Year: 2020
सिरसा। जिला पुलिस के सेवानिवृत्त हुए पांच पुलिस कर्मियों के समान में विदाई पार्टी का भी आयोजन किया गया। जिला पुलिस से सेवानिवृत्त हुए इंस्पैक्टर सुखदेव सिंह, उप निरीक्षक रोशन लाल, भले राम, धर्मपाल, नरसिंह को पुलिस अधीक्षक ने जिला पुलिस की ओर से स्मृति चिह्नï देकर सम्मानित किया तथा पुलिस विभाग में उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों से कहा कि जिस तरह उन्होने पुलिस विभाग में बेहतर कार्य किया है उसी तरह आगे के जीवन में भी अपने आप को कार्यशील रखें और…
Chandigarh January 31, 2020 Panjab University, Chandigarh is organizing Bharat Bodh Vyakhayan (previously known as P.U. Colloquium Lecture) on MahatmaGandhi and Contemporary Cultural Contexts: Challenges and Possibilities by the eminent philosopher, Professor Rajneesh Shukla, Vice Chancellor, Mahatma Gandhi Antarrashtriya Hindi Vishwavidyalaya, Wardha, as perdetails below:- Date: 3.2.2020Time: 11.30 a.m. to 1.30 p.m.Venue: Evening Studies Auditorium. Watch This Video Till End…. Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
सिरसा, 31 जनवरी। सरकार की विभिन्न योजनाओं व सेवाओं का सरलता से लाभ देने के उद्देश्य से शुरु किए गए अंत्योदय व अटल सेवा केंद्र आमजन को खूब रास आ रहे हैं। अंत्योदय व अटल सेवा केंद्रों के माध्यम से न केवल नागरिकों को एक ही छत के नीचे योजना का लाभ मिलता है बल्कि उनका समय व धन की बचत भी होती है। अंत्योदय सरल योजना के तहत इन केंद्रों में आमजन को योजनाओं व सेवाओं की ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाना तथा आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन कर पेपरलेस तरीके को सुनिश्चित करना…
पंचकूला,30 जनवरी- आयुष विभाग हरियाणा के महानिदेशक डा. अतुल कुमार के निर्देशानुसार आज बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. दिलीप कुमार मिश्रा ने किया। उन्होंने बताया कि कैम्प आशियाना, कम्पलैक्स, ग्राम अभयपुर, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 पंचकूला में लगाया गया। चिकित्सा कैम्प का उद्घाटन उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा ने किया। इस शुभ अवसर पर उन्होनें जनमानस को आयुष विभाग की उपलब्धियों के बारे में बताया । इस कैम्प में 47 रोगियों को आयुर्वेद , होम्योपैथी , पंचकर्मा व योग द्वारा जटिल | बिमारियों जैसे एलर्जी , चर्मरोग जोडों का दर्द , खासी…
Chandigarh, January 30:- Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner reviewed the development works for the villages Palsora, Maloya, Kajheri, Attawa, Badheri and Butrela here today which was attended by the concerned area councilors namely Smt. Sheela Devi, Sh. Rajesh Kumar, Sh. Hardeep Singh, Sh. Satish Kainth, Smt. Chanderwati Shukla, Sh. Sanjay Arora, SE, B&R and other concerned officers of MCC. During the meeting 6 works amounting to Rs. 394 lacs at village Palsora were approved and the progress as stated by the Executive Engineers was discussed in detail. The area councilor apprised that the work of connections to the individual households shall…
Chandigarh, January 30:- Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh-cum-CEO, Chandigarh Smart City Ltd. reviewed the implementation of E-governance in Municipal Services during a meeting held at Conference Hall, MCC building, here today. During the meeting project of E-governance, which is being implemented was reviewed in presence of various departments/stakeholders. The Commissioner directed to all the stakeholders to review and finalize the Software Requirement Specifications document submitted by the implementation agency so that the Municipal services can be made online at the earliest for facilitation of citizens of the city. He said that by implementing the online services citizens will…
डीसी रमेश चंद्र बिढान ने की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, अधिकारियों को दिए कार्य में तेजी लाने के निर्देश
सिरसा, 29 जनवरी। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि योजनाओं की अधूरी जानकारी के कारण लोग इनका फायदा उठाने से वंचित रह जाते हैं, इसलिए योजनाओं के प्रति लोगों की भ्रांतियों को दूर करें ताकि वे इनका अधिक से अधिक लाभ उठा सके। वे गुरुवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में मेरी फसल मेरा ब्यौरा, परिवार पहचान पत्र, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, सीएम विंडो आदि योजनाओं की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम डबवाली डा. विनेश कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी…
सीएमजीजीए कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डा. राकेश गुप्ता ने कहा कि लिंगानुपात में सुधार के लिए जरूरी कदम उठाते हुए गंभीरता से प्रयास करें।
सिरसा, 29 जनवरी। सीएमजीजीए कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डा. राकेश गुप्ता ने कहा कि लिंगानुपात में सुधार के लिए जरूरी कदम उठाते हुए गंभीरता से प्रयास करें। इसके अलाव पोक्सो एक्ट के तहत आने वाले मामलों पर तुरंत एक्शन लेते हुए कार्रवाई करें और गांव स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि सीएम विंडो पर कोई शिकायत लंबित न रहे, शिकायतों की तुरंत जांच करते हुए तुरंत कार्रवाई करें। अधिकारी ध्यान रखें कि शिकायतकर्ता से नम्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए उसकी…
चंडीगढ़। आप चंडीगढ़ ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद पर निशाना साधा है। आप चंडीगढ़ ने दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चंडीगढ़ बीजेपी के प्रचार के फैसले को कटघरे में खड़ा किया है। चंडीगढ़ आप के संयोजक प्रेम गर्ग ने बीजेपी अध्यक्ष और निगम में पार्षद अरुण सूद को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि बीजेपी अध्यक्ष को पहले अपने शहर की तरफ देखना चाहिए। पानी के वाटर टैरिफ बढ़ने की नोटिफिकेशन हो चुकी है और सूद और उनकी पार्टी के पार्षद अपनी भूमिका ठीक तरीके से नही निभा सके है। दिल्ली की जनता को किस…
Chandigarh, January 29:- The village development committee for Khudda Ali Sher today visits under the chairmanship of Sh. Charanjiv Singh and other members of the committee during the visit Sh. Jagtar Singh Jagga, Deputy Mayor was also present. During the visit the committee discussed productive measures to be taken inside Khuda Ali Sher Village and outer phirni road. The points discussed during the visit included sewage, storm and water line change. The primary issue discussed included removal of illegal encroachments. Apart from this, providing and developing green belt in the village, recarpeting of the streets and phirni road and importantly, changing…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.