Month: May 2020
उपभोक्ताओं द्वारा अपलोड मीटर रींिडंग के आधार पर बिलों में किया जाएगा सुधार। पंचकूला, 27 मई- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने उपभोक्ताओं के लिए ट्रस्ट रीडिंग की सुविधा शुरू की है। बिजली बिल में मीटर रींिडंग गलत होने की स्थिति में उपभोक्ता आॅनलाईन माध्यम से सही मीटर रीडिंग प्रदान करके बिल ठीक करवा सकते हैं। For Detailed News- यह जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि यह सुविधा घरेलू, गैर-घरेलू और एलटी औद्योगिक श्रेणियों (अधिकतम 20 किलोवाट तक लोड) के उपभोक्ताओं के लिए लागू है। इसके लिए उपभोक्ता निगमों की वेबसाईट…
Chandigarh, May 27:- Smt. Raj Bala Malik, Mayor, Chandigarh today called an emergency meeting of Chief Engineer and Chairman, Water Supply & Sewerage disposal committee in her office regarding supply of low water pressure in city. The meeting was attended by Sh. Anil Kumar Dubey, Chairman, Water Supply & Sewerage disposal committee and Sh. Shailender Singh, Chief Engineer, MCC. During the meeting she asked the chief engineer to take necessary steps on the water supply issue in this summer season and maintain sufficient water supply to the city residents. For Detailed News- The chief engineer informed the Mayor and the Chairman…
जिला में बाहर से आए 2230 हुए ट्रेस, 1793 के भेजे सैंपल में से 1612 की रिपोर्ट आई नेगिटीव
सिरसा, 27 मई। For Detailed News- सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि बुधवार को डबवाली में कोरोना पोजिटीव केस सामने आया है। अब जिला में दो कोरोना पॉजिटिव केस है। उन्होंने बताया कि जिला में बाहर से आए सभी 2230 लोगों को ट्रेस कर लिया गया है। इनमें से 782 लोगों ने अपना 28 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। जांच के लिए कुल 1793 लोगों के सैंपल भेजे गए, जिनमें से 1612 की रिपोर्ट नेगिटीव आई है। उन्होंने बताया कि 160 की रिपोर्ट लंबित है, जबकि 6 सैंपल…
सिरसा, 27 मई। For Detailed News- उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि डबवाली के रविदास मोहल्ला में कोरोना पोजिटीव केस सामने आया है। कोरोना वायरस के फैलाव व इसकी रोकथाम के मद्देनजर डबवाली के रविदास नगर की गली नम्बर 1, 2, 3 व 4 व प्रेम नगर की कंडुखेड़ा वाली गली को किया कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, जबकि रविदास नगर व प्रेम नगर के शेष क्षेत्रों के साथ लगते गोगामेड़ी कॉलोनी व राजीव नगर को किया बफर जोन घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों के प्रत्येक मकान को…
सड़कों पर से गुजरने वाली झुकी तारें की जाएंगी ऊंची, उपायुक्त ने दिए अधिकारियों को दिशा निर्देश
सिरसा, 27 मई। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि सड़कों के ऊपर से गुजरने वाली बिजली की तारों को सुरक्षा के मद्देनजर ऊंचा किया जाए। इस कार्य को करने के लिए संबंधित विभागों के साथ मिलकर संयुक्त टीमें बना कर उपमंडल स्तर पर एक सप्ताह में प्वाइंटों का चयन कर रिपोर्ट करें। For Detailed News- उपायुक्त बिढ़ान बुधवार को अपने कैंप कार्यालय में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि बिजली विभाग ड्यूटी प्लान बना कर संबंधित विभागों…
सिरसा, 27 मई। For Detailed News- कृषि विभाग ने कोविड-19 महामारी के चलते कृषि यंत्र पर अनुदान का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाले किसानों के हित में एक अहम निर्णय लिया है। विभाग ने किसानों को राहत देते हुए कृषि यंत्रों की अनुदान प्रक्रिया में बदलाव किया है। अब किसानों को न तो परमिट लेने के लिए और न ही बिल जमा करवाने के लिए कार्यालय में नहीं आना पड़ेगा। यह कार्य अब किसान घर बैठे ही ऑनलाइन कर सकेंगे। परमिट के लिए नहीं आना पड़ेगा कार्यालय, ऑनलाइन बिल जमा करवा सकेंगे किसान सहायक कृषि अभियन्ता इंजिनियर डी0…
Chandigarh May 26, 2020 Institute of Forensic Science and Criminology (IFSC), Panjab University, Chandigarh organised its first webinar on Research Methodology: Basics to Sampling Design Techniques which was inaugurated by Dean of University Instruction (DUI), Prof. R.K. Singla .He advised research scholars to master the basics and identify good research area in their respective fields. He opined that Sustained results can be achieved if you are committed ,focussed ,open and enthusiastic. For Detailed News- In the welcome note, Dr. Shweta Sharma, Chairperson, IFSC, motivated students about keeping the moral high and being constructive during this pandemic time. https://propertyliquid.com/ Speaker of the webinar, Dr. Vijay Kumar,…
Prof Jaspal Kaur Kaang Expressed her views on the concept of Sikh Martyrdom and Its Relevance in Today’s time.
Chandigarh May 26, 2020 Dr. Jaspal Kaur Kaang, Professor & Academic Incharge, Dept of Guru Nanak Sikh Studies, Panjab University Chandigarh today presented a paper as a scholar of Gurbani in the Webinar organized by Shri Guru Granth Sahib World University, Fatehgarh Sahib on the topic “Concept of Sikh Martyrdom: It’s Development and Universal Relevance”. For Detailed News- Prof. Kaang focused on the point that there was no concept of ‘Shahadat’ in the Indian Culture and Tradition prior to Sikh religion. The word ‘Shahadat’ comes from Islam as in which their was a great tradition of giving one’s life to save…
पंचकूला 26 मई- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सम्प्रीत कौर ने बताया कि प्राधिकरण की ओर से पैनल अधिवक्ताओं ने सैक्टर 19 व सैक्टर 10 मंे गैस सप्लाई करने वाले लोगों कोे सेनीटाईजर एवं मास्क वितरित किए गए। For Detailed News- प्राधिकरण की सचिव ने बताया कि प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एंव सत्र न्यायाधीश सुभाष मेहला के निर्देशानुसार प्राधिकरण द्वारा कोरोना के चलते लाॅकडाउन के दौरान लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के अलावा कोरोना को लेकर सचेत किया जा रहा है। इसके अलावा उन्हें मास्क, सेनीटाईजर, ग्लब्स आदि वितरित किए जा…
For Detailed News- पंचकूला 26 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 4231 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 4123 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 60 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है । उन्होंने बताया कि जिला में केवल 25 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव आए जो ठीक होकर घर चले गए। अब जिला में कोई भी कोरोना पोजिटिव मामला नही रहा है और स्वास्थ्य के सकारात्मक प्रयासों से पंचकूला जिला कोरोना मुक्त हो गया है । उपायुक्त ने बताया कि जिला के…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.