Month: November 2020
हरियाणा दिवस के पावन अवसर और राष्ट्रीय एकता दिवस पर खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे।
पंचकूला, 1 नवंबर- हरियाणा के स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने मौजूद खिलाड़ियों, अधिकारियों व कर्मचारियों व जिला के नागरिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई और खिलाड़ियों द्वारा किये गये मार्च पास्ट की स्लामी ली। For Detailed News- हरियाणा दिवस के पावन अवसर और राष्ट्रीय एकता दिवस पर खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन सभी प्रदेशवासियों के लिये गौरव का दिन है। हरियाणा के 55वें स्थापना…
Chandigarh November 1, 2020 Eleven PU Scientists among the Top of World Rankings It is quite exemplary that as many as 11 scientists from the Panjab University, Chandigarh,have adorned the most coveted list of “WORLD RANKING OF TOP 2% SCIENTISTS” among Indian subcontinent. The subject-wise analysis was meticulously conducted by a team of scientists at the Stanford University, USA, led by Dr John P. A. Ioannidis. The database has just been published in one of the highly rated journals PLOS Biologyon 16th October, 2020 (https://journals.plos.org/plosbiology/article?id=10.1371/journal.pbio.3000918). The Stanford University scientists have created a database of over 100,000 top-scientists of the world on the basis of…
चंडीगढ़: युवा भारत चंडीगढ़ के सौजन्य से 100 घंटे का सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ऑनलाइन किया गया| इस शिविर में प्रतिभागियों ने योग की विभिन्न विधाओं जैसे आसान, प्रणायाम, षट्क्रम, योग दर्शन, औषध दर्शन, स्वदेशी दर्शन, प्राकृतिक चिकित्सा आदि की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की और आज शिविर के अंत में परीक्षा का ऑनलाइन आयोजन किया गया जिसमे 151 प्रतिभागियों ने परीक्षा दी तथा ऑनलाइन हवन के साथ दीक्षा यज्ञ पूर्ण किया गया है इसमें कई प्रतिभागियों ने अपने घर पर भी ऑनलाइन यज्ञ किया | For Detailed News- इस शिविर की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए तेजपाल…
जिला की मंडियों में 1,03,028 मीट्रिक टन धान व 4920.4 मीट्रिक टन बाजरा की हुई खरीद : उपायुक्त प्रदीप कुमार
सिरसा, 01 नवंबर। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि शनिवार तक जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों पर 1,03,028 मीट्रिक टन धान व 4920.4 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है। For Detailed News- उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि अबूबशहर मंडी में धान की 1968 मीट्रिक टन खरीद, डबवाली मंडी में 33,086 मीट्रिक टन, दड़बी मंडी में 3892 मीट्रिक टन, देसूजोधा मंडी में 1236 मीट्रिक टन, डिंग मंडी में 521 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद मंडी में 2845 मीट्रिक टन, कालांवाली…
सिरसा, 01 नवंबर। विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि हरियाणा को बने आज 54 साल पूरे हो चुके हैं, हरियाणा ने इन सालों में बहुत तरक्की की है और आज देश के अग्रणी राज्यों में गिनती होती है। विकास कार्यों के मामले में आज हरियाणा औद्योगिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सहित अन्य क्षेत्रों में बहुत आगे है। प्रदेश के खिलाडिय़ों ने देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अपनी प्रतिभा का लौहा मनवाया है। सरकार की खेल नीति की बदौलत प्रदेश के खिलाड़ी हर खेल में अपनी प्रतिभा का ढंका बजाते हुए मैडल…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.