*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आॅनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 4 जनवरी- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान जिले में एसएमएएम स्कीम के तहत विभिन्न कृषि यंत्रों पर आॅनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर से बढाकर 15 जनवरी 2024 कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि इस स्कीम के तहत कृषि यंत्र जैसे बैटरी/इलेक्ट्रिक/सौर संचालित पावर वीडर, सेल्फ प्रोपेल्ड मल्टी टूल बार, स्व-चालित उच्च क्लीयरेंस बूम स्प्रेयर, लोडर/भूसा कटर के साथ उच्च क्षमता वाला चारा काटने वाला यंत्र, ट्रैक्टर चालित सिलेज पैकिंग मशीन/ट्रैक्टर चालित सिलेज बेलर (1400-1500 किग्रा/घंटा), बैटरी चालित उर्वरक प्रसारक, ब्रिकेट बनाने की मशीन (500-1000 किलोग्राम/घंटा क्षमता)/बायोमास पेलेटिंग मशीन, ट्रैक्टर चालित उर्वरक प्रसारक, ट्रैक्टर संचालित हाइड्रोलिक प्रेस स्ट्रॉ बेलर, एमबी प्लोऊ, सब सोयलर, मल्टी क्रॉप बेड प्लान्टर/रेज्ड बेड प्लान्टर, स्वचालित राईस ट्रांसप्लांटर (4पंक्ति), ट्रैक्टर चालित विनोइंग मशीन ग्राम क्लीनर सह ग्रेडर/ विनोइंग फैन, ट्रैक्टर पर लगे रीपर कम बाइंडर, बाजरा मशीन/बाजरा मिल, मक्का थ्रेशर (ट्रैक्टर चालित)/ मक्का शेलर, वायवीय प्लान्टर मशीन (ट्रैक्टर चालित), आयल अक्सपैलर, मक्का डिहस्कर (ट्रैक्टर चालित)/मक्का शेलर, गन्ना थ्रेश कटर, मोबाइल/कॉटन श्रेडर (ट्रैक्टर चालित), लोडर/डोजर/बेकहो (ट्रैक्टर चालित), गाय के गोबर से ब्रिकेटिंग मशीन, गोबर निर्जलीकरण मशीन, धान मोबाइल ड्रायर, लेजर लैंड लेवल (कंप्यूटर कराई), कपास बीज ड्रिल और  ट्रैक्टर पर लगे स्प्रेयर अनुदान पर दिए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया है कि अब इन कृषि यन्त्रो में रोटावेटर, आलू बिजाई मशीन व ट्रैक्टर चलित पावर वीडर भी शामिल किए गए है।  कृषि यंत्र लेने के इच्छुक किसान कृषि तथा किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट www.agriharyana.gov.in पर 15 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उन्होने बताया है कि एक किसान विभिन्न प्रकार के अधिकतम दो कृषि यन्त्रो पर ही अनुदान ले सकता है, जिन किसानों द्वारा 31 दिसम्बर तक 2 कृषि यन्त्रो के लिए आॅनलाईन आवेदन कर दिया गया था और अब वे नए शामिल किए इन तीन कृषि यन्त्रो पर अनुदान लेना चाहते है वो चुने गए कृषि यन्त्रो में से आॅनलाईन बदलाव करके रोटावेटर, आलू बिजाई मशीन व ट्रैक्टर चलित पावर वीडर के लिए आवेदन कर सकते है।

उन्होंने बताया कि किसान अधिक जानकारी के लिए उप कृषि निदेशक, पंचकूला एवं सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकूला के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

खंड बरवाला के गांव मानक टाबरा में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद*

*ग्रामीणों व गांव के सरपंच देवेंद्र सिंह वालिया ने यात्रा का किया भव्य स्वागत*

*शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत*

श्री देवीनगर ने कार्यक्रम में उपस्थितजनों को दिलवाई विकसित भारत की शपथ*

For Detailed

पंचकूला, 4 जनवरी  विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद आज खंड बरवाला के गांव मानक टाबरा में पहुँची। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर कालका की पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा भी उपस्थित रही। 

कार्यक्रम में पहुचने पर गांव के सरपंच देवेद्र कुमार वालिया ने श्री ओमप्रकाश देवीनगर का स्वागत किया। इस अवसर पर डीडीपीओ विशाल पराशर भी उपस्थित थे। 

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने कहा कि इस यात्रा के दौरान जिला के हर गांव और वार्ड में गरीब  वर्गों  के  लोगों,  महिलाओं,  युवाओं,  किसानों,  मध्यम  वर्ग  के लोगों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की स्कीमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जा रही है ताकि उनको स्कीमों के प्रति जागरूकता पैदा हो और वे इनका लाभ उठा सकें।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लाभार्थियों को परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, उज्जवला योजना, स्वरोजगार, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत लाभ प्रदान किए जा रहे है।

उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री  अंत्योदय  परिवार  उत्थान  योजना  के  माध्यम से  हर  परिवार  की आय  कम  से  कम  1  लाख  80  हजार  रुपये करने के  लिए अंत्योदय  मेले आयोजित  करके  स्वरोजगार  के  लिए  50  हजार  लोगों  को  ऋण  उपलब्ध करवाए जा चुके हैं।

इस अवसर पर श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने पीएम वंदन योजना, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, स्वस्थ बालक स्पर्धा और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभाथियो को योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए। 

इसके उपरांत विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद एलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न  जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया, जिससे लोग लाभान्वित हुए। 

इस अवसर पर उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि यात्रा वाले दिन विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों पर पंहुचकर इन योजनाओं का लाभ  उठाए। 

इससे पूर्व उन्होने विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया और लोगों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए और उपस्थित जनों को विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई। 

इसके उपरांत विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद बरवाला खंड के गांव टपरिया में प्रवेश कर गई, जहां सरपंच अनिल कुमार, गांववासियों और अन्य मौजिज व्यक्तियों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

उपायुक्त ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सामुदायिक केंद्र सेक्टर-26 में पंहुचकर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का किया निरीक्षण*

अधिकारियों को प्रत्येक लाभार्थी को योजनाओ की जानकारी देने और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के दिए निर्देश*

For Detailed

पंचकूला, 04 जनवरी- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सामुदायिक केंद्र सेक्टर-26 में पंहुचकर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक लाभार्थी को योजनाओ की जानकारी दें और उन्हे आ रही समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें। 

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल और नगर निगम के उप-आयुक्त अपूर्व चैधरी भी उपस्थित थे। 

उपायुक्त ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के  माध्यम  से  योजनाओं  के  लाभार्थियों  का  फीडबैक भी  लिया जा रहा है, जिसके आधार पर यदि किसी योजना के क्रियान्वयन में कोई कमी रह  गई  है  तो  उसे  दूर  किया  जाएगा। उन्होंने कहा कि जो  लाभार्थी  किन्हीं  कारणों  से सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने से वंचित रह गए हैं, उन्हें भी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस यात्रा के माध्यम से युवाओं और महिलाओं के लिए  रोजगार व अन्य  स्कीमों की जानकारी दी जा रही है। अगर किसी का आयुष्मान  कार्ड,  बीपीएल  कार्ड,  परिवार  पहचान  पत्र,  वृद्धावस्था  सम्मान भत्ता  या  अन्य  सामाजिक  सुरक्षा  पेंशन  नहीं  बनी  है  तो  उनका  पंजीकरण करके लाभ प्रदान किया जा रहा है।

इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पूरी लग्न व मेहनत से कार्य करें और पात्र लाभार्थी तक योजनाओं का लाभ पंहुचाए ताकि विकसित भारत संकल्प यात्रा जिस उद्देश्य के साथ शुरू की गई है, उसे पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है और उन्हें निशुल्क दवाईयां भी वितरित की जा रही है। 

कार्यक्रम में आए लोगों ने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सरकार आपके द्वार अवधारणा को साकार किया जा रहा है और सभी विभागों द्वारा घरद्वार पर लोगों को विभिन्न योजनाओ ंकी जानकारी दी जा रही है। सामाजिक कार्यकर्ता पुष्पा सिंहरोहा ने बताया कि इस यात्रा का लोगों मे काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और भारी संख्या में लोग केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहें है।

https://propertyliquid.com