Year: 2021
For Detailed News- Chandigarh, December 31:- Smt. Kirron Kher, Member Parliament, UT, Chandigarh has dedicated the Community centre in sector 38-C, here today in the presence of Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor, Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh, Sh. Arun Sood, Ex Mayor & area councilor, other prominent persons of the area. While addressing the gathering, the Member Parliament said that with the provision of state of art Community Centres within the city limits, now citizens of Chandigarh can enjoy spacious locations near their residences. She said that provision of all kind of services and facilities i.e. Senior Citizens…
Chandigarh December 31, 2021 For Detailed News- Panjab University (PU) Vice Chancellor Professor Raj Kumar today launched the Digital Calenader 2022 of Panjab University, Chandigarh. Speaking on the occasion, Prof. Raj Kumar greeted the university teachers, officers, non teaching employees, alumni and students on the occasion of New Year. He wished them peace, joy and fulfilment in 2022. While appreciating the initiative of launching digital calendar, Prof. Raj Kumar expressed his happiness that the University calendar that used to adorn the walls in the past will now adorn the mobile phones of all students and staff members. He said that the Digital Calendar of…
-स्कूली बच्चे अपने आई कार्ड से भी करवा सकेंगे कोविड टीकाकरण For Detailed News- पंचकूला, 31 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में कोविड-19 के बढ़ते हुये मामलों को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई।इस अवसर पर नगराधीश सिमरनजीत कौर, स्वास्थ्य विभाग की डिप्टी सीएमओ और कोविड-19 इम्यूनाईजेशन की नोडल अधिकारी मीनू सासन भी उपस्थित थे। बैठक में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि 15 से 18 साल के बच्चों को केवल कोवैक्सिन की डोज दी जायेगी।…
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने टी-20 हैप-2021 टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में की बतौर मुख्यातिथि शिरकत
-हरियाणा सरकार ने खिलाड़ियों के लिए खेल नीति बनाकर दिव्यांग खिलाड़ियों को भी सामान्य खिलाड़ियों के बराबर विश्व स्तरीय सुविधाएं करवाई उपलब्ध-दत्तात्रेय -विजेता टीम को ट्राॅफी और एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार देकर किया सम्मानित-दत्तात्रेय For Detailed News- पंचकूला, 31 दिसंबर- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा सरकार ने खेल प्रतिभाओं की पहचान कर दिव्यांग खिलाड़ियों को भी खेल नीति के तहत सामान्य खिलाड़ियों के बराबर सुविधाएं प्रदान की हैं। श्री दत्तात्रेय आज सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में दिव्यांग प्रोफेशनल क्रिकेटर्स के टी-20 हैप-2021 टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप…
पंचकूला, 31 दिसंबर- प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो चंडीगढ़ द्वारा चित्र प्रदर्शनी के दूसरे दिन माता मनसा देवी मंदिर के लंगर हाॅल में एक भारत श्रेष्ठ भारत के ऊपर एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें माता मनसा देवी मंदिर में निशुल्क पढ़ने आने वाले बच्चों ने भाग लिया। माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति ने बताया कि शिक्षिका संतोष और नोडल इंचार्ज रूस ने बच्चों को चित्र प्रदर्शनी का अवलोलन कराया। इंचार्ज रूस ने बच्चों को एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत सांझे राज्य हरियाणा व तेलगांना राज्य की संस्कृति, खान-पान, स्मारक, प्रसिद्ध झीलें आदि के बारे…
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अकादमी सम्मानों की राशि में की वृद्धि- डाॅ. अमित कुमार अग्रवाल
-हरियाणा उर्दू अकादमी ने वर्ष 2019 व 2020 के वार्षिक सम्मानों की, करी घोषणा For Detailed News- पंचूकला, 31 दिसंबर- हरियाणा उर्दू अकादमी ने वर्ष 2019 व 2020 के वार्षिक सम्मानों की घोषणा कर दी है। ये सम्मान नये वर्ष के आरंभ में दिये जाने की योजना है। इस संबंध में जानकारी देते हुये मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना, जन सम्पर्क और भाषा विभाग के महानिदेशक डाॅ. अमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री एवं अकादमी के अध्यक्ष श्री मनोहर लाल ने अकादमी सम्मानों की राशि में वृद्धि की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि दो वर्षों…
UT Adviser launches “Swachhta ke Rang” colouring book for school children For Detailed News- Chandigarh, December 31:- Now, children will learn good practices on keeping the city clean, through a novel colouring book ‘Swachhata Ke Rang.’ In a bid to create awareness about ‘Mission Swachh Chandigarh’ among children, the Municipal Corporation Chandigarh has released a colouring book on cleanliness. Sh. Dharam Pal, IAS, Adviser to the Administrator, UT, Chandigarh today formally released the 20 page colouring book ‘Swachhata Ke Rang’ in the presence of Sh. Nitin Kumar Yadav, IAS, Home Secretary, Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, MCC, Sh. S.S. Gill, Secretary…
सिरसा, 31 दिसंबर। For Detailed News- कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 01 जनवरी 2022 (शनिवार) को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में ड्राइव-इन टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि उपायुक्त अनीश यादव के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वैक्सीनेशन के शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने की कड़ी में 01 जनवरी 2022 को दो चरणों में प्रात: 9.30 बजे से साढ़े 12.30 बजे तथा शाम को 03.00 बजे से 05.30 बजे तक लगाया जाएगा। https://propertyliquid.com उन्होंने बताया कि जिला…
पीएमएफएमई योजना के तहत उद्योगों के विकास के लिए 35 प्रतिशत तक दी जा रही है सब्सिडी : उपायुक्त अनीश यादव
सिरसा, 31 दिसंबर। सरकार खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े उद्यमों को आसान ऋण व तकनीकी सहायता जैसे कई कदमों के माध्यम से लगातार सशक्त बना रही है ताकि उद्योगों में बने उत्पाद की दुनिया के बाजारों से प्रतिस्पर्धा की क्षमता हो और वे आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत मजबूत भागीदार बनें। सरकार की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उन्नयन योजना के तहत अपने खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए बैंक से लोन लेने पर प्रोजेक्ट लागत का 35 प्रतिशत सब्सिडी (अधिकतम 10 लाख रुपये) दिए जाने का प्रावधान है। उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि ओडीओपी के तहत प्रोडक्ट कीनू…
क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने के लिये किया जा रहा है प्रोत्साहित-गुप्ता
For Detailed News- पंचकूला, 30 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि युवा देश की पहचान है और आने वाला समय युवाओं का है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल युवाओं को आगे बढ़ाने के लिये कृत संकल्प है और इस दिशा में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अनेक कदम उठाये गये हैं। श्री गुप्ता आज जैनेंद्र गुरूकुल स्कूल सेक्टर-1 में खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग और जिला प्रशासन पंचकूला द्वारा आयोजित 27वें हरियाणा राज्य स्तरीय युवा उत्सव के पारितोषित वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.