*Chandigarh, January 25:-* The employees of Municipal Corporation Chandigarh today pledged to vote in every election fearlessly and without being influenced to mark 14th National Voters’ Day under the theme of – ‘Nothing Like Voting, I Vote For sure’ is a continuation from last year’s theme.
Sh. Gurinder Singh Sodhi, Joint Commissioner, MCC administered oath to the employees of MCC. They pledged that they citizens of India, having abiding faith in democracy, hereby pledged to uphold the democratic traditions of our country and the dignity of free, fair and peaceful election, and to vote in every election fearlessly and without being influenced by considerations of religion, race, caste, community, language or any inducement.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-01-25 17:06:172024-01-25 17:06:34MCC employees pledged to vote in every elections fearlessly
पंचकूला जनवरी 25: पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15, पंचकूला में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या बलजिंदर कौर ने छात्रों का आह्वान करते हुए कहा कि 18 वर्ष पूर्ण होने पर वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा कर अपने मत के अधिकार का प्रयोग अपनी सूझबूझ के साथ अवश्य करेंगे तथा भारत के लोकतंत्र को दुनिया का महानतम लोकतंत्र बनाए रखने के लिए अपना रचनात्मक सहयोग देते रहेंगे। विद्यालय के व्याख्याता जयबीर सिंह ने छात्राओं को विस्तार से मतदान के महत्व एवं मतदाता दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने मतदान को सर्वश्रेष्ठ दान की संज्ञा देते हुए कहा की निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से रहित होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया द्वारा पंच से लेकर राष्ट्रपति पद तक सभी शासनकर्ताओं को शक्तियां भारत के मतदाता प्रदान करते हैं, यह हम सभी भारत के लोगों के लिए गर्व की बात है। पीजीटी, विनोद बाला ने उपस्थित जनों को आधिकारिक मतदाता शपथ दिलवाई। इस अवसर पर पीजीटी कीर्ति व मोनिका जोशी उपस्थित रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-01-25 16:55:502024-01-25 16:56:03पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15, पंचकूला में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक की अध्यक्षता में 14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि 25 जनवरी को हर साल भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। यह दिन 1950 में भारत के चुनाव आयोग की स्थापना के दिन को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है। देश की जनता के लिए मतदान सबसे महत्वपूर्ण अधिकारों में से एक है जो लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति के पास है। इस बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम है “वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरुर डालेंगे हम” है। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने कहा कि मतदान हमारा मौलिक अधिकार है। हमें अपने मतदान का प्रयोग बिना किसी लालच के करना चाहिए। 18 वर्ष पूरे होते ही युवा वर्ग अपना वोटर कार्ड बनवाएं। अपने वोट का प्रयोग करके हम एक मजबूत लोकतंत्र की नींव रख सकते हैं व जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभा सकते हैं। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अंतर्गत महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया विद्यार्थियों ने नारा लेखन प्रतियोगिता और पत्र वाचन प्रतियोगिता में भाग लिया। नारा लेखन प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की शबाना प्रथम स्थान पर रही। बीए तृतीय वर्ष की भूमिका और बेबी द्वितीय स्थान पर रही। बी.ए. तृतीय वर्ष की नंदिनी तृतीय स्थान पर रही। पत्र वाचन प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष का हरिंदर कुमार प्रथम स्थान पर रहा। बी.ए. प्रथम वर्ष की शबाना द्वितीय स्थान पर रही। बी.ए. तृतीय वर्ष की नंदिनी तृतीय स्थान पर रही। प्रस्तुत कार्यक्रम में मतदाता शपथ भी ली गई कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रस्तुत कार्यक्रम सेलिब्रेशन ऑफ डेज़ कमेटी की प्रभारी डॉक्टर इंदु, प्रोफेसर डॉ बिंदु, प्रोफेसर नीतू चौधरी, डॉक्टर प्रदीप वैदिक रिसर्चर, राजनीति विज्ञान विभाग की प्रोफेसर सुनीता चौहान और लोक प्रशासन विभाग की सहायक प्रोफेसर सविता के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया। निर्णायक मंडल की सदस्या प्रोफेसर डॉक्टर गीतांजलि और डॉक्टर नमिता मेहरा रही। महाविद्यालय के बीएलओ श्री आदित्य और श्री विक्रम कुमार का भी प्रस्तुत कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान रहा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpg00News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-01-25 16:50:122024-01-25 16:50:28राजकीय महाविद्यालय कालका में 14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस गया मनाया
*श्री सुशील सारवान ने 01.01.2024 की मतदाता सूचि तैयार करने और नए युवा मतदाताओं को सूचि में शामिल करने का किया सराहनीय कार्य*
पंचकूला, 25 जनवरी-हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने हरियाणा राज्य चुनाव कार्यालय की संशोधित सूचियाँ तैयार करने और नये युवा मतदाताओं को सूचि में शामिल करने के सराहनीय कार्य के लिए पंचकूला के उपायुक्त श्री सुशील सारवान को द्वितिय पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।
श्री सुशील सारवान को यह पुरूस्कार कुरूक्षेत्र के अग्रसेन पब्लिक स्कूल में 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में प्रदान किया गया।
मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत करते हुए यह पुरूस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं प्रधान सचिव श्री अनुराग अग्रवाल भी उपस्थित थे।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचकूला श्री सुशील सारवान ने 01.01.2024 की मतदाता सूचि तैयार करने और नए युवा मतदाताओं को सूचि में शामिल करने का सराहनीय कार्य किया। जिसके परिणामस्वरूप पंचकूला ने पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया। गुरूग्राम प्रथम स्थान पर रहा। मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने श्री सुशील सारवान को इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पंचकूला के इलेक्शन नायब तहसीलदार अजय प्रकाश राठी भी उपस्थित रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-01-25 16:40:412024-01-25 16:40:54*हरियाणा के मुख्य सचिव ने 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुशील सारवान को द्वितिय पुरूस्कार देकर किया सम्मानित*
*Chandigarh, January 25:-* The Municipal Corporation Chandigarh will felicitate six Market Welfare Associations (MWAs) during the Republic Day function for their exceptional performance in the Swachh Bazaar Pratiyogita.
In its mission of Swachh Chandigarh, a Swachh Bazaar Pratiyogita was conducted by Municipal Corporation which aimed to further Swachhta (cleanliness) by encouraging clean and eco-friendly celebrations during the Swachh Diwali Shubh Diwali campaign held from November 6th to 12th, 2023. The competition sought to assess the level of Swachhta in various markets and acknowledge the efforts of MWAs in promoting cleanliness and sustainable practices.
A team of assessors evaluated the participating markets on several parameters, including general cleanliness, cleanliness of public toilets, availability and cleanliness of Twin Bins, enforcement of a ban on single-use plastic, presence of key awareness messages, beautification of the market, initiatives to minimize the use of single-use plastic, and the presence of shops selling eco-friendly and local materials/products.
Out of the 19 registered Market Welfare Associations, the following six MWAs demonstrated exemplary commitment to Swachhta and emerged as winners in the Swachh Bazaar Pratiyogita:
*1. First position:*
– Market Dealers Association Sector 18 D, represented by Sanjay Puri
– Bright Traders Welfare Association Sector 23 C, represented by Manoj Bajaj
– Shopkeeper Association Kiran Block Sector 22 D, represented by Parveen Duggal Vishu
*2. Second Position:*
– Market Welfare Association Sector 46 C, represented by Balwinder Singh
*3. Third Position:*
– Market Welfare Association Sector 24 D, represented by Avnish Bansal
– Traders Welfare Association of Sector 21, represented by RL Bajaj
Municipal Commissioner Ms.Anindita Mitra, IAS said that these MWAs have set a shining example of dedication and innovation in creating clean and sustainable marketplaces. Their initiatives have made significant contributions to waste management, plastic waste reduction, community awareness, and the promotion of local and eco-friendly products.
She further added that ,
In recognition of their outstanding efforts, the first-place MWA has also been nominated and selected for State Awards on January 26th, 2024. The second and third-place holders, along with the honorable mentions, will be felicitated during the Republic Day celebrations at the Municipal Corporation Chandigarh.
She added that the Municipal Corporation expresses gratitude to all the participants for their active involvement in the Swachh Bazaar Pratiyogita. These collective efforts reinforce the commitment to achieve a cleaner, greener, and sustainable Chandigarh.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-01-25 16:32:012024-01-25 16:32:14*MCC reaches out to residents for community participation in it’s journey towards Swachh Chandigarh*