Year: 2020
सिरसा, 22 दिसंबर। For Detailed News- उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत जिला के 38 हजार से अधिक परिवारों को रोजगार उपलब्ध हुआ है। वित्त वर्ष 2020-21 में अब तक 702472 कार्य दिवस सृजित हुए हैं तथा 24 करोड़ 13 हजार रुपये की राशि खर्च हुई है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित मनरेगा योजना से ग्रामीण क्षेत्र में जहां विभिन्न विकास कार्य हुए हैं, वहीं ग्रामीणों को अपने ही गांव में रोजगार उपलब्ध हुआ है। जिला में…
श्रीमद् भगवद् गीता किसी जाति, धर्म विशेष का नहीं बल्कि संपूर्ण मानवता का ग्रंथ : डा. संगीता नेहरा
सिरसा, 21 दिसंबर। आयुष विभाग की निदेशिका डा. संगीता नेहरा ने कहा कि गीता के माध्यम से हमें जीवन में निरंतर सकारात्मक रुप से आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है और जीवन में किसी भी परिस्थिति में सहनशील रहने का संदेश भी मिलता है। गीता हमें सक्रिय व निर्गुण बनाती है, धर्म की स्थापना तभी संभव है जब हम आत्मज्ञानी बनें। आत्मज्ञानी बने बिना हम केवल शरीर मात्र हैं, आत्मज्ञान व्यक्ति में सरलता लाता है। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भगवद् गीता हमें जीवन में निरंतर कुछ न कुछ नया सिखाती है और समाजहित…
नगरपालिका चुनाव में सरकार को नाराजगी दिखाने का किया निश्चय पंचकूला, 21 दिसंबर- हारट्रोन के आईटी प्रोफेशनल का वेतन इस बढ़ती महंगाई के दौर में आज भी 13500 रुपये ही है जो की एक डीसी रेट पर लगे सफाई कर्मचारी के वेतन से भी कम है। इस संबंध में जानकारी देते हुए हारट्रोन के आईटी प्रोफेशनल सुभाष थपलियाल शर्मा, रवि केशला व अमित सिंह रावत ने बताया कि हरियाणा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा था कि राज्य में न्यूनतम मासिक वेतन ही 15000 रुपये होगा। मुख्यमंत्री के कहने के बाद भी आज तक हारट्रोन के आईटी प्रोफेशनल को…
· Have safe IVF treatment during Covid, follow guidelines · No sufficient evidence to prove that Covid positive pregnant mother can pass on infection to child · Fortis Bloom IVF centre, Fortis Hospital, Mohali share tips to have safe pregnancy through IVF during Covid times Shimla, December 21, 2020: The current pandemic should not be a deterrent in making couples seeking parenthood opt for IVF treatment. In times when almost 1 in every 6 couples in-country is looking for an infertility solution, corona spread comes as a testing time. Fertility problems and IVF are already stressful. Now, throw a pandemic like COVID-19 in this…
Chandigarh December 21, 2020 The Interdisciplinary Centre for Swami Vivekananda Studies(ICSVS), Panjab university isorganising a 14 day online workshop on Yoga for Self Management from 12 -26December,2020. For Detailed News- On day four and fifth of the workshop, a special session was conducted by Mr.PrashantVerma , Research fellow at ICSVS. He highlighted the role of yoga in curingconstipation. He gave live demonstrations of various asanas such as Surya namaskar,Katichakra asana, Bhujangasana, Chakkiasana ,Trikonasana, Pawanmukta and Setu Bandhaasana . On day sixth and seventh, a special session was organised on Diabetes management.Mr.Parviinder Singh , from Punjabi University Patiala gave a live…
हरियाणा उर्दू अकादमी ने वर्ष 2019 व 2020 के लिए उर्दू के साहित्यकारों को सम्मानित करने हेतु 15 जनवरी तक आवेदन पत्र एवं प्रस्ताव मांगे हंै।
पंचकूला 21 दिसम्बर- हरियाणा उर्दू अकादमी ने वर्ष 2019 व 2020 के लिए उर्दू के साहित्यकारों को सम्मानित करने हेतु 15 जनवरी तक आवेदन पत्र एवं प्रस्ताव मांगे हंै। इन सम्मानों में फख्रे हरियाणा सम्मान रु0 3,00,000-, हाली सम्मान रु0 2,51,000- प्रदान किए जाएगे। For Detailed News- निदेशक हरियाणा उर्दू अकादमी डा. चंन्द्र त्रिखा ने इस संबध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कंवर महेन्द्र सिंह बेदी सम्मान, सैयद मुजफ्फर हुसैन बर्नी सम्मान, ख्वाजा अहमद अब्बास सम्मान, सुरिन्द्र पंडित सोज सम्मान, मुंशी गुमानी लाल सम्मान, साबिर पानीपती सम्मान, बाल कृष्ण मुजतर सम्मान, जसवंत सिंह टोहानवी सम्मान, खिदमते अदब…
सिरसा, 21 दिसंबर। अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार को स्थानीय सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और हवन यज्ञ में अपनी आहुति दी। For Detailed News- एसडीएम जयवीर यादव ने कहा कि गीता विश्व में सर्वाधिक पढ़ा जाने वाला ग्रंथ है, किंतु गीता को गहराई से समझने की आवश्यकता है। गीता ग्रंथ में भगवान श्रीकृष्ण ने जीवन की तमाम परेशानियों और समस्याओं के समाधान का मूल मंत्र…
नगर निगम चुनाव प्रक्रिया सुचारू ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए ईवीएम की दूसरी रेण्डमाईजेशन की गई।
पंचकूला 20 दिसम्बर – नगर निगम चुनाव प्रक्रिया सुचारू ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए ईवीएम की दूसरी रेण्डमाईजेशन की गई। इसमें जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला सचिवालय सभागार में चुनाव से जुड़े अधिकारियों को इवीएम की रेण्डमाईजेशन करते हुए चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। For Detailed News- जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 27 दिसम्बर को सभी पोलिंग पार्टियों को इवीएम एवं चुनाव सामग्री प्रदान की जाएगी। इसके लिए उन्हें इवीएम मशीनों की सील आदि के बारे पूरी जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसके लिए दूसरे…
पंचकूला 20 दिसम्बर- जिला निवार्चन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि नगर निगम पंचकूला के पार्षदो के चुनाव हेतू 20 वार्डो में 83 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इनमें वार्ड 16 में सबसे अधिक 8 उम्मीदवार तथा वार्ड 2, 10 व 17 मंे सबसे कम केवल 2-2 उम्मीदवार ही चुनाव लड़ रहे है। For Detailed News- नगर निगम चुनाव के वार्ड एक में भाजपा प्रत्याशी नरिन्द्र पाल सिंह लुबाना व कांग्रेस प्रत्याशी कुलजीत कौर के अलावा अनिल कुमार, सुखदेव सिंह एवं सुखविन्द्र कौर आजाद सहित 6 उम्मीदवार चुनाव मेैदान में रह गए है। इसी प्रकार वार्ड 2 में भाजपा…
स्वास्थय विभाग पंचकुला ने कोविड-19 वैक्सीन को लेकर डॉक्टरों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया दिशा निर्देश और कोविड वैक्सीन के आते ही जिले में वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया जायेगा |
For Detailed News- पंचकूला 20 दिसंबर , स्वास्थय विभाग पंचकुला ने कोविड-19 वैक्सीन को लेकर डॉक्टरों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया दिशा निर्देश और कोविड वैक्सीन के आते ही जिले में वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया जायेगा | यह बातें ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, एस.आई.एच.एफ.डव्ल्यू सेक्टर 6 पंचकूला में स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन का प्रशिक्षण देते हुए जिला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने कही | डॉ अजय वर्मा, एसपीओ युएनडीपी व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मीनु सासन ने सरकारी व निजी डॉक्टरों को विस्तार से कोविड वैक्सीन के बारे में प्रशिक्षण दिया और बताया की किस तरह से व…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.