MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

PU Results

Chandigarh July 8, 2024

This is to inform that the result of examination December, 2023 of the following courses have been declared/made public today.

1.B.A. B.Ed. (4 Year Integrated Course) 8th Semester Examination  – May,2024

2.Bachelor of Science 6th Semester Examination  – May,2024

            The same can be seen at the respective Department/Colleges or Panjab University website.

https://propertyliquid.com

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

उपायुक्त ने रैडक्राॅस समिति व वोमेन केयर चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं की बैज लगाकर की हौंसला अफजाई

– रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं-उपायुक्त

-राजकीय अस्पताल सेक्टर-32 के बल्ड बैंक की टीम ने 47 यूनिट रक्त किया इक्ट्ठा

For Detailed

पंचकूला, 8 जुलाई- उपायुक्त डाॅ. यश गर्ग ने रैडक्राॅस वोमेन केयर चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं की बैज लगाकर हौंसला अफजाई की और कहा रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं होता।
डाॅ. गर्ग ने बताया कि हर व्यक्ति को जीवन में दस बार रक्तदान जरूर करना चाहिए उनके द्वारा किया गया रक्तदान किसी दुर्घटनाग्रस्त व जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदाताओं को रक्तदान को लेकर कई भ्रम होते है जैसे कोई कमजोरी आना या कोई बीमारी हो जाना इस तरह के अन्य कई भ्रम होते है। उन्होंने बताया कि किसी रक्तदाता द्वारा दिया गया रक्त दो या तीन दिन में उसकी पूर्ति हो जाती है और उसकी जगह नये रक्त का संचार हो जाता है। उन्होंने बताया कि रैडक्राॅस संस्था हरियाणा ही नहीं पूरे भारत और विश्व में चैरिटी के कार्य लगातार कर रही है और उनका उद्देश्य मानवता की मदद करना है।
उपायुक्त ने बताया कि आज इस रक्तदान शिविर में 47 के लगभग लोगों ने रक्तदान किया हैं। राजकीय अस्पताल सेक्टर-32 के बल्ड बैंक की टीम ने 47 यूनिट इक्ट्ठा किया है। उन्होंने बताया कि वोमन केयर चेरिटेबल ट्रस्ट पिछले तीन साल से समाज सेवा कर रहा है और इस ट्रस्ट द्वारा तीन रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा चुका है।
इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला श्री गौरव चैहान और नगराधीश मन्नत राणा ने भी रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनकी हौंसला अफजाई की।
इस अवसर पर रेडक्राॅस सोसायटी पंचकूला की सचिव सविता अग्रवाल, डोली टूटेजा, वोमन केयर चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन विकास खबर व प्रधान साहिल तथा रेडक्राॅस के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

यूएचबीवीएन के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही 9 जुलाई को होगी

For Detailed

पंचकूला,  08 जुलाई – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 9 जुलाई मंगलवार को सुबह 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।                    
बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनेक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी। सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

सामुदायिक केन्द्र, बस स्टाॅप, बरसाती नाला, महाराणा प्रताप चैक और बिजली-पानी की व्यवस्था से चमका बरवाला – ज्ञानचंद गुप्ता

भाजपा ने सरपंचों को 21 लाख रूपये तक के काम बिना टेंडर करवाने की दी पावर – विधानसभा अध्यक्ष

विधानसभा अध्यक्ष ने बरवाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 150 ग्रामीणों को हैप्पी कार्ड किये वितरित

For Detailed

पंचकूला, 8 जुलाई – विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि बरवाला में विकास कार्यों को करवाकर ग्रामीणों के जीवन में सुधार का काम किया गया है। भव्य सामुदायिक केन्द्र, बस स्टाॅप, बरसाती नाला, महाराणा प्रताप चैक का निर्माण करवाया गया। बिजली-पानी की उचित व्यवस्था की गई है। बरवाला इन विकास कार्यों से चमक रहा है। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने अब सरपंचों को 21 लाख रूपये तक के काम बिना टेंडर करवाने की पावर दी है।
विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज हरियाणा राज्य परिवहन विभाग द्वारा बरवाला के सामुदायिक केन्द्र में आयोजित हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) कार्ड वितरित समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर बोल रहे थे। कार्यक्रम में 150 ग्रामीणों को हैप्पी कार्ड वितरित किये गए।
श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद अनेक कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया। उसी में से हैप्पी योजना भी एक हैं। इस योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों के प्रत्येक सदस्यों को प्रति वर्ष रोडवेज की बसों में एक हजार किलोमीटर तक का सफर फ्री करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के साथ अब मेधावी स्कूली बच्चों को भी जोड़ा गया है।
उन्होंने कहा कि पंचकूला रोडवेज डिपो में जल्द ही 45 इलेक्टिकल बसों को शामिल किया जाएगा। इन बसों से धुआं नहीं निकलता, जो पर्यावरण के लिए भी काफी लाभदायक हैं। इलेक्टिकल बसों की चार्जिंग के लिए साढ़े तीन एकड़ में चार्जिंग स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 107 करोड़ रूपये की लागत से रोडवेज की कार्यशाला का निर्माण करवाया जा रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि भाजपा ने गांवों में 24 घंटें बिजली सप्लाई देने का काम किया है। पंचकूला विधानसभा के गांवों में 50 टयूबवैल लगवाए गए हैं। नेशनल हाईवे का निर्माण किया गया, जो गांवों के विकास का रास्ता खोल रहा है। गांवों में सामुदायिक केन्द्रों का निर्माण करवाया गया। पूरे जिला में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं।

बिना पर्ची-खर्ची के मिली युवाओं को नौकरी
श्री गुप्ता ने कहा कि भाजपा की सरकार ने नौकरी के क्षेत्र में युवओं को बिना सिफारिश के रोजगार मुहैया करवाया है। युवाओं को किसी के पास पर्ची लेने के लिए जाने की जरूरत नहीं पड़ी और कहीं भी खर्चा नहीं करना पड़ा। उन्होंने कहा कि पहले जिस जिला का मुख्यमंत्री होता था, नौकरी भी उसी जिला के लोगों को मिलती थी। अब भाजपा के राज ने पिछले 10 सालों से इस प्रथा को बदला है। जिस कारण से पंचकूला के सात युवा एचसीएस और तीन युवाओं को आईएएस बनने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि विकास के क्षेत्र से पूरे प्रदेश में बराबर विकास करवाया गया है।
उन्होंने कहा कि नए स्कूलों और नई शिक्षा नीति आने से पंचकूला बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने में सफल रहा। पहले प्रदेश में 21वें स्थान पर परिणाम रहा था, जो इस साल पहले नंबर पर पहुंचा। ये परिणाम हम सबके लिए हर्ष और खुशी की बात है। करीब 20 स्कूल ऐसे हैं जिनका परिणाम शत प्रतिशत रहा है।

विकास कार्यों की बुकलेट ग्रामीणों में करी वितरित
श्री गुप्ता ने बताया कि भाजपा के शासनकाल में साढ़े पांच हजार करोड़ रूपये के विकास कार्य हुए हैं। पिछले 10 साल में हुए बड़े 124 विकास कार्यों की बुकलेट तैयार करवाई गई है। उन्होंने कहा कि विकास की गाड़ी निरंतर चलती रहे। इसके लिए जरूरी है कि तीसरी बार प्रदेश में श्री नायब सिंह के नेतृत्व में सरकार बनाई जाए। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों में बुकलेट वितरित की गई।
कार्यक्रम में रोडवेज जीएम अशोक कौशिक, सरपंच बरवाला ओम सिंह, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सुशील सिंगला, पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, गौतम राणा, वाल्मीकि सभा बरवाला के प्रधान राजू समेत गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

अतिरिक्त उपायुक्त ने समाधान शिविर में तीन दिव्यांग लोगों की मौके पर ही शिकायत का समाधान करते हुए बनवाई दिव्यांग पेंशन

श्री गुप्ता ने समाधान शिविर में जिला के लगभग 116 लोगों की सुनी समस्याएं

-बिटना गांव के संदीप की शिकायत पर पीडब्ल्यूडी बी एंड आर को कच्चे रास्ते की तुरंत मरम्मत करने के दिए निर्देश

अतिरिक्त उपायुक्त की जिलावासियों से अपील- आय का सेल्फ एफिडेविट जमा करवाकर, करवाए शीघ्र समस्याओं का समाधान

For Detailed

पंचकूला, 8 जुलाई – अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में तीन दिव्यांग लोगों की मौके पर ही शिकायत का समाधान करते हुए दिव्यांग पेंशन बनवाई। श्री गुप्ता ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राथमिकता के आधार पर जिले के लोगों की शिकायतों का तुरंत समाधान करें।

अतिरिक्त उपायुक्त ने समाधान शिविर में आज  जिला के लगभग 116 लोगों की समस्याएं सुनी। श्री गुप्ता ने कुछ समस्याओं का मौके पर ही निदान किया और अन्य समस्याओं की संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर मुआयना करने और जल्द ही समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

बेटी को शिक्षा प्रदान करने के जिला शिक्षा अधिकारी को दिए निर्देश

श्री गुप्ता ने रूपवती की बेटी को शिक्षा देने की प्रार्थना पर तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी को उसके स्कूल की किताबंें और मदद करने के निर्देश दिए।

कच्चे रास्ते का मुआयना कर उसकी मरम्मत करने के दिए निर्देश

अतिरिक्त उपायुक्त ने बिटना गांव के संदीप की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को तुरंत कच्चे रास्ते का मुआयना कर उसकी मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हम सभी अधिकारी इस समधान शिविर में जिले के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए ही बैठे है। हम सभी को उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करना हमारा कत्र्तव्य है।
श्री गुप्ता ने बबैनजद्दी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस को मामलें की तहकीकात कर मदद करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त ने राजीव की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के अधिकारी को जमीन का मुआवजा देने या उसकी जमीन को खाली कर उसे सौंपने के निर्देश दिए ताकि वह खेती कर अपनी आजीविका चला सके।  

अतिरिक्त उपायुक्त की जिलावासियों से अपील- आय का सेल्फ एफिडेविट करवाएं जमा

अतिरिक्त उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों की आय फैमिली आईडी में ज्यादा दिखाई गई है वो सभी लोग अपनी आय का सेल्फ एफिडेविट जमा करवाएं ताकि सर्वे कर उनकी समस्याओं का तुरंत निवारण किया जा सके और उनको सरकार की स्कीमों का समय पर लाभ मिल सके।

बिजली विभाग को तुरंत खंभे ठीक करने के दिए निर्देश

अतिरिक्त उपायुक्त ने समाधान शिविर में नवीन की शिकायत पर बिजली विभाग को खंभे ठीक करने यदि कोई टूट गया हो तो तुरंत उसकी रिपेयर के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बारिश का मौसम चल रहा है, इस मौसम में किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नही होना चाहिए।

इस मौके पर एसडीएम गौरव चौहान, नगराधीश मन्नत राणा, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, कष्ट निवारण कमेटी के सदस्य राजेंद्र नुनिवाल, एसपी गुप्ता समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

*F&CC approves implementation of micro-chipping in stray dogs to conduct dog census*

For Detailed

*Chandigarh, July 08:-* The Finance and Contract committee of Municipal Corporation Chandigarh has accorded approval for implementing micro-chipping in stray dogs to conduct dog census and improved Vaccination Management by purchasing 1000 microchips alongwith applicator and 1 reader at an approximate cost of Rs. 4.00 lacs.

The meeting of F&CC was held here today under the Chairmanship of Sh. Kuldeep Kumar, Mayor and attended by Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner and other members of committee namely Smt. Jaswinder Kaur, Sh. Lakhbir Singh, Sh. Ram Chander Yadav, Smt. Taruna Mehta and other senior officers of MCC.

The Committee discussed the terms and conditions of lease deed to be executed between Health Department and Municipal Corporation Chandigarh for construction of Urban Ayushman Arogya Mandir (UAAM) under the Pradhan Mantri Ayushman Bharat Health Infrastructure Mission at land measuring 0.3 acre situated in Indra Colony, Manimajra for 99 years on monthly rent of Rs. 2 lacs. The committee recommended the terms & conditions to be presented in the next General House meeting for discussion and approval.

The F&CC discussed the terms and conditions of lease deed to be executed between Director, School Education, Chandigarh Administration and Municipal Corporation Chandigarh for lease of land measuring 4 acres situated in pocket No. 4 & 5, Manimajra for 99 years on monthly rent of Rs. 21.44 lacs. The committee recommended the terms & conditions to be presented in the next General House meeting for discussion and approval.

The Committee discussed the agenda regarding rates, policy guidelines and terms & conditions for booking of commercial grounds i.e. Housing Board, Manimajra, Circus Ground Sector 17 and Exhibition Ground Sector 34, Chandigarh through e-auction for the whole year i.e. 1st January to 31st December every year. The committee members recommended that the detailed terms and conditions be presented before next General House meeting for discussion and final approval. 

The Committee discussed and approved the expenses of Corporate Insolvency Resolution Process (CIRP) as and when presented by the CA related to the case of M/s Paschatya Entertainment Pvt. Ltd. for the recovery of Rs. 8.35 crores as an outstanding due towards MC Chandigarh.

The members of committee discussed other various important agenda items in detail and accorded approval for the following:

·         Extension in services of hiring of Leachate Sunction Machine for lifting/cleaning of leachat/malba/ sludge from the manholes/road guillies/ drain/ Dumping Ground and discharge the same at STP Maloya, Chandigarh and Leachate Treatment Plant at Dumping Ground, Sector 38, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 32.52 lac for one year w.e.f 07.08.2024 to 06.08.2025.

·         Repair and renovation of Public Toilet block at Sector 37-D, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 16.55 lacs.

·         Construction of toe wall in Green Belt near Community Centre, Sector 56, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 12.70 lacs.

·         Special repair of electrical installations at Cremation Ground in Industrial Area, Phase-I, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 12.91 lacs.

·         Development of parks near #689, Sector 7, # 735, Sector 7 and # 123, Sector 8, Chandigarh for landscaping work i.e. shrubs, decorative plants, ground cover etc at an estimated cost of Rs. 9.45 lacs.

·         Strengthening of sewerage system by providing and laying of new 200 mm (8”) i/d sewer pipeline at Booth Market Sector 11, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 12.61 lacs.

·         Providing decorative light system in market, Sector 30 C&D, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 23.09 lacs.

·         Providing of bridal furniture, chair & podium in Community Centre at Rehabilitation Colony Dhanas & Sarangpur at an estimated cost of Rs. 13.78 lacs.

·         Augmentation of Street light system in DC office and Smart City Parking Sector 17, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 15.07 lacs.

·         Augmentation of street light system on V4 road, Sector 9, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 17.75 lacs.

·         Augmentation of street light system on Elante Mall front and back side road, Industrial Area, Phase-I, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 29.33 lacs.

·         Providing and fixing of Gym equipments in Community Centre Milk Colony Dhanas, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 5.74 lacs.

·         The committee accorded approval to rectify the specification two water tankers 6000 liters to 5000 liters capacity which was got passed in 345th meeting of F & CC for procurement of 2 water tankers.

·         Providing and laying cement concrete flooring after dismantling existing damaged tile backside Govt. Model Sr. High School, Sector 35, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 1.59 lacs.

·         Re-construction of damaged footpath and kerbs on V-4 road in Sector 37, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 8.97 lacs.

·         Providing additional poles on V3 38/38 West from 25/25W/38/38W light point, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 13.11 lacs.

·         AI Imaging in Stray Dogs for conduct of Dog Census and improved Vaccination Management  at an estimated cost of Rs. 5.00 lacs.

·         Special repair of existing sealing Wall Sector 37 & 38, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 11.47 lacs.

·         Providing and fixing Water Coller and RO in various community centre of Dhanas and Saragpur, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 3.63 lacs.

·         Construction of planters in Gaushala Maloya, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 12.25 lacs.

·         Re-construction of paver block pavement after dismantling of existing paver block on V-5 road in Sector 28 C&D, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 23.66 lacs.

·         Re-construction of paver blocks after dismantling PCC tiles around the various park in Sector 30 B, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 19.31 lacs.

·         Re-construction of existing paver blocks footpath along V-5 road (one side) in Sector 32 C&D, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 16.21 lacs.

·         Re-construction of existing footpath along V-5 road in Sector 32 A & B, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 23.80 lacs.

·         Up-gradation of market area and reconstruction of pedestrian path form Gate no. 3 to underpass at MHC, Manimajra, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 44.75 lacs.

·         Revamp of flooring by providing high density chequered tiles in front of market/showroom/booths and re-fixing paver blocks backside SCO’s in market of Sector 42, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 32.17 lacs.

·         Re-construction of streets of Keshoram Complex using 80mm thick paver blocks in village Burail, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 41.26 lacs.

·         Providing, Supplying and placing of Sofa Set, Centre Table and Almirah in Community Centre, Sector 44, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 5.20 lacs.

·         Providing, Supplying and fixing of Gym Equipments at Community Centre Sector 35, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 3.46 lacs.

·         Dismantling, providing and fixing of 60mm tick interlocking paver blocks on Phirni road of Village Khuda Jassu and Khudda Lahora, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 42.39 lacs.

https://propertyliquid.com