During the 5th Global Alumni meet on 21.12.2024, several Alumni from the Golden and silver batches as well as many others visited the Department of English and Cultural Studies.

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का आज टिपरा में हुआ भव्य स्वागत

-भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया ने मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

-22 जनवरी के दिन जनता से दीये जलाने और दीवाली उत्सव के रूप में मनाने का किया आह्वान

-विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लाईव संबोधन को सभी ने सुना

For Detailed

पंचकूला, 18 जनवरी- विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद आज कालका के गांव टिपरा के राजकीय मिडल स्कूल में पंहुची। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, एसडीएम कालका निशा यादव व राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष लतिका शर्मा भी उपस्थित थे।
भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया ने सभी स्टालों का दौरा किया और जिला प्रशासन द्वारा स्टालों के माध्यम से दी जा रही सुविधाओं व जनकल्याणकारी योजनाओं का जायजा लिया।
लोगों को संबोधित करते हुए श्रीमती कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का  उद्देश्य है इस यात्रा के माध्यम से लोगो ंको उनके घरद्वार पर प्रशासन व सरकार द्वारा दी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देना है। उन्होनंे कहा कि पीएम की मन्शा है भारत 2047 तक एक विकसित देश बने। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लाईव संबोधन को सभी ने गंभीरता से सुना। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस तरह से विभिन्न राज्यों के लोगों से कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली और बातचीत की।
बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीण महिलाओं की सुविधाओं के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उज्जवला योजना के तहत लाखों गैस कनैक्शन प्रदान किए और ग्रामीण आंचल में हर घर नल से जल पंहुचाने का कार्य किया है। उन्होनंे कहा कि आने वाला समय भारत का होगा और भारत विश्व गुरू बनकर दुनिया का नेतृत्व करेगा। उन्होनंे कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। उन्होंने सभी से अपने घरों में 22 जनवरी के दिन दीये जलाने व 22 जनवरी को दीवाली उत्सव के रूप में मनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर श्रीमती बंतो कटारिया ने उपस्थित जनों को विकसित भारत की शपथ दिलवाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका व राजकीय मिडल विद्यालय टिपरा की छात्राओं ने स्वागत गान, बेहतरीन हरियाणवी डांस व राम आयेगा के सुंदर गीत के साथ हुआ।  श्रीमती कटारिया ने बच्चों की सहराना की और उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर श्रीमती कटारिया ने पीएम वंदन योजना, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, स्वस्थ बालक स्पर्धा, बुढापा पेंशन और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभाथियो को योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए।

इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, नगर परिषद के चेयरमैन कृष्ण लांबा, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, पार्षद नरेंद्र, नवराता राम, राजेंद्र शर्मा, विनोद, एसीपी गुप्ता, संजीव कौशल, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, डाॅ विकास गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

During the 5th Global Alumni meet on 21.12.2024, several Alumni from the Golden and silver batches as well as many others visited the Department of English and Cultural Studies.

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने 7 गौशालाओं  को चारा अनुदान की दूसरी किस्त के रूप में वितरित किए 23 लाख एक हजार 750 रुपये के चैक

श्री गुप्ता ने माधव गौशाला सुखदर्शनपुर में आयोजित चारा अनुदान वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

राज्य सरकार गौशालाओं को प्रोत्साहित करने के लिए खुले मन से कर रही सहयोग-ज्ञानचंद गुप्ता

शास्त्रों के अनुसार गौमाता में 33 करोड देवी देवता वास करते है और हर हिंदू अपने आप को गौभक्त कहलाने में गौरवांवित महसूस करता है-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला, 18 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज माधव गौशाला सुखदर्शनपुर में पशु पालन एवं डेयरी विभाग पंचकूला द्वारा आयोजित चारा अनुदान वितरण समारोह में पंचकूला विधानसभा की 7 पंजीकृत गउशालाओं को चारा अनुदान की दूसरी किस्त के रूप में 23 लाख एक हजार 750 रुपये के चैक वितरित किए।

चारा अनुदान वितरण समारोह में हरियाणा गउसेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण कुमार गर्ग, माधव गउशाला चेरिटेबल ट्रस्ट के पैट्रन ब्रिज लाल गर्ग, चेयरमैन कैलाश मित्तल, प्रधान तेजपाल गुप्ता, सचिव और कोषाध्यक्ष बीजेपी हरियाणा और निदेश्क बिजली बोर्ड वरिंद्र गर्ग और कोषाध्यक्ष जीवन लाल जिंदल भी उपस्थित थे।

इन गौशालाओं को वितरित की गई चारा अनुदान राशि

श्री गुप्ता ने जिन गौशालाओं को चारा अनुदान राशि के चैक वितरित किए, उनमें पंचकूला गौशाला ट्रस्ट माता मनसा देवी गौधाम को 977250 रुपये, माधव गौशाला चेरिटेबल ट्रस्ट सुखदर्शनपुर को 480750 रुपये, श्री कृष्ण गौशाला चेरिटेबल ट्रस्ट सकेतड़ी को 300750 रुपये, श्री गोबिंद गौशाला समिति रिहोड़ को 270000 रुपये, कामधेनू गौसेवा समिति सकेतड़ी को 126000 रुपये, श्री शिव मंदिर नवदुर्गा चेरिटेबल ट्रस्ट महादेवपुर को 82500 रुपये और श्री चंद्र शेखर आजाद चेरिटेबल ट्रस्ट नग्गल को 64500 रुपये के चैक शामिल है।

राज्य सरकार ने गौसेवा आयोग के बजट को 30 करोड़ से बढ़ाकर किया 456 करोड़

     श्री गुप्ता ने कहा कि 2014 में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने विधानसभा में सबसे पहला बिल हरियाणा गौवंश संरक्षण और गौसंवर्धन अधिनियम 2015 पास किया ताकि गौ रक्षा के साथ साथ उनकी अच्छी तरह से देखरेख भी की जा सके। उन्होंने कहा कि  राज्य सरकार द्वारा गौसेवा आयोग के वार्षिक वार्षिक बजट में अभूतपूर्व बढ़ोतरी करते हुए इसे 30 करोड़ से बढ़ाकर 456 करोड कर दिया है। इसके लिए वे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते है।

पंचकूला को आवारा पशु मुक्त बनाने का संकल्प लिया है

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमारे समाज में गाय को माता का दर्जा दिया गया है। शास्त्रों के अनुसार गौमाता में 33 करोड देवी देवता वास करते है और हर हिंदू अपने आप को गौभक्त कहलाने में गौरवांवित महसूस करता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि गौमाता को सडकों पर बेसहारा हालत में ना छोडे बल्कि उनका पालन पोषण करें। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पंचकूला को आवारा पशु मुक्त बनाने का संकल्प लिया है ताकि गौवंश सडकों पर ना रहे और उनकी वजह से होनी वाली दुर्घटनाओं को भी रोका जा सके। राज्य सरकार गौशालाओं को प्रोत्साहित करने के लिए खुले मन से सहयोग कर रही है। जो भी गउशाला गौवंश की संख्या बढ़ाना चाहती है, उसे गौवंश की संख्या के आधार पर अतिरिक्त ग्रांट देने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि गौशालाएं धार्मिक स्थल की तरह होती है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सभी धार्मिक और तीर्थ स्थलों को स्वच्छ और सुंदर करने का आह्वान किया है। श्री गुप्ता ने कहा कि वे सभी गौशाला संचालकों से भी आह्वान करते है कि वे गउशालाओं और इसके आस पास के क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखे।

 1992 में  अयोध्या में कार सेवा करने का मौका मिला था

श्री गुप्ता ने 22 जनवरी को एक ऐतिहासिक दिन बताते हुए पंचकूलावासियों से अनुरोध किया कि वे इस दिन को धूमधाम से मनाए। उन्होनंे कहा कि यह हम सबके लिए हर्ष का विषय है कि 550 वर्षों के बाद भगवान श्री राम अपनी जन्मभूमि अयोध्या में विराजमान होने जा रहे है। श्री गुप्ता ने कहा कि वे सौभाग्यशाली है कि 1992 में उन्हें भी अयोध्या में कार सेवा करने का मौका मिला था।

पंचकूला प्रदेश का पहला आवारा पशुमुक्त जिला बनेगा

गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि आज पंचकूला की 7 गउशालाओं को चारा अनुदान राशि की दूसरी किस्त वितरित की गई है और जल्द ही तीसरी किस्त भी जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा इस संबंध में स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। उन्होनंे कहा कि सरकार के साथ साथ गौशालाएं भी गौवंश की सेवा के लिए आगे आ रही है। श्री गर्ग ने कहा कि प्रदेशभर की गौशालाओं से उन्हें 65 हजार गौवंश के लिए अनुरोध पत्र प्राप्त हुए है। उन्होनंे कहा कि पंचकूला प्रदेश में अनेक क्षेत्रों में नंबर वन है और वे आशा करते है कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के मार्गदर्शन में पंचकूला प्रदेश का पहला आवारा पशुमुक्त जिला बनेगा।

कुल 3069 गौवंश को 750 रुपए प्रति गोवंश के हिसाब से चारा अनुदान राशि वितरित की गई

    डॉ रणजीत सिंह जादौन, उपनिदेशक, पशुपालन एवं डेयरी विभाग,पंचकूला ने मंच संचालन करते हुए  बताया कि आज पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की 7 गौशालाओं को चारा अनुदान राशि के तहत  चेक वितरित किए गए। डॉ रणजीत सिंह जादौन ने बताया कि इन सात गौशालाओं में कुल 3069 गौवंश को 750 रुपए प्रति गोवंश के हिसाब से चारा अनुदान राशि वितरित की गई है।

कार्यक्रम के उपरांत विधानसभा अध्यक्ष ने माधव गौशाला सुखदर्शनपुर में गौमाता को चारा और गुड खिलाया।

ये रहे कार्यक्रम में उपस्थित

     इस अवसर पर माधव गौशाला चोरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी ओमप्रकाश सिंगला, विजय अग्रवाल, विजय गर्ग, अशोक जिन्दल, सतीश जिंदल, मदन लाल जिंदल, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष्य उमेश सूद, पार्षद हरेंद्र मलिक, बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, सुखदर्शनपुर के पूर्व सरपंच गुरनाम सिंह, पूर्व सरपंच टोका पहल सिंह, सरपंच बूंगा कविता चैधरी, सरपंच सुल्तानपुर परमजीत राणा,सरपंच रत्तेवाल विशाल शर्मा, सरपंच टिब्बी उषा रानी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com