Month: May 2020
सिरसा,30 मई………..बीते दिवस डिंग मण्डी निवासी एक महिला से डिंग मण्डी में हुई 99,500 रुपये की छिना-झपटी की घटना को जिला की सीआईए सिरसा व डिंग थाना की संयुक्त पुलिस टीमों ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए चंद ही घंटों में सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी दिनेश यादव ने बताया कि घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर छिनी गई राशी में से 67 हजार रुपये की राशि बरामद कर ली गई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी दिनेश यादव व सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार ने संयुक्त…
रोहतक: 4.6 रिक्टर स्केल का भूकंप केंद्र हरियाणा का रोहतक For Detailed News- हरियाणा प्रदेश में आज रात 9:08 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर ऑफ़ सीस्मोलॉजी दवारा इस भूकंप का केंद्र हरियाणा का रोहतक जिला रहा। 4 पॉइंट 6 रिक्टर स्केल के इस भूकंप के आने के बाद काफी पैनिक देखा गया । लोग भूकंप के डर से अपने घरों से बाहर आ गए तथा लंबे समय तक घरों से दूरी बनाए रखी। हरियाणा प्रदेश के रोहतक ,बहादुरगढ़, सोनीपत, झज्जर, भिवानी, जींद ,पानीपत चरखी दादरी व गुड़गांव में भूकंप के इन झटकों को महसूस किया…
चंडीगढ़: For Detailed News- चंडीगढ़ के बापूधाम से कोरोना के चार मामले सामने आए हैं।जिसके बाद अब अकेले बापूधाम में 220 लोग अबतक कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं और अगर पूरे शहर का कोरोना ग्राफ देखें तो अबतक 293 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।हालांकि, 189 लोगों के ठीक हो जाने और चार लोगों की मौत हो जाने के बाद शहर में एक्टिव मरीज इस समय 100 हैं। बापूधाम कॉलोनी में शुक्रवार सुबह जो चार नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं उनमे 37 साल की महिला, 30 साल की महिला, 31 साल की महिला और 18 साल…
मास्क एक बार सीसीटीवी कैमरा के सामने उतरवाना सुनिश्चित करे ताकि फेस कवर की आड में कोई असामाजिक व अपरधिक तत्व अपराध करने उपरांत बच न सके।
चंडीगढ़, 29 मई – For Detailed News- हरियाणा पुलिस ने ज्वैलर्स, बैंक, गोल्ड लोन कंपनियों के साथ-साथ अन्य प्रतिष्ठान जहां नकद लेनदेन अधिक होता है, को महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी करते हुए अनुरोध किया है कि वे इन परिसरों में आने वाले लोगों का मास्क एक बार सीसीटीवी कैमरा के सामने उतरवाना सुनिश्चित करे ताकि फेस कवर की आड में कोई असामाजिक व अपरधिक तत्व अपराध करने उपरांत बच न सके। https://propertyliquid.com/ हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने सभी जिला पुलिस प्रमुखों (सीपी और एसपी) को आदेश जारी करते हुए कहा कि वे इसं संबंध में दिशानिर्देश जारी कर…
गोबिंद कांडा के निर्देश पर शुक्रवार को कनष्ठि अभियंता भूमि का चयन करने कालोनी में पहुंचे।
सिरसा: For Detailed News- पेयजल संकट से जूझ रहे रानियां रोड स्थित कांडा कालोनी और श्याम कालोनी वासियों को जल्द ही इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। कालोनी में एक और नलकूप लगाया जाएगा। सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज गोबिंद कांडा के निर्देश पर शुक्रवार को कनष्ठि अभियंता भूमि का चयन करने कालोनी में पहुंचे। कांडा कालोनी में पीछे की ओर भूमि सबसे उपयुक्त पाया गया। https://propertyliquid.com/ इसके प्रयास के लिए कालोनीवासियों ने विधायक का आभार व्यक्त किया है।गौरतलब हो कि गत दिनों रानियां रोड़ स्थित कांडा कालोनी और श्याम कालोनी वासियों ने…
For Detailed News- श्रमिक सोमदास, अरूण ने बताया कि आज उन्हें बहुत खुशी महसूस हो रही हैं कि वे अपने घर जा रहे हैं, हम तो अपने घर जाने की उम्मीद छोड़ बैठे थे। राज्य सरकार ने संकट की इस घड़ी में उन्हें घर भेजने की जो व्यवस्था की है उसके लिए वे सरकार का दिल से आभार व्यक्त करते हैं। पूर्ण श्रीवास्तव, निहाल जोगी, धर्मवीर रस्तोगी, अशोक कुमार ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि वे आज बहुत खुश हैं तथा राज्य सरकार ने उन्हे नि:शुल्क भेजने का जो कार्य किया हैं उसके लिए वे उनका धन्यवाद करते…
For Detailed News- रोहतक के पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान मास्क पहनकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे असामाजिक तत्वों के मंसूबों को विफल करने के लिए पुलिस द्वारा इन पर निरंतर निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पब्लिक डिलिंग व पैसे के लेन-देन से संबंधित स्थलों पर विशेष निगरानी की जा रही है तथा फोटोग्राफी भी करवाई जा रही है ताकि असामाजिक तत्वों के मंसूबों को असफल किया जा सके। पुलिस द्वारा लॉकडाउन को सख्ती से लागू करवाया जा रहा है तथा सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए…
फरीदाबाद: For Detailed News- ओल्ड फरीदाबाद से आज दो ट्रेन रवाना की गई। पहली ट्रेन पूर्णिया, (बिहार) भेजी गई, जिसमें करीब 1383 यात्री थे तथा दूसरी ट्रेन भागलपुर (बिहार) भेजी गई जिसमें करीब 1450 यात्री थे। ई-दिशा पोर्टल पर पंजीकरण करने वाले लोगों को भेजने की प्रक्रिया जारी है। सबसे पहले श्रमिकों को उनके गृह राज्य भेजने के लिए फोन से सूचना भेजी गई तथा उन्हें नजदीक के शैल्टर होम में इक्_ा किया गया, जहां पर सभी की मेडिकल जांच की गई। इन श्रमिकों/लोगों का आह्वान किया गया कि परिस्थितियां सामान्य होने पर वे फिर से औद्योगिक नगरी फरीदाबाद आएं…
रोहतक: For Detailed News- रोहतक रेलवे स्टेशन से आज दो विशेष श्रमिक रेलगाडिय़ों को बिहार के भागलपुर व कटिहार के लिए रवाना किया गया है। भागलपुर जाने वाली रेलगाड़ी में 1600 श्रमिक व कटिहार जाने वाले रेलगाड़ी में 910 श्रमिकों को भेजा गया है। भागलपुर जाने वाले रेलगाड़ी में रोहतक, झज्जर एवं चरखी दादरी से एकत्रित किए गए श्रमिकों को भेजा गया है जबकि कटिहार जाने वाली रेलगाड़ी में रोहतक, भिवानी व झज्जर से लाए गए श्रमिकों को भेजा गया है। https://propertyliquid.com/ Watch This Video Till End…. Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक…
अंबाला: For Detailed News- आज अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन के माध्यम से 1676 श्रमिकों को कटिहार (बिहार) भेजने का काम किया गया। इसके अलावा, श्रमिकों के साथ 22 बच्चे भी भेजे गये हैं। इन श्रमिकों में कटिहार जिले के साथ-साथ सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया के श्रमिक शामिल हैं। इन श्रमिकों में अम्बाला जिले के 185, कुरूक्षेत्र के 450, करनाल के 450, सिरसा के 150, जीन्द के 62, यमुनानगर के 100, कैथल 100, हिसार के 179 श्रमिक शामिल हैं। यह ट्रेन अम्बाला से चलकर वाया सहारनपुर होते हुए कटिहार पहुंचेगी। https://propertyliquid.com/ Watch This Video Till End…. Hindi…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.