Year: 2020
परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए परीक्षा केंद्रों की परिधि में धारा 144 लागू करने के आदेश पारित किए है।
पंचकूला,26 जनवरी- जिला पुलिस आयुक्त कमलदीप गोयल ने बताया कि हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा कालेज कैडर की सहायक प्रौफेसर के पद के लिए 27 जनवरी को प्रातः 10 बजे से प्रातः 12 बजे व दोपहर 2 बजे से सांय 4 बजे तक आयोजित करवाई जाने वाली परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए परीक्षा केंद्रों की परिधि में धारा 144 लागू करने के आदेश पारित किए है। पुलिस आयुक्त ने प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आपराधिक प्रक्रिया 1973 के अनुसार धारा 144 लागू की है। जारी आदेशों में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति घातक…
प्ंाचकूला ,26 जनवरी- जिले में 71 वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। स्थानीय परेड ग्राउंड सैक्टर 5 में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में हरियाणा के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की और ध्वजारोहण किया तथा रस्मी परेड का निरिक्षण किया व मार्च पास्ट की सलामी ली। मुख्य अतिथि ने युद्ध वीरांगनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों की विधवाओं व शुभ्र ज्योतस्ना के सेनानियों व उनके परिजनों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा उनका आर्शीवाद ग्रहण किया। समारोह स्थल पर पहुंचने से पहले उन्होंने जिला सैनिक बोर्ड में शहीद स्माकर पर जाकर शहीदों को…
शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में किया ध्वजारोहण, ली परेड की सलामी
सिरसा, 26 जनवरी। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित 71वें जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की तथा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने स्थानीय लघु सचिवालय के पास स्थित शहीदी स्मारक व स्वतंत्रता सैनानी स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों का नमन किया। इस दौरान उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह साथ रहे। देश की आजादी एवं सुरक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले सभी ज्ञात व अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शिक्षा…
Chandigarh, January 26:- The Municipal Corporation Chandigarh has organized a colorful function to commemorate the Republic Day in MCC building, Sector 17, here today. Smt. Raj Bala Malik, Mayor of Chandigarh was the Chief Guest on the occasion. While addressing a massive gathering on the occasion after unfurling the National Flag, Mayor said that Chandigarh is a beautiful city and it is our prime duty to maintain its beauty. She said that being a Smart City, Chandigarh needs to be maintained its cleanliness, all basic amenities to the citizens and latest technology and infrastructure etc. Smt. Raj Bala Malik, Mayor, Sh.…
पतंजलि योग समिति खरड़ के सौजन्य से आईसीआईसीआई अकैडमी खूनी माजरा में योग शिविर के साथ 71 में गणतंत्र दिवस का समारोह आयोजित किया गया।
मोहाली: पतंजलि योग समिति खरड़ के सौजन्य से आईसीआईसीआई अकैडमी खूनी माजरा में योग शिविर के साथ 71 में गणतंत्र दिवस का समारोह आयोजित किया गया। पतंजलि योग समिति चंडीगढ़ के सह राज्य प्रभारी भाई तेजपाल जी ने गणतंत्रता दिवस की महत्वता पर विशेष रूप से चर्चा की, राज्य कार्यकारिणी सदस्य बहन अंजना सोनी ने योग की महत्वता पर बल दिया तथा महिला पतंजलि योग समिति की अध्यक्ष अंजू शर्मा ने महिलाओं की समस्याओं को किस प्रकार योग के माध्यम से ठीक किया जा सकता है पर प्रकाश डाला। पतंजलि योग समिति खरड़ के अध्यक्ष श्री पवन शर्मा ने बच्चों…
26 जनवरी को जिला के सभी अंत्योदय केन्द्र, अंत्योदय सरल केन्द्र, सरल केन्द्र व अटल सेवा केन्द्रों पर पंजीकरण के लिए लगेंगे विशेष कैंप सिरसा, 25 जनवरी। प्रदेश में मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का आगाज हो चुका है। इसी कड़ी में कल 26 जनवरी को जिला के सभी अंत्योदय केन्द्र, अंत्योदय सरल केन्द्र, सरल केन्द्र व अटल सेवा केन्द्रों पर विशेष केंप लगा कर पात्र व्यक्तियों के पंजीकरण किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि योजना के तहत 5 एकड़ तक या कम भूमि वाले व…
Chandigarh, January 25:- Smt. Kirron Kher, Member Parliament, UT, Chandigarh inaugurated a newly developed Green Belt at Sector 26 Chandigarh here today in presence of Smt. Raj Bala Malik, Mayor, Chandigarh, Sh. Dalip Sharma, area councilor, Sh. Shailender Singh, Chief Engineer, Sh. K.P. Singh, S.E. Horticulture, other councilors & officers of MCC and prominent citizens were present on the occasion. While addressing the gathering, Smt. Kirron Kher appreciated the work done by the Municipal Corporation and said the beautiful green belt & park would be beneficial for all people, including young, old and children. She said it was the responsibility of the MC and…
पंचकूला, 25 जनवरी- हरियाणा मौलिक शिक्षा विभाग के सौजन्य व खाद्यान्न परियोजना, फ़ूड फोर्टीफिकेशन प्रोजेक्ट एवं भारतीय स्वास्थ्य प्रबंध अनुसंधान संस्थान,जयपुर के तत्वावधान से 28 जनवरी को निजी होटल बेला विस्टा में राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा मौलिक शिक्षा विभाग की अतिरिक्त निदेशक डॉ वन्दना दिसोदिया ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में पहली बार मिड डे मील में गुणात्मक सुधार लाने के लिए मिड डे मील से सम्बंधित प्रोग्राम एग्जीक्यूटिवस , एकाउंट्स एक्सएक्यूटिवस व मोनिटरिंग ऑफिसर्स की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी अध्यक्षता शिक्षा विभाग…
पंचकूला स्थित रैडबिशप कांपलैक्स में आयोजित 10वें राज्य स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस – राज्यपाल
प्ंाचकूला 25 जनवरी। हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण देव आर्य ने कहा कि लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में जनता की भागीदारी यह प्रदर्शित करती है कि हरियाणा के मतदाता लोकतंत्रित कर्तव्यों के प्रति सजग एवं जागरूक है और हमें प्रजातांत्रिक व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए ओर ज्यादा प्रयास करने चाहिए। राज्यपाल पंचकूला स्थित रैडबिशप कांपलैक्स में आयोजित 10वें राज्य स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नागरिकों को मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई और चुनाव का प्रतीक लाॅगो का भी लोकार्पण किया।…
Chandigarh, January 25 :- A meeting of village development committee for the villages Mauli Jagran was held here today under the chairpersonship of Dr. Jyotsna Wig and attended by Sh. K.S. Thakur & Smt. Reenu Sharma (Ex Sarpanch), Sh. Ashwani, Sh. Sohan Singh, Sh. Gurpreet Singh, Sh. Ramesh Sharma, Sh. Sukhdev Kumar, Sh. Balbir Singh & Sh. Ashok Kumar (Ex. Panch), the concerned officer and Sh. Jagrar Singh Jagga, Deputy Mayor, MCC as special invitee. During the meeting, the committee members addressed problems raised after the mergence of villages. The main problems discussed including Recarpeting the phirni road, damaged roads, Storm water drainage system,…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.