*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*किसानों की आमदनी बढाने के लिए चलाई जा रही अनेक योजनाएं*

*अनुसूचित जाति के किसानों के लिए 45 एचपी व अधिक क्षमता के ट्रैक्टर पर मिलेगा अनुदान- उपायुक्त*

*इच्छुक किसान 11 मार्च तक कर सकते है आॅनलाईन आवेदन*

For Detailed

पंचकूला, 26 फरवरी : उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जिला के किसानों की आमदनी बढाने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। 

     इसी कडी में स्पेशल एससी स्कीम एसबी-89 के तहत अनुसूचित जाति के किसानों के लिए 45 हाॅर्स पावर या इससे अधिक क्षमता के ट्रैक्टर की खरीद पर एक लाख रुपये का अनुदान दिया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि इच्छुक अनुसूचित जाति के किसान विभागीय पोर्टल agriharyna.gov.in पर 11 मार्च तक आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। 

   उन्होंने बताता की आवेदन करने के लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा पर पंजीकरण, स्वंय के नाम कृषि योग्य भूमि, परिवार पहाचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, चालू बैंक खाता पासबुक, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक किसान यह घोषणा भी करेगा कि उसने पिछले 5 वर्षो के दौरान हरियाणा सरकार की किसी भी योजना के तहत ट्रैक्टर पर अनुदान का लाभ नही लिया है एवं लाभर्थी किसान अनुदान पर लिए गए ट्रैक्टर को अगले पांच वर्षो तक नही बेचेगा। 

 उन्होंने बताया कि यदि प्राप्त आवेदन आवंटित लक्ष्य से अधिक है तो लाभार्थियों का चयन आवेदक किसानों की उपस्थिति में जिला स्तरीय कार्यकारी समिति द्वारा आॅनलाईन ड्राॅ के माध्यम से किया जाएगा। चयन के बाद पात्र किसान 15 दिनों के भीतर ट्रैक्टर खरीद कर सहायक जिला कृषि अभियन्ता के कार्यालय में बिल जमा करेंगे अन्यथा वरिष्ठता के अनुसार प्रतीक्षा सूची के किसानों को मौका दिया जाएगा। 

    उन्होनंे बताया कि किसान किसी भी अधिकृत निर्माताओं की सूची से (45 एचपी या अधिक क्षमता) के ट्रैक्टर खरीदने के लिए स्वतंत्र है। ट्रैक्टरों का भौतिक सत्यापन जिला स्तरीय कार्यकारी समिति द्वारा किया जायेगा। इसके बाद डीएलईसी की स्वीकृति पश्चात किसानों के खाते में सब्सिडी का वितरण किया जाएगा। किसान अधिक जानकारी के लिए सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकूला, के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*राजकीय महाविद्यालय सेक्टर -। में स्वर उत्सव का आयोजन*

*स्वर लहरियों से गूंज उठा सेक्टर -। कॉलेज का सभागार*

For Detailed

पंचकूला 27 फरवरी : राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-। में कला और संस्कृति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम “ सुरजनी उत्सव” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उच्चतर शिक्षा विभाग पंचकूला द्वारा ‘टीचर और टॉट स्कीम’ के तहत किया। 

     कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य श्री यशपाल सिंह ने सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ किया।इसमें कला एवं सांस्कृतिक कमेटी की अध्यक्षा डॉ सीमा वर्मा और डॉ पूनम के साथ कॉलेज काउंसिल के सदस्य भी उपस्थित रहें

     श्री यशपाल सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आप सब के लिए एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर आप अपनी कला को निखार सकते हैं। महाविद्यालय के कई विद्यार्थी इसी मंच पर अपनी प्रतिभाओं को निखारते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं । आप सब को भी इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ।

   इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने गायन, वादन लघुनाटक, वाद्य यन्त्र व नृत्य में उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में मच संचालन एसोसिएट प्रोफेसर हरप्रीत कौर ने किया इसमें छात्र नरेंद्र और दिव्यम् ने भी सहयोग दिया।  

      विजेता छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट और पुरस्कार राशि द्वारा सम्मानित गया। कार्यक्रम के अंत में कला एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की अध्यक्षा डॉ सीमा वर्मा ने प्राचार्य श्री यशपाल सिंह का उनके सटीक दिशा निर्देशन के लिए आभार व्यक्त किया ,साथ ही उन्होंने कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्यों का भी तहे दिल से आभार व्यक्त किया जिन के सहयोग से इस कार्यक्रम का सफल आयोजन हो सका।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*नशे के विरुद्ध 17वां जागरूकता कार्यक्रम राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सेक्टर-14 पंचकूला में आयोजित*

*युवाओं में हुक्के, ई-हुक्के और ई-सिगरेट के प्रति बढ़ता रुझान रोकना जरूरी – डाॅ. वर्मा*

For Detailed

पंचकूला, 27 फरवरी – हरियाणा राज्य नारकोटिक्स ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के आदेशानुसार नशे के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। नशे के विरुद्ध जागरूकता के माध्यम से भी नशा मुक्त हरियाणा के प्रयास निरंतर जारी है। 

   राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सेक्टर-14 पंचकूला में संस्थान के जीआई शिव चरण की अध्यक्षता में एक दिवसीय 17वां नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

    ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कार्यक्रम में बताया कि हरियाणा पुलिस और ब्यूरो नशे को समाप्त करने के लिए प्रयासरत है, जिसके अंतर्गत वर्ष 2023 में 3823 अभियोग अंकित कर 5460 अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा है। इतना ही नहीं 86 नशा तस्करों की सम्पतियां जब्त की गई है और वे अपराधी अब कारागार में है। अपराधियों के विरुद्ध यह कार्य निरतंर चल रहा है। वहीं दूसरी और जागरूकता के माध्यम से भी लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

    डॉ. वर्मा ने कहा कि आज युवाओं में हुक्के, ई-हुक्के और ई-सिगरेट के प्रति रुझान बढ़ रहा है। हम सबको मिलकर इस बात को समझना होगा कि हुक्का मनुष्य के लिए बहुत घातक है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार हुक्का पीने से शरीर में धुआं जाता है, जिससे फेफड़ों में संक्रमण बढ़ता है और दमा की समस्या हो सकती है। इतना ही नहीं यह हृदय रोग और हृदयघात का कारण बनता है। ई-हुक्का में जो फ्लेवर्स प्रयोग होते हैं, उनसे कैंसर जैसी घातक समस्या उत्पन्न हो रही है। 

   उन्होंने कहा कि आजकल विवाह समारोह आदि में भी यह प्रचलन में आ रहा है। एक हुक्के को कई लोग पीते हैं, जिससे एक से दूसरे में कई तरह की बैक्टीरियल डिजीज होने का खतरा रहता है। मुंह की कोई बीमारी दूसरे में जा सकती है। हुक्का पीने से यूरिन में क्रेटिनिन की मात्रा बढ़ सकती है, जिससे किडनी की बीमारियां हो सकती हैं।विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में भारत में कैंसर के 14.1 लाख से अधिक मामले सामने आये हैं, इस रोग के कारण 9.1 लाख से अधिक मृत्यु हुई है। पुरुषों में होंठ, मुंह और फेफड़े का कैंसर सबसे अधिक रहा है। उन्होंने नशे से दूर रहने की अपील की।

https://propertyliquid.com