46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित

-ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024  

For Detailed

पंचकूला, 24 जुलाई- प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2025 के लिए आवेदन/नामांकन राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in पर आरंभ हो गए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त डाॅ. यश गर्ग ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 है।
    उन्होंने बताया कि खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला और संस्कृति के क्षेत्र में असाधारण योगदान करने वाले योग्य उम्मीदवार प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2025 के लिए  आवेदन कर सकते है।
उन्होंने आवेदकों से अपील करते हुए कहा कि वे राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in  पर प्रधान मंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए पंजीकरण करें। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेता बच्चों का परिणाम 26 दिसंबर 2024 को ’वीर बाल दिवस’ पर घोषित किया जाएगा।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु होने वाली चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 16 सितंबर 2024- उपयुक्त डॉ यश गर्ग

18 जनवरी, 2025 को होगी परीक्षा

For Detailed

पंचकूला जुलाई 24: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय मौली, जिला पंचकूला में वर्ष 2025-26 में कक्षा 6  के लिए प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरे जा रहे हैं ।
 डॉ यश गर्ग उपायुक्त पंचकुला एवं जवाहर नवोदय विद्यालय मौली के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष  ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि
आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 है।
  उन्होंने बताया की अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की
वेवसाइड https:navodaya.gov.in अथवा https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर निशुल्क ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं।
  विद्यालय के प्राचार्य श्री रूपचन्द ने बताया कि अभ्यर्थी जिला पंचकूला के सरकारी/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत् हो एवं अभ्यर्थी जिला पंचकूला का निवासी हो। अभ्यर्थी का जन्म 01 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 (दोनों दिवस
शामिल) के मध्य होना चाहिए। आवेदन हेतु आधार नम्बर अनिवार्य है।
  उन्होंने बताया की अभ्यर्थी को संबंधित स्कूल से सर्टिफिकेट/प्रमाण-पत्र भरकर हैडमास्टर से सत्यापित करवाकर एवं अभ्यर्थी और अभिभावक के हस्ताक्षर कर अपलोड करना है। किसी भी परिस्थिति में कोई भी अभ्यर्थी दूसरी बार इस परीक्षा में सम्मिलित होने के योग्य नहीं होगा। परीक्षा की तिथि 18 जनवरी, 2025 (शनिवार) है । विस्तृत जानकारी के लिए इस नम्बर 01734298304 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

*MCC raises awareness at Atmanirbhar ward no. 35 under ‘Safai Apnao, Bimaari Bhagao’ campaign*

For Detailed

*Chandigarh, July 23:-*  To raise awareness about waste segregation and the harmful impacts of single-use plastic bags, as well as to promote environmentally friendly alternatives, the Municipal Corporation Chandigarh held a meeting at Atmanirbhar Ward No. 35, Sector 49, as part of the “Safai Apnao Bimaari Bhagao” campaign.

The aim was to engage the community, foster a sense of responsibility, and contribute to the overall cleanliness and sustainability of Chandigarh by maintaining the city’s cleanliness and working towards making it a plastic-free city.

The MCC team, in the presence of Deputy Mayor and area Councillor Sh. Rajinder Sharma, focused on educating the residents about the importance of waste segregation and the need to curb the use of single-use plastic bags. Alternatives to plastic bags, such as reusable cloth or jute bags, were also discussed to encourage environmentally conscious choices.

Ms. Anindita Mitra, IAS, MC Commissioner, outlined the key elements of the initiative, which include various activities such as special cleanliness drives, regular cleaning of community and public toilets, collection and transportation of waste, sanitation and hygiene facilities for children, adequate testing of water quality, supply of drinking water, and maintenance of water works.

She highlighted Chandigarh’s rise from the 66th rank in Swachh Sarvekshan 2021 to the 12th rank in 2022 and emphasized the city’s dedication to cleanliness and sustainability, aiming for top positions in Swachh Survekshan-2024. She urged citizens to continue their efforts towards making Chandigarh a cleaner and healthier city.

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

*MCC raises awareness at Atmanirbhar ward no. 35 under ‘Safai Apnao, Bimaari Bhagao’ campaign*

For Detailed

*Chandigarh, July 23:-*  To raise awareness about waste segregation and the harmful impacts of single-use plastic bags, as well as to promote environmentally friendly alternatives, the Municipal Corporation Chandigarh held a meeting at Atmanirbhar Ward No. 35, Sector 49, as part of the “Safai Apnao Bimaari Bhagao” campaign.

The aim was to engage the community, foster a sense of responsibility, and contribute to the overall cleanliness and sustainability of Chandigarh by maintaining the city’s cleanliness and working towards making it a plastic-free city.

The MCC team, in the presence of Deputy Mayor and area Councillor Sh. Rajinder Sharma, focused on educating the residents about the importance of waste segregation and the need to curb the use of single-use plastic bags. Alternatives to plastic bags, such as reusable cloth or jute bags, were also discussed to encourage environmentally conscious choices.

Ms. Anindita Mitra, IAS, MC Commissioner, outlined the key elements of the initiative, which include various activities such as special cleanliness drives, regular cleaning of community and public toilets, collection and transportation of waste, sanitation and hygiene facilities for children, adequate testing of water quality, supply of drinking water, and maintenance of water works.

She highlighted Chandigarh’s rise from the 66th rank in Swachh Sarvekshan 2021 to the 12th rank in 2022 and emphasized the city’s dedication to cleanliness and sustainability, aiming for top positions in Swachh Survekshan-2024. She urged citizens to continue their efforts towards making Chandigarh a cleaner and healthier city.

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

देश की एकता और अखण्डता के लिए किसी भी तरह के त्याग के लिए हमेशा रहें तैयार – ज्ञानचंद गुप्ता

विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद चंद्रशेखर आजाद की 118वीं जयंती पर स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

विधानसभा अध्यक्ष ने देश भक्ति को बढ़ाने के कार्यक्रम करने वाली संस्था शहीद भगत सिंह जागृति मंच को 2.51 लाख रूपये देने की करी घोषणा

For Detailed

पंचकूला, 23 जुलाई – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि आज देश के नागरिकों को मौलिक अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों के प्रति  भी जागरूक होने की जरूरत है, क्योंकि आज देश के लिए मरने की बजाए जीने की आवश्यकता है। देश के हर नागरिक की सोच अपने वतन को सबसे उपर रखने की होनी चाहिए। देश की एकता और अखण्डता के लिए किसी भी तरह के त्याग के लिए तैयार रहना चाहिए।

विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज सामुदायिक केन्द्र सेक्टर-21 पंचकूला में शहीद चंद्रशेखर आजाद की 118वीं जयंती पर शहीद भगत सिंह जागृति मंच द्वारा आयोजित प्रमुख सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर बोल रहे थे। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। श्री गुप्ता ने देश भक्ति को बढ़ाने वाले कार्यक्रम करने वाली संस्था शहीद भगत सिंह जागृति मंच को 2.51 लाख रूपये देने की घोषणा की।

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हमारे देश को आजाद करवाने के लिए असंख्या शहीदों ने अपनी शहादत दी है। जिन देश प्रेमियों ने हंसते-हंसते फंदों को चूमते हुए अपनी कुर्बानी दी है वो ही आजादी की असली कीमत को जानते हैं। उन्होंने कहा कि देश को आजाद करवाने वालों की श्रृंखला काफी लंबी है। इन बलिदानों ने आजादी की राह को आसान किया और देश के लाखों युवाओं में देश की आजादी और वतन के लिए मर-मिटने का जुनून पैदा किया।

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि देश के लिए शहीद होने वालों में एक नाम शहीद चंद्रशेखर आजाद भी शामिल है। जलियावाला बाग हत्याकांड का चंद्रशेखर आजाद ने बदला लेने का संकल्प ही नहीं लिया बल्कि उसको पूरा भी किया। उन्हांेने बताया कि चंद्रशेखर 1921 में महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन में शामिल हुए। अंग्रेजों ने पकड़कर जेल में बंद कर दिया। जब जज के सामने पेश किया तो खुद को देशभक्त होने को परिचय अलग ही अंदाज में दिया। जज के नाम पूछने पर जवाब में आजाद और पिता का नाम पूछने पर स्वाधीनता/आजादी बताया। ऐसे व्यवहार से चंद्रशेखर पर कोर्ट में ही कोढ़े बरसाए गए, हर कोढ़े के जवाब में भारत माता की जय का नारा लगाया। इतना ही नहीं जेल में भी उनको हर प्रकार की पीढ़ा दी गई। उन्होंने कहा कि आजाद कहते थे कि आखिरी सांस तक दुश्मन की गोलियों का सामना करेंगे। आजाद हैं, आजाद रहेंगे। जब अंग्रेजों ने लड़ाई में उन्हें घेर लिया तो अपनी ही आखिरी गोली खुद को मारकर कुर्बानी दी।

श्री गुप्ता ने बताया कि शहीद भगत सिंह जागृति मंच पंचकूला द्वारा समय-समय पर वीर शहीदों की याद में जयंत व अन्य कार्यक्रम किया जाते हैं। इन आयोजनों के माध्यम से युवाओं में देश के प्रति सम्मान, देश की प्रति जिम्मेदारी को पैदा करना हैं। इसी कड़ी में आज कई स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया है। उन्होंने जागृति मंच की सराहना करते हुए कहा कि देश की संस्कृति व इतिहास के बारे में युवाओं को जागरूक करने और देशभक्ति की भावना पैदा करने का काम संस्थान आगे भी करती रहेगी।

 कार्यक्रम में नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, शहीद भगत सिंह जागृति मंच पंचकूला के प्रधान जगदीश भगत, आईटीबीपी से रिटायर्ड ईश्वर सिंह दुहन, पार्षद सुनीत व जय कौशिक, मंच के उपप्रधान ऋषि गुप्ता, मनमोहन कम्बोज, दीपक शर्मा, अजेन्द्र हुड्डा, चमन लाल कौशिक, भरत पाल समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी शुरू, उपायुक्त डाॅ. यश गर्ग ने अधिकारियों की ली बैठक

पूरी भव्यता, उल्लास, उमंग और उत्साह के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस-उपायुक्त

13 अगस्त को सुबह 9 बजे होगी फाईनल रिहर्सल

For Detailed

पंचकूला, 23 जुलाई- उपायुक्त डाॅ. यश गर्ग ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त को पंचकूला के सेक्टर -5 स्थित परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह-2024 पूरी भव्यता, उल्लास, उमंग और उत्साह के साथ मनाया जाएगा।

     समारोह को रंगारंग रूप देने के लिए विभिन्न स्कूल व कालेज के विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। वहीं हरियाणा पुलिस, हरियाणा गृह रक्षी, एनसीसी कैडेट्स और आईटीबीपी के जवानों द्वारा शानदार मार्चमास्ट किया जाएगा।

उपायुक्त डाॅ. यश गर्ग आज लघु सचिवालय के सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह के भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

     उन्हांेने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जिला के सभी अधिकारी व कर्मचारी आयोजन में भाग लें।

उपायुक्त ने निर्देश दिये कि परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्व  पूरी कर ली जाएं । उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बड़े बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी जाए। कार्यक्रम के आरंभ में बच्चों द्वारा पीटीशो, लेजियम और डंबल शो की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजकीय और निजी स्कूलों के अधिक से अधिक बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि 4 अगस्त से सांस्कृतिक कार्यक्रमों व परेड की रिर्हसल शुरू हो जाएगी और 13 अगस्त को सुबह 9 बजे फुल ड्रैस फाईनल रिर्हसल होगी, जिसका निरीक्षण वे स्वयं करेंगे। इस दौरान सभी अधिकारी मौके पर मौजूद रहे ताकि स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सभी तैयारियां सुनिश्चित की जा सके।

उपायुक्त ने निर्देश दिये कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा परेड ग्राउंड व नगर निगम द्वारा सड़कों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल के आसपास सड़को में अगर कहीं गडढे हैं तो उसकी रिपेयर भी करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने पुलिस को कार्यक्रम स्थल और आस -पास यातायात नियंत्रण के लिए बैरिकेटिंग करने और जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग को पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जिला सैनिक बोर्ड द्वारा सेक्टर-12 स्थित शहीद स्मारक पर सभी आवश्यक प्रबंध पूरे किए जाए।  

  उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान और उससे पूर्व रिहर्सल में भी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंबुलेंस व फायर विभाग द्वारा अग्निशामक वाहनों की व्यवस्था भी की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्य स्टेज पर स्वतंत्रता सेनानियों, स्वतंत्रता सेनानियों की वीरांगनाओं और उनके आश्रितों की बैठने की समुचित व्यवस्था की जाए।  उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची जुलाई माह के अंत तक उपायुक्त कार्यालय में पहुंच जाए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, एसडीएम गौरव चौहान , नगराधीश मन्नत राणा, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप, डीआईओ सतपाल शर्मा,  जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता आशिष चौहान , जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, जिला खेल अधिकारी नील कमल, सिविल सर्जन कार्यालय से डिप्टी सीएमओ डाॅ. विकास गुप्ता सहित जिला प्रशासन के सभी विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी शुरू, उपायुक्त डाॅ. यश गर्ग ने अधिकारियों की ली बैठक

पूरी भव्यता, उल्लास, उमंग और उत्साह के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस-उपायुक्त

13 अगस्त को सुबह 9 बजे होगी फाईनल रिहर्सल

For Detailed

पंचकूला, 23 जुलाई- उपायुक्त डाॅ. यश गर्ग ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त को पंचकूला के सेक्टर -5 स्थित परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह-2024 पूरी भव्यता, उल्लास, उमंग और उत्साह के साथ मनाया जाएगा।

     समारोह को रंगारंग रूप देने के लिए विभिन्न स्कूल व कालेज के विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। वहीं हरियाणा पुलिस, हरियाणा गृह रक्षी, एनसीसी कैडेट्स और आईटीबीपी के जवानों द्वारा शानदार मार्चमास्ट किया जाएगा।

उपायुक्त डाॅ. यश गर्ग आज लघु सचिवालय के सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह के भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

     उन्हांेने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जिला के सभी अधिकारी व कर्मचारी आयोजन में भाग लें।

उपायुक्त ने निर्देश दिये कि परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्व  पूरी कर ली जाएं । उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बड़े बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी जाए। कार्यक्रम के आरंभ में बच्चों द्वारा पीटीशो, लेजियम और डंबल शो की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजकीय और निजी स्कूलों के अधिक से अधिक बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि 4 अगस्त से सांस्कृतिक कार्यक्रमों व परेड की रिर्हसल शुरू हो जाएगी और 13 अगस्त को सुबह 9 बजे फुल ड्रैस फाईनल रिर्हसल होगी, जिसका निरीक्षण वे स्वयं करेंगे। इस दौरान सभी अधिकारी मौके पर मौजूद रहे ताकि स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सभी तैयारियां सुनिश्चित की जा सके।

उपायुक्त ने निर्देश दिये कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा परेड ग्राउंड व नगर निगम द्वारा सड़कों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल के आसपास सड़को में अगर कहीं गडढे हैं तो उसकी रिपेयर भी करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने पुलिस को कार्यक्रम स्थल और आस -पास यातायात नियंत्रण के लिए बैरिकेटिंग करने और जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग को पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जिला सैनिक बोर्ड द्वारा सेक्टर-12 स्थित शहीद स्मारक पर सभी आवश्यक प्रबंध पूरे किए जाए।  

  उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान और उससे पूर्व रिहर्सल में भी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंबुलेंस व फायर विभाग द्वारा अग्निशामक वाहनों की व्यवस्था भी की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्य स्टेज पर स्वतंत्रता सेनानियों, स्वतंत्रता सेनानियों की वीरांगनाओं और उनके आश्रितों की बैठने की समुचित व्यवस्था की जाए।  उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची जुलाई माह के अंत तक उपायुक्त कार्यालय में पहुंच जाए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, एसडीएम गौरव चौहान , नगराधीश मन्नत राणा, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप, डीआईओ सतपाल शर्मा,  जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता आशिष चौहान , जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, जिला खेल अधिकारी नील कमल, सिविल सर्जन कार्यालय से डिप्टी सीएमओ डाॅ. विकास गुप्ता सहित जिला प्रशासन के सभी विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत फसल अवशेष प्रबंधन हेतु कृषि यन्त्रों के लिए आवेदन आमंत्रित

किसान विभागीय वेबसाइट पोर्टल पर 4 अगस्त तक कर सकते है आॅनलाईन आवेदन-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 23 जुलाई: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा जिला के किसानांे को वर्ष 2024-25 में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई) के अंतर्गत फसल अवशेष प्रबंधन (सी0आर0एम0) स्कीम 2024-25 के तहत विभिन्न कृषि यन्त्रों पर अनुदान दिया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त डाॅ. यश गर्ग ने बताया कि व्यक्तिगत श्रेणी के किसानों के लिए 50 प्रतिशत सबसीडी का अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक किसान अधिकतम 4 प्रकार के कृषि यंत्रों (तीन कृषि यंत्र बेलिंग यूनिट से सम्बन्धित एवं एक अन्य) के लिए आवेदन कर सकता है। एक परिवार पहचान पत्र से केवल एक व्यक्ति इस स्कीम का लाभ ले सकता है। आवेदनकर्ता किसानों द्वारा राज्य सरकार के ‘‘मेरी फसल मेरा ब्योरा‘‘ पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है जोकि वर्ष 2024 के रबी एवं खरीफ की फसल का होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत किसान अपने-अपने आवेदन विभागीय वेबसाइट पोर्टल डबल्यूडबल्यूडबल्यू.agriharyana.gov.in  पर 4 अगस्त 2024 तक आॅनलाईन माध्यम से कर सकते है, जिसके लिए किसान को पैन कार्ड, ट्रैक्टर की हरियाणा राज्य की वैध आर.सी (केवल ट्रैक्टर चलित यन्त्रों के लिए) आदि दस्तावेज अपलोड करने अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त किसान द्वारा गत तीन वर्षो में विभाग द्वारा समान कृषि यंत्र पर अनुदान न लेने का स्वंय घोषणा पत्र भी देना होगा।
  जिला सहायक कृषि अभियन्ता ओमप्रकाश महिवाल ने बताया कि यदि आॅनलाईन आवेदन लक्ष्य से अधिक प्राप्त होते है तो आवेदको का चयन उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी द्वारा किया जायेगा। किसान अधिक जानकारी के लिए उप-निदेशक, कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, पंचकूला कार्यालय के दूरभाष नंबर 0172-2563121 तथा सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकूला, कृषि भवन, सैक्टर-21, पंचकूला कार्यालय के दूरभाष नंबर 0172-5270801 पर संपर्क कर सकते हैं ।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

शिक्षा सप्ताह के प्रथम दिन विद्यालयों में दिखा भारी उत्साह

अध्यापकों व विद्यार्थियों ने मिलकर बनाए आकर्षक एवं उपयोगी टी एल एम

एस एम सी, माता पिता व अभिभावकों ने भी बढ़कर चढ़कर लिया कर लिया भाग

For Detailed

पंचकूला जुलाई 22: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चौथी वर्षगांठ मनाने के उपलक्ष्य में शिक्षण सप्ताह का जिला पंचकूला के विभिन्न विद्यालयों में बड़ी धूमधाम से मनाया गया । जिला पंचकूला मे उपायुक्त एवं एफ एल एन मिशन डायरेक्टर पंचकूला डॉक्टर यश गर्ग की अध्यक्षता एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक की देखरेख में चल रहे निपुण कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा सप्ताह प्रथम दिन टी एल एम दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें अध्यापकों व विद्यार्थियों ने निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत सुंदर-सुंदर व उपयोगी टी एल एम बनाए जिसमें विद्यार्थियों के माता-पिता व अभिभावकों ने भी बढ़ चढ़कर साथ दिया ।
जिला एफ एल एन समन्वयक असिन्द्र कुमार ने बताया कि टी एल एम बनाने के साथ-साथ अध्यापकों ने शिक्षा विभाग से प्राप्त टी एल एम एवं हैंडमेड टी एल एम को कक्षा कक्ष में उपयोग किया ताकि विद्यार्थी खेल-खेल में सीख सकें ।
इस अवसर पर टी एल एम प्रदर्शनियाँ भी लगाई गई जिसमें एसएमसी सदस्यों, माता-पिता अभिभावकों प्रदर्शनियों का भ्रमण करवाया गया व शिक्षक सहायक सामग्री के कक्षा कक्ष में उपयोग के विषय में जानकारी प्रदान की गई ।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

कब बुलबुल परिवार पंचकूला ने मनाया द्वितीय चरण वन महोत्सव

For Detailed

पंचकूला जुलाई 22: भारत स्काउट एंड गाइड हरियाणा के तत्वाधान में कब बुलबुल परिवार पंचकूला द्वारा संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 पंचकूला के प्रांगण में जिला स्तरीय वन महोत्सव का द्वितीय चरण बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी पंचकूला एवं जिला कमिश्नर कब एवं बुलबुल संध्या मलिक ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की ।


इस कार्यक्रम का मुख्य थीम पेड़ लगाओ – जीवन बचाओ था जिसमें मुख्य अतिथि ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया ।
जिला संगठन आयुक्त असिन्द्र कुमार ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी का इस भव्य कार्यक्रम में पहुंचने पर आभार जताया एवं इस सत्र से कब एवं बुलबुल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बल दिया ।जिसमें वर्तमान सत्र में जिले में कब मास्टर, फ्लॉक लीडर, एवं कब बुलबुल प्रशिक्षण पर विशेष बल दिया जाएगा ताकि जिले में एक बेहतरीन टीम तैयार हो सके।


जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक ने उपस्थित ब्लॉक लीडर कब मास्टर व कब बुलबुल को जिले में इस मुहिम को जोर शोर से आगे बढ़ाने के लिए अभिप्रेरित किया । इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय प्रधानाचार्य श्री संजीव अग्रवाल एवं प्राथमिक विद्यालय मुखिया उषा व अध्यापिका मीना शर्मा का भव्य आयोजन में सहयोग के लिए आभार जताया। इस कार्यक्रम में 100 कब एवं बुलबुल विद्यार्थियों एवं 30 अध्यापकों ने भाग लिया ।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य संजीव अग्रवाल, फ्लॉक लीडर नीना रोजड़ा, मीना शर्मा, उषा,पूजा कौशिक, नरेश कुमारी, मीना देवी, रितु, किरण ज्योति व दीपिका कब मास्टर्स प्रदीप, गगनदीप, सत्येंद्र, गुलाब ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग दिया |

https://propertyliquid.com