*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने  गांव अलीपुर में 57 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक केद्र का किया शिलान्यास

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों व जिलावासियों को लोहडी पर्व की दी बधाई व शुभकामनाएं

 इसके उपरांत गांव श्यामटू में पंचायती विभाग द्वारा 47 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक केद्र का नारियल तोड शिलान्यास किया।

पंचकूला, 13 जनवरी हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने  आज जिले के गांव अलीपुर में 57 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक केद्र का शिलान्यास किया। श्री गुप्ता ने कहा कि इसके बनने से गांववासियों को लगभग 300 व्यक्तियों की सभा, शादियों व अन्य क्रार्यक्रम सामुदायिक  के्रद में करने का लाभ मिलेगा।


इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल व बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद भी उपस्थित रहे।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों व जिलावासियों को लोहडी पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम सामुदायिक के्रद का निर्माण अगले 6 महीनों में पुरा कर देगा। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने जिले का कोई गांव ऐसा नही छोडा जंहा पर सामुदायिक केंद्र  न बनाया हो। उन्होने कहा कि अधिकतर गांव में सामुदायिक केंद्र  बन चुके है और कुछ गांव में सामुदायिक केंद्र  पर तेजी से काम चल रहा है। उनहोने नगर निगम कमिश्नर सचिन गुप्ता को अलाटिड लैंड पर ही शमशान घाट को बनाने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि पिछले 9 साल में जिले में 5 हजार करोड से ज्यादा के विकास कार्य करवाए जा चुके है।


उन्होने कहा कि पचंकूला की पूर्व की सरकारों ने बडी अनदेखी की है। पंचकूला में विकास के कार्य नाम मात्र के हुए है। पूर्व की सरकारों के मुख्यमंत्रियों ने अपने अपने जिलों को चमकाने का कार्य किया है। बीजेपी सरकार के  आने के बाद पंचकूला पहला ऐसा जिला बन गया है जिसकेे हर गांव में 24 घंटे बिजली की सप्लाई दी जा रही है।


उन्होने कहा कि एनएच 73 के बन जाने के कारण आज जमीनों के रेट आसमान को छू रहे है जिससे जिले के ग्रामीणों को लाभ मिला है। उनहोने कहा कि आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में 5 नए माडल संस्कृति स्कूल खोले गए है और बेटियों को बाहरवीं तक मुफत शिक्षा दा जा रही है। उन्होने कहा कि पंचकूला आज शिक्षा का हब बन गया है।
 हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि कोई भी गरीब व्यक्ति धन के अभाव में इलाज से वंचित ना रहे। इसके लिए प्रधानमंत्रीे ने आयुष्मान भारत योजना लागू की एक अनूठी पहल की। यह विश्व की एक अनूठी योजना है, जिसके तहत बीपीएल व गरीब परिवारों के लोग सरकारी व निजी अस्पतालों में सालाना पांच लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकते है। उन्होंने कहा कि देश में अब तक 40 करोड लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके है। हरियाणा में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चिरायु योजना के माध्यम से गरीबों को 5 लाख रूप्ये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ दिया जा रहा है।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का उल्लेख करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि इस योजना के तहत गरीब परिवारों की माता बहनों को निशुल्क सिलेंडर और चूल्हा की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने आह्वान किया कि पात्र लाभार्थी इस योजना के तहत अपना पंजीकरण करवाकर लाभ अवश्य उठाए।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने इसके उपरांत गांव श्यामटू में पंचायती विभाग द्वारा लगभग 47 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक केद्र का नारियल तोड शिलान्यास किया। श्री गुप्ता ने कहा कि यह सामुदायिक के्रद 6 महीने में पंचायती विभाग द्वारा बनाया जाएगा।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल व श्यामटू के सरपंच बलराम तथा बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद भी उपस्थित थे।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल मुख्यमंत्री बनते ही श्यामटू गांव का दौरा किया और ग्रामीणों ने उनसे सामदायिक के्रद, व्यामशाला व पुल बनाने की मंाग की थी। अब ये तीनों मंागे जल्दी ही पूरी हो जाएगी। श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरें्रद मोदी ने देश हित में बडे बडे फैसले लिए है। धारा-370, तीन तलाक खत्म करना, संर्जिकल स्ट्राईक,  अयोध्या में रामलला का मंदिर बनवाने के एतिहासिक निर्णय लिए है। उन्होने कहा कि 500 वर्ष के बाद अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही हैं। श्री गुप्ता ने गा्रमीणों से 22 जनवरी को अपने अपने घरों में 5 दिये जलाकर इस दिन को दीवाली की तरह उत्सव के रूप में मनाने की अपील की। हिंदुओं के लिए यह एक बडा दिन है, इस पर सभी को गर्व होना चाहिए।


उन्होने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि मैं पंचकूला में ही पैदा हुआ हूं और यही पर पला और पढा हूं। इस क्षेत्र के सभी लोगों की समस्या को भी भली भांित जानता हूं। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का भी पंचकूला पर विश्ेाष फोकस है, पंचकूला के विकास के लिए मुख्यमंत्री जी ने भी कोई कसर नही छोडी है।


इस अवसर पर बरवाला मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, पूर्व चैयरमेन अशोक शर्मा, पाषर्द नरेंद्र लुबाना, जय कौशिक, सतबीर चैधरी, महिला मंडल सचिव जसबीर कौर, पूर्व सरंपच स्वर्ण सिंह, गुरचरण, गुरजीत, गुलजार, देसराज पोषवाल, बीनू राणा, पंचायत विभाग के कार्यकारी अभिंयता विकास राणा, एसडीओ नवीन चेरवाल, पूर्व सरपंच चरणजीत, विशाल रत्तेवाली, नरेश, हेमराज , बलजीत तथा बीजेपी के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

10वें सिख गुरु खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आज गुरुद्वारा श्री नाड़ा साहिब जी से प्रारंभ हुए

पंचकुला, 13 जनवरी

For Detailed


10वें सिख गुरु खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आज गुरुद्वारा श्री नाड़ा साहिब जी से प्रारंभ हुए नगर कीर्तन का माजरी चौक पर हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने स्वागत किया एवं माथा टेक जिलावासियों  की सुख समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर गुरु के लंगर का प्रसाद ग्रहण किया और लोगों को प्रशाद का वितरण भी किया।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

राज्यपाल ने शिशु गृह सेक्टर -15 में बच्चों के साथ मनाया लोहड़ी का पावन पर्व

राज्यपाल ने बच्चों के साथ सांझा की खुशी

लोहड़ी ,मकर संक्राति और सभी पावन हमारे देश की महान संस्कृति, सभ्यता, परंपरा व रीति-रिवाजों के परिचायक – राज्यपाल

 हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् बच्चों के लिए आत्मियता और मानवता से परिपूर्ण सराहनीय सेवाएं प्रदान कर रही है-श्री बंडारू दत्तात्रेय

For Detailed

पंचकूला जनवरी 13:  हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज लोहड़ी का पावन पर्व शिशु गृह सेक्टर -15 में बच्चों के साथ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया।

बाल कल्याण परिषद हरियाणा के तत्वावधान में राज्य स्तरीय लोहड़ी समारोह के आयोजन पर राज्यपाल ने  शिशु गृह पहुंच कर बच्चों से मुलाकात की और उनके साथ खुशी सांझा की।राज्यपाल ने उनका हालचाल भी जाना। बच्चों ने भी श्री दत्तात्रेय को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी। इसके बाद श्री बंडारू दत्तात्रेय ने लोहड़ी दहन किया। इस अवसर पर बच्चों और अन्य कलाकारों ने मंच पर रंगारंग कार्यक्रम पेश किए जिसकी अतिथियों ने खूब सराहना की। इससे पूर्व शिशु गृह पहुँचने पर हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने राज्यपाल का स्वागत किया।

इस अवसर पर  पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खंगवाल, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त ऋचा राठी, एचएसवीपी के संपदा अधिकारी मानव मलिक, बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष परिशा शर्मा, रेड क्रॉस सोसाइटी की उपाध्यक्ष सुषमा गुप्ता, सचिव मुकेश अग्रवाल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नायब सैनी की धर्म पत्नी सुमन सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, स्वामी अमृता दीदी और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  श्री दत्तात्रेय ने कहा कि उन्हें हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा शिशु गृह, पंचकूला में आयोजित नववर्ष, लोहड़ी और मकर संक्राति के पावन पर्व पर बच्चों के बीच आकर बेहद खुशी हो रही है। इस पावन पर्व पर शिशु गृह के नन्हें-मुन्ने बच्चों के खिल-खिलाते चेहरों पर खुशी और आखों में आशाओं की किरण देखकर वे बेहद आनंदित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बच्चों के लिए बेहतर स्वास्थ्य, मंगलमय जीवन और उज्जवल भविष्य की कामना की।

उन्होंने कहा कि लोहड़ी, मकर संक्राति, बसंत पंचमी, होली-दिवाली जैसे पावन पर्व हमारे देश की महान संस्कृति, सभ्यता, परंपरा व रीति-रिवाजों के परिचायक हैं, जो हमारे जीवन में खुशहाली, सुख-समृद्धि, सुख-शांति, आपसी सद्भाव, भाईचारे एवं खुशियों के रंग भरते हैं तथा हमें नई उमंग-उत्साह, स्फूर्ति व ताजगी का एहसास कराते हैं। प्रति वर्ष लोहड़ी का त्यौहार हमारे जीवन में आनंद लेकर आता है।

राज्यपाल में कहा की  हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् वर्ष 1971 से हरियाणा में बच्चों के लिए आत्मियता और मानवता से परिपूर्ण सराहनीय सेवाएं प्रदान कर रही है। परिषद् प्रदेश के सभी बाल भवनों एवं लघु बाल भवनों के द्वारा 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए ज्ञान वर्धक एवं स्वास्थ्य वर्धक गतिविधियां चला रही हैं, जिनमें कंप्यूटर केंद्र, क्राफ्ट केंद्र, शिशु पालन केंद्र, बाल पुस्तकालय, मॉडल डे केयर केंद्र, प्रतिभा खोज कार्यक्रम, प्रारंभिक कक्षाएं/स्कूल, बच्चों की रचनात्मक क्षमताओं को बढ़ाने के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आदि शामिल है।

उन्होंने कहा कि परिषद् बाल गृहों के माध्यम से अनाथ एवं बेसहारा बच्चों को आवासीय सेवाएं प्रदान कर रही है। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम, जिसमें दत्तक ग्रहण, स्पेशल एडॉप्शन कार्यक्रम, प्रारंभिक कक्षाएं, सांयकालीन कक्षाएं, कोचिंग, मार्गदर्शक कक्षाएं तथा स्पेशल बच्चों के लिए सवेरा एवं प्रयास स्कूल, नशा मुक्ति केंद्र, परिवार परामर्श केंद्र, स्पॉन्सरशिप कार्यक्रम के साथ-साथ गरीब बच्चों के लिए ओपन शेल्टर होम भी चला रही है, जोकि बेहद सराहनीय कदम है।हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् एक मान्यता प्राप्त दत्तक ग्रहण संस्था है, जो बच्चों को देश और विदेशों में गोद लेने के लिए भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्था है।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए बाल कल्याण परिषद, हरियाणा की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने बताया कि परिषद द्वारा वर्ष 1981 से अब तक देश और विदेश में 600 बच्चों को गोद दिया जा चुका है जिसमें से 431 बच्चों को देश में और 169 बच्चों को विदेशों में गोद दिया गया है। शिशु गृह द्वारा अब तक कुल 577 बच्चों, जिसमें देश में 416  और अंतर्देशीय स्तर पर 161 बच्चों को दत्तक ग्रहण के माध्यम से गोद दिया गया है।

इस मौके पर  राज्यपाल ने शिशु गृह के बच्चों को लोहड़ी भेंट कर आशीर्वाद दिया। उन्होंने सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले बच्चों की भी सम्मानित किया ।

https://propertyliquid.com