Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

21जून को पिछले 8 साल से हर साल अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजित किया जाता है।

पंचकूला:

For Detailed News

जैसा की सभी को पता ही है की 21जून को पिछले 8 साल से हर साल अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजित किया जाता है।

इस बार भी हमारे योग दिव्य मंदिर सेक्टर 7 पंचकूला में इस विशेष दिन को बहुत ही धूमधाम से 19-21 जून को मनाया जा रहा है। 21 जून को विशाल योग प्रदर्शनी सुबह 7:00 से 8:00 के बीच में आयोजन किया जाएगा ! उसके बाद विशेष तौर पर नाश्ते का बन्दोबस्त रहेगा। आप सभी परिवार सहित सादर आमन्त्रित है। और ड्राइंग कंपटीशन के बच्चों को सम्मानित किया जाएगा l और 19 ओर 20 जून को जो भारत सरकार ने योग का प्रोटोकोल निश्चित किया है वह आसन विशेष तौर पर करवाये जायेंगे

https://propertyliquid.com/

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

Joint Secretary Govt. of India reviews progress under Jal Shakti Abhiyan at Chandigarh

For Detailed News

Chandigarh, June 17:- Smt Manmeet K Nanda, IAS, Joint Secretary, DPIIT (appointed as central nodal officer in respect of Jal Shakti Abhiyan  for Chandigarh) today visited Chandigarh  to review the progress of various components under Jal Shakti Abhiyaan “Catch the rain where it falls and  when it falls”.

Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh gave detailed presentation on the progress made under Jal Shakti Abhiyan. The Joint Secretary was informed about the availability of the water from two sources i.e. ground water and canal water.  She was informed that 20 MGD ground water is being drawn from the bore wells,  supplementing the canal water for drinking purpose. 118 Ground water recharging wells constructed in various Schools, Colleges and Government offices.

The Commissioner also informed that rejuvenation of 7 Water bodies in various villages, laying of the Tertiary Treated Water in Industrial Area and Left out areas in City , 24 x 7 Water Supply Scheme in PAN City , installation of recharging wells in Community Centers , Govt Buildings are  being implemented in coming months. This will improve the ground water levels, as existing 289 tube wells will be closed in phased manner in the coming months after commencement of 24 x 7 Water Supply. The works of “Rejuvenation of 7 Water bodies “will also be completed by the end of October 2022. The usage of Tertiary Treated Water will also reduce the consumption of the potable water. The ground water will be improved significantly after the completion of above work.

https://propertyliquid.com/

After presentation, She visited various pond sites at Kaimbwala, Khuda Ali Sher, Khuda Jassu, Sarangpur and Dhanas to see the physical progress of work. She  also visited the lake at Dhanas. In the last she visited Rock Garden to see the arrangements being made for International Day for Yoga.

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

प्रशिक्षित चालक सहित ट्रेक्टर हायर के लिए निविदा आमंत्रित : विजय कुमार

-बंद लिफाफे में 20 जून तक सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में जमा करवाई जाएंगी निविदा


सिरसा, 17 जून।

For Detailed News


सहायक कृषि अभियंता विजय कुमार ने बताया कि वर्ष 2022-23 हेतू न्युमैटिक प्लांटर, मल्टी क्रोप मशीन, वैजिटेबल वाशर और डीएसआर (धान की सीधी बिजाई मशीन) के लिए 2 ट्रेक्टर (50 हॉर्स पावर से अधिक एवं मॉडल 2016 के बाद) प्रशिक्षित चालक सहित हायर करने के लिए निविदा आमंत्रित की गई हैं। इच्छुक व्यक्ति 180 दिन के लिए दस घंटे प्रतिदिन की दर की निविदा सील बंद लिफाफों में निर्धारित प्रपत्र में किसी भी कार्यदिवस को सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय में जमा करवा सकता है। कार्यालय से प्रपत्र किसी भी कार्य दिवस में नि:शुल्क प्राप्त किया जा सकता है।


उन्होंने बताया कि निविदा के लिफाफे पर नाम, पता एवं मोबाइल नंबर साफ-साफ  लिखा हो व टै्रक्टर की आर सी की प्रति संलग्न हो। निविदा 180 दिन के लिए (दस घण्टे प्रतिदिन) के लिए वैध होगी। ट्रेक्टर 50 हॉर्स पावर से अधिक एवं मॉडल 2016 के बाद का होना चाहिए। सर्विस प्रदाता को प्रशिक्षित ऑपरेटर उपलब्ध करवाना होगा। इसके अलावा सर्विस प्रदाता को अनुबंध अवधि के दौरान अपने ट्रैक्टर की मेंटेनेंस खुद करनी होगी। बिजाई/अन्य कार्य के दौरान ट्रेक्टर के लिए डीजल लाभार्थी किसान द्वारा दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि चयनित सर्विस प्रदाता को दस हजार की प्रतिभूति राशि विभाग के पास जमा करवानी होगी जो 180 दिन की सफल अनुबंध अवधि के उपरांत वापिस कर दी जाएगी। सभी निविदाएं अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी के समक्ष 20 जून को सहायक कृषि अभियंता सिरसा के कार्यालय में सुबह 11:00 बजे खोली जाएंगी। विस्तृत जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस को सहायक कृषि अभियंता सिरसा के कार्यालय में संपर्क कर सकते है। निविदायें कार्यालय सहायक कृषि अभियंता, ज्वाईट डारेक्टर (कपास) बिल्डिंग, आफिॅसर क्वॉटर, सिरसा के पते पर 20 जून 2022 को सुबह 10 बजे तक पहुंच जानी चाहिए। इसके अलावा नागरिक 8059005408, 9416152252 व 8920622108 नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

किसानों को धान की सीधे बीजाई के लिए करें जागरूक : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

-किसानों को सब्सिडी पर उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न खरीफ मशीनरी, किसान उठाएं योजना का लाभ


-खरीफ यंत्रीकरण स्कीम को लेकर जिला स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक का आयोजन


सिरसा, 17 जून।

For Detailed News


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से खरीफ फसलों की बीजाई व अन्य कार्यों के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत सब्सिडी पर मशीन उपलब्ध करवाई जा रही है। इन्हीं मशीनों में धान की सीधी बिजाई(डीएसआर) मशीन बहुत ही महत्वपूर्ण है, जिसके माध्यम से किसान धान की सीधे बीजाई करके न केवल पानी की बल्कि लेबर लागत की बचत कर सकते हैं। किसानों को इस मशीन के महत्व बारे जागरूक करते हुए इसके इस्तेमाल के लिए प्रेरित करें।


उपायुक्त वीरवार को खरीफ यंत्रीकरण स्कीम को लेकर जिला स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने स्कीम के तहत विभिन्न मशीनों के लिए आए आवेदनों की एक-एक कर समीक्षा करते हुए, उनके निपटान बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से किसानों को 40 से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी पर विभिन्न कृषि यंत्र उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। अधिकारी किसानों को न केवल इन योजनाओं बारे किसानों को जागरूक करें, बल्कि सब्सिडी पर उपलब्ध करवाई जा रहे कृषि यंत्रों के महत्व बारे भी बताएं, ताकि अधिक से अधिक किसान योजनाओं का लाभ उठाते हुए इनका इस्तेमाल करने बारे प्रेरित हो सकें। उन्होंने कहा कि जो भी किसान योजना के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी करता है, उसे नियमानुसार जल्द से जल्द योजना का लाभ दिया जाए।

https://propertyliquid.com/


सहायक कृषि अभियंता विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि खरीफ यंत्रीकरण स्कीम के तहत विभिन्न दस कृषि यंत्रों पर 40 से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि इन कृषि यंत्रों में बीटी कॉटन सीड ड्रील, ट्रेक्टर मांउटेड स्प्रे पंप, ट्रेक्टर मांउटेड रोटरी वीडर, पावर टीलर आदि शामिल हैं। बैठक में उपनिदेशक कृषि बाबूलाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने 19 जून को होने वाले नगर परिषद कालका आम चुनाव 2022 के लिये विभिन्न मतदान केंद्रों पर 10 सेक्टर अधिकारी किये नियुक्त

For Detailed News

पंचकूला, 16 जून- जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने 19 जून को होने वाले नगर परिषद कालका आम चुनाव 2022 को सुचारू रूप से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए विभिन्न मतदान केंद्रों पर 10 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए हैं।


जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार तहसीलदार रायपुररानी वीरेंद्र गिल को राजकीय प्राइमरी स्कूल खेड़ा सीताराम, नगर परिषद कार्यालय कालका, सिख गर्ल्स प्राइमरी स्कूल कालका, बाल भवन कालका व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ कार्यालय में स्थापित मतदान केंद्र के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।


इसी प्रकार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र पूनिया को राजकीय प्राइमरी स्कूल टिपरा, राजकीय सीनियर स्कूल बिटना, आईटीआई बिटना तथा जेपी गुरुकुल स्कूल पिंजोर के लिए, डीएफओ पिंजोर भूपेंद्र राघव को राजकीय प्राइमरी स्कूल धरमपुर, वन अधिकारी कार्यालय पिंजौर फॉरेस्ट कंपलेक्स तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल स्कूल पिंजोर के लिए, एएससीओ पंचकूला राहुल बरकोडिया को राजकीय माध्यमिक विद्यालय भोगपुर, राजकीय प्राइमरी स्कूल इस्लामनगर, राजकीय प्राइमरी स्कूल भगवानपुर, राजकीय प्राइमरी स्कूल रायपुर तथा अरावली इंटरनेशनल स्कूल के लिए और जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह  को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रजीपुर, राजकीय मिडिल स्कूल रामपुर सिउड़ी, राजकीय मॉडल स्कूल नंबर 2 लेबर कॉलोनी रामपुर सिउड़ी, राजकीय मॉडल स्कूल सूरजपुर, राजकीय प्राथमिक स्कूल मानकपुर देवीलाल तथा राजकीय मॉडल स्कूल फिरोजपुर में स्थापित मतदान केंद्रों के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।


जारी आदेशों के अनुसार कार्यकारी अभियंता जिला बागवानी अधिकारी पंचकूला अशोक कौशिक को राजकीय प्राइमरी स्कूल लोहगढ़, राजकीय प्राइमरी स्कूल वसुदेवपुरा, राजकीय माध्यमिक स्कूल मानकपुर नानकचंद, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सुखोमाजरी, जिला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसावल, राजकीय मॉडल स्कूल माजरी जट्टा, राजकीय प्राथमिक स्कूल धमाला में स्थित मतदान केंद्र के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।

https://propertyliquid.com/


जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर को सैनी धर्मशाला मेन रोड पिंजोर, राजकीय प्राइमरी स्कूल रथपुर, रैन बसेरा पिंजोर, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय रथपुर, सामुदायिक केंद्र नगर परिषद कालका रथपुर के लिए,  हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण डिवीजन नंबर दो के कार्यकारी अभियंता एनके पायल को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर, राजकीय महाविद्यालय कालका, राजकीय प्राइमरी स्कूल टागरा साहू (हकीमपुर), राजकीय प्राथमिक स्कूल माजरा मेहताब तथा राजकीय प्राइमरी स्कूल टागरा कलीराम ईस्ट पार्ट के लिए,  जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नीरज शर्मा को रेलवे रेस्ट हाउस कालका, रेलवे रेस्ट हाउस कालका म्यूजियम के पीछे, एनआर इंस्टीट्यूट कालका उत्तर रेलवे, रेलवे कम्युनिटी हॉल कालका, कम्युनिटी सेंटर कालका अंबेडकर भवन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका, ट्रेजरी कार्यालय तहसील कालका रेलवे रोड के लिए जबकि जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी को राजकीय प्राथमिक स्कूल गुमथला में स्थापित मतदान केन्द्र के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।


जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार  लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के उपमण्डल अभियंता हेमंत शर्मा तथा हरियाणा लोक निर्माण विभाग के उपमण्डल अभियंता राकेश चैहान को आरक्षित सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने 19 जून को होने वाले नगर परिषद कालका आम चुनाव 2022 विभिन्न मतदान केंद्रों/बूथों के लिए 10 ड्यूटी मजिस्ट्रेट किये नियुक्त

-जिला परिषद पंचकूला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए होंगे प्रभारी/नोडल अधिकारी

For Detailed News

पंचकूला, 16 जून- जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने 19 जून को होने वाले नगर परिषद कालका आम चुनाव 2022 को सुचारू रूप से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने हेतू विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए 10 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। जिला परिषद पंचकूला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप को कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभारी/नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।


जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार नगर निगम पंचकूला के कार्यकारी अभियंता जसवंत सिंह को राजकीय प्राइमरी स्कूल खेड़ा सीताराम, नगर परिषद कार्यालय कालका, सिख गर्ल्स प्राइमरी स्कूल कालका, बाल भवन कालका व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ कार्यालय में स्थापित मतदान केंद्र के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण डिवीजन नंबर 1 के कार्यकारी अभियंता अमित राठी को  राजकीय प्राइमरी स्कूल टिपरा, राजकीय सीनियर स्कूल बिटना, आईटीआई बिटना तथा जेपी गुरुकुल स्कूल पिंजोर के लिए, एएससीओ रायपुररानी अजमेर सिंह को राजकीय प्राइमरी स्कूल धरमपुर, वन अधिकारी कार्यालय पिंजौर फॉरेस्ट कंपलेक्स तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल स्कूल पिंजोर के लिए, एचएसआईआईडीसी पंचकूला के कार्यकारी अभियंता रोहित कंवर को राजकीय माध्यमिक विद्यालय भोगपुर, राजकीय प्राइमरी स्कूल इस्लामनगर राजकीय प्राइमरी स्कूल भगवानपुर, राजकीय प्राइमरी स्कूल रायपुर तथा अरावली इंटरनेशनल स्कूल के लिए और लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें)  निर्माण डिवीजन चंडीगढ़ के कार्यकारी अभियंता अरुण सिंहमार  को  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रजीपुर, राजकीय मिडिल स्कूल रामपुर सिउड़ी, राजकीय मॉडल स्कूल नंबर 2 लेबर कॉलोनी रामपुर सिउड़ी, राजकीय मॉडल स्कूल सूरजपुर, राजकीय प्राथमिक स्कूल मानकपुर देवीलाल तथा राजकीय मॉडल स्कूल फिरोजपुर में स्थापित मतदान केंद्रों के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।


इसी प्रकार कार्यकारी अभियंता पंचायती राज वीरेंद्र सांगवान को राजकीय प्राइमरी स्कूल लोहगढ़, राजकीय प्राइमरी स्कूल वसुदेवपुरा, राजकीय माध्यमिक स्कूल मानकपुर नानकचंद, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सुखोमाजरी, जिला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसावल, राजकीय मॉडल स्कूल माजरी जट्टा, राजकीय प्राथमिक स्कूल धमाला में स्थित मतदान केंद्र के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

https://propertyliquid.com/


हरियाणा रोडवेज पंचकूला के महाप्रबंधक रविंद्र पाठक को सैनी धर्मशाला मेन रोड पिंजोर, राजकीय प्राइमरी स्कूल रथपुर, रैन बसेरा पिंजोर, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय रथपुर, सामुदायिक केंद्र नगर परिषद कालका रथपुर,  पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक डॉ अनिल बनवाला को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर, राजकीय महाविद्यालय कालका, राजकीय प्राइमरी स्कूल टागरा साहू (हकीमपुर), राजकीय प्राथमिक स्कूल मजर मेहताब तथा राजकीय प्राइमरी स्कूल टागरा कलीराम ईस्ट पार्ट, डीएफओ रिसर्च पिंजौर दीपक नंदा को रेलवे रेस्ट हाउस कालका, रेलवे रेस्ट हाउस कालका म्यूजियम के पीछे, एनआर इंस्टीट्यूट कालका उत्तर रेलवे, रेलवे कम्युनिटी हॉल कालका, कम्युनिटी सेंटर कालका अंबेडकर भवन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) कालका के सब डिविजनल इंजीनियरिंग के एसडीई कार्यालय, ट्रेजरी कार्यालय तहसील कालका रेलवे रोड जबकि लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के एसडीओ इलेक्ट्रिकल मिथुन को राजकीय प्राथमिक स्कूल गुमथला में स्थापित मतदान केन्द्र के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।


जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार  जिला योजना अधिकारी पंचकूला देवेंद्र सांगवान, एचएसवीपी के उपमंडल अभियंता जोगिंदर सिंह बेनीवाल तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग पंचकूला के उपमंडल अभियंता धर्मेंद्र को आरक्षित ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
आदेशों के अनुसार सभी ड्यूटी मैजिस्ट्रेट संबंधित पुलिस बल के साथ तालमेल स्थापित करते हुए रिटर्निंग अधिकारी कम उपमंडल अधिकारी कालका को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ-साथ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठापूर्वक करते हुए मतदान केंद्रों पर  कानून व्यवस्था की रिपोर्ट रिटर्निंग अधिकारी कम उपमंडल अधिकारी कालका को दूरभाष पर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे।

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

मेहनत, लग्न व सकारात्मक सोच से किए गए हर कार्य में मिलती है सफलता : सांसद सुनीता दुग्गल

राजकीय नेशनल महाविद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन, सांसद सुनीता दुग्गल ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत


सिरसा, 16 जून।

For Detailed News


राजकीय नेशनल महाविद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम में 2020-21 व 2021-22 के पुरस्कार वितरित किए गए।


सांसद सुनीता दुग्गल ने विद्यार्थियों को एकजुट हो कर नशे के खिलाफ लडऩे का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मेहनत, लग्न व सकारात्मक सोच से किए गए हर कार्य में सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने कहा कि मजबूत इच्छाशक्ति से अपने दायित्व व कर्तव्यों का निर्वहन करके विद्यार्थी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। यदि सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें, तो कोई भी काम करना मुश्किल नहीं है। हमेशा अपनी सोच को पॉजिटिव रखें और अपने कार्य पर पूरी तरह से केंद्रित रहें, इससे न केवल आपकी विश्वसनीयता बढ़ती है, बल्कि समाज में एक नई पहचान भी कायम होती है।


इस अवसर पर एकेडमिक पुरस्कारों में रोल ऑफ आनर अभय सिंह, विश्वास, नवनीत कौर, नरिंदर कुमार व पूजा, खेलकूद में प्रमोद, रोहित, हेरिंद्र व मनिंदर, न.स.स में राजेंद्र व अमरजीत, सांस्कृतिक गतिविधियों में धर्मेंद्र, प्रताप सिंह व कुलदीप राम को दिए गए। 58 विद्यार्थियों को रोल ऑफ ऑनर व 10 विद्यार्थियों को कॉलेज कलर दिए गए। 230 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल व मेरिट सर्टिफिकेट दिए गए।


इस अवसर पर महाविद्यालय मित्र के रूप में समाज के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। इन में प्राचार्य महेंद्र प्रदीप, प्राचार्य राम कुमार, एडवोकेट संजीव जैन व आशीष सिंगला, डॉक्टर गार्गी मुंजाल और डॉक्टर अंजली नारंग , समाजसेवी चंद्रशेखर मेहता, डॉक्टर गुलाब सिंह आदि शामिल हुए। कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना से हुआ। प्राचार्य डॉ संदीप गोयल ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और कॉलेज की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। विभिन्न विद्यार्थियों को रोल ऑफ ऑनर, कॉलेज कलर, गोल्ड एंड सिल्वर मेडल और मेरिट सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक गतिविधि के रूप में  गिद्दा, कव्वाली व भंगड़े का भी आयोजन किया गया।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर प्रिंसिपल डा. संदीप गोयल, डा. अविनाश,डा. सत्यपाल, डा. मीत, डा. विवेक, डा. स्मृति, राम कुमार जांगडा, महेंद्र, प्रदीप, यादवेंद्र, विनोद नागर, कर्ण जागंडा, अविनाश सिंगला एडवोकेट सहित महाविद्यालय के विद्यार्थी मौजूद थे।

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

सोहाना हॉस्पिटल मोहाली की नई पहल: स्टूडेंट्स को मिलेगी इंटर्नशिप

विश्व रक्तदान दिवस: 

सोहाना हॉस्पिटल मोहाली में वल्र्ड ब्लड डे पर विशेष समारोह आयोजित  

For Detailed News


मोहाली 16 जून ( ): 
स्थानीय सोहाना हॉस्पिटल द्वारा विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर एक विशेष समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में ब्लड बैंक के प्रमुख डॉक्टर गुरमीत सिंह ने कहा कि सुरक्षित रक्त मुहैया करवाना इस समय सबसे बड़ी जरूरत है।


उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए योग्य व्यक्तियों को आगे आना चाहिए ताकि किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि इस दिन का मुख्य मकसद रक्तदानियों को प्रेरित करना व नए योग्य व्यक्तियों को रक्तदान के प्रति प्रोत्साहित करना होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में विश्व भर में रक्त तथा इसके सैलों की काफी कमी दिखाई देती है, जिस को स्वयं इच्छुक रक्तदाता ही पूरा कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर बोलते हुए मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉक्टर सौम्या आहूजा ने कहा कि इस दिवस पर सोहाना हॉस्पिटल ने हाई स्कूल के स्टूडेंट्स को सीमित समय की इंटर्नशिप देने का फैसला किया है। जिस संबंधी पहली वर्कशॉप जुलाई के पहले सप्ताह लगाई जाएगी। जिस दौरान चुने गए विद्यार्थियों को ब्लड बैंक से संबंधित सभी तकनीकी एवं औजारों संबंधी जानकारी दी जाएगी।

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

Commissioner inaugurates toilet block at fragrance garden

For Detailed News

Chandigarh, June 15:- Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh today inaugurated toilet block at Fragrance garden, sector 36, here today in the presence of Sh. Jasbir Singh Bunty and representatives of Resident Welfare Associations of the area.

The toilet block provided to facilitate the visitors to the fragrance garden near to the entrance towards V-5 road under the ward development fund amounting to Rs. 5.76 lacs. Having the latest facilities, this toilet block has gents and ladies toilet blocks separately alongwith facilities for children also.

Speaking on the occasion, the Commissioner said that cleanliness is not next to Godliness, it is godliness. One, who maintains cleanliness, keeps away diseases. She said that the MCC realized that some visitors to this beautiful and big garden required additional toilet blocks near to the entrance that do not have access to the toilets in the other end of the park.

She further said that all the toilet blocks in markets and parks are geotagged and can be located through google app locator. She said that any kind of problem in the toilet block like sewerage block, water leakage and water tap missing can be reported through scanning QR code placed in all these toilet blocks.

The Commissioner said that the MCC has planned to revamp 31 toilet blocks under SBM component by adding more facilities to the citizens with additional features in the toilet blocks.

https://propertyliquid.com/

This toilet block has a major impact in keeping the garden clean. The local area residents and representatives of resident welfare association expressed happiness upon having the toilet built and inaugurated and also ensured to use it cleanly.

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न जिलोें से आये 57 शतकवीर रक्तदाताओं को किया सम्मानित

-रक्तदान महादान, रक्तदान से बड़ा कोई और पुण्य का कार्य नहीं-श्री दत्तात्रेय

-हरियाणा रैडक्रास अपनी 22 जिला शाखाओं के माध्यम से रक्तदान की मुहीम को बडी ही कुशलता से आगे बढ़ा रहा

-हरियाणा ने रक्तदान के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर भी पुरस्कार एवं सम्मान किए प्राप्त-श्री दत्तात्रेय

For Detailed News

पंचकूला, 15 जून- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में आज अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में भारतीय रेडक्राॅस समिति हरियाणा राज्य शाखा द्वारा आयोजित शतकवीर रक्तदाता सम्मान समारोह एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में प्रदेश के विभिन्न जिलोें केे 100 से अधिक बार रक्तदान करने वाले 57 शतकवीर रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व मोमैंटो देकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, सांसद श्री रतन लाल कटारिया, हरियाणा स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. वीना सिंह तथा  हरियाणा रेडक्रास सोसाएटी के महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल भी उपस्थित थे।  


इससे पूर्व श्री दत्तात्रेय ने शिविर में आये रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया।


श्री दत्तात्रेय ने शतकवीरो का बधाई देते हुये कहा कि रक्तदान महादान है और रक्तदान से बड़ा और कोई पुण्य का कार्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि हरियाणा के रक्तदाताओं के लिए आज का दिन बडा ही मूल्यवान है। आज राज्य के उन 57 रक्तदाता शतकवीरों को सम्मानित किया गया है, जिन्होंने अपनी जीवन में अभी तक 100 या उससे अधिक बार रक्तदान किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा रैडक्रास अपनी 22 जिला शाखाओं के  माध्यम से रक्तदान की मुहीम को बडी ही कुशलता से आगे बढ़ा रहा है। वर्ष 2021-22 में हरियाणा राज्य रैडक्रास ने अपने स्वयं सेवकों के माध्यम से लगभग 4 हजार स्वेच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया। इससे लगभग 3 लाख 63 हजार यूनिट रक्त  एकत्रित किया, जोकि अपने आप में ही एक कीर्तिमान है। कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के दौरान भी हरियाणा रैडक्रास ने अपनी रक्तदान सेवांए बाधित नहीं होने दी। इन्हीं उपलब्धियों के कारण हरियाणा ने रक्तदान के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर भी पुरस्कार एवं सम्मान प्राप्त किए हैं।


उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में जब रोगियों को प्लेटलैट्स, प्लाज्मा और लाल रक्त कौशिकाओं की जरूरत पड़ी तो हमारे युवाओं ने आगे बढ़कर रक्तदान किया। इतना ही नही रेडक्रास सोसायटी हरियाणा द्वारा विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से कई स्थानों पर एडवांस ब्लड कम्पोनेंट सेपरेशन यूनिट की शुरूआत की हैं, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। इस दिशा में सभी को आगे बढकर कार्य करना चाहिए ताकि जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सके।


इस अवसर पर अंबाला सांसद श्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि यह गौरव का विषय है कि राज्यपाल श्री दत्तात्रेय द्वारा 100 से अधिक बार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया हैं। नेताजी सुभाष चंद्रबोस के वाक्य तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा का उल्लेख करते हुये श्री कटारिया ने कहा कि रक्तदाता जरूरतमंदो के लिये खून देकर लोगों को नवजीवन दें रहे है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान रक्तदाताओं के योगदान को आज विश्वभर में सराहा जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


हरियाणा रेडक्रास सोसाएटी के महासचिव डॉ.मुकेश अग्रवाल ने रेडक्राॅस समिति की गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने भारतीय रेडक्राॅस समिति हरियाणा राज्य शाखा की ओर से े महानिदेशक डॉ. वीना सिंह की उपस्थित में स्वास्थ्य विभाग को 8400 आॅक्सीमीटर भेंट किये। शिविर में पीजीआई चंडीगढ के डाॅक्टरों की टीम द्वारा 62 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनीता मालिक,  गेल की पूर्व निदेशक बंतो कटारिया , रेडक्राॅस सचिव सविता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुषमा शर्मा सहित रक्तदाता उपस्थित थे।