During the 5th Global Alumni meet on 21.12.2024, several Alumni from the Golden and silver batches as well as many others visited the Department of English and Cultural Studies.

उपायुक्त  ने 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंति के अवसर पर युवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली वाकाथोन की तैयारियों का  लिया जायजा

श्री सारवान ने संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

वाकाथोन में जिला प्रशासन, नगर निगम के साथ साथ एनजीओ, आरडब्लयूएज और धार्मिक संस्थाओं की होगी सक्रिय भागीदारी

पंचकूला, 6 जनवरी : उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने राजहंस सिनेमा ग्राउंड सैक्टर- 5  का दौरा कर 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंति के अवसर पर युवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली वाकाथोन की तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
 इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त रिचा राठी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी मानव मलिक, एसीपी सुरेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, स्पोर्टस प्रमोशन सोसाईटी के अध्यक्ष डीपी सोनी, उपाध्यक्ष जतिंद्र कुमार महाजन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


उपायुक्त ने कहा कि इस वर्ष युवा दिवस पंचकूला में एक अनूठे ढंग से मनाया जाएगा। उन्होने कहा कि इस दिन वाकाथोन के माध्यम से हजारों युवा पंचकूला को और अधिक स्वच्छ, सुंदर और हरा भरा बनाने के लिए सात सरोकारों के संदेश को जन जन तक लेकर जाएंगे। वाकाथोन में समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा पंचकूला को ड्रग, प्रदूषण, प्लास्टिक, स्टेª कैटल, स्ट्रे डाॅग, अतिक्रमण और स्लम से मुक्त करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कारवाई की जा रही है। इसके अलावा इसमें पंचकूलावासियों, एनजीओ और धार्मिक संगठनों का भी सहयोग लिया जा रहा हैं।
उन्होने वाकाथोन की रूपरेखा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वाकाथोन राजहंस सिनेमा ग्रांउड सैक्टर 5 से शुरू होकर केक्टस गार्डन, बस स्टैंड चैक सैक्टर 5, 11-15 चैंक, 10-16 चैंक और 9-17 चैंक से होती हुई राजहंस सिनेमा ग्राउंड में ही सम्पन होंगी।  इस वाकाथोन का आयोजन स्पोर्टस प्रमोशन सोसाईटी पंचकूला द्वारा किया जा रहा है। स्पोर्टस प्रमोशन सोसाईटी पिछले लगभग 12 वर्षो से पंचकूला में खेल को बढावा देने के साथ साथ युवाओं का पथ प्रर्दशन करने का सराहनीय कार्य कर रही है।


श्री सारवान ने कहा कि  वाकाथोन में जिला प्रशासन, नगर निगम के साथ साथ एनजीओ, आरडब्लयूएज और धार्मिक संस्थाओं की सक्रिय भागीदारिता सुनिश्चित की जाएगी।

During the 5th Global Alumni meet on 21.12.2024, several Alumni from the Golden and silver batches as well as many others visited the Department of English and Cultural Studies.

खंड बरवाला के गांव त्रिलोकपुर में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद

ग्रामीणों व गांव के सरपंच विनोद कुमार ने यात्रा का किया भव्य स्वागत

For Detailed

पंचकूला, 6 जनवरी:  विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद आज खंड बरवाला के गांव त्रिलोकपुर पहुँची। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गांव के सरंपंच विनोद कुमार और अन्य मैजिज व्यक्तियों ने यात्रा का स्वागत किया।  
राजकीय मीडल स्कूल त्रिलोकपुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री विनोद कुमार  ने कहा कि इस यात्रा के दौरान जिला के हर गांव और वार्ड में गरीब  वर्गों  के  लोगों,  महिलाओं,  युवाओं,  किसानों,  मध्यम  वर्ग  के लोगों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की स्कीमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जा रही है ताकि उनको स्कीमों के प्रति जागरूकता पैदा हो और वे इनका लाभ उठा सकें।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लाभार्थियों को परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, उज्जवला योजना, स्वरोजगार, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत लाभ प्रदान किए जा रहे है।

इस अवसर पर उन्होने विभिन्न योजनाओं के लाभाथिर्यो को  योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए।

इसके उपरांत विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद एलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न  जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया।

इससे पूर्व उन्होने विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया और लोगों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। मंच संचालन नरेंद्र मोदगिल द्वारा किया गया।

इसके उपरांत विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद बरवाला खंड के गांव शाहपुर में प्रवेश कर गई, जहां सरपंच सुनीता रानी, गांववासियों और अन्य मौजिज व्यक्तियों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में जिला सचिव रात रतन शर्मा ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की और गंाववासियों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

https://propertyliquid.com

During the 5th Global Alumni meet on 21.12.2024, several Alumni from the Golden and silver batches as well as many others visited the Department of English and Cultural Studies.

श्री जेपी नड्डा और श्री मनोहर लाल के रोड -शो में उमड़ा जनसैलाब

श्री  नड्डा ने मनोहर सरकार की जमकर की तारीफ़

केंद्र और प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने का किया दावा

वर्ष 2027 तक भारत बन जाएगा विश्व की तीसरी आर्थिक महाशक्ति

For Detailed

पंचकूला , 6 जनवरी –  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अगुवाई में आज यहाँ पंचकूला में एक रोड -शो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अलावा , प्रदेश अध्यक्ष श्री नायब सैनी भी साथ थे।

रोड-शो के दौरान भारी संख्या में लोग शामिल हुए और अपने नेताओं का लोगों ने पुष्प -वर्षा के साथ स्वागत किया। यह रोड -शो पंचकूला के रेड -बिशप पर्यटन केंद्र के सामने से शुरू होकर बैलाविस्टा चौक पर सम्पन्न हुआ। रोड-शो  के दौरान एक खुली गाडी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा , मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल , प्रदेश अध्यक्ष श्री नायब सैनी तथा उनके पीछे दूसरी गाडी में विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता , भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्री बिप्लब कुमार देब, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्री ओमप्रकाश धनखड़ सवार थे।

 सड़क के दोनों तरफ हजारों की संख्या में लोग खड़े थे , जिन्होंने श्री जेपी नड्डा , मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व अन्य नेताओं का गुंजायमान नारों के साथ अभिनंदन किया। श्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री ने भी उत्साहित लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। मुख्यमंत्री की गाडी के आगे -आगे लोग वन्दे मातरम , भारत माता की जय के नारे और देशभक्ति के गीतों पर नृत्य करते हुए चल रहे थे।

रोड शो के बाद मुख्यमंत्री समेत अन्य नेताओं ने अशोक चक्र से सम्मानित शहीद मेजर संदीप शांकला की स्टैच्यू पर पुष्प-माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने अपने सम्बोधन में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने तीसरी बार केंद्र में मोदी सरकार और हरियाणा में मनोहर सरकार को लाने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रदेश के लोगों की खुशनसीबी है कि हरियाणा की मनोहर सरकार केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों को अक्षरश लागू कर रही है। मनोहर सरकार का भी यह प्रयास रहा है कि कोई भी व्यक्ति अन्न , मकान और स्वास्थ्य योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।  सभी नीतियों को धरातल पर उतार कर पात्र लोगों के जीवन स्तर को ऊँचा उठा रही है।

श्री नड्डा ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा शुरू की गई “परिवार पहचान पत्र” योजना के लिए पीठ थपथपाते हुए कहा कि इस योजना ने प्रदेश में आमूल -चूल परिवर्तन कर दिया है , लोगों को दफ्तरों के चक्कर काटने नहीं पड़ रहे बल्कि सरकार खुद लोगों के द्वार पर पहुँच रही है।  उन्होंने हरियाणा में चल रही “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के दौरान मौके पर किए जा रहे अनेक कार्यों के लिए भी मुख्यमंत्री की विकसित सोच को सराहा।

 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने लोगों के जोश -खरोश को देख कर कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है है कि आगामी लोकसभा चुनाव में हरियाणा सरकार को दस में से दस नंबर आएंगे ( सभी दस लोकसभा सीटों पर भाजपा जीत हासिल करेगी ), मैं एडवांस में बुकिंग कर रहा हूँ। उन्होंने यह भी कहा कि वो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सन्देश को लेकर आए हैं कि तीसरी बार फिर मोदी सरकार बनानी है।  उन्होंने लोगों से पूछा कि हरियाणा की मनोहर सरकार को भी मजबूत रखेंगे ना ? इस पर लोगों ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के जयकारे लगाकर इशारा किया कि प्रदेश में भी तीसरी बार मनोहर-सरकार ही बनेगी।

इससे पूर्व , श्री नड्डा ने अपने अभिनन्दन के लिए लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान , मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत के बाद हरियाणा के लोगों ने जो अभूतपूर्व स्वागत किया है , उसके लिए तहे दिल से शुक्रिया। उन्होंने कहा कि यह उक्त तीनों राज्यों के लोगों और भाजपा के विचारधारा का अभिनन्दन है। उन्होंने कहा कि केंद्र और हरियाणा में पार्टी की सरकार तीसरी बार आ रही है। श्री नड्डा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बताते हुए कहा कि उन्होंने अपना सारा जीवन पार्टी की विचारधारा को समर्पित कर दिया। मोदी जी ने जात -पात , अगड़ा -पिछड़ा , धर्म और वोट की राजनीति  करने वालों को सबक सीखाकर भारत की राजनीति की संस्कृति को बदल दिया है। मोदी सरकार ने सबका साथ , सबका विश्वास और सबका विकास के मूलमंत्र पर चलकर देश को पिछले 10 वर्षों में इतना मजबूत कर दिया है कि यह कार्यकाल स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।

श्री नड्डा ने चीन के मशहूर अख़बार ग्लोबल टाइम्स में प्रकाशित ख़बर का हवाला देते हुए कहा कि इस अख़बार ने प्रधानमंत्री  श्री मोदी की नीतियों पर मुहर लगाते हुए कहा है कि ” भारत तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। आज भारत विदेशों के साथ समझौते की नीतियों की बजाये अपनी शर्तों और देशहित के अनुसार निर्णय ले रहा है। “

उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना , मुद्रा योजना , आवास योजना समेत अन्य योजनाओ को कल्याणकारी योजनाएं बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की बेहतरीन नीतियों की बदौलत आज भारत में 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ गए हैं और अति गरीब मात्र 1 प्रतिशत से भी कम रह गए हैं।

उन्होंने कहा कि आज हमारा देश अर्थव्यवस्था के मामले में विश्व में 5 वें नंबर पर है और इसी गति से विकास रहा तो वर्ष 2027 में हम तीसरी आर्थिक महाशक्ति बन जाएंगे।

https://propertyliquid.com