Year: 2020
केंद्रीय जल शक्ति और सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया बुधवार को अरूणाचल प्रदेश के पासीघाट शहर में ब्रह्मपुत्र आमंत्रण अभियान के राफ्टिंग कार्यक्रम में शामिल हुए।
पंचकूला 30 दिसम्बर- केंद्रीय जल शक्ति और सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया बुधवार को अरूणाचल प्रदेश के पासीघाट शहर में ब्रह्मपुत्र आमंत्रण अभियान के राफ्टिंग कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री कटारिया ने ब्रह्मपुत्र आमंत्रण अभियान में शामिल होते हुए अरूणाचल प्रदेश सरकार तथा पर्यटन विभाग का आभार व्यक्त किया। ब्रह्मपुत्र आमंत्रण अभियान का आयोजन 23 दिसम्बर 2020 से 20 जनवरी 2021 तक अरूणाचल और आसाम से होकर बहने वाली नदी ब्रह्मपुत्र में राफ्टिंग करते हुए ‘नदी के साथ जीवन’ पर जन जागरूकता के लिए किया जा रहा है। अरूणाचल प्रदेश के बाद यह अभियान आसाम में प्रवेश…
पंचकूला 30 दिसम्बर- स्वास्थ्य विभाग पंचकुला की सिवल सजन डॉ जसजीत कौर ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते आमजन को घर बैठे परामर्श सेवाएं मिल सके। इसको लेकर सरकार ने पूरे देश मई-संजीवनी ओपीडी सेवा शुल्क है जिसको लेकर मंगलवार को विडियो कॉल्स के जरिए स्वास्थय विभाग हरयाणा राज्य ई-संजीवनी ओपीडी के विस्तार हेतु बैठक ली गई। For Detailed News- उन्होंने बताया के इसका लाभ किस तरह से मरीज उठा सकते है और देश के सभी सिवल सर्जनों से इसे सुदृढ करने के लिए विस्तार से निर्देश जारी कए है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग, ने अपताल बंधन व…
पंचकूला 30 दिसम्बर- जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि नगर निगम चुनाव में भाजपा के कुलभूषण गोयल ने 49860 मत प्राप्त कर मेयर पर जीत लिया। उन्हांेने अपने कांग्रेसी प्रतिद्वंदी उपिन्द्र कौर आहलुवालिया को 2057 मतो से हराया जिन्हें 47803 मत मिले। For Detailed News- जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पार्षद चुनाव में वार्ड 1 से भाजपा के नरेन्द्र लुबाना ने 1673 वोट लेकर आजाद उम्मीदवार सुखदेव सिंह को 49 मतो से हराया। सुखदेव सिंह को 1624 मत मिले। इसी प्रकार वार्ड 2 से भाजपा के सुरेश कुमार वर्मा ने 1813 कांग्रेस के अमन दत शर्मा…
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती दया चैधरी की अध्यक्षता में 4,588 दोषियों/अपराधियों की पैरोल के विस्तार हेतु हाई पावर्ड कमेटी की 11 वीं बैठक का आयोजन किया गया।
पंचकूला 30 दिसम्बर- पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती दया चैधरी की अध्यक्षता में 4,588 दोषियों/अपराधियों की पैरोल के विस्तार हेतु हाई पावर्ड कमेटी की 11 वीं बैठक का आयोजन किया गया। For Detailed News- न्यायाधीश ने बताया कि हाई पावर्ड कमेटी का गठन राज्य स्तर पर जेलो में पैरोल/अन्तरिम जमानत पर दोषियों/अपराधियों की रिहाई के लिए Suo Moto Writ Petition (Civil) No. 1/2020– In Re-Contagion of Covid-19 में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशो के तहत किया गया। उस दौरान हाई पावर्ड कमेटी द्वारा 4,451 कैदियों को रिहा कियाा। जेलों में…
बैंक पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देने में न करें विलंब : उपायुक्त प्रदीप कुमार
सिरसा, 30 दिसंबर। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि बैंक पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ देने में विलंब न करें। लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ निर्धारित समय अवधि में दिया जाए। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बैंक को से मिलनी वाली किसी भी प्रकार की सहायता नागरिकों को समय अवधि में मुहैया करवाई जाए। For Detailed News- उपायुक्त मंगलवार को लघुसचिवालय के बैठक कक्ष में डीएलआरसी व डीडीसी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति…
मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत 1118 पात्रों को तीन करोड़ 72 लाख से अधिक राशि वितरित : उपायुक्त प्रदीप कुमार
सिरसा, 30 दिसंबर। विवाह के छह माह के अंदर-अंदर आवेदक अंत्योदय व सरल केंद्र के माध्यम से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन राज्य सरकार द्वारा विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के अंतर्गत पात्रता की शर्ते पूरी करने वाले परिवारों की लड़की की शादी के लिए 51 हजार रूपए तक शगुन के रूप में सहायता राशि प्रदान की जाती है। योजना के तहत चालू वित्त वर्ष में 1118 पात्रों को 3 करोड़ 72 लाख 49 हजार रुपये की राशि सीधे उनके खाते…
Chandigarh December 26, 2020 For Detailed News- A 14 day workshop organised by the Centre for Swami Vivekananda Studies Panjab University Chandigarh concluded today. Prof.V.R.Sinha ,Dean research Panjab University, in his address, highlighted the benefits of yoga for both physical and mental health. He appreciated the efforts of the Centre for organizing a very important and successful workshop. Practicing yogic exercises help the vital organs of the body and improves our health he concluded. Prof. Renu Thakur Coordinator ICSVS presented the report of the 14 day workshop. She highlighted the importance of yoga in the life of each and every…
Chandigarh December 26, 2020 For Detailed News- Dr. Hemant Batra, Professor & Head, Oral and Maxillofacial Surgery has taken over as Principal of Dr. Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences & Hospital, Panjab University Chandigarh, today forenoon following the completion of tenure of Dr. Jagat Bhushan. Prof. Hemant Batra has more than 23 years of experience in the field of Oral & Maxillofacial Surgery. https://propertyliquid.com
राजकीय स्नातकोतर महिला महाविद्यालय 14 में पोलिंग पार्टियों को चुनावी सामग्री वितरित कर मतदान के लिए रवाना किया गया।
पंचकूला 26 दिसम्बर- राजकीय स्नातकोतर महिला महाविद्यालय 14 में पोलिंग पार्टियों को चुनावी सामग्री वितरित कर मतदान के लिए रवाना किया गया। इसके लिए प्रत्येक वार्ड के मतदान केन्द्रों अनुसार अलग अलग 20 पण्डाल लगाए गए। हर वार्ड की पोलिंग पार्टियों को कोविड-19 के दिशा निर्देशानुसार चुनावी सामग्री वितरित की गई। For Detailed News- जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोविड की सुरक्षा के मध्येनजर मास्क, ग्लब्ज, फेस शील्ड के अलावा पीपीटी किट भी मुहैया करवाई गई है। मतदान केन्द्रों को मतदान से पहले सेनीटाईज किया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर थर्मल स्कैनिंग का भी…
वार्ड नंबर 29 के उप चुनाव के मद्देनजर उपायुक्त प्रदीप कुमार ने किया बूथों का निरीक्षण
सिरसा, 26 दिसंबर। For Detailed News- सिरसा नगर परिषद वार्ड नंबर 29 के उप चुनाव के तहत उपायुक्त प्रदीप कुमार ने शनिवार को राजकीय संस्कृति मॉडल स्कूल में बनाए गए बूथों का निरीक्षण किया और मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव व सैक्टर ऑफिसर जगदीश चंद्र भी साथ रहे। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने निर्देश दिए कि मतदान प्रक्रिया के तहत सभी कोविड-19 के बचाव के प्रबंध किए जाएं। इसके अलावा स्वच्छता के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.