Month: May 2020
कोविड-19 से बचाव की हिदायतों का पालन करने वाले दुकानदार को एसडीएम ने माला पहनाकर किया सम्मानित
सिरसा, 6 मई। एसडीएम जयवीर यादव ने बाजार का निरीक्षण कर लिया सोशल डिस्टेंस व प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना का जायजा For Detailed News- कोविड-19 वैश्विक महामारी के फैलाव को रोकने व इससे बचाव के मद्देनजर सरकार द्वारा 17 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। तीसरे चरण के लॉकडाउन में शर्तों के साथ दुकानों व अन्य प्रतिष्ठानों के संचालन में छूट दी गई है। संक्रमण का फैलाव न हो इसके लिए दुकानदारों को दुकान पर सोशल डिस्टेंस बनाए रखनें तथा संक्रमण बचाव के सभी जरूरी प्रबंध करना अनिवार्य किया गया है। इसी कड़ी में एसडीएम जयवीर यादव ने बुधवार…
Chandigarh: Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has decided to postpone its Term End Examination (TEE) June, 2020 which were scheduled to be held with effect from 1st June, 2020 till further notification. Dr. Anil Kumar Dimri, Regional Director, IGNOU Regional Centre Chandigarh informed that this has been done by the University due to the outburst and infectious growth of Corona Virus (Covid-19) and subsequent prolonged lockdown The next schedule of examination will be displayed on the websites of IGNOU HQs. (www.ignou.ac.in) and the Regional Centre Chandigarh (http://rcchandigarh.ignou.ac.in). All the students who have submitted the examination forms online, will be informed…
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते 2210 व्यक्तियों के नमने लिए गए हैं जिनमें से 2049 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए।
पंचकूला 5 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते 2210 व्यक्तियों के नमने लिए गए हैं जिनमें से 2049 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 84 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है जिनमें से 15 व्यक्तियों के नमूने दोबारा जांच के लिए भेजे गए है। For Detailed News- उपायुक्त ने बताया कि जिला में 18 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए इनमें से 17 व्यक्ति ठीक हो गए हैं, उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब केवल एक कोरोना पोजिटिव मामले ही रह गया हैं।…
Chandigarh, May 5:- Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh launched hand disinfection smart stand at MCC building, Sector 17 here today.This smart hand disinfection stand has been provided keeping in view the safety of employees of MCC coming to the office on daily basis. Having capacity of half liter sanitizer, the smart stand is sensor based battery operated hand disinfection machine, which has been installed at entry gate of MCC building. For Detailed News- https://propertyliquid.com/ Watch This Video Till End…. Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
पंचकूला 5 मई- जिला मैजिस्ट्रेट मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर कंटेनमेंट एरिया को छोड़कर शेष जिला में एलटरनेट डे के तहत सप्ताह में दो-दो दिन दुकाने खालने की अनुमति प्रदान की गई है। इससे पहले सप्ताह में दो ग्रुप बनाकर दुकाने खोली गई थी लेकिन अब तीन ग्रु्रप बनाए गए है। इसके लिए सामाजिक दूरी का पालन करने एवं अत्यधिक भीड़ को रोकने के उद्वेश्य से नियमों में संशोधन किया गया है। For Detailed News- उपायुक्त द्वारा जारी आदेशानुसार बारबर शाॅप, सैलून, स्पा की दुकाने नहीं खोली जाएगी। जिला में आवश्यक सेवा अधिनियम के तहत आटा चक्की, राशन…
Chandigarh, May 5:- Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh-cum-CEO, Chandigarh Smart City Ltd. launched the web portal of Chandigarh Smart City, www.chandigarhsmartcity.in at the newly started command and control center at MCC building, here today. For Detailed News- Sh. Yadav Said that with the launch of the Chandigarh Smart City Portal, the people of the Chandigarh can view the various initiatives taken by the Chandigarh Smart City Limited along with the status of the various works being executed for the benefit of the citizens under smart city mission. https://propertyliquid.com/ He said that it will also facilitate the citizens of the Chandigarh…
उपायुक्त ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला में छूट का दायरा बढ़ाते हुए कुछ शर्तों के साथ रोस्टर अनुसार दुकानें आदि खोलने की अनुमति प्रदान की गई है।
सिरसा, 5 मई। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला में छूट का दायरा बढ़ाते हुए कुछ शर्तों के साथ रोस्टर अनुसार दुकानें आदि खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। लोकडाउन व सोशल डिस्टेंस के साथ साथ शर्तों की गंभीरता की पालना सुनिश्चित करने के लिए पांच निगरानी टीमें गठित की गई है। ये टीमें उपमंडल अधिकारी नागरिक व डीएसपी (हैड क्वार्टर)सिरसा के मार्गदर्शन में निरंतर निगरानी करेगी और यह सुनिश्चित करवाएंगी कि प्रशासन द्वारा जारी की गई हिदायतों की पालना…
News 7 World : चंडीगढ़: न्यूज़ 7 वर्ल्ड टीम की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ ! हरियाणा के मुख्यमंत्री माननीय श्री मनोहर लाल जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। For Detailed News- अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति व माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में हरियाणा को विकास की नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने वाले हरियाणा के मुख्यमंत्री माननीय श्री मनोहर लाल जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। ईश्वर से आपके स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की प्रार्थना करता हूँ। https://propertyliquid.com/ इस अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह, वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के…
जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा क्षेत्र में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में पंचकूला स्थित अमरावती एनक्लेव के शहीद मेजर अनुज सूद की सैनिक एवं राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्ठी की गई।
पंचकूला, 5मई- जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा क्षेत्र में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में पंचकूला स्थित अमरावती एनक्लेव के शहीद मेजर अनुज सूद की सैनिक एवं राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्ठी की गई। सेना के जवानों ने शस्त्र उलटे कर शहीद को श्रद्धांजलि दी और मिल्ट्री बैंड की मातमी धुन बजाई। इसके अलावा जवानों ने हवा में तीन राउड गोलियां दागकर शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किये। पश्चिमी कमांड के चीफ आॅफ आर्मी जीएस सांगा ने मेजर अनुज सूद के पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर सेना की ओर से श्रद्धांजलि दी। For Detailed News- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शहीद…
Chandigarh May 4, 2020 The online Art Initiative,’How Green Was My Valley ‘ was conceived as a curatorial initiative by Art History and Visual Arts Department Panjab University Chandigarh , in association with Manasollasa Art, showcasing Art in the times of quarantine and social distancing due to Covid-19 pandemic 2020 , a situation that completely changed our perspective towards life and thus, connected us globally more than we could ever have imagined . It is a time to sit back and recapitulate on how we as humans have hurt nature..Prakriti , whom we address as our Mother in the Indian…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.