Month: May 2020
सिरसा, 29 मई। जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज ने बताया कि लघु सचिवालय स्थित तहसील कार्यालय के कमरा नम्बर 18 में बाढ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसका दूरभाष नम्बर 01666-248882 है। उन्होंने बताया कि बाढ़ नियंत्रण कक्ष में एक जून से सुचारु रुप से कार्य शुरु हो जाएगा। उन्होंने बताया कि बाढ़ नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे सातों दिन कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी। आमजन बाढ़ संबंधी किसी प्रकार की सूचना बाढ़ नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर पर दे सकते हैं। Watch This Video Till End…. Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज…
For Detailed News- सिरसा,29 मई………… जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला पुलिस ने गश्त व चैंकिग के दौरान विभिन्न स्थानों से 39 ग्राम 90 मिलीग्राम हेरोइन सहित दो युवकों को काबू किया है । प्रथम घटना में जिला की एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान हुड्डा सैक्टर, सिरसा क्षेत्र से एक युवक को 35 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सैल के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान सुखविंदर…
For Detailed News- सिरसा,29 मई………..बीते दिवस पंजाब के मानसा निवासी एक व्यक्ति से 9 लाख रुपये की हुई लूट की घटना को जिला की सीआईए सिरसा व रोड़ी थाना की संयुक्त पुलिस टीमों ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए चंद ही घंटो में सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस संबंध में घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गई राशी में से तीन लाख रुपये की राशि व वारदात में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी व 2 कापे भी बरामद कर लिए है । इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी मुख्यालय आर्यन चौधरी, सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार व रोड़ी…
पंचकूला: For Detailed News- जिला पंचकुला मे 740 पुलिस कर्मचारी नाकों पर दिन-रात मुस्तैदी के साथ डियूटी कर रहे है। लॉकडाउन के चलते जिला पंचकुला में 60 पुलिस नाकें लगाए गए है, जिनमें 37 अन्तरराज्यीय तथा 23 अन्तरजिला है। नाकाबंदी के दौरान जिला पंचकुला मे दिनांक 28.05.2020 को 826 वाहनों को चैक किया गया। दिनांक 28.05.2020 को पुलिस द्वारा 19 क्वारंटाइन किए गए लोगों को चैक किया गया । प्रशासन द्वारा बनाए गए शैल्टर होम मे 08 लोगों को पहुंचाया गया । लॉकडाउन के दौरान लगाए गए नाकों पर नाकाबंदी के दौरान 10556 वाहनों का चालान किया गया तथा 211 वाहनों को इम्पाउण्ड किया गया । दिनांक 28.05.2020 को 94 चालान किए गए ।…
सोनीपत: एक बार फिर हुए हरियाणा में दिल्ली के बॉर्डर सील करने के आदेश For Detailed News- दिल्ली के कारण हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ने के रुझान को देखते हुए हरियाणा सरकार ने एक बार फिर दिल्ली की सारी सीमाएं सील करने के का फैसला लेने को मजबूर होना पड़ा है । हरियाणा सरकार एक बार फिर से दिल्ली बार्डर को सील करने जा रही है। गृह मंत्री अनिल विज ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए हैं। एनसीआर में अचानक संक्रमण बढ़ने के कारण यह आदेश दिए गए हैं। विज ने इस बाबत गृह…
चंडीगढ़। For Detailed News- हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने अपने विचार साझा किए। इस दौरान उन्होंने संकेत दिए है कि पिंजौर में खाली पड़ी एचएमटी की जमीन पर हथियार बनाने की फैक्टरी लगाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि एचएमटी फैक्ट्री की लगभग 800 एकड़ जमीन खाली हैं। प्रधानमंत्री द्वारा 20 लाख करोड़ का पैकेज दिया गया हैं और रक्षामंत्री राजनाथ ने कहा हैं कि हम आधुनिक हथियार अपने देश में ही बनाएंगे और हथियार बनाने की फैक्ट्रीज लगाएंगे। एचएमटी की इस जमीन पर अगर ऐसी एक फैक्टरी लग जाती हैं तो लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे…
चंडीगढ़। For Detailed News- बापूधाम कॉलोनी में बुधवार देर शाम को तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। जहां एक ही घर के 32 वर्षीय व 20 वर्षीय दो युवकों की कोरोना के टैस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। https://propertyliquid.com/ वहीं एक अन्य घर का एक 18 वर्षीय लडक़ा पॉजिटिव मिला है। ये सभी पिछले दिनों पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए थे। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। जानकारी के अनुसार शहर में कोरोना पॉजिटिव के कुल मामले 282 हो गए हैं व चलते एक्टिव केसों की संख्या 91 हो गई है।इससे पहले 19 मरीज कोरोना को…
उपायुक्त- स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 4453 व्यक्तियों के नमने लिए गए है।
For Detailed News- पंचकूला 28 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 4453 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 4298 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 106 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है । उन्होंने बताया कि जिला में केवल 26 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव आए जिनमें से 25 ठीक होकर घर चले गए। अब जिला में एक कोरोना पोजिटिव मामला है जो फरीदाबाद में दाखिल है। https://propertyliquid.com/ Watch This Video Till End…. Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के…
पंचकूला 28 मई- जिला रैडक्रास सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि सोसायटी की ओर से इंदिरा कालोनी में 3744 साबुन एवं 4100 मास्क वितरित किए गए। For Detailed News- सचिव ने बताया कि उपायुक्त एवं जिला रैडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार आहूजा के निर्देशानुसार रैडक्रास के स्वैच्छिक कार्यकर्ता कोरोना के चलते लाॅकडाउन के दौरान लगातार कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि अब कार्यकर्ताओं की डयूटी इंदिरा कालोनी में लगाई गई है। सभी कार्यकर्ता इंसीडेंट कमाण्डर वीरेन्द्र पूनिया के सहयोग से लोगों को घर घर जाकर कोरोना के प्रति जागरूक करने के अलावा बार बार साबुन से…
पंचकूला 28 मई- महानिदेषक आयुष विभाग अतुल कुमार, के निर्देशानुसार कोविड-19 के चलते रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक औषधी का वितरण किया जा रहा है। For Detailed News- जिला आयुर्वेद अधिकारी,डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयुष विभाग पंचकूला द्वारा जिला पंचकूला में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए गुडुची घनवटी आयुर्वेदिक औषधि का वितरण करवाया गया। आयुष विभाग के चिकित्सक रोगों से लडने की क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ों व गोल्डन मिल्क के सेवन तथा सोषल डिस्टेसिंग के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। https://propertyliquid.com/ आयुष विंग, सिविल डाॅ0…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.