Month: May 2020
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार लॉकडाउन के तीसरे चरण में 4 मई से जिला में छूट का दायरा बढ़ाते हुए कुछ शर्तों के साथ दुकानें आदि खोलने की अनुमति प्रदान की गई है।
सिरसा, 4 मई। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार लॉकडाउन के तीसरे चरण में 4 मई से जिला में छूट का दायरा बढ़ाते हुए कुछ शर्तों के साथ दुकानें आदि खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि अनावश्यक रुप से घर से बाहर न निकलें और सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखते हुए मास्क अवश्य लगाएं। For Detailed News- आदेशों को प्रभावी ढंग से लागू करवाने के लिए उपमंडल अधिकारी नागरिक सिरसा, डबवाली, ऐलनाबाद व कालांवाली को इंसिडेंट कमांडर बनाया गया है। नगराधीश की अध्यक्षता में गठित टीम सिरसा…
लॉकडाउन 0.3 : उप मंडल में दुकान खुलने का दिन व समय निर्धारित, उल्लंघना करने वालों पर की जाएगी कार्रवाई : एसडीएम
ऐलनाबाद, 4 मई। एसडीएम दिलबाग सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के फैलाव व इसकी रोकथाम के लिए लॉकडाउन 0.3 को 17 मई तक बढाया गया है। लॉकडाउन में आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए विभिन्न प्रकार की दुकानों के खोलने व बंद करने का दिन व समय निर्धारित किया गया है। For Detailed News- उन्होंने बताया कि दूध व डेयरी उत्पाद, मिठाई की दुकानें, चाय की दुकानें, सब्जी व फल, मेडिकल हॉल, किरयाणा, हरा व सुखा चारा, कन्फैक्शनरी, पेस्टीसाईट, बीज, खाद, कृषि यंत्र, किताबें, स्टेशनरी, फोटोस्टेट, वीटा बूथ, ड्राईक्लिनर्स की दुकानें प्रात: 9 से सायं…
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार लॉकडाउन के तीसरे चरण में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 4 मई से जिला में छूट का दायरा बढ़ाते हुए कुछ शर्तों के साथ दुकानें आदि खोलने की अनुमति प्रदान की गई है।
सिरसा, 4 मई। For Detailed News- उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार लॉकडाउन के तीसरे चरण में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 4 मई से जिला में छूट का दायरा बढ़ाते हुए कुछ शर्तों के साथ दुकानें आदि खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। दुकानदार सोशल डिस्टेंस व हिदायतों की पालना का विशेष ध्यान रखें। नियमों की उल्लंघना करने वालों को मिली छूट पर अंकुश लगाया जा सकता है और दुकानदार की दुकान खोलने की अनुमति रद्द की जा सकती है। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि अनावश्यक रुप…
Chandigarh, May 4 1,07,300 food packets distributed in 32 days; UT SSP IPS Nilambari Jagadale distributed the food on last day The Joshi Foundation and Heart Foundation today announced closing of their community kitchen, set up to cater the needy persons in the Covid-19 crisis, at the Sector 15 community kitchen today. For Detailed News- On the last day, UT SSP Mrs. Nilambari Jagadale, IPS, handed over the last consignment of free food packets to the UT Administration. The service today ended on its 32nd day, as it was started on April 3. https://propertyliquid.com/ As many as 1,07,300 food packets…
लॉकडाउन : शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक अति आवश्यक कार्य के लिए होगा आवागमन : बिढ़ान
सिरसा, 4 मई। लॉकडाउन में आदेशों की कड़ाई से अनुपालना को लेकर जिलाधीश ने जिला में की धारा 144 लागू कोविड-19 संक्रमण के फैलाव व इसकी रोकथाम को लेकर लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया गया है। अब लॉकडाउन को 17 मई तक किया गया है। जिला में लॉकडाउन के तहत जारी आदेशों की अनुपालना को कड़ाई से लागू करने के उद्ेश्य से जिलाधीश रमेश चंद्र बिढान ने धारा-144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। For Detailed News- जिलाधीश ने लॉक डाउन की अवधि के दौरान जिला में धारा 144 के तहत लोगों को आदेशों की पालना करने के निर्देश…
कोरोना संक्रमण के चलते लाॅक डाउन के दौरान जिला के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा साकेत अस्पताल परिसर सैक्टर 1 में ओपीडी सेवाएं शुरू कर दी गई है।
पंचकूला 4 मई- कोरोना संक्रमण के चलते लाॅक डाउन के दौरान जिला के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा साकेत अस्पताल परिसर सैक्टर 1 में ओपीडी सेवाएं शुरू कर दी गई है। ओपीडी में रोगियों का पंजीकरण सुबह 8 से 10 बजे तक किया जाएगा तथा उपचार एवं जाचं का समय सुबह 8 से 2 तक रहेगा। For Detailed News- सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर ने बताया कि साकेत अस्पताल में मनोविज्ञान के चिकित्सक सप्ताह में सोमवार व वीरवार को ओपीडी में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाएगें। इसी प्रकार स्किन चिकित्सक सोमवार व…
जिला मैजिस्ट्रेश मुकेश कुमार आहूजा ने जिला में कोविड-19 के चलते कोरोना महामारी से सुरक्षित रखने के लिए धारा 144 के तहत लॉक डाउन की अवधि 17 मई तक बढा दी गई है।
पंचकूला 4 मई- जिला मैजिस्ट्रेश मुकेश कुमार आहूजा ने जिला में कोविड-19 के चलते कोरोना महामारी से सुरक्षित रखने के लिए धारा 144 के तहत लॉक डाउन की अवधि 17 मई तक बढा दी गई है। इसके लिए लोगों को आदेशों की पालना कड़ाई से करने के निर्देश दिए हैं। कोविड-19 महामारी संक्रमण से बचाव के लिए इस दौरान सार्वजनिक स्थान पर पांच या पांच से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकते। For Detailed News- जिला मैजिस्ट्रेट ने जारी आदेशों में कहा है कि कोविड-19 महामारी संक्रणम से बचाव के लिए सख्ती से पालना करें और अनावश्यक रूप…
पंचकूला 4 मई- जिला मैजिस्ट्रेट मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर जिला में कंटेनमेंट एरिया को छोड़कर व़ एलटरनेट डे के तहत दुकाने खालने की अनुमति प्रदान की है। दुकाने खोलने का समय सोमवार से शनिवार सुबह 8:00 से शाम 6:00 बजे तक निश्चित किया गया है। आदेशानुसार जिला में आवश्यक सेवा अधिनियम के तहत आटा चक्की, राशन, दूध, फल, सब्जी, केमिस्ट, करियाना मीट, अंडा, होम्योपैथिक आयुर्वेदिक, किताबें स्टेशनरी, खाद, पशु चारा, खेती में काम आने वाले औजार, कन्फेक्शनरी बेकरी की दुकाने हर रोज खुली रहेंगी। For Detailed News- जारी आदेशानुसार ओड एवं इवन के तहत सप्ताह में तीन…
जम्मु कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद हुए मेजर अनुज सूद की शहादत पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने उनके अमरावती स्थित एन्कलेव में पहुंचकर शोक संतप्त परिवार का ढांढस बंधाया।
पंचकूला 3 मई- जम्मु कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद हुए मेजर अनुज सूद की शहादत पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने उनके अमरावती स्थित एन्कलेव में पहुंचकर शोक संतप्त परिवार का ढांढस बंधाया। उन्होंने शहीद के पिता बिग्रेडियर चंन्द्र कांत व उनकी माता सुमन से मुलाकात कर शहीद के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उनके साथ जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल नरेश ने शौक संतत्प परिवार का ढांढस बंधाया। For Detailed News- श्री गुप्ता ने कहा कि हमें मेजर की शहादत पर गर्व है जोे उग्रवादियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। ऐसे शहीदों…
Chandigarh May 3, 2020 For Detailed News- The Panjab University, Chandigarh including Regional Centres,Constituent and Affiliated Colleges shall continue to remain closedtill May 17, 2020, informed Prof Karamjeet Singh, Registrar. https://propertyliquid.com/ In addition, the guidelines being issued/released by the Governmentof India from time to time will also be applicable. These will becommunicated separately, as and when these are received. [responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”] Watch This Video Till End…. Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.