Month: November 2020
रबी फसल की बिजाई के दौरान किसानों को न आने दें खाद व बीज की कमी : उपायुक्त प्रदीप कुमार
सिरसा, 13 नवंबर। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि रबी फसल की बिजाई का समय है, इसलिए अधिकारी यह सनिश्चित करें कि किसानों को खाद व बीज की किसी प्रकार की कमी न रहे तथा उचित दाम पर उपलब्ध करवाएं। For Detailed News- यह निर्देश उपायुक्त प्रदीप कुमार ने शुक्रवार को रबी फसल की बिजाई के मद्देनजर जिला में खाद व बीज की उपलब्धता को लेकर अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में कृषि विभाग, एचएसडीसी, हैफेड, इफको, एनएफएल के अधिकारियों को दिए। इस बैठक में…
अपराध पर शिकंजा कसने व ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में मददगार साबित होंगे सीसीटीवी कैमरे : बिजली मंत्री रणजीत सिंह
सिरसा, 13 नवंबर। बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे शहर में अपराध व अपराधियों पर पूरी तरह से शिकंजा कसने के लिए कारगर साबित होंगे। इसके साथ-साथ जहां सीसीटीवी कैमरे शहर में अपराध पर अंकुश लगाने में सहायक सिद्ध होंगे वहीं शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में भी मददगार साबित होंगे। For Detailed News- बिजली मंत्री रणजीत सिंह शुक्रवार को स्थानीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शहर में स्थापित किए गए सीसीटीवी कैमरों…
त्यौहारी सीजन में कोरोना से बचाव को लेकर अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत : उपायुक्त प्रदीप कुमार
सिरसा, 12 नवंबर। उपायुक्त प्रदीप कुमार के निर्देशानुसार जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रचार वाहन के माध्यम से नागरिकों को कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। प्रचार वाहन द्वारा लोगों को कोरोना को फैलने से रोकने व इससे बचाव के लिए मॉस्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाने, बिना वजह घर से बाहर न निकलने आदि उपायों व सावधानियां बरतने के लिए जागरूक कर रहा है। प्रचार वाहन द्वारा बुधवार को सिरसा शहर के सभी मुख्य बाजारों व वार्डों में लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक किया गया। For Detailed…
ऐलनाबाद, 11 नवंबर। एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि दीपावली के अवसर पर अकसर नकली खोया व अन्य सामग्री की मिलावट से बनी मिठाई की बिक्री की संभावना रहती है। शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में कोई भी दुकानदार यदि नकली मिठाई या नकली खोया से बनी मिठाई बेचता पाया जाता है, तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। For Detailed News- एसडीएम ने दीपावली के अवसर पर दुकानों पर नकली मिठाइयों की बिक्री की संभावना पर इसकी गहनता से जांच व इसकी रोकथाम को लेकर ऐलनाबाद व रानियां के लिए कमेटियों का गठन किया है। ऐलनाबाद के…
Chandigarh, November 11:- A meeting of Environment & City beautification committee, Municipal Corporation Chandigarh held here today under the chairmanship of Sh. Hardeep Singh and attended by other members of committee namely Sh. Rajesh Gupta, Sh. Davesh Moudgil, Smt. Asha Jaswal and concerned officers of MCC. For Detailed News- The committee members discussed and decided following important issues related to landscaping and beautification of city: 1. The committee decided that an agenda be brought up for recruiting gardeners and ward wise report of shortage of Malis be tabled in the next meeting. 2. The members asked the concerned engineers to put up agenda…
Chandigarh, November 11:- Sh. V.P. Singh Badnore, Governor, Punjab and Administrator, UT, Chandigarh today dedicated MC’s 2nd State of art petrol pump at industrial area Phase-2 virtually in presence of Sh. Manoj Kumar Parida, IAS, Adviser to the Administrator, UT Chandigarh and Sh. Arun Kumar Gupta, IAS, Principal Secretary Home, UT Chandigarh at Punjab Raj Bhawan and Smt. Raj Bala Malik, Mayor, Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, MC, Chandigarh, Sh. Ravi Kant Sharma, Senior Deputy Mayor, Sh. Jagtar Singh, Deputy Mayor, Sh. Davesh Moudgil, former Mayor & area Councillor, other councilors, senior officers of Administration & MCC and Indian Oil officials. For…
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जिले के गांव सुखदर्शनपुर में निर्माणाधीन गऊशाला और डाॅग पोंड का निरीक्षण किया।
For Detailed News- पंचकूला, 10 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जिले के गांव सुखदर्शनपुर में निर्माणाधीन गऊशाला और डाॅग पोंड का निरीक्षण किया। श्री गुप्ता ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि 21 नवंबर तक डॉग पोंड बन कर तैयार हो जाना चाहिए मै 22 नवंबर को इसका उद्घाटन करुंगा,इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर निगम के इंजीनियर राजकुमार शर्मा ने बताया कि इस साढ़े चार एकड़ में फैले डॉग पोंड का निर्माण नगर निगम करेगा व चार एकड़ में गौशाला का निर्माण सुदर्शन गौशाला ट्रस्ट करेगा, ट्रस्ट के उपाअध्यक्ष ने बताया निर्माणाधीन इस गौशाला में एक…
Chandigarh, November 10:- A meeting of traffic advisory committee was held here today in the command and control centre, MC office premises under the chairmanship of Sh. Rajesh Kumar, former Mayor and councilor, MC, Chandigarh which was attended by other members of committee namely Sh. Shailender Singh, Chief Engineer, Sh. Sanjay Arora, SE, B&R, Mrs. Harjeet Kaur, DSP, Inspector Gurjeet and other concerned officers of MCC. For Detailed News- During the meeting the officers concerned apprised the chairman regarding various observations including divider or widening of approach road at village Hallomajra, extension of central verge along V-4 road in sector 31-32…
जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए नेहरु युवा केंद्र व वॉलेंटियर गांव स्तर पर करें कार्य : उपायुक्त प्रदीप कुमार
सिरसा, 10 नवंबर। For Detailed News- उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि किसी भी अभियान को सफल बनाने के लिए सामूहिक एकजुटता व संकल्प का होना बहुत जरुरी है। जिला में कोरोना के फैलाव व नशे का जड़मूल से खात्मे के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा तभी हम अपनी युवा पीढ़ी को नशे के दलदल से बचा सकते हैं। जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा इस दिशा में गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। नेहरु युवा केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों के युवा मंडलों को जागरूक करते हुए सक्रिय एवं…
चंडीगढ, 9 नवम्बर- हरियाणा के सैनिक स्कूल कुंजपुरा, करनाल में शैक्षिणक सत्र 2021-2022 के लिए कक्षा छठी में लगभग 93 सीटों व कक्षा नौंवी में 22 सीटों पर दाखिले हेतु अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी, 2021 को होगा। For Detailed News- इस संबंध में जानकारी देते हुए सैनिक स्कूल कुंंजपुरा के प्रधानाचार्य कर्नल वी.डी. चंदौला ने बताया कि देश में 33 सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए हर वर्ष अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस शैक्षिणक सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा ओएमआर आधारित होगी जिसमे बहु-विकल्प प्रश्न दिए जाएंगे। शैक्षिणक सत्र 2021-2022 के लिए सैनिक स्कूल कुंजपुरा, करनाल में कक्षा छठी…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.