During the 5th Global Alumni meet on 21.12.2024, several Alumni from the Golden and silver batches as well as many others visited the Department of English and Cultural Studies.

*National Youth Day: MC CHANDIGARH HIGHLIGHTS YOUTH’S ROLE IN CREATING A SUSTAINABLE, GARBAGE-FREE CITY*

For Detailed

*Chandigarh, January 12:-* Aiming in creating a cleaner, greener, and more sustainable city, On National Youth Day, the Municipal Corporation of Chandigarh emphasized the pivotal role of youth in building a sustainable and garbage-free city. The MC Chandigarh organized a special visit to provide college students with hands-on experience, enabling them to understand the functions of solid waste management beyond the classroom.

Municipal Commissioner, Ms. Anindita Mitra, IAS said that MC Chandigarh believes engaging the youth in such experiential learning opportunities will foster a sense of ownership and responsibility towards waste management. By providing them with practical exposure, the MC aims to inspire the younger generation to actively participate in building a greener and more sustainable future.

Under the expert guidance of MC officials, a group of 50 college students participated in a field visit to various waste management facilities. This visit aimed to enhance their practical knowledge and create awareness about sustainable waste management practices. The students gained insights into landfilling operations and witnessed the ongoing dumpsite remediation process at the Daddumajra landfill site.

Furthermore, the students learned about mechanical segregation techniques for recyclable recovery during their visit to the Pink Material Recovery Facility (MRF) and Garbage Transfer Station. They also observed the transition from Primary Door-to-Door Collection and Transportation (C&T) to Secondary C&T, including the compaction of fluffy waste in compacted capsules for cost-saving purposes.

To broaden their understanding of waste management, the students visited the Solid Waste Processing Plant. Here, they learned about the processing of both wet and dry waste to produce compost and Refused Derived Fuel (RDF), respectively. This hands-on experience provided the students with valuable insights into the waste management process and the importance of resource recovery.

In addition, the students visited the Construction and Demolition (C&D) waste management plant located in Industrial Area Phase 1. They received education on the process of converting C&D waste into construction raw materials such as fine sand, coarse aggregates, bricks, and Paver Blocks. This visit aimed to instill a sense of responsibility among the youth towards the proper disposal and recycling of construction waste.

During the 5th Global Alumni meet on 21.12.2024, several Alumni from the Golden and silver batches as well as many others visited the Department of English and Cultural Studies.

MCC celebrates Lohri with the Nigam Pariwar*

For Detailed

*Chandigarh, January 12:-* The Municipal Corporation, Chandigarh celebrated Lohri with its Nigam Parivaar in their respective offices besides ceremonial bonfire programme at MCC head office, sector 17.

Separate functions were organised to mark Lohri and wish the employees and their families, Door to Door waste collectors and safaikarmachariscelebratedLohri at CommunityCentreSector43, the Engeering wing celebrated Lohri by organizing different programmes besides a colorful function at Fire Station, Sector 17 with all the firemen and their families.

A cultural programme was also organised at MCC head Office at sector 17 in which all the employees of head Office celebrated Lohri festival.

City Mayor Sh. Anup Gupta extended warm wishes to the officers and employees of the MCC followed by ceremonial bonfire and puja etc.

Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh said that the celebrations were aimed at boosting the moral and confidence of all employees of Municipal Corporation Chandigarh.

Sweets were also distributed among the employees and their families. On this occasion the best employees who have been upright, sincere, dedicated and have excelled in the performance of duty assigned to them, were also honoured.

https://propertyliquid.com

During the 5th Global Alumni meet on 21.12.2024, several Alumni from the Golden and silver batches as well as many others visited the Department of English and Cultural Studies.

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद पंहुची अंबेडकर भवन कालका

कालका की पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा ने आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

पूर्व विधायिका ने उपस्थितजनों को दिलवाई विकसित भारत की शपथ

For Detailed

पंचकूला, 12 जनवरी – विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद आज अंबेडकर भवन कालका में पंहुची। कालकावासियों अन्य मौजिज व्यक्तियों ने यात्रा का किया भव्य स्वागत।
अंबेडकर भवन कालका में आयोजित कार्यक्रम में कालका की पूर्व विधायिका व राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।


  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होंने  सभी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती की बहुत बहुत बधाई दी। उन्होंने कहा कि विकसित भारत यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लाभार्थियों को परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, उज्जवला योजना, स्वरोजगार, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत लाभ प्रदान किए जा रहे है।
 उन्होने कहा कि आर्थिक  रूप  से  कमजोर  वर्ग  के  विद्यार्थियों  को  उच्चतर शिक्षा  में  10 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। गरीब परिवारों के विद्यार्थियों के लिए 12वीं कक्षा तक मुफ्त पुस्तकें, वर्दी व लेखन सामग्री देने का प्रावधान किया गया है।
‘डाॅ. अम्बेडकर  मेधावी  छात्र  संशोधित  योजना‘  में  सरकार द्वारा अनुसुचित  जाति  व पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को 12,000 रुपये तक वार्षिक छात्रवृत्ति दी जा रही  है। पोस्ट मैट्रिक  छात्रवृत्ति  योजना  में  13,500  रुपये  तक  वार्षिक छात्रवृत्ति दी जा रही है।

इस अवसर पर श्रीमती लतिका शर्मा ने पीएम वंदन योजना, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, स्वस्थ बालक स्पर्धा और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभाथियो को योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए।

इसके उपरांत विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद एलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया।

इससे पूर्व उन्होने विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया और लोगों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए और उपस्थित जनों को विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई।

https://propertyliquid.com

During the 5th Global Alumni meet on 21.12.2024, several Alumni from the Golden and silver batches as well as many others visited the Department of English and Cultural Studies.

महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय खंड पिंजौर में लोहडी की पूर्व संध्या मनाई गई धूमधाम से

For Detailed

पंचकूला, 12 जनवरी- महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती आरू वशिष्ट के नेतृत्व में खंड पिंजौर में लोहडी की  पूर्व संध्या में लोहड़ी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।  


लोहरी के त्यौहार के उपलक्ष में पूजा के दोरान रेवरी, मूंगफली, गजचक, फूल्ले भी बांटे गए। इसके अलावा छोटी बचियों को बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रोग्राम के तहत कपड़े खिलोने व उपहार दिए गए व माताओं को मिठाई व रिफ्रेशमेंट दी गई।


इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती आरू वशिष्ट, सर्कल सुपरवाईजर श्रीमती मंजू व रेखा, ऑफिस स्टाफ, आंगनवाडी वर्कर्स, महिलायों उपस्थित थी।

https://propertyliquid.com

During the 5th Global Alumni meet on 21.12.2024, several Alumni from the Golden and silver batches as well as many others visited the Department of English and Cultural Studies.

*स्वामी विवेकानंद जयंति के अवसर पर पंचकूला बना युवाशक्ति का गवाह*

*युवाओं की भागीदारी से पंचकूला बनेगा सबसे स्वच्छ और सुंदर शहर- विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता*

*श्री गुप्ता ने युवा दिवस पर वाकाथोन को किया फलैग आफ* 

*हजारों की संख्या में युवाओं ने सात सरोकारों के संदेश को पहुंचाया जन जन तक*

*स्वामी विवेकानंद द्वारा हजारों वर्ष पूर्व दिया गया ‘‘संदेश उठो, जागों और तब तक नही रूको‘‘ जब तक लक्ष्य न प्राप्त हो जाए आज भी उतना ही प्रासंगिक- श्री ज्ञानचंद गुप्ता*

For Detailed

पंचकूला, 12 जनवरी- स्वामी विवेकानंद जयंति के अवसर पर आज पंचकूला युवाशक्ति का गवाह बना। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा भरा बनाने के लिए दिए गए सात सरोकरों को आज उस समय और गति मिली जब युवा दिवस के अवसर पर हजारों की संख्या में युवाओं ने वाकाथोन में भाग लेकर पंचकूला को एक आदर्श शहर बनाने के लिए सात सरोकारों के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया। 

 श्री गुप्ता ने सैक्टर 5 स्थित राजहंस के सामने से वाकाथोन को फलैग आफ किया। 

स्पोर्टस प्रमोशन सोसाईटी पंचकूला द्वारा जिला प्रशासन और नगर निगम पंचकूला के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित वाकाथोन के अवसर पर मेयर श्री कुलभूषण गोयल, उपायुक्त श्री सुशील सारवान, पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल, नगराधीश राजेश पूनिया, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त रिचा राठी, नगर निगम के उप आयुक्त अपूर्व चैधरी, स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के पैट्रन विनोद मित्तल, अध्यक्ष डीपी सोनी, उपाध्यक्ष जतिंद्र कुमार महाजन, महासचिव एनडी शर्मा, संयुक्त सचिव डीपी सिंघल, कोषाध्यक्ष वरिंद्र मेहता, वित सचिव वीरेंद्र मलिक और सदस्य युवराज कौशिक, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद हरेद्र मलिक और सोनिया सूद भी उपस्थित रहे।

वाकाथोन सैक्टर 5 से शुरू होकर, पल्लवी होटल, कैक्टस गार्डन, बस स्टैंड, तवा चौक, अनुपम स्वीटस, सैक्टर 11-14 चौक, सैक्टर 10-15 चौक, सैक्टर 9-16 अग्रसेन चौक से होती हुई सैक्टर 5 स्थित पीएनबी के सामने ग्राउंड में संपन हुई। श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने खुली जीप में सवार होकर वाकाथोन में भाग ले रहे युवाओं में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से नए जोश का संचार किया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यकम में श्री गुप्ता ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। युवाओं को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्ररेणा स्त्रोत है। उनके द्वारा हजारों वर्ष पूर्व दिया गया ‘‘संदेश उठो, जागों और तब तक नही रूको‘‘ जब तक लक्ष्य न प्राप्त हो जाए आज भी उतना ही प्रासंगिक है। स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था नालेज इज पावर यानि शिक्षा मनुष्य की ताकत है। उन्होने युवाओं से आहवाहन किया कि वे स्वामी जी द्वारा दिए गए संदेश को अपने जीवन में अपनाए और देश की एकता और अंखडता को बनाए रखने में अपना योगदान दे। 

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लगभग दो वर्ष पूर्व उन्होने पंचकूला को स्वच्छ, सुदर और हरा भरा बनाने के लिए सात सरोकार दिए थे। इन सरोकारों को घर घर तक पहुचाने और इसमें प्रत्येक पंचकूलावासी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इस वाकाथोन का आयोजन किया गया। उन्होने कहा कि कोई भी कार्यक्रम जनभागाीदारी के बिना सफल नही हो सकता। पंचकूला को ड्रग, प्रदूषण, प्लास्टिक, स्ट्रे कैटल, स्ट्रे डाॅग, अतिक्रमण और स्लम से मुक्त करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कार्य करने के साथ साथ लोगों की भागीदारी भी आवश्यक है। 

 उन्होने कहा कि पंचकूला को नशा मुक्त बनाना उनकी सबसे बडी प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा को और प्रधानमंत्री श्री नरंेद्र मोदी ने देश को नशा मुक्त करेन का संकल्प लिया है। श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला को नशा मुक्त करने में युवा अहम योगदान दे सकते हैं। जिला पुलिस द्वारा टोल फ्री हेल्पलाईल नंबर शुरू किया गया है जिस पर नशा करने वाले और नशा बेचने वाले की जानकारी दी जा सकती है। उन्होन युवाओं से आहवाहन किया कि वे नशे जैसी बुराई से दूर रहे और औरों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करें। 

श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए प्रशासन के साथ साथ कई एनजीओ भी आगे आए है जिनके द्वारा लोगों को कपडे या जूट से बने थैले उपलब्ध करवाए जा रहे है। उन्होने कहा कि प्लास्टिक मानव जीवन के लिए हानिकारक है और इसका प्रयोग करने वालों के विरूद्व कडी कारवाई की जा रही है। उन्होने आहवाहन किया कि पंचकूला को प्रदूषण मुक्त करने के लिए प्रत्येक पंचकूलावासी अपने घर के बाहर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए। ट्रेफिक लाईट प्वाईटस पर अपनी गाडी एक मिनट के लिए बंद करके भी हम प्पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकते है। 

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा संमय समय पर अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण को हटाया जाता है। रेहडी-फडी वाले सम्मानपूवर्क अपनी रोजी-रोटी कमा सके, इसके लिए नगर निगम द्वारा लगभग सभी सैक्टरों में वेंडिग जोन स्थापित किए गए है। उन्होने कहा कि वह पंचकूला को स्लम फ्री बनाना चाहते है। उनका प्रयास है कि पंचकूला में कोई भी व्यक्ति बगैर छत के न हो। इसके लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा पंचकूला में राजीव कालोनी, इंदिरा कालोनी और खडग मंगोली में रह रहे लोगों को एक एक मरला प्लाट देने की योजना बनाई जा रही है। सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है। 

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने नगर निगम द्वारा प्लास्टिक फ्री पंचकूला पर तैयार करवाए गए गाने को लांच किया। यह गाना श्री मीत रंगरेज द्वारा गाया गया है। स्कूली बच्चों द्वारा हरियाणवी डांस, पंजाबी गिद्दा , वुसु, ताईक्वाडों और सात सरोकारों पर बेहतरीन प्रस्तुति दी गई जिसे खूब सराहा गया।

https://propertyliquid.com