Month: May 2020
सिरसा, 12 मई। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने आमजन से की लॉकडाउन में जारी की गई हिदायतों की अनुपालना की अपील उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने व इससे बचाव के लिए मॉस्क व सोशल डिस्टेंसिंग बेहतर उपायों में से एक हैं। यदि हर व्यक्ति अपने मूंह को मॉस्क से ढक कर रखें और सोशल डिस्टेंस के साथ रहे, तो कोरोना वायरस से काफी हद तक बचा जा सकता है। For Detailed News- उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। कोरोना पोजिटीव लक्षणों वाले व्यक्ति…
सिरसा, 12 मई…….जिला की ओढां थाना पुलिस ने महत्वपुर्ण सुराग जुटाते हुए बीती 10 मई 2020 की रात्रि को गांव जलालआना स्थित एक खेत से चोरी हुए करीब 4 क्विंटल गेहूं व 4 क्विंटल जौ चोरी की घटना की गुत्थी को सुलझा लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हए ओढां थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर राजकुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजू उर्फ राजबीर सिंह पुत्र बलदेव, संदीप सिंह उर्फ सिप्पा पुत्र गुरजंट सिंह, ईमदाद उर्फ काला उर्फ अन्ना पुत्र जगसीर सिंह व विक्की सिंह पुत्र भोला सिंह वासियान जलालआना के रुप में हुई है । ओढां…
Chandigarh May 11, 2020 The Central University of Haryana, Vice Chancellor Prof. R.C. Kuhad has nominated Prof Raj Kumar,Vice Chancellor,Panjab University Chandigarh as a member of Academic Council for a term of three years w.e.f. 07.05.2020. PU VC while expressing his gratitude towards CUH , he ensured to put in best efforts towards the added responsibility. Watch This Video Till End…. Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते 2722 व्यक्तियों के नमने लिए गए हैं जिनमें से 2532 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए।
पंचकूला 11 मई- – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते 2722 व्यक्तियों के नमने लिए गए हैं जिनमें से 2532 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 1153 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है जिनमें से 13 व्यक्तियों के नमूने दोबारा जांच के लिए भेजे गए है। इनमें से 44 नमूने नार्म अनुसार नहीं पाए जाने पर रद्द किए गए है। For Detailed News- उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा गठित 22 मेडिकल एवं 12 मोबाईल युनिट के माध्यम से 6 लाख 70 हजार 761 व्यक्तियांे की स्क्रीनिंग…
तीन महीने के बिजली बिल पर नहीं लगेगा कोई सरचार्ज, केवल बेसिक बिल की करनी होगी अदायगी : रणजीत सिंह
सिरसा, 11 मई। हरियाणा सरकार के बिजली मंत्री चौधरीण रणजीत सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव व इसकी रोकथाम के लिए सरकार गंभीरता के साथ कार्य कर रही है। लॉकडाउन में आमजन को राहत देते हुए कई कदम उठाए हैं। इसी कड़ी में अब आमजन को राहत देते हुए जब से लॉकडाउन लगा से लेकर 31 मई तक की अवधि के तीन महीने के बिजली बिल पर सरचार्ज माफ किया गया है। उपभोक्ता से इन तीन महीनों का जो भी बेसिक बनता है, वो ही लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग ने लॉकडाउन में आमजन को बड़ी…
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते 2669 व्यक्तियों के नमने लिए गए हैं जिनमें से 2413 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए।
पंचकूला 11 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते 2669 व्यक्तियों के नमने लिए गए हैं जिनमें से 2413 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 175 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है जिनमें से 13 व्यक्तियों के नमूने दोबारा जांच के लिए भेजे गए है। इनमें से 44 नमूने नार्म अनुसार नहीं पाए जाने पर रद्द किए गए है। For Detailed News- उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा गठित 22 मेडिकल एवं 12 मोबाईल युनिट के माध्यम से 6 लाख67 हजार 203 व्यक्तियांे की स्क्रीनिंग के अलावा…
उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर सैक्टर 19 के मकान न0 109 से मकान न0 324 तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया।
पचंकूला 11 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर सैक्टर 19 के मकान न0 109 से मकान न0 324 तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया। सैक्टर 19 केे 33 वर्षीय निवासी मकान न0 264 के प्रवीन कुमार के कोरोना पोजिटिव पाए जाने पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए इसे कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। सैक्टर 19 के इस भाग के आसपास का क्षेत्र बफर जोन मे शामिल रहेगा। For Detailed News- उपायुक्त ने एक अन्य आदेश में गांव माजरी के 45 वर्षीय देव सिंह के कोरोना पोजिटिव पाए जाने पर पोपली किरयाणा स्टोर वाली गली में मकान…
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हरियाणा में अंतरराज्यीय मुवमेंट (आने व जाने) के लिए पंजीकरण करना अनिवार्य है।
पंचकूला 11 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हरियाणा में अंतरराज्यीय मुवमेंट (आने व जाने) के लिए पंजीकरण करना अनिवार्य है। इसके लिये जिला की वेबसाईट पर 3808 व्यक्तियों ने देश के अन्य राज्यों से आने के एवं 24679 व्यक्तियों ने पंचकूला से बाहर जाने के लिये अनुमति मांगी है। इस प्रकार जिला में कुल 28487 व्यक्तियों ने लोकडाउन के दौरान मुवमेंट के आवेदन किया है। For Detailed News- उपायुक्त ने बताया कि अंतर्राज्यीय मुवमेंट पर अनुरोध दर्ज करने के बाद हरियाणा में आने और जाने की प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है। कोई भी प्रवासी हरियाणा…
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर जिला में लोकडाउन के चलते सब्जी एवं फलों के रेट निर्धारित किए है।
पंचकूला 11 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर जिला में लोकडाउन के चलते सब्जी एवं फलों के रेट निर्धारित किए है। जिला प्रशासन ने नागरिकों को तय किए रेट में सब्जी एवं फल मुहैया करवाने के लिए मार्केट कमेटी सचिवों को निर्देश दिए है। For Detailed News- उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा एरिया के इंसीडेंट कमाण्डर को भी सब्जी एवं फलों के रेटों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि यह रेट मार्केट कमेटी के पदाधिकारियों से विचार विमर्श बाद तय किए गए है। उन्होंने बताया कि अब नागरिकों को आलू…
सिरसा, 11 मई। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि गौवंश को बचाने और अपने जिला को आवारा पशुमुक्त बनाने के लिए नागरिक अपनी इच्छा अनुसार हर संभव सहयोग करें। For Detailed News- उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान सोमवार को गौरक्षा सेवा समिति व दि-फार्मर पराली वैलफेयर सौल्युशन ट्रस्ट की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान एसडीएम जयवीर यादव, कार्यकारी अभियंता नगर परिषद सुमित कुमार, सचिव नगर परिषद गुरशरण सिंह, एसडीओ पशुपालन विभाग आदि मौजूद थे। उपायुक्त ने कहा कि शहर में बढते आवारा पशु व नंदी…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.