Year: 2020
Chandigarh February 8, 2020 In the current era of knowledge economy, Patents and Copyrights are the buzz words amongst the teaching fraternity of the Universities. Govt. of India also has a mandate of making teaching faculty in higher education institutions Intellectual Property Rights(IPR) savvy. In order to sensitise the faculty of Panjab University and CRIKC institutions, to these topics, Chair-IPR (PU) and DST-Centre for Policy Research (CPR) at PU, Chd. collaboratively organized a ‘IPR Workshop: ‘Patents’ and “Copyrights’ under the ‘Faculty Development Programme’ ,here today. Prof. Rajkumar, Vice Chancellor, inaugurated the workshop. Prof. Sudhir K. Jain ,ABV School of Management…
जिला न्यायालयों पंचकूला और उपमंडल कालका में राष्ट्रीय लोक अदालत का 8 फरवरी को आयोजन किया गया।
पंचकूला 8, फरवरी- जिला न्यायालयों पंचकूला और उपमंडल कालका में राष्ट्रीय लोक अदालत का 8 फरवरी को आयोजन किया गया। अध्यक्षता में कुल 4 बैंचो का गठन किया गया। श्री नरेंद्र सूरा, एलडी कोचर , एलडी चेयरमैंन पीएलए पंचकूला और सुश्री रेखा चौधरी, एलडी जुडिशल मैजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास कालका। इस अवसर पर हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला की सदस्य श्रीमती प्रमोद गोयल, सुश्री संम्प्रीत कौर के साथ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट – सह – सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला ने सीखा की कुल 1144 मामले उठाए गए और 251 मामलों…
पंचकूला 8 फरवरी कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में सावधानी बरतने के उद्ेश्श्य को लेकर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आज लघु सचिवालय के बैठक हाल में स्वाथ्य विभाग, कमांड अस्पताल पंचकूला, पंचायत एवं विकास विभाग तथा महिला एवं बाल विकास तथा अन्य संबधित विभागों के अधिकारियों सहित पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, आशा वर्करों और समाज सेवियों के साथ मीटिंग की। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद और सर्तक है। इस विषय में अभी हमारे लिए चिंता की कोई बात नहीं है। परन्तु हमें सावधानी बरतनी होगी कि इसका…
पी.डब्ल्यू. डी. मैकेनिकल वर्करज यूनियन का शिष्ट मंडल यूनियन के राज्य प्रधान शिव कुमार पराशर के नेतृत्व में प्रमुख अभियंता जन स्वस्थ अभियांत्रिकी विभाग हरियाणा से मिला शिष्ट मंडल ने मांगों पर विस्तार से चर्चा की
चंडीगढ़ 08 फरवरी 2020: कर्मचारियों की मांगों को लेकर हरियाणा गर्व.पी.डब्ल्यू. डी. मैकेनिकल वर्करज यूनियन का शिष्ट मंडल यूनियन के राज्य प्रधान शिव कुमार पराशर के नेतृत्व में प्रमुख अभियंता जन स्वस्थ अभियांत्रिकी विभाग हरियाणा से मिला शिष्ट मंडल ने मांगों पर विस्तार से चर्चा की प्रमुख अभियंता ने अपने सतर की मांगों पर तुरंत कार्यवाही करने व सरकार सतर की मांगों पर सिफारिश सहित सरकार को भेजने का निर्णय लिया जिसकी जानकारी आज यहां यूनियन के मुख्य प्रैस सचिव संदल सिंह राणा ने प्रैस विज्ञप्ति में दी जानकारी देते हुए बताया कि सरकार से सिफारिश की जाएगी कि भविष्य…
किसान केडिट कार्ड का लाभ पहुंचाने के लिए 15 दिवसीय विशेष अभियान शुरु : डीसी रमेश चंद्र बिढान
सिरसा, 8 फरवरी। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसान केडिट कार्ड के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान आज से शुरु किया गया है, अभियान के तहत ग्राम सभाओं का आयोजन करके ग्रामीणों के अधिक से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाएंगे। वे शनिवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर…
न्यायालय परिसर सिरसा, उपमंडल न्यायालय परिसर डबवाली व ऐलनाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित
सिरसा, 8 फरवरी। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार शनिवार को न्यायालय परिसर सिरसा, उपमंडल न्यायालय परिसर डबवाली व ऐलनाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरपर्सन व जिला एवं सत्र न्यायधीश डा. आरएन भारती ने बताया कि इस लोक अदालत मे कुल 356 सभी तरह के न्यायालयों में विचाराधीन व 1682 प्री-लिटिगेटिव केस निपटारे के लिए रखे गये हैं, जिनमें मुख्यत: चैक बाउंस, बैंक रिकवरी, मोटर वाहन दुर्घटना, घरेलू विवाद, बिजली व पानी से संबंधित विवाद, दिवानी व…
गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में बनाई जा रही है योजनाएं : चेयरमैन भानी राम मंगला
सिरसा, 8 फरवरी। चेयरमैन भानी राम मंगला ने जिला की 107 गौशालाओं को 51 लाख 38 हजार रुपये के चैक किए वितरित हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन भानी राम मंगला ने कहा कि प्रदेश सरकार गौशालाओं को स्वावलम्बी व आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक योजनाएं तैयार कर रही है। इसी कड़ी में मेवात की गौशाला में बॉयोगैस प्लांट लगाने का पायलट प्रोजेक्ट शुरु किया गया है। योजना के अनुसार पाइपलाइन के माध्यम से पूरे गांव को रसोई गैस उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा जैविक खाद भी बनाई जाएगी और ग्रामीण रासायनिक खाद…
उपमुख्यमंत्री ने आज माता मनसा देवी कांपलैक्स में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की बनने वाली नई ईमारत उद्योग भवन की आधारशीला रखी
पंचकूला: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला ने आज माता मनसा देवी कांपलैक्स सैक्टर 1 के प्लाट नंबर 1 व 2 में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की बनने वाली नई ईमारत उद्योग भवन की आधारशीला रखी एवं उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस उद्योग भवन के निर्माण से हरियाणा के उद्योग जगत मंे नई क्रान्ति आएगी और वन स्टाप सैंटर के रूप में यह भवन उद्योग जगत के लिए बैक बाॅन का काम करेगा जहां देश- विदेश के निवेशकों को एक ही केंद्र में सभी सुविधाएं मिलेंगी। आधुनिकतम ग्रीन बिल्डिंग कान्सैप्ट के अनुसार बनने वाले इस भवन में…
Chandigarh February 7, 2020 Haryana Governor Sh. Satyadev Narayan Arya has nominated Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, as his nominee, on the Selection Committee(s) of Guru Jambheshwar University of Science and Technology, Hisar here today. As per the notification issued by the Haryana Raj Bhawan, Chandigarh, the Haryana Governor Sh. Satyadev Narayan Arya has exercised the powers conferred by Statute 20 (1) of the Schedule to Guru Jambheshwar University of Science and Technology, Hisar Act, 1995 to appoint PU VC as Hon’ble Governor’s/Chancellor’s nominee on the Selection Committee(s) for selection of teaching posts, besides Dr. Dev Swarup and…
सिरसा, 7 फरवरी। सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को चीन से वापिस आने पर सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार या फिर निमोनिया के लक्षण से मिलते जुलते लक्षण हो तो तुरंत जिला स्वास्थ्य विभाग के दूरभाष नम्बर 01666-241155 पर सूचित कर सकते हैं। डा. विरेश भूषण ने कहा कि चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस से काफी लोग प्रभावित हो रहे है, जिसके चलते विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वायरस को लेकर निर्देश जारी किए है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी निजी हस्पतालों को कोरोना वायरस पर निगरानी के बारे मे मीटिंग की गई…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.