Month: May 2020
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला के नागरिकों को कोरोना के चलते लाॅकडाउन केे दौरान उचित दर पर सब्जी एवं फल उपलब्ध करवाने के लिए फलों एवं सब्जी के रेट निर्धारित किए है।
पंचकूला 3 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला के नागरिकों को कोरोना के चलते लाॅकडाउन केे दौरान उचित दर पर सब्जी एवं फल उपलब्ध करवाने के लिए फलों एवं सब्जी के रेट निर्धारित किए है। For Detailed News- उपायुक्त ने इन रेटों को सचिव मार्केट कमेटी बरवाला, पंचकूला, रायपुर रानी एवं इंसीडेंट कमाण्डर को भेजते हुए निर्देश दिए है कि जिला प्रशासन द्वारा तय किए गए फल एवं सब्जी के थोक एवं खुदरा रेट पर ही नागरिकों को फल एवं सब्जी उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। अगर कोई खुदरा विक्रेता आम नागरिकों से सब्जी एवं फलों के निर्धारित…
पंचकूला के नागरिक अस्पताल सैक्टर 6 में चंडीमंदिर पश्रिमी कमाण्ड के ब्रिगेडियर टी0एस0मुंडी के नेतृत्व में जवानों ने कोरोना वीर योद्वाओं का आर्मी बैंड की देशभक्ति धुनों से सम्मान किया।
पंचकूला 3 मई- पंचकूला के नागरिक अस्पताल सैक्टर 6 में चंडीमंदिर पश्रिमी कमाण्ड के ब्रिगेडियर टी0एस0मुंडी के नेतृत्व में जवानों ने कोरोना वीर योद्वाओं का आर्मी बैंड की देशभक्ति धुनों से सम्मान किया और सेना के हेलीकाॅप्टर ने खुले आसमान से कोरोना वाॅरियर्स पर फुलों की बारिश कर उनको सलाम किया। For Detailed News- ब्रिगेडियर ने कहा कि जो फर्ज आज कोरोना वाॅरियर्स ने निभाया है उनके सहयोग से कोरोना की लड़ाई जीतने में कामयाब होंगें और जिला ही नहीं अपितु प्रदेश को कोरोना मुक्त बना सकेंगें। लेफ्टिनेंट कर्नल ए बिश्वास व अजय पटियाल के मार्गदर्शन से यह कार्यक्रम आयोजित…
सिरसा, 3 मई। किसान उत्पादक समूह लेंगे नीलामी प्रक्रिया में भाग हरियाणा प्रदेश के किसान उत्पादक समूहों की मांग को देखते हुए फल उत्कृष्टïता केन्द्र मांगेआना में आगामी 8 मई को वर्ष 2020-21 के लिए फलों की नीलामी की जाएगी। इस प्रक्रिया में केवल विभाग के साथ पंजीकृत किसान उत्पादक समूह (एफपीओ) ही भाग ले सकेंगे। उद्यान विभाग के उप निदेशक एवं फल उत्कृष्टïता केंद्र मांगेआना डा. आत्म प्रकाश ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा प्रदेश में व्यावसायिक कृषि मॉडल को प्रोत्साहित…
सिरसा, 3 मई। आयुष विभाग द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ अग्रिम पंक्ति में रह कर जन-सेवा करने वाले नगर-पालिका/नगर-परिषद के कर्मचारियों, पुलिस विभाग के कर्मचारियों, पंचायत विभाग के कर्मचारियों व जन-प्रतिनिधियों के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के उद्देश्य से औषधियों की विशेष किट तैयार की गई है। इसमें दस दिन की आयुर्वेदिक औषधियां है। आयुष विभाग द्वारा जिला में कार्यरत कर्मचारियों के लिए कुल 12098 किट संबंधित विभागों के अधिकारियों को संपूर्ण दिशा-निर्देशानुसार उपलब्ध करवा दी है। For Detailed News- …
राज्यों से आने वाले वे व्यक्ति जो जिला सिरसा से होकर अपने गंतव्य (अन्य जिला/राज्य) की ओर जा रहे हैं तथा उनके पास वैध मुवमेंट पास / अथोरिटी लैटर है तो ही उन्हें आगे जाने की अनुमति दी जाएगी।
सिरसा, 3 मई। For Detailed News- उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि जिला सिरसा की सीमाएं पंजाब व राजस्थान से लगती हैं जिसमें पंजाब के जिले मानसा, बठिंडा, मुक्तसर व फाजिल्का तथा राजस्थान राज्य के जिला हनुमानगढ शामिल है। ऐसे में प्रवासी श्रमिक, तीर्थयात्री, पर्यटक, छात्र व आमजन की आवाजाही लॉकडाउन की पालना को प्रभावित कर सकते हैं और कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव की संभावना बढ़ा सकते हैं। https://propertyliquid.com/ उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्यों से आने वाले वे व्यक्ति जो जिला सिरसा…
Chandigarh May 2, 2020 Prof. Jaspal Kaur Kaang Co-ordinator Deptt of Punjabi USOL andAcademic Incharge of Department of Guru Nanak Sikh Studies, PanjabUniversity participated as Chief Guest in Webinar organised by LovelyProfessional University today on the theme ,”Impact of Covid 19 onthe Indian education System “. For Detailed News- Many teachers from Panjab University, various other colleges facultyand Research scholars took part in the discussion during the webinar. propertyliquid Prof. Kaang emphasied on developing and learning technological skillsduring the lockdown period. She also said that this is need of thehour that technology should be made available to the remotest of…
सिरसा ,2 मई ………. जिला भर में पुलिस अधीक्षक सिरसा उप पुलिस महानिरीक्षक ड़ॉ अरुण सिंह के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला कि सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने कार सवार दो हेरोइन तस्करो को करीब 14 लाख रुपए की 140 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । सीआईए सिरसा की एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए NH-9 डिंग मोड क्षेत्र से कार सवार दो युवकों को करीब 14 लाख रुपए की 140 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया…
अन्य राज्यों के लोग अपनी घर वापसी के लिए 1950 व हॉरट्रोन के कॉल सैंटर नम्बर 1100 पर करें संपर्क
सिरसा, 2 मई। जिला सिरसा से संबंध रखने वाले दूसरे राज्यों में रुके व्यक्ति ईदिशाडॉटजीओवीडॉटइन/ईफार्म/माइग्रेंटसर्विस (https://edisha.gov.in/eForms/MigrantService) पर अपना आवेदन करें दर्ज व ‘जनसहायक हैल्प मीÓ एप पर सूचित कर सकते हैं गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन के बीच विभिन्न राज्यों के लोग जो दूसरे राज्यों के भिन्न-भिन्न जिलों में फंसे हुए हैं, उनकी मदद के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। For Detailed News- जिला राजस्व अधिकारी एवं नोडल अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज ने बताया कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन के बीच कोई श्रमिक जो जिला सिरसा का रहने…
जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला द्वारा कोरोना वायरस के चलते लाॅक डाउन के दौरान 8 से 15 मई तक आॅनलाईन प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएगी।
पंचकूला 2 मई- जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला द्वारा कोरोना वायरस के चलते लाॅक डाउन के दौरान 8 से 15 मई तक आॅनलाईन प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएगी। इसके लिए जिला के स्कूलों में नियम एवं शर्ते भेज दी गई है। For Detailed News- जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि परिषद की ओर से जिला व राज्य स्तरीय आॅन लाईन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में 3 से 14 वर्ष तक आयु के विद्यार्थी ही भाग लें सकते है। इसके अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नियम व शर्ते कोविड19डीसीसीडब्लुएटजीमेलडाॅटकाम…
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता एमडीसी गौशाला में कोरोना वाॅरियर्स को सम्मानित करते हुए।
पंचकूला 2 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्षा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते लाॅकडाउन के दौरान जिन गरीब परिवारों एवं दिहाड़ीदार मजदूरों के छोटे छोटे धंधे ठप्प हो गये थे, ऐसे लोगों की सहायता करने के लिए जिला में कई स्वयं सेवी संस्थाओं एवं संगठनों ने भोजन एवं राशन उपलब्ध करवाने का सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि भूखे लोगों को भोजन देना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। इसके लिए सभी संस्थाएं एवं संगठन बधाई के पात्र हैं जिन्होंने संकट की इस घड़ी में लोगों की विशेषक कर राशन व भोजन देने मदद की है। For Detailed News- हरियाणा…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.