Month: November 2020
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों ने निकाला कोरोना के खिलाफ पैदल मार्च, वितरित किए गए मास्क व सैनिटाइजर
कैथल, 22 नवंबर- For Detailed News- योनो एस बी आई एप्लिकेशन की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा कैथल के कर्मचारियों द्वारा जिला में कोरोना जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमे बैंक के कर्मचारियों ने शहर में पैदल मार्च निकाला। उन्होंने आम जनता से डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने का आह्वान करते हुए योनो एप्लिकेशन का इस्तेमाल करने का आग्रह किया। https://propertyliquid.com बैंक कर्मचारियों ने बताया कि योनो एस बी आई एप्लिकेशन के द्वारा जनता घर बैठे बैंकिंग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बैंकों में आने वाले ग्राहकों को कोरोना काल में मास्क, सैनिटाईजर व…
कामधेनु गौशाला सोसायटी पिंजौर में आज गोपाष्टमी महोत्सव मनाया गया महोत्सव में हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता मुख्यअतिथि थे।
For Detailed News- पंचकूला 22 नवंबर- कामधेनु गौशाला सोसायटी पिंजौर में आज गोपाष्टमी महोत्सव मनाया गया महोत्सव में हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता मुख्यअतिथि थे। श्री ग़ुप्ता ने कार्यकर्म में बोलते हुए कहा कि गो-सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है, गो-सेवा करने से देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है। श्री गुप्ता ने कामधेनु गौशाला पिंजौर को अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख का अनुदान देने की घोषणा की । उन्होंने कहा की सीएम मनोहर लाल की मंसा है हरियाणा में कोई गाय सड़क पर न घूमे कई बार सड़क पर घूम रही गाय से दुर्घटना भी हो जाती जिसमे किसी आदमी की जान भी चली जाती, ऐसी गायों को गौशाला पहुँचाना आम आदमी का भी कर्त्तव्य…
जिला की मंडियों में 1,52,278 मीट्रिक टन धान व 8519.25 मीट्रिक टन बाजरा की हुई खरीद : उपायुक्त प्रदीप कुमार
सिरसा, 22 नवंबर। For Detailed News- उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों पर 1,52,278 मीट्रिक टन धान व 8519.25 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि अबूबशहर मंडी में धान की 3192 मीट्रिक टन खरीद, डबवाली मंडी में 47,355 मीट्रिक टन, दड़बी मंडी में 4592 मीट्रिक टन, देसूजोधा मंडी में 1873 मीट्रिक टन, डिंग मंडी में 733 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद मंडी में 4011 मीट्रिक टन, कालांवाली मंडी में 39,705 मीट्रिक टन, लोहगढ़ मंडी में…
जिला, उपमंडल व ब्लाक स्तर पर गठित कमेटियां रखेंगी उर्वरकों की कालाबाजारी पर नजर: उपायुक्त प्रदीप कुमार
यूरिया व डीएपी उर्वरकों की ब्लैक मार्किटिंग पर नजर रखने के लिए कमेटियों का किया गठन, अधिकारी नियमित रुप से चैकिंग अभियान चलाकर रिपोर्ट भिजवाना करे सुनिश्चित सिरसा 21 नवम्बर। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव के दिशा-निर्देशानुसार जिला सिरसा में यूरिया व डीएपी उर्वरकों की ब्लैक मार्किटिंग, चोरी, दैनिक उपलब्धता व खपत, खरीददारों द्वारा बड़ी/एकाधिक खरीद पर नजर रखने के लिए जिला, उपमंडल व ब्लाक स्तर पर अधिकारियों की कमेटियों का गठन किया गया है। ये कमेटियां संबंधित विषय पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एक्शन टेकन रिपोर्ट उप-निदेशक कृषि…
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जिले के गांव सुखदर्शनपुर में निर्माणाधीन गऊशाला और डाॅग पोंड का निरीक्षण किया।
For Detailed News- पंचकूला, 21 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जिले के गांव सुखदर्शनपुर में निर्माणाधीन गऊशाला और डाॅग पोंड का निरीक्षण किया। श्री गुप्ता ने काम पूरा नहीं होने पर नाराजगी जताई, अधिकारियों को सवा महीने का समय और दिया और कहा 30 दिसंबर तक डॉग पोंड और गौशाला बन कर तैयार हो जाना चाहिए मै जनवरी 2021 के पहले सप्ताह में इसका उद्घाटन करुंगा,निर्माणाधीन इस गौशाला में एक हजार गायों को रखने की व्यवस्था की जायेगी। इसी प्रकार डाॅग पोंड में भी एक हजार के करीब कुतों को रखा जा सकेगा। इनमें 850 स्टे डाॅग व…
कोविड-19 मन्दी और मंहगाई के दौर में जहां एक लड़की की शादी के बारे में परिवार को सोचना पड़ता है शादी कैसे की जायेगी वहीं कलगीधर मानव सेवा मिशन संस्था ने आज नाडा साहिब गुरूद्वारे में 14 जरूरतमन्द व गरीब लड़कियों की शादी करवाकर एक उदाहरण पेश किया।
पंचकूला, 21 नवम्बर कोविड-19 मन्दी और मंहगाई के दौर में जहां एक लड़की की शादी के बारे में परिवार को सोचना पड़ता है शादी कैसे की जायेगी वहीं कलगीधर मानव सेवा मिशन संस्था ने आज नाडा साहिब गुरूद्वारे में 14 जरूरतमन्द व गरीब लड़कियों की शादी करवाकर एक उदाहरण पेश किया। महानिदेशक, जनसम्पर्क विभाग, हरियाणा में चेयरमैन पब्लिसिटी राॅकी मित्तल मुख्य अतिथि के रूप में पहंुचे थे। श्री मित्तल ने मौके पर पहुंच कर 14 विवाहित जोड़ो को अपना आर्शीवाद दिया। For Detailed News- उन्होंने कहाकि प्रधानमन्त्री मोदी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को आगे बढ़ाते हुए…
Chandigarh November 21, 2020 Professor Raj Kumar Vice Chancellor, Punjab University, Chandigarh along with Professor R K Singla, Dean of University instruction visited the labs of Botany Department and University institute of Pharmacy to oversee the upkeep and on-going research activities in these laboratories. For Detailed News- During his visit, the Vice Chancellor interacted with the research scholars and showed his keen interest in their research projects. He assured them all possible help for the promotion of quality research on the University campus and stated that there will be no dearth of resources and money for the same. https://propertyliquid.com
Chandigarh November 21, 2020 For Detailed News- The Department of Mathematics, Panjab University, Chandigarh, in association with the Chandigarh Chapter of the National Academy of Sciences, India and the Society for Promotion of Science of Science & Technology in India (SPSTI)organized a two day online conference,“Life, Work and Legacy of Srinivasa Ramanujan”, to commemorate his 100th death anniversary. Two sessions were organized, on November 20 and 21. They were attended by 100 participants on the zoom and around 5900 reached on Facebook page of SPSTI. Former Vice Chancellors of PU Prof. Arun Grover and Prof K.N. Pathak along with Prof.…
Chandigarh November 21, 2020 University Institute of Pharmaceutical Sciences under the aegis of MHRD Institution’s Innovation Council and IPA, Panjab Branch celebrated 59th National Pharmacy Week with the theme Pharmacists: Frontline Health Professionals from 17th -21st November 2020. For Detailed News- Weeklong celebrations included number of online competitions, events and webinars under the leadership of Prof. O.P Katare (President IPA, Punjab branch), Prof. Bhupinder Singh Bhoop (Vice President IPA, Punjab branch) and Prof. Indu Pal Kaur (Chairperson, UIPS & Secretary, IPA, Punjab branch). The week began with e-poster competition with 30 entries from the institutes across the nation. Event was…
सिरसा, 21 नवंबर। सिविल सर्जन कृष्ण कुमार ने दिखाई पुरूष नसबंदी जागरूकता ई-रिक्शा को हरी झंडी पुरूष नसबंदी की जागरूकता बारे 4 दिसबंर तक पुरूष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान लोगों को पुरूष नसबंदी के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसी कड़ी में शनिवार को सिविल सर्जन कृष्ण कुमार ने जागरूकता ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाई । यह ई-रिक्शा शहर के विभिन्न मोहल्लों में व बाजारों में जाकर लोगों को पुरूष नसबंदी बारे जागरूक करेगी। For Detailed News- सिविल सर्जन ने बताया कि पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 4 दिसंबर चलाया जाएगा। पखवाड़े के पहले चरण में जहां लोगों को जागरुक किया…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.