*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

अगले वर्ष आने के वादे के साथ हुआ पंचकूला पुस्तक मेले का समापन

हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने मुख्य अतिथि में रूप में की शिरकत

पुस्तक संस्कृति के उत्थान में पुस्तक मेले की ऐतिहासिक भूमिका- श्री संजीव कौशल

For Detailed

पंचकूला जनवरी 22: यवनिका टाऊन पार्क सैक्टर-5 पंचकूला में आयोजित द्वितीय पंचकूला पुस्तक मेला के समापन दिवस पर ‘म्हारा हरा भरा हरियाणाा’’ विषय पर विमर्श का आयोजन किया गया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने कहा कि किताबें मनुष्य की ऐसी दोस्त है जो उसे कभी अकेला नहीं करती। उन्होने कहा कि पुस्तक संस्कृति के उत्थान में पुस्तक मेले की ऐतिहासिक भूमिका है। इस तरह का मेला विद्यार्थियों में पढ़ने की ललक पैदा करता है। मेले की महत्ता को बताते हुए उन्होंने कहा कि यह पुस्तक मेला सिर्फ शहरों में नहीं बल्कि गांवों में भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा किताबों के करीब रहना चाहिए तभी हम जिंदगी मे सही रास्तें पर चलेंगे। हमें किताबों से ही पता चलाता है कि क्या सही है क्या गलत। किताबे पढ़ने से ही हम समाज अपने देश को तरक्की पर ले जा सकते हैं।

हरियाणा पॉवर यूटिलिटीज़ के अध्यक्ष श्री पी के दास ने कि किताबें मनुष्य को एक बेहतर नागरिक बनाती है। बेहतर तथा विकसित राष्ट्र बने, इसके लिए नयी पीढ़ी को अपने महापुरूषों की किताबें पढ़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि बचपन में किताबों का संस्कार सपने देखने की आदत डालता है और सपना ही जीवन में मूर्त होता है।

एच पी जी सी एल के प्रबंध निदेशक श्री मोहम्मद शाईन जी ने कहा कि अच्छी किताबें मनुष्य को हमेशा सही फैसला लेने में मदद करती है।

उत्तर हरियाणा के प्रबंध निदेशक डा. साकेत कुमार ने कहा कि आज भी किताबों का कोई विकल्प नही हैं। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों के आविष्कार के बाद भी किताबें का वजूद कभी घट नहीं सकता।

समापन समारोह में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए पंचकूला के उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने कहा कि पिछले वर्ष से जारी यह पुस्तक मेला भविष्य में ऐसे ही जारी रहेगा, मैं आयोजको को यही शुभकामना देता हूँ। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में किताबों को लेकर एक नये तरह का रोमांच है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपयुक्त वर्षा खाँगवाल भी उपस्थित थी। मुख्य अतिथि द्वारा सभी आये हुए अतिथियों एवं विद्यार्थियों, शिक्षकों को पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजीवरंजन ने कहा कि किताबें जिंदगी को बेहतर मार्ग सिखाती हैं। मेले के सफल संयोजन में ओ एस डी सचिन गोयल, रीता राय, दीपा, ऋचा, शिवानी, विकल्प रंजन, अमित, उद्भव रंजन राय , ज्योति, जितेन्द्र एवं राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 14 की अंजली, लक्षिता, तनीषा, प्रिया, रोहित, हर्ष इसी का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इस अवसर पर यूएचबीवीएन के निदेशक एके रहेजा, मनमोहन माटा, मनोजकुमार वत्स, एस सी योगेश गुप्ता, एस डी जो सचिन गोयल, मुख्य अभियंता चंदन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

समापन अवसर पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग से डा. रोहताश, अक्षय ऊर्जा विभाग से डा. प्रदीप नौटियाल और डा. सुखचैन, महिला एवं बाल विकास विभाग से आरू वशिष्ट, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, कला एवं संस्कृति विभाग हरियाणा से रेणु हुड्डा एवं बिजल विभाग के चारों कम्पनियों के पदाधिकारियों को पुस्तक मेले में दिये गये महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का पिंजौर के यादविंद्रा गार्डन में हुआ लाईव प्रसारण

– उपायुक्त ने धर्मपत्नी सहित भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को देखा लाईव और जिलावासियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

-कालका की पूर्व विधायिका ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ श्री राम के जयकारे के साथ यादविंद्रा गार्डन में किया प्रवेश, कार्यक्रम का देखा लाईव प्रसारण

– पूर्व विधायिका का कालकावासियों व रामभक्तों ने फूलों की वर्षा कर व माला पहनाकर किया स्वागत

-श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का दिन पूरी दुनिया में श्रद्धा से मनाया गया उत्सव की तरह-श्रीमती लतिका शर्मा

For Detailed

पंचकूला, 22 जनवरी-             अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पर पिंजौर के यादविंद्रा गार्डन में अनेक भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने धर्मपत्नी श्रीमती सोनिया सुशील सारवान के साथ भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लाईव देखा। श्री सारवान ने जिलावासियों को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा पर बधाई व शुभकामनाएं दी।


इस अवसर पर कालका की पूर्व विधायिका एवं राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ जय श्री राम के जयकारे के साथ यादविंद्रा गार्डन में प्रवेश किया और कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखा। श्रीमती लतिका शर्मा ने कार्यकर्ताओं में लड्डू बाटकर खुशी मनाई और रामलला की रथ यात्रा के साथ जय श्री राम के नारे लगाते हुए आगे बढ़े। यादविंद्रा गार्डन से काली माता मंदिर कालका तक यात्रा जयघोष करती हुई आगे बढी। रास्तें में श्री राम श्रद्धालुओं ने जगह-जगह लंगर लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद व कड़ी चावल वितरित किए। इस अवसर पर कालका का बाजार जय श्री राम के नारों से राममयी हो गया। हर कोई गले में श्री राम का पटका पहन और पगडी पहन राममयी नजर आया। लोगों में एक अनूठा जोश था।
श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि लगभग 550 वर्ष के पश्चात श्री राम लला अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजमान हुए है और यह हम सबके लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि आज का पावन दिन देश के इतिहास का सबसे बड़ा दिन है।  उन्होंने कहा कि श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से देश ही नहीं पूरी दुनिया में खुशी का माहौल हैं और इस उपलक्ष्य में हर जगह मिठाई व भंडारे लगाकर खुशी मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली है कि हमें भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को अपने जीवन काल में देखने का अवसर प्राप्त हुआ हैं।


रथ यात्रा के साथ कालकावासियों ने पूर्व विधायिका का फूलों की वर्षा कर व माला पहनाकर स्वागत किया। इस  अवसर पर पूर्व विधायिका ने प्रसाद ग्रहण कर राम भक्तों के साथ भजनों पर थिरकी और कार्यकर्ता भी भजनों पर नाचे। उन्होंने कालका व पिंजौरवासियों से आज का दिन दीवाली त्यौहार की तरह मनाने की अपील की और अपने-अपने घरों में कम से कम पंाच दीए अवश्य जलाने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर कालका की एसडीएम श्रीमती निशा यादव, नगर परिषद के चेयरमैन श्री कृष्ण लांबा, बीडीपीओ श्रीमती मारर्टीना महाजन, सीईओ जिला परिषद श्री गगनदीप सिंह, तहसीलदार कालका श्री विवेक गोयल सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने श्री राम के नारे लगाकर श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।  

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

रामभक्ति में डूब, राम भजनों पर खूब थिरके विधानसभा अध्यक्ष

अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पंचकूला हुआ राममयी

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने लोगों को लड्डू बांटकर राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की मनाई खुशी

श्री गुप्ता ने अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में राम सदन का किया विधिवत उद्घाटन

For Detailed

पंचकूला, 22 जनवरी:       अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पंचकूला में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने वर्षों बाद भगवान श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या में भगवान श्री राम के विराजमान होने की खुशी में लड्डू बांटे और भगवान श्री राम के भजनों पर खूब थिरके।

श्री गुप्ता ने कहा कि लगभग 550 वर्ष के पश्चात श्री राम लला अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजमान हुए है और यह देश के सभी 140 करोड लोगों के लिए गौरव की बात है।

श्री गुप्ता ने 5-5 दीए भी भेंट कर आह्वान किया कि लोग इस दिन को दीपोत्सव के रूप में मनाए

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-16 स्थित लेबर चौंक के समीप लड्डू बांटकर लोगों के साथ खुशी सांझा की। उन्होंने सभी को 5-5 दीए भी भेंट कर आह्वान किया कि वे इस दिन को दीपोत्सव के रूप में मनाए। इस अवसर पर श्री गुप्ता राम भजन ’’मेरी झोंपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आऐंगे’’ पर अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पाए और लोगों के साथ खूब झूमे। भारी संख्या में उपस्थित महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों ने जय श्री राम के जयकारे के साथ वातावरण को राममयी बना दिया। श्री गुप्ता ने राजीव काॅलोनी में पूर्व पार्षद प्रेम मलिक द्वारा आयोजित भंडारे में पंहुचकर लोगों को खीर बांटी और मुंह मीठा करवाया।

भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से अभिभूत श्री गुप्ता राम भजनों पर खूब झूमे

श्री ज्ञानचंद गुप्ता अयोध्या में भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बने। उन्होंने अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में प्राण प्रतिष्ठा का लाईव प्रसारण देखा। इससे पूर्व श्री गुप्ता ने भवन में स्थित महाराजा अग्रसेन मंदिर में माथा टेक आशीर्वाद लिया। भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से अभिभूत श्री गुप्ता अपने आप को नहीं रोक पाए और लोगों के साथ राम भजनों पर खूब झूमे। इस ऐतिहासिक मौके पर उन्होंने अग्रवाल सभा पंचकूला द्वारा नवनिर्मित राम सदन का रिबन काटकर विधिवत उद्घाटन किया।  सभी सुविधाओं से सुसज्जित इस भवन का निर्माण 45 लाख रुपये की लागत से किया गया हैं। इस भवन में  बैठक कक्ष के अलावा 10 कमरों की व्यवस्था हैं। अग्रवाल सभा के प्रधान श्री अमित जिंदल ने कहा कि इस भवन के उद्घाटन के लिए आज से बडा दिन नहीं हो सकता था।

हम सब सौभाग्यशाली है कि हमें भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को अपने जीवन काल में देखने का अवसर प्राप्त हुआ

इस मौके पर संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि आज का पावन दिन देश के इतिहास का सबसे बड़ा दिन है। लगभग 550 वर्षों के पश्चात भगवान श्री राम अयोध्या के भव्य राम मंदिर में विराजमान हुए है और यह देश के प्रत्येक नागरिक के लिए गौरव की बात है। इस दिन को देखने के लिए लाखों लोगों ने अपना बलिदान दिया हैं। उन्होंने कहा कि श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से देश ही नहीं पूरी दुनिया में खुशी का माहौल हैं और इस उपलक्ष्य में हर जगह मिठाई बांटी जा रही है और अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सब सौभाग्यशाली है कि हमें भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को अपने जीवन काल में देखने का अवसर प्राप्त हुआ हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों से आह्वान किया कि वे आज अपने-अपने घरों में कम से कम पांच दीए अवश्य जलाए और इस दिन को एक त्यौहार के रूप में मनाए। उन्होने कहा कि आज पूरा  पंचकूला राममय हो गया है और सभी राम नाम में डूबकी लगा रहे है।  

श्री गुप्ता ने श्री सालासर सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित डेंटल डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया

इसके उपरांत श्री गुप्ता ने संकट मोचन श्री बाला जी धाम सेक्टर-12ए में पंहुचकर माथा टेक आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने श्री सालासर सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित डेंटल डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया। श्री गुप्ता ने एमडीसी-5 माता मनसा देवी काॅम्पलैक्स स्थित श्री गणेश मंदिर में आयोजित भंडारा कार्यक्रम में शिरकत की और उपस्थित लोगों को अपने हाथों से प्रसाद वितरित किया। श्री गुप्ता ने माता मनसा देवी मंदिर बसस्टैंड पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और लोगों को भंडारा वितरित किया। इसके उपरांत श्री गुप्ता ने बीजेपी कार्यालय के सामने राम मंदिर में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया और आयोजित सुंदर कांड के पाठ में भाग लिया।

ये रहे उपस्थित

इस मौके पर हरियाणा शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवी नगर, बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, माता मनसा देवी मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, युवराज कौशिक, पार्षद सोनिया सूद, जय कौशिक, सुनित सिंगला, सुरेश वर्मा, पूर्व पार्षद प्रेम मलिक, जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के सदस्य नवीन गर्ग और विशाल सेठ, सत्यनारायण शर्मा, कर्म सिंह बेदी, राजिंद्र लौहट, अग्रवाल सभा के प्रधान अमित जिन्दल, पैट्रन ब्रिजलाल गर्ग, कैलाशचंद मित्तल, श्यामलाल बंसल, बीबी सिंघल, सुदेश गुप्ता , संजय आहुजा, राकेश जगोटा, मनमोहन, दीपक सब्रवाल सहित भारी संख्या में पंचकूलावासी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com