Month: November 2020
पंचकूला, 23 नवंबर- परिवार पहचान पत्र को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में रिव्यू बैठक हुई। इस संयुक्त बैठक की अध्यक्षता आईसीएएस क्रीड सोफिया दहिया ने और मुख्यमंत्री के सलाहाकार मोहित सोनी ने की। परिवार पहचान पत्र को लेकर सोफिया दहिया ने अधिकारियों को जिले की पब्लिक से पकड़ मजबूत करना का और काम में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल का यह ड्रीम प्रोजैक्ट हैं, सीएम इस प्रोजैक्ट की स्वयं मोनेटरिंग कर रहे है। उनका उद्देश्य पब्लिक को सरल व पारदर्शी सिस्टम देना है ताकि जनता को अधिकारियों व कार्यालयों के चक्कर काटने की बजाय…
जिले के गांव सकेतड़ी में आज हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने 3 करोड़ रुपये से बनने वाले तीन ट्यूब्वलों की बोरिंग का काम हवन एवं जलाभिषेक करके इसका शुभारंभ किया।
For Detailed News- पंचकूला, 23 नवंबर- जिले के गांव सकेतड़ी में आज हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने 3 करोड़ रुपये से बनने वाले तीन ट्यूब्वलों की बोरिंग का काम हवन एवं जलाभिषेक करके इसका शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इस कार्य से साकेतड़ी के लोगों की पीने के पानी की समस्या का निदान हो जायेगा। उन्होंने बताया कि जल बिना जीवन अधूरा है। जल बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। पीने के लिये साफ पानी उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। केंद्र व हरियाणा सरकार की योजना हर घर में जल व हर घर में नल को…
सिरसा, 23 नवंबर। For Detailed News- राजकीय आईटीआई नाथूसरी चौपटा में दाखिला लेने के लिए नए फार्म भरने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2020 है। https://propertyliquid.com राजकीय आईटीआई नाथूसरी चौपटा के प्रधानाचार्य राज कुमार ने बताया कि 5वीं ऑनलाइन काउंसलिंग के पश्चात संभावित रिक्त रहने वाली सीटों के प्रति नए आवेदन विभागीय वैबसाइट आईटीआईहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन पर भरे जाएंगे। पुराने आवेदनों के साथ 6वीं दाखिला काउंसलिंग में शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि छठे चरण की दाखिला प्रक्रिया 2 दिसंबर से…
Chandigarh November 23, 2020 For Detailed News- This is to inform that the result / evaluation sheet of examination May /September, 2020 of the following courses have been declared/made public today. 1. M.Sc-Home Science(Human Development & family Relations)-4th Semester,May-2020 2. Bachelor of Commerce-2nd Semester,May-2020 3. Certificate Course in Tibetan,September-2020 4. Diploma Course in Tibetan,September-2020 https://propertyliquid.com The same can be seen at the respective Departments/Colleges or Panjab University website.
Chandigarh, November 23:- Smt. Raj Bala Malik, Mayor, Chandigarh today called a meeting of senior engineers to review various ongoing projects of the Municipal Corporation Chandigarh. For Detailed News- During the meeting, the engineers apprised the Mayor about the road recarpeting works including carpeting road at sector 38, sector 38/40 and sector 37, carpeting at parking lot at sector 30 along V-4 road, carpeting at sector 36 and carpeting of Truck parking, sector 26. https://propertyliquid.com Sh. Sanjay Arora, SE (B&R), Sh. Ravinder Sharma and Sh. Ajay Garg Executive Engineers, B&R wing, MCC were present during the review meeting.
एक मुश्त बकाया प्रोपर्टी टैक्स जमा करवाने पर शतप्रतिशत ब्याज पर मिलेगी छूट : सचिव नगर परिषद
सिरसा, 23 नवंबर। वर्ष 2010-11 से 2020 तक पर सौ प्रतिशत ब्याज पर छूट व 2010-11 से 2016-17 तक की अवधि पर मिलेगी 25 प्रतिशत की छूट For Detailed News- नगर परिषद सचिव ऋषिकेश चौधरी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रोपर्टी टैक्स एक मुश्त बकाया टैक्स जमा करवाने पर ब्याज पर छूट प्रदान करने बारे आदेश जारी किए हैं। निर्देशानुसार वर्ष 2010-11 से 2020-21 का बकाया प्रॉपर्टी टैक्स एक मुश्त जमा करवाने पर वर्ष 2010-11 से 2019-20 तक के प्रोपर्टी टैक्स पर शत प्रतिशत ब्याज पर छूट प्रदान की जाएगी। इसी…
दवाई आने तक मॉस्क ही कोरोना से बचाव का इलाज, मॉस्क पहनें व कोविड-19 के नियमों का पालन करें
सिरसा, 23 नवंबर। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि लोगों की लापरवाही और कोविड-19 के नियमों की अनदेखी करने के कारण दोबारा से कोरोना का संक्रमण बढ रहा है। यदि प्रत्येक व्यक्ति कोरोना बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों व नियमों का पालन करें, तो न केवल कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है, बल्कि दवाई आने तक हम अपना बचाव कर सकते हैं। For Detailed News- उन्होंने कहा कि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग आपसी तालमेल के साथ कोरोना नियंत्रण को लेकर दिन-रात कार्य में लगे हुए हैं। इसी परिणाम के चलते जिला में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में रही।…
सिरसा, 23 नवंबर। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि इस समय जिला में नशा व कोरोना का फैलाव दो प्रमुख चुनौतियां हैं। इन दोनों ही चुनौतियों के समाधान व जिला को इनसे मुक्त करने की दिशा में प्रशासन पूरी गंभीरता के साथ कार्य कर रहा है। ये दोनों समस्याएं सामाजिक सरोकार से जुड़ी हैं, इसलिए सभी के सहयोग से ही इनसे निपटा जा सकता है। For Detailed News- उन्होंने कहा कि सिरसा जिला पंजाब व राजस्थान की सीमाओं से लगा होने के कारण यहां पर नशा तस्करी को बढावा मिला है। इसके चलते जिला नशा की ग्रस्त में चलता गया।…
For Detailed News- सिरसा, 23 नवंबर………….. पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में जिला भर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर टी-प्वाइंट, बोदीवाली रोड, गांव डिंग मंडी क्षेत्र से कार सवार पांच लोगों को लाखों रूपये की 50 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला के एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा प्रभारी सब इंस्पैक्टर दाता राम ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान विक्रम पुत्र राजेंद्र निवासी जोधंका, सतीश…
पचंकूला: रात भर पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान, 39 नाकें व 3 ड्रंकन ड्राईविंग के नाके लगाकर , 1296 वाहन जांचे तथा 03 आरोपीयो गिरफ्तार किया । For Detailed News- माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार चलाये गये नाईटडोमिनेशन अभियान के तहत जिला पचंकूला मे श्री सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त पंचकुला व श्री मोहित हाण्डा उपायुक्त पुलिस पंचकूला के दिशा निर्देशो पर जिला पचंकूला मे की गई नाकाबन्दी व चैंकिग । जिला पुलिस पचंकूला के द्वारा शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक दिनांक (21/11/2020 व 22/11/2020 की रात्रि) सुबह तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया ।…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.