उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

*विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद पहुंची रथपुर, पिंजौर *

समाज के हर वर्ग को मिल रहा है योजनाओं का लाभ- श्री श्याम लाल बंसल
श्री बंसल ने लाभार्थियो को वितरित किए योजनाओं के प्रमाण पत्र

For Detailed

पंचकूला, 24 जनवरी-जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति पंचकूला के सदस्य श्री श्याम लाल बंसल ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के समावेशी विकास की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून-व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के उत्थान और अंत्योदय को हासिल करने के लिए कई अनूठी स्कीमें शुरू की हैं और ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं।


श्री बंसल आज विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के रथपुर, पिंजौर पहुंचने पर देवीलाल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।


इस अवसर पर कालका की पूर्व विधायिका व राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा तथा नगर परिषद चैयरमेन श्री कृष्ण लाल लांबा भी उपस्थित थे।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अंत्योदय की भावना से कार्य कर रहे है ताकि पक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचे। इस उदेश्य को पूरा करने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकारी सेवाओं और योजनाओं को आॅनलाइन कर देने से इनका लाभ लोगों को घरद्वार पर ही मिल रहा है।
श्री बंसल ने कहा कि गरीब लोग धन के अभाव में उपचार से वंचित न रहें, इसके लिए आयुष्मान भारत-चिरायु योजना चलाई जा रही है। इसमें पात्र लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का सालाना निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाता है। सबको स्वस्थ रखने की दिशा में एक अन्य पहल ‘निरोगी हरियाणा योजना’ के रूप में की गई है। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश की सम्पूर्ण जनसंख्या की 2 साल में कम से कम एक बार सम्पूर्ण स्वास्थ्य जांच करना है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं को परिवार पहचान पत्र से जोड़कर घर बैठे पेंशन लगाने का काम किया गया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी 1000 रुपये से बढ़ाकर 2750 रुपये मासिक की गई, जो जनवरी, 2024 से बढ़ाकर 3000 रुपये मासिक दी जा रही है।
इस मौके पर उन्होंने वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इसके अलावा उन्होने उपस्थित लोगों को विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई।
इस अवसर पर वार्ड नंबर 23 के पार्षद पवन कुमार , विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी और लाभार्थी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

161 एन .सी .सी . कैडेट्स ने दी “ए ” प्रमाण पत्र परीक्षा

For Detailed

पंचकूला जनवरी 28: जवाहर नवोदय विद्यालय मौली,पंचकूला में एन .सी .सी . कैडेट्स “ए ” प्रमाण पत्र परीक्षा का आयोजन किया गया । इस परीक्षा में 111 जूनियर डिविजन और 50 जूनियर विंग एन .सी .सी . कैडेट्स ने भाग लिया ।


यह परीक्षा कर्नल परमिन्द्र सिंह कमान अधिकारी 2 हरियाणा बटालियन एन .सी .सी अम्बाला कैंट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । सर्वप्रथम लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया । इसके बाद ड्रिल टैस्ट,हथियारों का खोलना जोड़ना ,निशाना साधना ,मैप रीडिंग इत्यादि की परीक्षा ली गई ।


एन .सी .सी अधिकारी सतपाल ने बताया कि यह परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है।एन .सी .सी प्रमाण –पत्र का कैडेट्स के जीवन में बहुत महत्व है । इस प्रमाण –पत्र से भारतीय सेना के विभिन्न पदों पर भर्ती के समय अतिरिक्त अंकों का लाभ मिलाता है ।


इस अवसर पर एन .सी .सी अधिकारी सतपाल राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारायणगढ़, एन .सी .सी अधिकारी किशन कुमार जवाहर नवोदय विद्यालय मौली,पंचकूला , एन .सी .सी अधिकारी सुरेश पाल राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शहजादपुर ,गुरदीप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पतरेडी,सुखवीर सिंह राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुर रानी ,रविन्द्र सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जटवाड़ और 2 हरियाणा बटालियन एन .सी .सी अम्बाला कैंट से सूबेदार मेजर जयनारायण , सूबेदार फतेह बहादुर ,हवलदार इन्द्रजीत ,हवलदार अनिल ठाकुर उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में आए हुए सभी अधिकारीगण का श्री रूप चंद प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय मौली,पंचकूला ने हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया ।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन की अध्यक्षता में “हर घर परिवार – सूर्यनमस्कार” अभियान को लेकर मंथन बैठक आयोजित

For Detailed

पंचकूला 28 जनवरी : हरियाणा योग आयोग एवं हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आज पिरामिड हॉल, आयुष भवन, सेक्टर – 3, पंचकूला में मंथन बैठक का आयोजन किया गया ।


बैठक की अध्यक्षता हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन एवं हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जयदीप आर्य द्वारा की गयी ।
इसका शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, तत्पश्चात सूर्यनमस्कार के अभ्यास के साथ हरियाणा योग आयोग द्वारा 1 फरवरी से 20 फरवरी तक आयोजित होने वाले “हर घर परिवार – सूर्यनमस्कार” अभियान में शामिल होने के लिए आवाहन किया गया। बैठक में प्रदेश भर से योगासन जज का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके उम्मीदवार शामिल हुए एवं उन्हें योगासन खेल में उपयोग होने वाले जजिंग सॉफ्टवेर का प्रशिक्षण दिया गया ।


डॉ जयदीप आर्य ने बताया कि योगासन खेल को केन्द्रीय सरकार द्वारा मान्यता प्रदान की गयी है और इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है योगासन खेल को हरियाणा में दृढ़ता से स्थापित करना ।केवल मात्र हरियाणा में ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में योगासन खेल को प्राथमिक खेल के रूप में स्थापित करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है । राष्ट्रीय शिक्षा नीति में वर्तमान में खेल वैकल्पिक विषय के रूप में सम्मिलित है,अब इसे एक अनिवार्य विषय के रूप में शामिल किया जा रहा है, इस अद्भुत पहल के लिए वे प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते है।पहले लोग कहते थे “पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो हो जाओगे खराब” अब ये अवधारणा बदल गयी है, आज खिलाड़ी कामयाब लोगों की सूचि में अव्वल हैं । हरियाणा को खेलों से जाना जाता है और योग एवं योगासन की मूल भूमि भी हरियाणा है और यह सर्वोपरी रहे, इसी भावना को लेकर यह मंथन बैठक आयोजित की गयी है । भविष्य में योगासन भी खेलों में हरियाणा को गौरव प्रदान करेगा ।


इस मंथन बैठक में मुख्य रूप से हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव श्री सुनील शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री उमेश नारंग, हरियाणा योग आयोग के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ हरीश चन्द्र, हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन से श्रीमती सीमा यादव, श्री अंकुर एवं योगासन भारत से राष्ट्रीय स्तर के तकनीकी विशेषज्ञ कु0 ज्योति और कु0 नेहा के साथ प्रत्येक जिले से 2-2 व्यक्ति उपस्थित रहे ।

https://propertyliquid.com