Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

-योग के क्षेत्र में भारत की विश्व मानचित्र पर अपनी अलग पहचान-ज्ञानचंद गुप्ता

-योग में विश्व के अनेक देश कर रहे हैं भारत का अनुसरण

 -शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ मन को स्थिर व बुद्धि को तीव्र करता है योग-गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 21 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि योग लोगों और देशों को आपस में जोड़ने का काम कर रहा है। योग के क्षेत्र में भारत की विश्व मानचित्र पर अपनी अलग पहचान है, जिसका अनुसरण विश्व के अनेक देश कर रहे हैं।


श्री गुप्ता आज आज़ादी का अमृत महोत्सव  के तहत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।


इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल तथा पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह भी उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का देश के नाम संबोधन भी आॅनलाइन माध्यम से प्रसारित किया गया।


श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 8 वर्ष पूर्व योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाई और उन्हीं के प्रयासों के परिणामस्वरूप संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया। विश्व के लगभग 177 देशों ने योग को न केवल अपनाया  है बल्कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इन देशों में योग कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।


श्री गुप्ता ने कहा कि योग मानव जीवन का एक अभिन्न अंग है। योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि मन को स्थिर व बुद्धि को तीव्र करता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का थीम ‘योगा फाॅर हयूमैनिटी’ है और आज के दिन हमें समाज के हर वर्ग के लोगों को योग से जोड़ने का प्रण लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि योग हमारे देश की प्राचीनतम पद्धति है। हमारे ऋषि-मुनियों और तपस्वीयों ने वर्षों पूर्व योग की साधना की जिसे आज पूरे विश्व ने अपनाया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाया और वे प्रतिदिन सुबह उठ कर योगाभ्यास कर देश के करोड़ों लोगों को  योग के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने आज के जिला स्तरीय कार्यक्रम में आए सभी स्कूली बच्चों, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, सेना और पुलिस के जवान, पतंजलि योग समिति के सदस्य व खिलाड़ियों का धन्यवाद किया।


इस अवसर पर अपने स्वागतीय भाषण में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने लोगों से योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का आहवान करते हुए कहा कि योग न केवल मनुश्य को स्वस्थ रखता है बल्कि बीमारियों से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक श्रमता भी बढाता है। उन्होंने स्कूली बच्चों, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, सेना और पुलिस के जवान, पतंजलि योग समिति के सदस्यों को योग दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि आज जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ खण्ड स्तर पर पिंजौर, बरवाला, रायपुररानी तथा मोरनी में भी योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किए गए जहां लोगों ने बढ-चढ कर भाग लिया।

https://propertyliquid.com/


इससे पूर्व पतंजलि योग समिति के सत्यपाल, उमेश मित्तल और पूनम सिंह द्वारा योगा प्रोटोकाॅल करवाया गया, जिसमें हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल तथा पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह सहित अन्य जिला अधिकारियों ने भी योग की विभिन्न क्रियाएं की।


इस अवसर पर आईटीबीपी भानु के महानिरीक्षक ईश्वर सिंह दूहन, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, नगराधीष गौरव चैहान, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. दिलीप मिश्रा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी तथा भारी संख्या में जिलावासी भी उपस्थित थे।

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

विश्वास फाउंडेशन ने डोनेट की 100 बेड शीट्स

For Detailed News

चंडीगढ़ 21 जून 2022। आज विश्वास फाउंडेशन द्वारा पीजीआई इमर्जेंसी मेडिकल ओपीडी के मरीजों के लिए 100 बेड शीट्स डोनेट की गईं।

यह बेड शीट्स विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास व ऋषि प्रभु विश्वास ने इमर्जेंसी में कार्यरत सिस्टर परमिंदर कौर को हैन्डोवर कीं। इस मौके पर सिस्टर नूपुर कुमारी व अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com/

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

योग को बनाएं अपने जीवन शैली का हिस्सा, तन व मन के स्वास्थ्य के लिए योग जरूरी

News 7 World

For Detailed News

एक तरफ करोना लोगों को परेशान कर रहा है दूसरी तरफ लोग योगा करके अपने आप को स्वस्थ रखने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं

योगाचार्य सुरेंद्र वर्मा जी योगा द्वारा तनाव को दूर करने के तरीके बताते हैं एक मात्र योगा द्वारा ही तनाव को दूर किया जा सकता है

भारतीय संस्कृति में योग का विशेष महत्व है।

यह मानव को सशक्त, शांत और ओजस्वी बनाता है। योग रूपी इस महान धरोहर को पूरी दुनिया ने उत्तम स्वास्थ्य व मन को एकाग्र करने के लिए अपनाया है। 

योग जीवन का वह दर्शन जो इंसान को उसकी आत्मा से जोड़ता है। योग शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने में कारगर है और कोरोना काल में भी हमने योग के महत्व को भलीभांति जाना है।

सभी को अंतरराष्टï्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए योग को अपने जीवन शैली का हिस्सा बनाने को कहा।

उन्होंने कहा कि स्वस्थ, तनाव मुक्त व अनुशासित जीवन के लिए योग का महत्व आज पूरा विश्व समझ रहा है। योग भारत की प्राचीन अमूल्य विद्या है और इस विद्या को विश्वपटल पर ख्याति दिलाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में भी योग के महत्व को समझते हुए लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। योग को अपनाकर हम सभी स्वस्थ व निरोग रह सकते हैं।

शारिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। केवल अंतरराष्टï्रीय योग दिवस पर ही योगाभ्यास करके इसकी सार्थकता सिद्घ नहीं होगी, बल्कि योग को हमें अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा। 

https://propertyliquid.com/

 योग से न केवल हमें स्वास्थ्य लाभ मिलता है बल्कि ऊर्जा के साथ-साथ सुफूर्ति भी मिलती है।

एक बार फिर योग के विशेष सत्र का आयोजन Omaxe Casia में किया गया जिसका सफलतापूर्वक समापन हुआ जिसका Omaxe Casia के लोगों ने भरपूर आनंद उठाया।

न्यूज़ 7 वर्ल्ड के माध्यम से आप देश विदेश में खबरों को देखते हैं जिसका हम तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

Yoga Awareness Rally Organized by NSS Volunteers in PU 

Chandigarh June 20, 2022

For Detailed News

A Yoga Awareness Rally was organized inside Panjab University by all NSS volunteers on the second day of the four day special yoga festival under the Guidance of Dr. Richa Sharma, NSS Program Officer at Panjab University, Chandigarh. The rally was flagged off by Dr. Rohit Kumar Sharma, Director, Department of Youth Welfare, Panjab University as the chief guest. On this occasion Dr. Mohinder Kumar from Government College of Yoga, Sector 23 was present as a special guest. He appreciated this awareness rally being taken out by all the volunteers. The main objective of this rally was to educate all the citizens about the importance of Yoga. So that everyone can place yoga in their daily routine and lead a healthy life. During this awareness rally, all the volunteers of NSS visited the whole university and slogans were raised by all the volunteers for the awareness of yoga with great enthusiasm. All the students were led by Dr. Richa Sharma, the coordinator of this program and while giving this information, she said that it was very important to organize such an awareness rally on the second day of Yoga Mahotsav. Because there are many such people inside the society who do not understand the importance of Yoga. But such a rally which has been organized by the volunteers, is very commendable and in the same way, in the coming days of Yoga Festival, International Yoga Day is celebrated with great solemnity by organizing various activities. Other staff members were also present on this occasion.

https://propertyliquid.com/

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मोरनी मे अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का किया आयोजन

-आज आयोजित मेले में 42 लाभार्थियों के आवेदन विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा किए गये स्वीकृत-डीसी

– मेलों का उद्देश्य 1 लाख 80 हजार रूपए से कम आया लोगों को लाभ देकर, स्वरोजगार तथा कौशल विकास के माध्यम से उनकी सालाना आय को बढाना-उपायुक्त

For Detailed News

पंचकूला, 20 जून- अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत तीसरे चरण के मेलों की कड़ी में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मोरनी मे मेले का आयोजन किया गया, जिसमें पात्रता अनुसरा 42 लाभार्थियों के आवेदन विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा स्वीकार किए गए।
 उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि आज आयोजित मेले में कुल 73 लाभार्थी परिवारों ने शिरकत की, जिनमें से 42 लाभार्थियों के आवेदन विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा स्वीकार किए गए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का उद्देश्य ऐसे गरीब परिवार जिनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार रूपए से कम है, उनकी आय को विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ देकर, स्वरोजगार तथा कौशल विकास के माध्यम से उनकी सालाना आय को बढाना है। इस योजना के तहत मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के माध्यम से अति गरीब परिवारों को उनकी पात्रता के अनुसार विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ देकर, बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाकर, स्वंरोजगार के माध्यम से व निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाकर उनकी आय बढ़ाना है।

इन विभागों ने अपनी योजनाओं से संबंधित लगाए गए स्टाॅल


मेले में जिन विभागों के योजनाओं से संबंधित स्टाॅल लगाए गए उनमें ग्रामीण विकास विभाग, रोजगार विभाग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग विभाग, मतस्य विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, हरियाणा अनुसूचित जातियां वित्तीय एवं विकास निगम, हरियाणा महिला विकास निगम, हरियाणा एग्रो इंडस्टरीज कॉरपोरेशन, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटेड, हरियाणा कौशल विकास मिशन, बागवानी विभाग, पशुपालन तथा डेयरी विभाग, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य ब्रांच, हरियाणा राज्य बाल विकास निगम, कॉमन सर्विस सेंटर तथा विकास और पंचायत विभाग शामिल हैं।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, जिला परिषदक के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुलकित मलहोतरा, जिला योजना अधिकारी देवेन्द्र सांगवान सहित सभी विभागों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

कल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2022 का जिला स्तरीय कार्यक्रम परेड ग्राउंड सैक्टर-5, पंचकूला में किया जायेगा आयोजित

-8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का विषय “मानवता के लिए योग

-बरसात की स्थिति में सेक्टर -3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम के मल्टीपर्पज हाॅल में होगा योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन

For Detailed News

पंचकूला, 20 जून- आजादी के अमृत महोत्त्सव एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2022 के उपलक्ष्य में कल 21 जून को जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन परेड ग्राउंड सेक्टर-5 में किया जायेगा। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का थीम “मानवता के लिए योग” है।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में  मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। बरसात की स्थिति में सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम के मल्टीपर्पज हाॅल में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

           जिला आयुर्वेंद अधिकारी दिलीप मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये आयुष विभाग, जिला प्रशासन व हरियाणा योग आयोग के सहयोग से आज परेड ग्राउंड में प्रातः 6.30 बजे से 8 बजे तक पाॅयलट रिहर्सल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भानु के महानिरीक्षक श्री ईश्वर सिंह दुहन ने मुख्यातिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनिता मलिक तथा नगराधीश श्री गौरव चौहान भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/


           पाॅयलट रिहर्सल में प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भानु, केन्द्रीय विद्यालय भानु, शिक्षा विभाग, खेल विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों, पंतजलि योग समिति एवं अन्य योग संस्थाओ से लगभग 5000 लोगो ने योगाभ्यास में भाग लिया। कार्यक्रम में पंतजलि योग समिति के योग शिक्षक श्री सत्यपाल सिंह, श्री उमेश मित्तल व श्रीमती पूनम सिन्हा ने मंच से योगा प्राटोकाॅल का अभ्यास करवाया।
          श्री मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का थीम “मानवता के लिए योग” है और इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि लोगों को 8वें योग दिवस में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने जनता दरबार लगा सुनी जिलावासियों की समस्यायें

-अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही किया निदान

-बिजली विभाग के अधिकारियों को बिलों की समस्यायें सुलाझने के लिये शिविर लगाने के दिये निर्देश

For Detailed News

पंचकूला, 20 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-17 स्थित अपने निवास स्थान पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्यायें सुनी। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को 22 जून को मां शेरों वाली मंदिर राजीव काॅलोनी में लोगों के बिलों की समस्यायें सुलाझने के लिये कैंप लगाने के निर्देश दिये।  


जनता दरबार में श्री गुप्ता ने लगभग 50 समस्याओं को सुना और अधिकतर समस्सायाओं का टैलीफोन के माध्यम से संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर मौके पर ही समाधान किया। राजीव काॅलोनी के निवासियों ने विधानसभा को बिजली के बढे हुए बिल आने की समस्या के बारे में अगवत करवाया। इस पर श्री गुप्ता ने बिजली विभाग के अधिकारियों को उनकी समस्या का निदान करने के निर्देश दिये। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को जिले के लोगों की समस्याओं को लंबित ना रखकर जल्द से जल्द निदान करने के लिये निर्देश दिये।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष व पार्षद हरेंद्र मलिक, पूर्व चेयरमैंन अशोक शर्मा, युवा मोर्चा के महामंत्री अमरेंद्र सिंह, पार्षद सतबीर, महामंत्री सिद्धार्थ राणा, बीपी सिंघल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने केक काटकर मनाया पीएम श्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन का जन्म दिन

-श्री गुप्ता ने उनके स्वास्थ्य व दीर्घायु की करी कामना

For Detailed News

पंचकूला, 20 जून- भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन के 100वें जन्म दिवस के अवसर पर आज हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने औद्योगिक क्षेत्र फेस-2 में केक काटकर उनका जन्म दिवस मनाया। इस अवसर पर अमिताभ रूंगटा परिवार द्वारा लस्सी की छबील लगाकर सभी लोगों को लस्सी, केक व हलवे का प्रसाद बांटा गया। इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण गर्ग भी उपस्थित थे।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन के जन्म दिवस के अवसर पर उनके अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की। पीएम की माता के जन्म दिन के अवसर पर श्री गुप्ता ने स्वयं अपने हाथों से आये हुये लोगों को प्रसाद बांटा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी माता की कड़ी मेहनत व मार्गदर्शन से देश के प्रधानमंत्री बने है और उनके नेतृत्व में भारत दिन दुगुनी रात चैगुनी उन्नति कर रहा है। भारत आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरू बन गया है। इस अवसर पर अमिताभ रूंगटा, राकेश गोयल, राकेश गुप्ता, मुकेश बंसल, सुशील जैन, सुरेंद्र सिंगला, प्रदीप कुमार, हरियाणा सेवा भारती के उपाध्यक्ष ईश्वर जिंदल, संतोष गर्ग व वरिष्ठ पत्रकार सत्यनारायण गुप्ता भी उपस्थित थे।  

https://propertyliquid.com/


इसके उपरांत हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता व गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण गर्ग ने श्री कृष्ण कृपा परिवार पंचकूला द्वारा सेक्टर-6 अस्पताल के मैन गेट पर लगाये लंगर में जाकर गरीब व जरूरतमंद लोगों को खाना बांटा। इस अवसर पर उनके साथ श्री कृष्ण परिवार के प्रवक्ता राकेश गुप्ता, रिंप्पी गर्ग, प्रवीण गोयल, जयराज गर्ग तथा राकेश गर्ग भी उपस्थित थे।

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

Citizen’s parliament held for creating awareness regarding ban on single use plastic

Chandigarh June 20:- Swarmani Youth Welfare Association, an NGO roped in to creating awareness among masses to spread awareness about ban on SUP , organized first ever citizen’s parliament under single use plastic management in collaboration with the Municipal Corporation Chandigarh and the Department of Environment Chandigarh at Burail village last evening.


Smt. Sarbjit Kaur, Mayor, Chandigarh was the chief guest during the function. Different spokesperson were present having various backgrounds like School, College, Students, Teachers, Business persons, Shopkeepers and NGO’s.


While addressing the different stakeholders, the Mayor stressed upon the need of bringing change in the behaviour and attitude of people not only in Burail but in entire Chandigarh. She said that discouraging people from using single-use plastic, the MCC has been seizing plastic carry bags from the markets and at the same time efforts are being made to propagate the concept of cloth bags.


Sh. Kanwarjeet Singh, area councillor and other prominent persons of local area were also present during the event.

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

IGNOU introduces four new subjects in MBA

For Detailed News

Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has introduced four new subjects Human Resource Management, Operations Management, Finance Management and Marketing Management in MBA, for the July 2022 session. Apart from these, MBA (General) is also available in offline and online mode.

MBA Banking and Finance is also available which is designed to suit executives working in the banking sector. Thus there are total seven types of MBA programs. Dr. Savita Panwar, Regional Director (I/C) of IGNOU, Regional Center Chandigarh told that all these MBAs are approved by All India Council for Technical Education (AICTE). AICTE has approved IGNOU for one lakh admissions in MBA program for July 2022 session.

There will be no entrance test for admission to any of these MBA programmes. Applicant should have passed graduation with minimum 50% marks. Applications for admission can be made directly through IGNOU’s Samarth portal https://ignouadmission.samarth.edu.in/. Dr Savita Panwar informed that the admissions for July 2022 session has started, the last date to apply is 31st July. Applicants are advised to go through Management Programs before applying. All admission process including fee payment is being done through Samarth portal of IGNOU.

https://propertyliquid.com/