more than 40 years and extended social and economic support to the person in need. More than 700 poor students in government schools are being supported by the Bharat Vikas Parishad on annual basis in the form of support towards stationary, books, uniform and other accessories. Under Helath & Well being, Bharat Vikas Parishad support is running a charitable medical centre in Chandigarh and extending medical services to more than 1500 persons on daily basis.
पंचकूला, 7 जनवरी: विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का आज खंड मोरनी के गांव बलौटी में प्रवेश करने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर गांव के राजकीय प्राईमरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में कालका की पूर्व विधायिका एवं महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर श्री विशाल सेठ भी उपस्थित थे।
इस मौके विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद एलईडी वैन के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का लाईव संबोधन प्रसारित किया गया जिसे लोगों ने गहन रुचि लेकर सुना।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करना और उन्हें बाधामुक्त व सरल तरीके से विभिन्न योजनाओं का लाभ देना एक सरकार का दायित्व होता है। पिछली सरकारों में लोगों को योजनाओ ंका लाभ लेने में न केवल अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ा बल्कि भ्रष्टाचार रूपी दंश भी झेलना पड़ा । परंतु 2014 में केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और उनके नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने लोगों की समस्याओं को दूर करने की मुहिम चलाई और यह सुनिश्चित किया कि सरकार की योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पंहुचे। उन्होंने कहा कि गरीब व अभावग्रस्त लोगों का सरकारी योजनाओं पर सबसे पहले हक है। लोगों को उनके घरद्वार पर योजनाओं का लाभ मिले और उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान हो, इसी उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद गांव-गांव और शहर-शहर जा रही है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में 30 नवंबर 2023 को इस यात्रा की शुरूआत हुई थी और आज 7 जनवरी तक लगभग 5 हजार कार्यक्रम पूरे हो चुके है और बाकि बचे कार्यक्रम 25 जनवरी तक पूरे हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हरियाणा एक हरियाणवी एक की भावना से कार्य करते हुए समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस यात्रा में भाग लेकर सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाए।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2047 तक एक विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प को पूरा करने के लिए उन्होंने विकसित भारत यात्रा का पूरे देश में आयोजन किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जनकल्याण के लिए अनेको कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। उनकी मंशा है कि इन योजनाओं का लाभ पंक्ति में खडे अतिम व्यक्ति तक पंहुचे। विकसित भारत यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर ग्रामीणों को परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, उज्जवला योजना, स्वरोजगार, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना सहित जन कल्याण की अनेक योजनाओं के तहत लाभ प्रदान किए जा रहे है।
इस अवसर पर श्रीमती लतिका शर्मा ने पीएम वंदन योजना, अटल पैंशन, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, स्वस्थ बालक स्पर्धा, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभाथियो को योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए।
इस मौके पर गांव की सरंपच निशा रानी, अन्य गणमान्य व्यक्ति और भारी संख्या में गांववासी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-01-07 17:30:592024-01-07 17:31:02*विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद पंहुची खंड मोरनी के गांव बलौटी*
सामुदायिक केंद्र खटौली में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का लाईव संबोधन किया गया प्रसारित
गांव खटौली को जल्द मिलेगी स्पोर्टस स्टेडियम की सौगात, 2.50 करोड़ रुपये की लागत से 5 एकड़ भूमि पर बनेगा स्टेडियम-विधानसभा अध्यक्ष
सर्दी के मौसम को देखते हुए सिंचाई के लिए ट्यूब्वैल को दी जाने वाली बिजली रात की बजाय दिन में देने को लेकर मुख्यमंत्री से जल्द करेंगे मुलाकात-ज्ञानचंद गुप्ता
पंचकूला, 7 जनवरी- सरकार आपके द्वार अवधारणा को साकार करती हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद आज गांव खटौली में पंहुची जहां गांववासियों में भरपूर उत्साह दिखाई दिया। इस अवसर पर सामुदायिक केंद्र खटौली में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
इस मौके पर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद एलईडी वैन के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का लाईव संबोधन प्रसारित किया गया, जिससे उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों और गांववासियों ने गहन रूचि लेकर सुना।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करना और उन्हें बाधामुक्त व सरल तरीके से विभिन्न योजनाओं का लाभ देना एक सरकार का दायित्व होता है। पिछली सरकारों में लोगों को योजनाओ का लाभ लेने में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता था। इतना ही नहीं प्रदेशवासियों को भ्रष्टाचार रूपी दंश भी झेलना पड़ा। परंतु 2014 में केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और उनके नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने लोगों की समस्याओं को दूर करने की मुहिम चलाई और यह सुनिश्चित किया कि सरकार की योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पंहुचे। उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेकर सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाए और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के भारत को एक विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने के संकल्प को साकार करने में अपना योगदान दें।
गांव खटौली में विधानसभा अध्यक्ष ने सुना मुख्यमंत्री का संबोधन, विभागों द्वारा लगाए गए स्टाॅलों का किया निरीक्षण
गांव खटौली के सामुदायिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि गरीब कल्याण की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले, इसी उद्देश्य के साथ श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाला रथ आज गांव खटौली पंहुचा है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान संबंधित विभागों द्वारा बीपीएल, परिवार पहचान पत्र, आयुष्मान/चिरायु कार्ड, वृद्धा सम्मान भत्ता, किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है ताकि उन्हें इन कार्यों के लिए कार्यालयों के चक्कर ना काटने पड़े।
2 फरवरी को फाॅलोअप कैंप में करेंगे समीक्षा
श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसी कुछ योजनाएं, जिनमें सत्यापन की आवश्यकता होती है और समय लगता है, ऐसे मामलों में संबंधित विभागों द्वारा लाभार्थियों से दस्तावेज जमा करवाए जा रहे है। उन्होंने निर्देश दिए है कि इन आवेदनों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाही करते हुए योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द प्रदान किया जाए। श्री गुप्ता ने कहा कि वे आगामी 2 फरवरी को फाॅलोअप कैंप लगाकर समीक्षा करेंगे कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ऐसे कितने आवेदन प्राप्त हुए और कितने लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया। इसके अलावा जिन लाभार्थियों को लाभ नहीं मिल पाया, उनके कारणों की समीक्षा भी की जाएगी।
गांव खटौली को मिलेगी स्पोर्टस स्टेडियम की सौगात
श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पिछले लगभग 9 सालों में प्रयास किया है कि गांवों में भी शहरों की तर्ज पर विकास हो। गांव खटौली में विभिन्न विकास कार्यों पर लगभग 27.50 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए गांव में 2.50 करोड़ रुपये की लागत से 5 एकड़ भूमि पर स्पोर्ट स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए प्रशासिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और टेंडर भी अलाॅट किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इसके अलवा गांव में 45-45 लाख रुपये की लागत से 2 श्मशानघाट का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।
किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 6 हजार रुपये सालाना आर्थिक साहयता सीधे उनके खातों में दी जाती है
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार किसान हितैषी सरकार है और किसानों के कल्याण के लिए अनेक कदम उठाए गए है। किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 6 हजार रुपये सालाना आर्थिक साहयता सीधे उनके खातों में दी जाती है। श्री गुप्ता ने निर्देश दिए कि ऐसे किसान जो दस्तावेजों की कमी के कारण यह लाभ प्राप्त नहीं कर पा रहे है उनके दस्तावेज पूरे करवाकर जल्द से जल्द योजना का लाभ प्रदान किया जाए। गांव खटौली के किसानों की मांग पर श्री गुप्ता ने कहा कि वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से मुलाकात कर अनुरोध करेंगे कि सर्दी के मौसम को देखते हुए सिंचाई के लिए ट्यूब्वैल को दी जाने वाल बिजली रात की बजाय दिन में दी जाए।
श्री गुप्ता के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों की आंखों की जांच की जा रही है और उन्हें निशुल्क चश्में भी प्रदान किए जा रहे है
श्री ज्ञानचंद गुप्ता के निर्देश पर विकसित भारत यात्रा के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा रिफ्रैक्शन स्टाॅल लगाकर लोगों की आंखों की जांच की जा रही है और एनजीओ के माध्यम से निशुल्क चश्में उपलब्ध करवाए जा रहे है। विभाग की रिफ्रैक्शिनिस्ट द्वारा लोगों की आंखों की जांच कर उन्हें चश्में का नंबर बताया जाता है, जिसके उपरांत एनजीओ उन्हें निशुल्क चश्मा उपलब्ध करवाता है। श्री गुप्ता ने निर्देश दिए कि स्टाॅल पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की आंखों की बारिकी से जांच की जाए और उन्हें चश्में उपलब्ध करवाए जाए ताकि वे एक स्वस्थ जीवन जी सके।
श्री गुप्ता ने योजनाओं के लाभार्थियों को भेंट किए प्रमाण पत्र
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना, आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भेंट किए। इसके अलावा उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलवाई।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता, नगर निगम की संयुक्त सचिव ऋचा राठी, बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजिता मेहता, सीएमओ मुक्ता कुमार, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सतबीर चैधरी, हरेंद्र मलिक, सोनिया सूद, बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, मार्केंट कमेटी पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-01-07 17:05:212024-01-07 17:05:31सरकार आपके द्वार अवधारणा को साकार करती हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद पंहुची गांव खटौली
श्री सारवान ने संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
वाकाथोन में जिला प्रशासन, नगर निगम के साथ साथ एनजीओ, आरडब्लयूएज और धार्मिक संस्थाओं की होगी सक्रिय भागीदारी
पंचकूला, 6 जनवरी : उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने राजहंस सिनेमा ग्राउंड सैक्टर- 5 का दौरा कर 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंति के अवसर पर युवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली वाकाथोन की तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त रिचा राठी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी मानव मलिक, एसीपी सुरेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, स्पोर्टस प्रमोशन सोसाईटी के अध्यक्ष डीपी सोनी, उपाध्यक्ष जतिंद्र कुमार महाजन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने कहा कि इस वर्ष युवा दिवस पंचकूला में एक अनूठे ढंग से मनाया जाएगा। उन्होने कहा कि इस दिन वाकाथोन के माध्यम से हजारों युवा पंचकूला को और अधिक स्वच्छ, सुंदर और हरा भरा बनाने के लिए सात सरोकारों के संदेश को जन जन तक लेकर जाएंगे। वाकाथोन में समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा पंचकूला को ड्रग, प्रदूषण, प्लास्टिक, स्टेª कैटल, स्ट्रे डाॅग, अतिक्रमण और स्लम से मुक्त करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कारवाई की जा रही है। इसके अलावा इसमें पंचकूलावासियों, एनजीओ और धार्मिक संगठनों का भी सहयोग लिया जा रहा हैं। उन्होने वाकाथोन की रूपरेखा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वाकाथोन राजहंस सिनेमा ग्रांउड सैक्टर 5 से शुरू होकर केक्टस गार्डन, बस स्टैंड चैक सैक्टर 5, 11-15 चैंक, 10-16 चैंक और 9-17 चैंक से होती हुई राजहंस सिनेमा ग्राउंड में ही सम्पन होंगी। इस वाकाथोन का आयोजन स्पोर्टस प्रमोशन सोसाईटी पंचकूला द्वारा किया जा रहा है। स्पोर्टस प्रमोशन सोसाईटी पिछले लगभग 12 वर्षो से पंचकूला में खेल को बढावा देने के साथ साथ युवाओं का पथ प्रर्दशन करने का सराहनीय कार्य कर रही है।
श्री सारवान ने कहा कि वाकाथोन में जिला प्रशासन, नगर निगम के साथ साथ एनजीओ, आरडब्लयूएज और धार्मिक संस्थाओं की सक्रिय भागीदारिता सुनिश्चित की जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-01-06 18:36:272024-01-06 18:36:37उपायुक्त ने 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंति के अवसर पर युवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली वाकाथोन की तैयारियों का लिया जायजा