*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

*Educational Programs held across the City under the NCAP Initiative Powered by CPCC and in collaboration with Global Youth Federation India*

For Detailed

*Chandigarh, September 7:-* To raise awareness about air quality and environmental conservation, the Municipal Corporation of Chandigarh and powered by Chandigarh Pollution Control Committee (CPCC), in collaboration with Global Youth Federation India, organized a series of educational activities in schools across the city under the National Clean Air Programme (NCAP) initiative.

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*
*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

Students from Govt. Girls Model Senior Secondary School, Sector 18; Govt. Model Senior Secondary School, Sector-38 West; Govt. Model Senior Secondary School, Sector-32 West; and Govt. Model Senior Secondary School, Village Khuda Ali Sher participated in various competitions, including quizzes, essay writing, poster-making, and slogan writing. More than 400 students took part in these engaging and informative activities.

The Municipal Corporation of Chandigarh presented first, second, and third prizes in each category to recognize the outstanding performances and encourage continued excellence.

The initiative aims to instill a deeper understanding of the impact of air pollution on both health and the environment. By involving students in creative and educational programs, the campaign seeks to cultivate a more informed and proactive generation, equipped to address environmental challenges. This mission supports the drive for cleaner air and contributes to broader climate change mitigation efforts, ultimately improving the well-being of all communities.

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

*भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला पंचकूला के लिए नियुक्त एक्सपैंडिचर आबर्जवर ने हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 की तैयारियों का लिया जायजा*

*विभिन्न टीमों के नोडल अधिकारियों को एक टीम के रूप में कार्य करने के दिए निर्देश*

*चुनाव आचार संहिता की उंल्लघना की शिकायत दर्ज करवाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1950 का करें अधिक से अधिक प्रचार- श्री दारसी सुमन रतनाम*

*चुनावों को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से आयोजित करवाने के लिए एक्सपैंडिचर मानिटरिंग कमेटी का अहम योगदान- डाॅ. यश गर्ग*

For Detailed

पंचकूला, 6 सिंतबर: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला पंचकूला के लिए नियुक्त एक्सपैंडिचर आबर्जवर श्री दारसी सुमन रतनाम, आई आर एस, ने आज लघु सचिवालय के सभागार में हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और विभिन्न टीमों के नोडल अधिकारियों को एक टीम के रूप में कार्य करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना पाए जाने पर तुरंत कारवाई की जाए । 

 इस अवसर पर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. यश गर्ग भी उपस्थित रहे। 

  श्री दारसी सुमन रतनाम ने आबकारी एवं कराधान, आरटीओ, इंकम टैक्स, पुलिस और जीएसटी विभाग के नोडल अधिकारियों से चुनाव आचार संहिता लगने उपरांत अब तक की गई कारवाई का ब्यौरा मांगा। उन्होने सभी नोडल अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना करने के मामलों में कारवाई कर रिपोर्ट उन्हें और जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

*भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला पंचकूला के लिए नियुक्त एक्सपैंडिचर आबर्जवर ने हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 की तैयारियों का लिया जायजा*
*भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला पंचकूला के लिए नियुक्त एक्सपैंडिचर आबर्जवर ने हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 की तैयारियों का लिया जायजा*

*मीडिया सर्टिफिकेशन मानिटरिंग कमेटी को और प्रभावी बनाया जाए*

 चुनावों के दौरान संबंधित विभागों में सूचनाओं के आदान प्रदान की महत्वता पर बल देते हुए उन्होने कहा कि सभी नोडल अधिकारी आपस में समन्व्य के साथ कार्य करें। किसी भी प्रकार की उल्लंघना की सूचना संबंधित विभाग के नोडल अधिकारी को बिना किसी देरी के दी जाए ताकि तुरंत आवश्यक कारवाई की जा सके। उन्होने मीडिया सर्टिफिकेशन मानिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) को और प्रभावी बनाने के लिए कमेटी के सदस्यों की संख्या को बढाने की बात कही ताकि समाचार पत्रों, टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर चुनावी खबरों की गहनता से समीक्षा की जा सके। इसके अलावा उन्होने चुनाव आचार संहिता की उल्लंघनों की शिकायत दर्ज करवाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1950 का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिए। 

*फलाईग स्कवायड में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ साथ सीआईएसएफ को भी शामिल किया जाए*

एक्सपैंडिचर आबर्जवर श्री दारसी सुमन रतनाम ने वीडियो सर्विलांस टीम, वीडियों व्यूइंग टीम, अकाउंटिंग टीम और फलाईग स्कवायड की कार्य प्रणाली के बारे में भी विस्तार से चर्चा की और इन्हें और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि फलाईग स्कवायड में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ साथ सीआईएसएफ को भी शामिल किया जाए। बैठक में बताया गया कि जिला की कालका और पंचकूला विधानसभाओं के लिए तीन तीन फलाईग स्कवायड टीमों का गठन किया गया है। 

*चुनाव किसी भी प्रकार के धन-बल से प्रभावित न हो- डाॅ यश गर्ग*

पंचकूला के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. यश गर्ग ने कहा कि 5 सिंतबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की नोटिफिकेशन जारी होने के उपरांत नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 12 सिंतबर तक जारी रहेगी। उन्होने कहा कि चुनावों को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से आयोजित करवाने के लिए एक्सपैंडिचर मानिटरिंग कमेटी का अहम योगदान होता है। उन्होने कहा कि यह सुनिश्चित करना हम सब की जिम्मेदारी है कि चुनाव किसी भी प्रकार के धन-बल से प्रभावित न हो। 

*सभी नाकों पर लगाए जा रहे हैं सीसीटीवी कैमरे*

जिला निवार्चन अधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव में प्रत्येक उम्मीदवार के लिए खर्च की सीमा निर्धारित की गई है और अधिकारी इसी सीमा में चुनावी खर्च सुनिश्चित करें। इसके लिए एक्सपैंडिचर मानिटरिंग कमेटी के अधिकारी अन्य विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ तालमेल बनाते हुए कार्य करें। उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की आवश्यक सूचना को आपस में अवश्य सांझा करंे। उन्होने कहा कि चुनाव के दौरान अवैध शराब, कैश, हथियार और अवांछित लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए प्रत्येक नाके पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधी पर नजर रखी जा सके। वर्तमान में जिला में 9 नाके लगाए गए हैं। 

बैठक में बताया गया कि चुनाव में अवैध शराब की सप्लाई को रोकने के लिए जिला में नियमित तौर पर शराब के ठेकों की चैकिंग की जा रही है। इसके अलावा प्रतिदिन शराब की बोतलों के स्टाॅक, खरीद एवं बिक्री की रिपोर्ट भी ली जा रही है। चुनाव आचार संहिता लगने के उपरांत जिला में अब तक शराब की 500 बोतल जब्त की जा चुकी है। बैठक में यह भी बताया गया कि औचक निरिक्षण के लिए एंफोर्समेंट ब्यूरो के साथ चार टीमों का गठन किया गया है। 

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री सचिन गुप्ता, डीसीपी क्राईम और ट्रैफिक 

वीरेंद्र सांगवान, डीईटीसी सेल्स और एक्सपैंडिचर मानिटरिंग के नोडल अधिकारी हनीश गुप्ता, डीईटीसी एक्साईज और आब्र्जवर के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी आरके चौधरी , नगराधीश एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी विश्वनाथ, पंचकूला विधानसभा आम चुनाव के लिए नियुक्त असिस्टेंट एक्सपैंडिचर ऑब्जर्वर , रेलवे पुलिस फोर्स चंडीगढ, रेलवे पुलिस फोर्स कालका, जीआरपी चंडीगढ, जीआरपी कालका तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

*MC to constitute special squad to deal day to day affairs related to Swachh Survekshan 2024*

*Mayor reviews the progress of SS-2024*

For Detailed

*Chandigarh, September 6:-* City Mayor Sh. Kuldeep Kumar said here today that a special squad of officers will be constituted to deal with day to day affairs related to Swachh Survekshan-2024 parameters on ground level.

While presiding over a review meeting, the Mayor asked the concerned officers to constitute a team of officers in which all the wings of MCC will look after daily affairs of the Survekshan on ground level. He said that the team will check all the violations related falling under the jurisdiction of MCC and defaulters will be challaned on the spot as per the norms. He further said that the team will also see problems and issues related to their respective wings and resolve the same at their own level.

The Mayor directed to organize monthly awareness camps in the villages, colonies and slums including all peripheral areas of city to create awareness among citizens regarding swachh survekshan and its parameters. He said that special cleanliness drives be carried out on regular basis to clean toilets besides providing drinking water facility in the colonies and villages.

The Mayor asked the concerned engineers to put up status of legacy waste mining project at Dadumajra dumping site and regular camps be organized at the Dadumajra village and colony to resolve their day to day problems and other issues.

*MC to constitute special squad to deal day to day affairs related to Swachh Survekshan 2024*
*MC to constitute special squad to deal day to day affairs related to Swachh Survekshan 2024*

He asked the officers for monitoring the maintenance of toilet blocks outsourced to contractors on weekly basis through mobile app instead of monthly monitoring. He said that contractors not performing up to the mark in maintaining the toilet blocks be pulled up and their contracts be cancelled. He said directed that awareness material such as boards, hoardings of Swachhata campaigns be displayed in the toilet blocks falling under the jurisdiction of MCC.

The Mayor said that citizens be involved in Swachh Survekshan 2024 through creating mass awareness campaigns on regular basis. He said that LED display screens be arranged in heavy populated areas including sector 15, 17, 19, 22 and 34 to display various components of SS-2024 and different parameters. He said that projection of MC projects and best practices be displayed among masses.

He said that intensive awareness campaign be started to use Swachhata App among citizens and SLA be monitored properly. He said that Resident Welfare Associations and Market Welfare Associations be involved in all campaigns as they are major role players and stakeholders for implementing the schemes related to Swachhata.

The Mayor said that segregation of waste at source level be monitored properly specifically in peripheral areas of the city. He said that city level Self Help Groups be engaged to create door to door awareness for various components i.e. ban on single use plastic items, segregation of waste at source level, home composting, recycling of waste materials etc.

He said that that social support groups be created for cleanliness in slums and proper survey be conducted at these areas besides creating whatsup group for day to day problems and issues faced by residents of slum areas.

For street vendor zones, the Mayor said that they should be zero litter and well organized including providing the facilities of toilet blocks and drinking water. He asked the concerned officers to introduce single pattern pre fabricated mobile stalls for the vendors so that they look uniform in the vending zones.

On Plastic Mukt Shahar, the Mayor said that violators be challaned during first time and FIR be lodged against the permanent defaulters. He directed the concerned sanitary inspectors to nab the supplies of single use plastic bags to the vendors in apni mandis, market places and other vending sites.

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत 18 सितम्बर को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की गोली

एक से 19 वर्ष के लगभग 1.92 लाख बच्चों को निशुल्क दवा खिलाने का रखा गया है लक्ष्य

For Detailed

पंचकूला सितंबर 5:  जिला में 18 सितम्बर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत कृमि मुक्ति  की दवा खिलाई जाएगी।
    इस संबंध में अतिरिक्त उपायुक्त श्री सचिन गुप्ता की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की जिला टास्क फोर्स की बैठक जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई ।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि अभियान को लेकर जिले के सभी स्कूलों (सरकारी, गैर सरकारी व निजी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, कॉलेज, तकनीकी संस्थान,
ईंट भट्टों व स्लम एरिया में एक से 19 वर्ष के लगभग 1.92 लाख बच्चों को निशुल्क दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है ।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत 18 सितम्बर को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की गोली
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत 18 सितम्बर को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की गोली


   स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी, निजी स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों को इसके लिए चिन्हित कर लिया है।राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाने के लिए 18 सितम्बर को एल्बेंडाजोल कि एक गोली सभी एक वर्ष से 19 वर्ष की उम्र के बच्चों को दी जाएगी। इसके अलावा, जो बच्चे किसी कारण से 18 सितम्बर को दवा खाने से छूट जाएंगे उन्हें 24 सितम्बर 2024 को मॉप उप राउंड के तहत यह दवा खिलाई जाएगी ।
   अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम में 1 से 19 वर्षतक के सभी बच्चों को तथा 20-24 वर्ष वाली महिलाएं  को भी दवा खिलाना सुनिश्चित करें। माता-पिता भी अपने बच्चों को दवा खिलाकर उनका अच्छा स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए अपना सहयोग दें ।


 इस मौके पर डॉ शिवानी , डिप्टी सिविल सर्जन  ने बताया कि कृमि संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक वर्ष फरवरी व अगस्त माह में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत अल्बेंडाजोल की गोली बच्चों को दी जाती है। उन्होने बताया कि कृमि संक्रमण से बच्चों में कुपोषण और खून की कमी होती है तथा थकावट होना, पढ़ाई में मन न लगना आदि व अधिक कृमि होने से जी मिचलाना, दस्त, पेट दर्द, कमजोरी, भूख न लगना जैसे लक्षण हो सकते है ।उन्होने अपील की कि हमेशा साफ पानी पिये, खाना ढक कर रखें, खुले में शौच ना करें और हमेशा शौचालय का प्रयोग ही करें ।
  इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

उपायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती जिलों के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक

बैठक का उद्देश्य सीमावर्ती जिलों के साथ आपसी तालमेल स्थापित करना और शराब, नशीले पदार्थ, हथियार, नकदी व अवांछित व्यक्तियों की आवाजाही पर रोक लगाना- डॉ यश गर्ग

कानून व्यवस्था बनाए  रखने और ड्रग्स और अन्य प्रतिबंधित पदार्थों की आवाजाही को रोकने के लिए  पुलिस द्वारा लगाए गए नौ इंटर डिस्ट्रिक्ट नाके

For Detailed

पंचकूला, 5 सितम्बर : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  डा. यश गर्ग ने विधानसभा आम चुनाव 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करवाने के लिए लघु सचिवालय के सभागार में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य प्रदशों के सीमावर्ती जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर, सोलन और बद्दी, पंजाब के मोहाली और चंडीगढ़ के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

बैठक का उद्देश्य जिला के साथ लगते अन्य प्रदेशों के जिलों/  केंद्र शासित प्रदेश में आपसी तालमेल स्थापित करना और शराब, नशीले पदार्थ, हथियार, नकदी व अवांछित व्यक्तियों की आवाजाही पर रोक लगाना था।

उपायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती जिलों के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक
उपायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती जिलों के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक

डा. यश गर्ग ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा प्रदेश में हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 निर्धारित है। आज 5 सितंबर से चुनाव का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। पांच अक्तूबर को मतदान और आठ अक्तूबर को मतगणना की जाएगी। उन्होंने चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने के लिए शराब, नशीले पदार्थ, हथियार, नकदी व अवांछित व्यक्तियों की आवाजाही पर अंकुश लगाने के लिए सख्त सतर्कता के महत्व को रेखांकित किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चंडीगढ़ में शराब का कोटा ज्यादा है और रेट भी कम हैं। ऐसे में चुनाव के दौरान चंडीगढ़ से शराब की सप्लाई पर विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता है । चुनाव आयोग के सख्त निर्देश हैं कि अवैध शराब की सप्लाई ना हो। उन्होंने कहा कि जीरकपुर से एनडीपीएस / ड्रग्स की मूवमेंट पर विशेष निगाह रखी जाए। उन्होंने कहा कि उपायुक्त मोहाली द्वारा इस संबंध में आवश्यक कदम उठाए जाएं। इसी प्रकार अपराधियों, अवांछित लोगों और भगोड़ों को चुनाव के दौरान चुनावी क्षेत्र में आने से रोका जाए। उन्होंने  जिला में कालका व पंचकूला विधानसभा के चुनाव को शांतपूर्वक ढंग से करवाने के लिए आपसी सहयोग  की अपील की।

  पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक ने चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए  रखने और ड्रग्स और अन्य प्रतिबंधित पदार्थों की आवाजाही को रोकने के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पुलिस द्वारा नौ इंटर डिस्ट्रिक्ट नाके लगाए गए हैं। इनमें से सात अन्य प्रदेशों की साथ लगती सीमा पर स्थापित किए गए हैं। इनमें पंचकूला के सेक्टर 17-18 पर, मौली जागरा और मनीमाजरा, पंजाब के जीरकपुर, रामनगर और पीर मुछल्ला और हिमाचल प्रदेश के बद्दी पर नाके शामिल हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव से 72 घंटे पूर्व नाकों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान जिला के सीमा पर संयुक्त रूप से नाका लगाया जाए ताकि दूसरे प्रदेश से शराब, अन्य नशा, पैसा, हथियार को आने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि नाकों पर सीएपीएफ  तैनात है और उनके द्वारा चेकिंग भी की  जा रहा है। सभी नाकों पर सीसीटीवी की व्यवस्था भी की जा रही है ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों पर पैनी नज़र रखी जा सके।

  इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सचित गुप्ता, डीईटीसी एक्साइज आरके चौधरी , डीईटीसी सेल्ज हनीश गुप्ता, चुनाव नायब तहसीलदार अजय राठी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

*Municipal Corporation Acknowledges and Empowers Educators on Teachers’ Day Celebration for a Sustainable Future*

For Detailed

*Chandigarh, 5 September:-* The Municipal Corporation celebrated Teachers’ Day under the “Swachhata Ki Mohar” initiative, expressing heartfelt gratitude to the incredible Swachhata Mentors for their role in empowering young minds toward sustainability.

Mayor Sh. Kuldeep Kumar, along with Joint Commissioner Sh. Gurinder Singh Sodhi, PCS, and MOH Dr. Inderdeep Kaur, honored Swachhata Mentors from schools and colleges across the city for their proactive and outstanding contributions in instilling the values of cleanliness and hygiene among students.

The Swachhata Mentors from schools and colleges shared their best practices with the City Mayor and Municipal Corporation officials, engaging students in solid waste and water management while guiding them toward sustainable living, aligned with the Swachh Bharat Mission. Their efforts included raising awareness about waste segregation, home composting, eliminating single-use plastics, promoting zero waste living, as well as organic farming, plantation, water harvesting, and conservation—focusing on responsible waste management.

*Municipal Corporation Acknowledges and Empowers Educators on Teachers' Day Celebration for a Sustainable Future*
*Municipal Corporation Acknowledges and Empowers Educators on Teachers’ Day Celebration for a Sustainable Future*

Mayor Sh. Kuldeep Kumar appreciated the proactive efforts of all schools and colleges and urged them to support and collaborate with the Municipal Corporation in strengthening youth participation to make the city more sustainable. 

He also added that the MCC is committed to progressive development, which has been recognized nationally. The contributions of each stakeholder have led to significant progress in solid waste and water management.

He further mentioned that with the cooperation of citizens, Chandigarh has improved its Swachh Survekshan ranking from 66th in 2021 to 11th in 2023. The city was honored with the ‘Safaimitra Surakshit’ title by Her Excellency, the Hon’ble President of India, Smt. Draupadi Murmu.

The Mayor emphasized the importance of combining efforts and sharing achievements to continue the journey toward the ‘Garbage-Free City’ mission. The platform encourages the exchange of knowledge, experiences, and innovative ideas to propel the city toward even greater heights.

He appealed to everyone to empower young minds to segregate their waste , adopt RRR (Reduce, Reuse, Recycle) practices like home composting and choosing eco-friendly options, citizens can contribute to the ‘Garbage-Free City’ mission.

The Municipal Corporation ensured all its events were Zero Waste. The Teachers’ Day highlights included the use of digital screens, glassware cutlery, and the elimination of tissue paper. Certificates and badges made from recycled materials, along with eco-friendly souvenirs crafted by Self-Help Groups (SHGs), were also featured, ensuring that no plastic was used and cleanliness was prioritized.

Let us continue to work together toward a cleaner, healthier, and more sustainable future, with all citizens contributing to the Garbage Free India Mission.

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

Rinku Kalia, Vinod Pawar, Jagmohan to get Ist CSNA Awards

Chandigarh, September 4

For Detailed

Rinku Kalia, eminent vocalist and winner of Zee TV’s musical realty show “Sa Re Ga Ma”, along with Sarangi maestro Vinod Pawar and  noted ghazal singer  Kanwar Jagmohan will be awarded the “Kala Pratibha Awards-2024” of  the Chandigarh Sangeet Natak Akademi(CSNA).

Announcing this here today, Sudesh Sharma and Vikrant Seth, Chairman and Vice-Chairman, respectively, of the CSNA, said while Kalia would be awarded in the category of folk vocal/folk instruments while Pawar in the classical vocal /classical instruments. Jagmohan  will be awarded in the light classical category.

Rinku Kalia, Vinod Pawar, Jagmohan to get Ist CSNA Awards
Rinku Kalia, Vinod Pawar, Jagmohan to get Ist CSNA Awards

Besides, nine other artistes would be awarded  in the categories of dance, music and drama. A lifetime achievement  award and an art promoter award would also given by the CSNA, which is awarding the tricity artistes for the first time.

Sharma and Seth informed that an Award Selection Committee, comprising eminent artistes was constituted to select the winners from entries received by July 31, 2024. The awardees will get award at a grand function to be organized at Chandigarh soon, they added.

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

चुनाव प्रचार में सुरक्षा वाहन को छोड़कर 10 से ज्यादा वाहनों के काफिले को चलने की नहीं होगी अनुमति – जिला निर्वाचन अधिकारी

उम्मीदवार या राजनैतिक दल को चुनाव प्रचार के लिए वाहनों की अनुमति लेना जरूरी

रात 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लाउडस्पीकर के उपयोग पर रहेगा प्रतिबंध

For Detailed

पंचकूला, 4 सितम्बर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2024 की नामांकन प्रक्रिया आरंभ होने के साथ ही चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों के चुनाव प्रचार के समय रोड शो, चुनाव रैलियों के दौरान जनसाधारण को असुविधा न हो इसके लिए उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना करनी होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि किसी भी उम्मीदवार या राजनैतिक दल को चुनाव प्रचार के लिए वाहनों की अनुमति लेना जरूरी है, बिना अनुमति के प्रचार में वाहनों का प्रयोग नहीं कर सकते। उम्मीदवार या राजनैतिक दल द्वारा प्रचार में प्रयोग किये जाने वाले जिन वाहनों की जानकारी उपलब्ध करवाई गई है उनका विवरण व्यय पर्यवेक्षक को बताना जरूरी है ताकि उनके चुनाव खर्च में जोड़ा जा सकें। इसके अलावा किसी भी अतिरिक्त वाहन की तैनाती तभी हो सकती है, जब उम्मीदवार या उसके एजेंट द्वारा वाहनों की वास्तविक तैनाती से पूर्व इस आशय की सूचना दी गई हो। चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल किए जा रहे वाहनों का ब्यौरा देते समय उन क्षेत्रों, तहसीलों का ब्यौरा भी बताना होगा, जिनमें वाहन चलेंगे।

चुनाव प्रचार में सुरक्षा वाहन को छोड़कर 10 से ज्यादा वाहनों के काफिले को चलने की नहीं होगी अनुमति - जिला निर्वाचन अधिकारी
चुनाव प्रचार में सुरक्षा वाहन को छोड़कर 10 से ज्यादा वाहनों के काफिले को चलने की नहीं होगी अनुमति – जिला निर्वाचन अधिकारी

डा. यश गर्ग ने बताया कि चुनाव में प्रचार के लिए वाहनों का उपयोग यातायात नियमों के अनुसार ही करना होगा। सुरक्षा वाहन को छोड़कर 10 से ज्यादा वाहनों के काफिले को चलने की अनुमति नहीं होगी। वाहनों के बड़े काफिले को छोटे छोटे काफिलों में बांटा जाएगा और दो काफिलो में कम से कम 100 मीटर का फासला होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधि अधिनियम, 1951 की धारा 160 में परिभाषित साइकिल-रिक्शा भी एक ऐसा वाहन है, जिसका उपयोग चुनाव प्रचार के लिए किया जा सकता है। यदि इसका उपयोग किया जा रहा है, तो उम्मीदवार को अपने चुनाव व्यय खाते में इसके व्यय का हिसाब देना होगा। यह सुनिश्चित करने के लिए, उम्मीदवार को अपने चुनाव प्रचार के लिए उपयोग किए जा रहे ऐसे रिक्शा का विवरण देना होगा और यदि रिक्शा के पास अपनी पहचान के लिए कोई नगरपालिका पंजीकरण/ परमिट नहीं है, तो रिक्शा चालक को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा उसके व्यक्तिगत नाम पर एक परमिट दिया जा सकता है, जिसे रिक्शा चालक को अभियान उद्देश्यों के लिए उस रिक्शा का उपयोग करते समय अपने साथ रखना चाहिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक मंचों पर या वाहनों पर लगाए गए लाउडस्पीकरों के प्रयोग पर रात 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक प्रतिबंध रहेगा। रिटर्निंग अधिकारी हर प्रकार के चुनाव प्रचार पर निगरानी रखेंगे और नियमों की अवहेलना पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करेंगे।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका में धूमधाम से किया गया खंड स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन

For Detailed

पंचकूला सितंबर 4: पिंजौर ब्लॉक के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका में खंड स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया । इसमें खंड के लगभग 400 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
  कार्यक्रम का शुभारंभ पिंजौर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी श्री मती सीमा रानी और प्रिंसिपल पिंजौर और प्रिंसिपल बाड़ गोदाम के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री  राजकुमार आर्य ने मुख्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और सभी प्रतिभागियों को उनकी परफॉर्मेंस के लिए शुभकामनाएं दी।

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका में धूमधाम से किया गया खंड स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका में धूमधाम से किया गया खंड स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन


   जिला कल्चरल कोऑर्डिनेटर दीपा रानी ने बताया कि इस सांस्कृतिक उत्सव में कक्षा 5 से 8 तथा कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थी फोक ग्रुप डांस लोक ,फोक डांस  सोलो, रागिनी ,स्किट ,सोलो म्यूजिक और सोलो डांस में भाग लेते हैं तथा ब्लॉक स्तर पर विजेता बच्चे जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव में अपनी प्रस्तुतियां देते हैं ।खंड शिक्षा अधिकारी श्री सीमा रानी ने सभी बच्चों को हरियाणवी संस्कृति इतिहास से रूबरू कराया।  ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर ने सभी बच्चों को उनकी सभी प्रस्तुतियों के लिए बधाई दी और स्कूल की प्रधानाचार्य एवं सभी स्टाफ  सदस्यों को सांस्कृतिक उत्सव के सफल आयोजन के लिए भी बधाई दी। मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतपाल कौशिक ने शिरकत की उन्होंने बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया।
   कार्यक्रम के अंत में बच्चों को  प्रशस्ति  पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती नीलम शर्मा ने विजेता बच्चों को बधाई के साथ आशीर्वाद दिया।राज्य स्तरीय रागनी गायक सौरभ अत्री ने कहा की हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लोगों को धोती कुर्ता और पगड़ी पहननी चाहिए।
     इस कार्यक्रम को सफल बनाने में तृप्ति, सरबजीत, विकास, निधि, सोनिया, क्रांति ,बबीता सुशीला, सुमन ,अनीता धीमान, सुमन, लता, रेखा, कुसुम ,यश देवी, ममता, मुकेश ,पल्लवी ,नीतू ,सुमन देवी ,अनीता देवी, स्नेह लता, शीतल, पूनम, राजविंदर, पूजा, मीनाक्षी, हरदीप, वनिता, रीता रंजन ,सोनू, सुषमा, प्रियंका, दिलीप ,मंजू, बिंदु ,सुलेखा ,सुनीता शर्मा, अनुपम, बलजीत ,देवराज, रिंपी ,राजेंद्र सिंह, आरुषि, सतवीर ,प्रीति ,प्रीति रानी और सभी स्टाफ सदस्यों का संपूर्ण योगदान रहा।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

*Mayor distributes awards to MCC sports meet winners*

*MC Chandigarh to conduct quarterly sports meets among councilors and employees; Mayor*

For Detailed

*Chandigarh, September 4:-* The Municipal Corporation Chandigarh will conduct quarterly sports meets among its employees and councilors from October, 2024 onwards.

While announcing this here today during the prize distribution ceremony held here today at MC office, city Mayor Sh. Kuleep Kumar said that sports games will not only relieve the employees from stress but is also good for their health. He said that an agenda regarding this will be brought to the ensuing General House Meeting for final decision that after every three months there will be sports tournaments among the councilors and employees of MC Chandigarh.

He said that the sports meet was organized by the Municipal Corporation Chandigarh at sports stadium, Sector 7 to commemorate birthday of India’s Hockey Legend Major Dhyan Chand on 30th August. He remembered India’s hockey legend Major Dhyan Chand for his dedication, determination and sporting spirit for the team and Nation.

He said that separate teams MCC for different games will be constituted and employees will be provided proper training by the coaches during the tournaments which will not only brought a good name for the Corporation but also for the City Beautiful.

The Mayor and Joint Commissioner Mrs. Isha Kamboj awarded mementos and certificates to the winners of different games including 100 meter race, 400 meter race, volleyball, badminton, tug of war (pulling the rope), chess and carom for men and women categories.

*Mayor distributes awards to MCC sports meet winners*

Ms. Kavleen, SDE for 1st position in 100 meter race, Ms. Sumati Rawat for 2nd Position and Ms. Reena for 3rd Position in above 40 female category.

Ms. Joyti 1st position in 100 meter race, Ms Enna for 2nd position and Ms. Ashu for 3rd position in below 40 female category.

Balinder Malik for 1st Position, Rakesh Kumar for 2nd position and Vijay Kumar for 3rd position in above 40 male category 100 meter race.

Deepak Kumar for 1st position, Deepak Shery for 2nd position and Rohit for 3rd position in below 40 male category in 100 meter race.

Sh. Jatin Saini-Akin Kumar for 1st Position, Amarjit Singh-Devender Siwach for 2nd position and D P Singh-Deepak and Sanjeev Kumar – Gurmej Singh for 3rd position in Badminton doubles male above 40 category.

Sh. Jatin Saini – Akin Kumar for 1st Position, Ravi- Rajat for 2nd position and Deepak -Harinder for 3rd position in Badminton doubles male below 40 category.

Alka – Kavleen Kaur for 1st position, Enna – Shilpa for 2nd position and Sneh Lata – Sunita Rani for 3rd position in Badminton doubles female.

Akhil Goyal for 1st position and Dalip Thakur for 2nd position in Chess male category

Shilpa for 1st position and Nita (SHG) for 2nd position in Chess female category.

Rahul Sharma and Shivam for 1st position, Deepak Pandey and Jaspreet Singh for 2nd position and Kulwinder Singh and Ajay Dutt for 3rd position in Carom male category.

Champa Bhatt and Vijay for 1st position, Deepjyot and Harmeen Dhillon for 2nd position, Manjeet Kaur and Ruby (SHG Members) and Sunita Rani and Sneh Lata for 3rd position in Carom female category.

Fire Station Sector 17 for 1st position, Fire Station Sector 32 for 2nd position and Fire Station Industrial Area Phase -1 for 3rd position in Volleyball.

MOH team 1st position and Fire Department 2nd position in Tug of War male category.

https://propertyliquid.com