पंचकूला,जनवरी 31: राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 में आज महिला प्रकोष्ठ द्वारा प्रेरक व्याख्यान “कैरियर गाइडेंस और काउंसलिंग” विषय पर करवाया गया जिसमे पंजाब राज्य की सबसे युवा जज नंदिता ने वक्ता के तौर पर शिरकत की।
सेमिनार हॉल में आयोजित इस व्याख्यान में उन्होंने कहा कि हम सब में कुछ ना कुछ विशेष क्वालिटी होती हैं,बस हमे उसे पहचान कर उस पर काम करने की जरूरत होती हैं।यदि आप कॉलेज के इन तीन सालो का सही तरीक़े से उपयोग करते है तो सारी ज़िंदगी आराम से गुजार सकते हैं।अपनी सफलता के रास्ते का जिक्र करते हुए कहा कि जितना आप अपने आपको अनुशासित और सयमित रखते हैं उतना ही आप सफलता के क़रीब जाते हैं ।
महाविद्यालय के प्राचार्य श्री यशपाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने लक्ष्य को निर्धारित करके उस पर मेहनत और लगन के साथ कार्य करना चाहिए। जितनी लगन और मेहनत के साथ हम उस पर काम करेंगे उतनी ही जल्दी हम सफलता प्राप्त कर सकते हैं ।विधार्थी जीवन दो धारी तलवार की तरह होता है जिस पर थोड़ी सी लापरवाही से चलना ही बहुत बड़ी परेशानी का सबब बन सकता हैं। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा डॉ अपराजिता ने कहा कि ये हर माता पिता के लिए गर्व का अवसर होता है कि उन्हें उनके बच्चों के नाम से पहचाना जाए और इसके लिए उन्होंने नंदिता को बधाई देते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि बहुत से विधाथियो के प्रेरणा दे रही हैं। बच्चों ने इस व्याख्यान में बड़ी शिद्दत के साथ शिरकत की ।इस अवसर पर डॉ . वन्दिता शर्मा,डॉ प्रेम लता ,डॉ राजबाला,डॉ मीनू,डॉ पूजा,डॉ शीतल,डॉ रेखा पुनिया,डॉ शैलजा उपस्थित रही ।मंच का संचालन कुसुम द्वारा किया गया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-01-31 17:02:342024-01-31 17:02:54*निरंतर मेहनत और अनुशासन से सफलता हासिल की जा सकती हैं: नंदिता पंजाब की सबसे युवा जज*
*नगर परिषद कालका के चेयरमैन कृष्ण लाल लांबा ने आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत*
*श्री लांबा ने लोगों को दिलवाई विकसित भारत की शपथ*
पंचकूला, 31 जनवरी : विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के तहत आज बीडीपीओ कार्यालय पिंजौर में विभिन्न विभागों द्वारा लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया और मौके पर ही उनकी समस्याओं का निवारण किया गया। इस मौक पर आयोजित कार्यक्रम में नगर परिषद कालका के चेयरमैन कृष्ण लाल लांबा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ कालका की पूर्व विधायिका व राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा भी उपस्थित थी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री कृष्ण लाल लांबा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के समावेशी विकास की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून-व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के उत्थान और अंत्योदय को हासिल करने के लिए कई अनूठी स्कीमें शुरू की हैं और ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं जिनका लाभ सीधा लोगों को मिल रहा है।
उन्होने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकारी सेवाओं और योजनाओं को आॅनलाइन कर देने से इनका लाभ लोगों को घर-द्वार पर ही मिल रहा है। अब गरीब का हक कोई छीन नहीं सकता।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लाभार्थियों को परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, उज्जवला योजना, स्वरोजगार, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत लाभ प्रदान किए जा रहे है।
इस अवसर पर श्री लांबा ने पीएम वंदन योजना, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, स्वस्थ बालक स्पर्धा और अन्य योजनाओं के लाभाथियो को योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए।
विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद में एलईडी वैन के माध्यम से लोगों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया, जिससे लोग लाभान्वित हुए।
इससे पूर्व उन्होने विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया और लोगों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए और उपस्थितजनों को विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई।
इस अवसर पर पार्षद संजीव कौशल, मीता सरकार, हरीश मोंगा, अंजु पुंडीर, नरेश, मीनू धीमान, किशोरी शर्मा, मोनिका सूद, निश्चित शर्मा, सोढी बाबा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-01-31 16:56:132024-01-31 16:56:25*विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के तहत बीडीपीओ कार्यालय पिंजौर में लाभार्थियों को मिला विभिन्न योजनाओं का लाभ*
पंचकूला, 31 जनवरी: रोजगार विभाग हरियाणा द्वारा 2 फरवरी तक व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों में व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में जिला रोजगार अधिकारी व सहायक रोजगार अधिकारी कालका व मोरनी के साथ-साथ अन्य विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर निर्माण संबंधी जानकारी दी जाएगी। विद्यार्थियों को इस सप्ताह में उचित ढंग से व्यावसायिक योजना बनाने के लिए उपलब्ध व्यावसायिक और प्रशिक्षण सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-01-31 16:49:412024-01-31 16:49:55*रोजगार विभाग हरियाणा द्वारा 2 फरवरी तक व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का किया जा रहा आयोजन*
Two-day national seminar on the contributions of Swami Dayanand Saraswati towards Indian knowledge traditions, concluded at the Panjab University today on 30.1.24. This seminar was organised by PU’s Sanskrit department, as a part of the celebrations of Swami Dayanand Saraswati’s 200th birth anniversary. The inaugural session was presided over by Prof. Dinesh Chandra Shastri, Vice Chancellor of Uttarakhand Sanskrit University, Haridwar and Key note speaker was Prof. Surendra Kumar, MDU Rohatk. The last day was presided over by Shri Hansraj Gandhar, vice president, DAVCMC, New Delhi and the Sarasvat Guest was Prof. Ranvir Singh, former chairperson, Dayanand Chair, Haryana Central University, Mahendragarh.
Scholars from UP, Shimla, Uttarakhand, Punjab and Haryana presented their papers on Dayanand Saraswati and his contribution to Vedas and Indian tradition
The main speaker Prof. Singh told that Swami Dayanand made Vedas accessible to the masses. He also cited various references from Vedas and Vedic texts which support Swami Dayanand’s ideas and philosophy.
Shri Hansraj Gandhar presented an analysis of Sayana’s interpretation of Vedas and contrasted it with that of Swami Dayanand Saraswati. Shri Gandhar said that the approach of Swami ji was scientific.
Prof. V. K. Alankar said in his concluding address that one of the major challenges in transmitting Vedic knowledge is wrong translation. Prof. Alankar told the audience about Swami Dayanand’s contribution towards animal welfare. He told how PU’s VC Prof. Renu Vig showed a lot of interest in the celebration of Swami Dayanand’s 200th birth anniversary. Prof. Alankar thanked the DUI Prof. Rumina Sethi and others for their continuing support towards Sanskrit events.
पंचकूला, 30 जनवरी- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज ताऊ देवी लाल स्टेडियम सेक्टर 3 में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सविता नेहरा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कालका की पूर्व विधयिका श्रीमती लतिका शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। साथ ही जिले की सभी महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा सुपरवाइजर भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्रीमती लतिका शर्मा ने प्रतिभागियों का उत्साह बढाया और ग्रामीण महिलाओं को खेलों में बढ चढ कर आगे आने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में 100 मीटर, 300 मीटर, 400 मीटर, साइकिल रेस, पोटेटो रेस, और मटका रेस प्रतियोगितायों का आयोजन किया गया। 100 मीटर की रेस में पहला स्थान मोरनी की निर्मला देवी, 300 मीटर की रेस में पहला स्थान बरवाला की साक्षी, 400 मीटर की रेस में पहला स्थान बरवाला की मीनाक्षी, साइकिल रेस में पहला स्थान मोरनी की रितिका, पोटेटो रेस में पहला स्थान मोरनी की निर्मला देवी और मटका रेस में पहला स्थान रायपुररानी की सोमा देवी ने प्राप्त करके अपने – अपने ब्लाक का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियो को श्रीमती लतिका शर्मा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आये आंगनवाडी कार्यकर्तायों तथा प्रतिभागियों को जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढायो के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी गई। इसके साथ ही किशोरियों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि हमारे आने वाले समाज की नई पीढी से स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके। कार्यक्रम में सभी महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों, सुपरवाइजर एवं जिला कार्यकर्म अधिकारी के सभी स्टाफ ने पूर्ण रूप से अपना सहयोग देकर इस खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-01-30 16:51:312024-01-30 16:51:42*महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
पंचकूला, 30 जनवरी- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज जिला सचिवालय के परिसर में प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों को भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में दो मिनट का मौन धारण करवाया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल भी उपस्थित थी।
उपायुक्त ने कहा कि शहीद दिवस हर भारतीय के दिल में एक विशेष महत्व रखता है। यह उन लोगों की निस्वार्थ सेवा और सर्वोच्च बलिदान का सम्मान करने का दिन है, जिन्होंने देश के लिए कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि शहीद दिवस का महत्व सिर्फ अतीत को याद करने से कहीं अधिक है। यह वर्तमान और भविष्य पर चिंतन करने और यह याद रखने का दिन है कि देश की स्वतंत्रता के लिए असंख्य लोगों ने शहादत दी। श्री सारवान ने कहा कि शहीद दिवस सशस्त्र बलों के बलिदान को याद करने और सम्मान करने का भी दिन है। उन्होंने कहा कि शहीद दिवस प्रेरणा का भी दिन है। यह हमें याद दिलाता है कि एक व्यक्ति का बलिदान दूसरों को अपने देश के लिए समान बलिदान देने के लिए प्रेरित कर सकता है। इस अवसर पर जिला प्रशासन के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-01-30 16:46:562024-01-30 16:47:08उपायुक्त ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में धारण करवाया दो मिनट का मौन
पंचकूला, 30 जनवरी- बीजेपी के जिला महामंत्री श्री विरेंद्र राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का संकल्प लिया है और यह संकल्प तभी पूरा हो सकता है जब हम सभी मिलकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक पंहुचायेंगे। श्री विरेंद्र राणा आज पिंजौर वार्ड नंबर 21 के आंचल विहार नालागढ रोड पिंजौर में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव-गांव में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है ताकि अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठा सके। इस अवसर पर उन्होंने विभागों द्वारा लगाए गए स्टाॅलों का अवलोकन किया और लाभार्थियों से योजनाओं के तहत मिल रहे लाभ के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि धन के अभाव में कोई भी गरीब व्यक्ति इलाज से वंचित ना रहे। इसके लिए आयुष्मान भारत/चिरायु योजना लागू की गई है, जिसके तहत पात्र लाभार्थियों को राजकीय व निजी अस्पतालों में सालाना 5 लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अलावा सबको स्वस्थ रखने की दिशा में एक अन्य पहल ‘निरोगी हरियाणा योजना’ के रूप में की गई है। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश की सम्पूर्ण जनसंख्या की 2 साल में कम से कम एक बार सम्पूर्ण स्वास्थ्य जांच करना है। इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं को परिवार पहचान पत्र से जोड़कर घर बैठे पेंशन लगाने का काम किया गया है। इस मौके पर श्री विरेंद्र राणा ने बुढ़ापा पेंशन, बीपीएल कार्ड, परिवार पहचान पत्र, उज्जवला योजना और अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट वितरित किए। इसके अलावा उन्होंने उपस्थितजनों को विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद की शपथ भी दिलवाई और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकोर्डिंग भाषण भी सुनाया गया। इस अवसर पर नगर परिषद के चेयरमैन कृष्ण लाल लांबा, जिला यूथ अध्यक्ष अछर पाल, नवराता राम, हरीश मोंगा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-01-30 16:37:302024-01-30 16:42:54सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक पंहुचाकर ही विकसित भारत संकल्प का सपना किया जा सकता है पूरा- श्री विरेंद्र राणा
पंचकूला जनवरी 30: स्वास्थ्य विभाग ने टीबी मुक्त भारत के तहत जिला की कुल 134 में से 25 ऐसी ग्राम पंचायतों का चयन किया है, जिनमें टीबी रोगियों की संख्या या तो शून्य है या फिर उनमें मात्र एक मरीज है और उसका भी इलाज चल रहा हो । चयनित ग्राम पंचायतों को आगामी 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस पर जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 के टीबी के ओवरऑल सेक्सेस प्वाइंटस में पंचकूला जिला प्रदेश में द्वितीय स्थान पर है । उप-सिविल सर्जन एवं नोडल अधिकारी (टीबी) पंचकूला डॉ. मोनिका कौड़ा का कहना है कि जिलेभर की 137 ग्राम पंचायतों में से स्वास्थ्य विभाग की ओर से 25 गांवों को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत की श्रेणी में रखा गया है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक कालका की पाँच और रायपुर रानी की 20 पंचायतों को टीबी मुक्त पंचायत घोषित किया गया है ।
टीबी मुक्त ग्राम पंचायत का चयन करने के ये हैं नियम: –
■ एक हजार जनसंख्या पर कम से कम 30 सैंपल । ■ गांव में एक हजार जनसंख्या पर टीबी के मरीजों की संख्या शून्य हो या फिर एक मरीज हो। ■ गांव में मिले टीबी के मरीजों ट्रीटमेंट रेट 100 फीसदी हो। ■पूर्व में आए कुल टीबी मरीजों में से 62 प्रतिशत का सीबीनॉट टेस्ट करवाया गया हो। ■ टीवी मरीजों को निक्षय पोषण योजना के तहत 500 रुपये प्रतिमाह दिए गए हो। ■ टीबी मरीजों को न्यूट्रीशियन स्पोर्ट किट दी गई हो।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-01-30 16:33:242024-01-30 16:33:39स्वास्थ्य विभाग ने जिला की 25 पंचायतों को टीबी मुक्त श्रेणी में रखा
पंचकूला, 30 जनवरी- उप कृषि निदेशक डॉ सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया की ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा‘‘ के तहत विभाग की सभी स्कीमों का लाभ उठाने के लिए किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीेकरण करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण करवाने हेतु पोर्टल अब खुला हुआ है जिसमें किसानो को अपनी फसल की पूर्ण जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध करवानी होती है।
उन्होंने किसानों से आहवान किया कि किसान भाई 15 फरवरी तक बीजाई की गई सभी फसलों जैसे गेहूं, सरसों, सूरजमूखी, दलहन, सब्जी, बागवानी व कृषि वानिकी आदि का पंजीकरण अवश्य करवा लें। उन्होने बताया कि यदि किसान की फसल को किसी प्रकार का नुकसान होता है तो उसकी भरपाई हेतु कृषि व बागवानी विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।
पंचकूला, 30 जनवरी- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने निर्देश दिये कि जिला में बंधुआ मजदूरी पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए ईंट-भट्ठो, ढाबों, इत्यादि स्थानों पर नियमित रूप से छापेमारी की जाए और यदि कोई भी बंधुआ मजदूर पाया जाए तो बंधुआ मजदूर अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत उचित कार्रवाई की जाए।
श्री सारवान आज लघु सचिवालय के सभागार में बंधुआ मजदूर अधिनियम के तहत गठित विजिलेंस कमेटी की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने जिला में बंधुआ मजदूरी की प्राप्त शिकायतों पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की।
उन्होंने निर्देश दिये कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी निरीक्षण टीम के साथ रहें ताकि किसी भी स्थिति से आसानी से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि विजीलेंस समिति के सदस्य अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों को भेजने की बजाए स्वयं निरीक्षण के लिए जाएं और की गई कार्रवाई की रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत करें।
इसके उपरांत उपायुक्त ने जिला में बाल श्रम के मामलों को रोकने के लिए गठित जिला टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की भी अध्यक्षता की। उन्हांेने अधिकारियों को निर्दश दिये कि बाल श्रम की शिकायतों पर कार्रवाई करने के साथ-साथ वे अपने स्तर पर भी ऐसे स्थानों का औचक निरीक्षण करें जहां बच्चों से बाल श्रम करवाया जा रहा हो। उन्होंने निर्देश दिये कि विभिन्न स्थानों टीम बनाकर छापेमारी कर बाल मजदूरी में संलिप्त बच्चों को छुडवाया जाये और बच्चों से जबरन मजूदरी करवाने वालों के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाही की जायें। साथ ही रेस्क्यू किये गये बच्चों का पुर्नंवास भी सुनिश्चित किया जाये।
उन्होंने बताया कि बाल श्रम (रोकथाम और विनियमन) संशोधन अधिनियम के तहत 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों से दुकानों, फैक्ट्रियों, कारखानों, होटल, ढाबो और घरों में काम करवाना अपराध हैं और ऐसे मामलों में संलिप्त पाये जाने पर 10 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये जुर्माना तथा 6 महीने से 2 साल तक की सजा का प्रावधान है।
उन्होनंे निर्देश दिये कि एक संयुक्त टीम बनाकर और पुलिस के साथ छापेमारी करें ताकि बच्चों से जबरन काम करवाने वाले गिरोह को पकड़कर, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाये ताकि ऐसे लोगों को एक कड़ा संदेश जाये। इसके अलावा बाल श्रम के साथ-साथ भीख मांगने वाले स्थानों पर भी छापेमारी करें तथा इसमें संलिप्त बच्चों को ऐसा न करने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि बाल श्रम के साथ-साथ चाईल्ड बैगिंग (बच्चों द्वारा भीख मांगना) भी अपराध है।
उन्होंने कहा कि आज के समय में बच्चे तथा युवा हर कार्य को जोश के साथ करते हैं और इस दिशा में वे सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल-कॉलेजों में बच्चों को बाल मजदूरी की रोकथाम के लिए जागरूक करें कि यदि उन्हें कहीं बाल श्रम होता दिखे तो वे इसकी सूचना अवश्य दें। विद्यार्थियों को भीख मांगने वाले बच्चों को भीख न देने तथा दूसरों को भी ऐसा करने के लिए जागरूक करें। उपायुक्त ने सभी से बंध्ुाआ मजदूरी व बाल श्रम को रोकने के लिए सुझाव मांगे और जिले के संबंधित अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा छापेमारी कर बंध्ुाआ मजदूरी व बाल श्रम पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की कि यदि उनके संज्ञान में बाल श्रम से संबंधित कोई भी मामला आता है तो वे इसकी जानकारी चाईल्ड लाईन नंबर 1098 पर दें।
इस अवसर पर असिस्टेंट लेबर कमिश्नर अनुज संागवान, एसीपी हेडक्वार्टर आर्यन चैधरी, डिप्टी सीएमओ डाॅ. स्नेहा, तहसीलदार कालका, किरण वर्मा, राजेंद्र सिंह, गुरमेल सिंह, हरदेव ंिसह, तेजबीर सिंह व अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-01-30 16:11:302024-01-30 16:14:55उपायुक्त ने बंधुआ मजदूर अधिनियम के तहत गठित विजिलेंस कमेटी और बाल श्रम को रोकने के लिए गठित जिला टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता