Month: May 2020
उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित 10 टीमों व 12 मेडिकल मोबाईल युनिट के माध्यम से 5 लाख 77 हजार 735 व्यक्तियांे की स्क्रीनिंग के अलावा घर घर जाकर सर्वे किया गया है।
पंचकूला 7 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित 10 टीमों व 12 मेडिकल मोबाईल युनिट के माध्यम से 5 लाख 77 हजार 735 व्यक्तियांे की स्क्रीनिंग के अलावा घर घर जाकर सर्वे किया गया है। For Detailed News- उपायुक्त ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण के चलते 2427 व्यक्तियों के नमने लिए गए हैं जिनमें से 2185 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 166 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है जिनमें से 13 व्यक्तियों के नमूने दोबारा जांच के लिए भेजे गए है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में…
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला में अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिंबंध लगाने एवं सख्त निगरानी रखने के लिए राज्यों व अंतरराज्जीय नाकों के लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया है।
पंचकूला 7 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला में अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिंबंध लगाने एवं सख्त निगरानी रखने के लिए राज्यों व अंतरराज्जीय नाकों के लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, व एसीपी विजय देशवाल व ईटीओ रविन्द्र कुमार को सदस्य बनाया गया है। For Detailed News- उपायुक्त ने बताया कि यह कमेटी सदस्य नाकों पर निगरानी रखने के साथ साथ शराब के स्टाॅक की पोजिशन चैक करेंगें। इसके अलावा 17 नाकों पर 6 डयूटी मैजिस्ट्रट भी कमेटी को सहयोग करेंगें। इनमें पंचकूला के…
उपायुक्त ने बताया कि स्मार्ट फोन से वंचित और आरोग्य सेतू ऐप को डाउनलोड ना करने वाले व्यक्तियों को कोविड-19 से सम्बंधित जानकारी देने के लिए केन्द्र सरकार ने 1921 टोल फ्री नम्बर की सेवा शुरू की है।
पंचकूला, 7 मई। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्मार्ट फोन से वंचित और आरोग्य सेतू ऐप को डाउनलोड ना करने वाले व्यक्तियों को कोविड-19 से सम्बंधित जानकारी देने के लिए केन्द्र सरकार ने 1921 टोल फ्री नम्बर की सेवा शुरू की है। कोई भी व्यक्ति जिसके पास स्मार्ट फोन नही है और वह केवल साधारण फोन रखता है। अब उसको भी सरकार की ओर से कोविड-19 की जानकारी जो आरोग्य सेतू ऐप के माध्यम से उपलब्ध हो पाएगी। For Detailed News- उपायुक्त ने बताया कि एनआईसी की ओर से लोगों में प्रभावी ढंग से कोरोना वायरस के प्रति…
सिरसा, 7 मई। कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए हर कोई अपना सहयोग कर रहे हैं और हर प्रकार से मदद में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में आईटीआई भी मॉस्क तैयार कर अपनी भूमिका निभा रहा है। जिला की सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के अनुदेशक मॉस्क तैयार करने में जुटे हैं। अब तक 11 हजार से अधिक मॉस्क तैयार किए जा चुके हैं। For Detailed News- राजकीय आईटीआई सिरसा के प्रधानाचार्य एवं नोडल अधिकारी लाल चंद रिवाडिय़ा ने बताया कि आईटीआई में तैयार मास्क काफी उच्च गुणवत्ता के हैं। उन्होंने बताया कि जिला की सभी आईटीआई में…
6 मई तक हुई पांच लाख 41 हजार मीट्रिक टन से अधिक गेहंू की आवक, मंडियों व खरीद केंद्रों पर गेहूं खरीद प्रक्रिया जारी
सिरसा, 7 मई। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नीरज शर्मा ने बताया कि जिला में विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों पर 6 मई तक पांच लाख 41 हजार 454 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। कोविड-19 से बचाव प्रबंधों व सोशल डिस्टेंस की अनुपालना के तहत गेहूं खरीद प्रक्रिया जारी है। फसल का उठान कार्य भी साथ की साथ किया जा रहा है। For Detailed News- उन्होंने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों में 6 मई तक पांच लाख 41 हजार 454 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। उन्होंने बताया कि हैफेड द्वारा…
सिरसा 7 मई। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा कोविड-19 से बचाव संबंधी जारी नई गाइडलाइन की अनुपालना का देना होगा शपथ पत्र जिला उद्योग केंद्र के उप निदेशक गुरप्रताप सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा आर्थिक गतिविधियों को बढावा देने के उद्ेश्य से तीसरे चरण के लॉकडाउन में औद्योगिक इकाइयों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालन बारे छूट प्रदान की गई है। राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान बंद औद्योगिक व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में दोबारा कार्य शुरू करने के लिए सरल पोर्टल के माध्यम से अनुमति प्रदान की जा रही है। हिदायतों के अनुसार उद्यमियों को कार्य शुरू करने की अनुमति बारे…
Chandigarh May 6, 2020 The University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS),Panjab University,Chandigarh organized the First International Pharmaceutical Sciences Webinar through Cisco Web-Ex meetings Prof. D. Samba Reddy, Department of Neuroscience & Experimental Therapeutics, College of Medicine, Texas A&M University, Texas, USA, held a Scientific Conversation & Interactive Session on Corona Virus. He gave an elaborative account of the scientific-based facts of COVID-19, its targets, prevention, new vaccines and anti-viral medicines, and common tips of surviving the outbreak. For Detailed News- Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, while inaugurating, applauded the initiative of the Institute and urged them to take up the area of Drug Discovery and Drug Development for COVID-19…
अम्बाला, 6 मई:- एडीजीपी अलोक राय ने बुधवार को लॉक डाउन 3.0 के तहत कानून की दृष्टि से किए गए प्रबन्धों का जायजा लेते हुए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पुलिस द्वारा चलाई जा रही तमाम गतिविधियों के बारे में सम्बन्धित अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली। For Detailed News- एडीजीपी अम्बाला रेंज अलोक राय ने निरीक्षण के दौरान शम्भू बैरियर, सद्दोपुर बैरियर व देवी नगर नाका पर जाकर वहां की वास्तविकता की जानकारी ली। उन्होंने नाके पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से जो हिदायतें जारी की गई हैँ, उनकी…
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि ऐसे भारतीय नागरिक जो विदेशों में रह रहे हैं और वापिस आने के इच्छुक हैं।
सिरसा, 6 मई। For Detailed News- उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि ऐसे भारतीय नागरिक जो विदेशों में रह रहे हैं और वापिस आने के इच्छुक हैं। ऐसे नागरिकों को वापिस लाने संबंधी कार्य के लिए सरकार प्रयासरत है। विदेशों में रह रहे ऐसे कुछ व्यक्तियों का संबंध जिला सिरसा जिला से भी हो सकता है। ऐसे में उनकी वापसी के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा उनकी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत स्वास्थ्य जांच व अन्य आवश्यक प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए राज्य कृषि विपणन बोर्ड के कार्यकारी अभियंता विरेंद्र शर्मा 94170-95657…
सिरसा, 6 मई। विभिन्न माध्यमों से प्रमाणति करवाकर विभाग के अधिकारी/कर्मचारी के मोबाइल पर भेज सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र कोरोना वायरस सकं्रमण के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है। इसलिए विभाग ने सभी रक्षा पैंशनरों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जीवन प्रमाण पत्र मोबाइल के माध्यम से भिजवाने का निर्णय लिया है। रक्षा पैंशनर संंबंधित बैंक टॉस्क होल्डर स्टाफ सहित विभिन्न माध्यमों से प्रमाणित करवाकर अपना जीवन प्रमाण पत्र विभाग के अधिकारी/कर्मचारी के मोबाइल पर भिजवा सकते हैं। For Detailed News- यह जानकारी देते हुए जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल(डॉ.) दीप डागर ने बताया कि…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.