Month: May 2020
पंचकूला 15 मई- आज पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी की चपेट में है और हमारा देश भी इससे अलग नहीं है। वर्तमान परिदृश्य ने अमीर, गरीब, बूढ़े और बच्चों सहित समाज के सभी वर्गों को प्रभावित किया है। किशोर न्याय अधिनियम और उसकी कार्यप्रणाली पर कोविड-19 के प्रभाव का उपयोग करने के लिए हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष एवं न्यायमूर्ति राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में ’’किशोर न्याय अधिनियम और इसकी कार्यप्रणाली पर कोविड-19 के प्रभाव की खोजबीन’’ पर एक वेबिनार प्रस्तुत की। For Detailed News- इस वेबिनार के संरक्षक व जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-सदस्य सचिव एवं राज्य विधिक…
उपायुक्त ने आदेश जारी सैक्टर 10 निवासी आशा रानी के कोरोना पोजिटिव पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए मकान न0 1349 से 1355 तक एवं सैक्टर के ओपन पार्किंग व अन्य खुले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।
पंचकूला 15 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी सैक्टर 10 निवासी आशा रानी के कोरोना पोजिटिव पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए मकान न0 1349 से 1355 तक एवं सैक्टर के ओपन पार्किंग व अन्य खुले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके आसपास का क्षेत्र बफर जोन रहेगा। For Detailed News- उपायुक्त के आदेशानुसार सैक्टर 21 निवासी मोहनलाल के कोरोना पोजिटिव पाए जाने पर सैक्टर 21 के मकान 836 से 861 तक और इसके आसपास का खुला क्षेत्र कंटेनमेंट जोन एवं शेष एरिया को बफर जोन घोषित किया गया है। https://propertyliquid.com/ उपायुक्त के…
इण्डस्ट्रीेज एसोसिएशन पंचकूला द्वारा सोंपी गई सेनीटाईज मशीन का शुभारम्भ करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।
पंचकूला 15 मई- इण्डस्ट्रीेज एसोसिएशन पंचकूला की ओर से जिला सचिवालय स्थित कार्यालयों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को बिना हाथ लगाए सेनीटाईज करने वाली एक बड़ी व चार छोटी मशीनें उपायुक्त मुकेश आहूजा को सौंपी। इन मशीनों को सचिवालय में विभिन्न कार्यालयों के सामने लगाया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आसानी से उपयोग कर कोरोना संक्रमण से बच सकें। For Detailed News- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वंय सेवी संगठनों एवं सामाजिक संगठनों ने कोरोना के चलते जनता की भलाई करने में बढचढ कर भाग लिया है। जनसहयोग से ही इस वैश्विक महामारी पर काबू पाने…
सिरसा, 15 मई। किसान उत्पादक समूह लेंगे नीलामी प्रक्रिया में भाग हरियाणा प्रदेश के किसान उत्पादक समूहों की मांग को देखते हुए फल उत्कृष्टïता केन्द्र मांगेआना में आगामी 20 मई को वर्ष 2020-21 के लिए फलों की नीलामी की जाएगी। इस प्रक्रिया में केवल विभाग के साथ पंजीकृत किसान उत्पादक समूह (एफपीओ) ही भाग ले सकेंगे। For Detailed News- उद्यान विभाग के उप निदेशक एवं फल उत्कृष्टïता केंद्र मांगेआना डा. आत्म प्रकाश ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा प्रदेश में व्यावसायिक कृषि मॉडल को…
News 7 World: चंडीगढ़ 15 मई 2020- हरियाणा सरकार द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को गेहूँ खरीदने के लिए ऋण दिया जाता था जिसकी दस किस्तों में कटौती की जाती थी परंतु हरियाणा सरकार द्वारा गेहूँ ऋण की घोषणा नही की जिससे हरियाणा प्रदेश में कार्यरत तमाम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में काफी रोष व्यापत है जबकि सरकार द्वारा पहले ही कर्मचारियों के डी.ए., एल.टी.सी. तथा नई भर्ती पर एक साल तक रोक लगा रखी है हरियाणा गर्व. पी. डब्ल्यू डी. मैकेनिकल वर्करज यूनियन रजि. 41 मुख्यालय चरखी दादरी कडे़ शब्दों में निन्दा करता है तथा सरकार से इस पर पुर्नविचार करके…
सिरसा, 15 मई। हरियाणा राज्य परिवहन सिरसा के महाप्रबंधक खुबीराम कौशल ने बताया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार शुक्रवार को प्रात: 8 बजे सिरसा से पंचकूला के लिए बस रवाना की गई। बस 10 यात्रियों को लेकर पंचकूला के लिए रवाना हुई। इससे पूर्व सिरसा बस स्टैंड पर यात्रियों को सोशल डिस्टेंस की मार्किंग के हिसाब से कतारबद्ध किया गया। बस में प्रवेश से पहले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई तथा उनके हाथों को भी सैनिटाइज करवाया गया। सभी यात्रियों ने फेस मास्क भी पहने हुए थे। साथ ही परिवहन…
सिरसा, 15 मई। नंदीशाला में सहयोग के लिए ग्रामीण आए आगे, हरा चारा व दलिया दिया दान उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम को देखते हुए नंदीशाला में पशुओं के लिए हरे चारे व पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। वे गुरुवार देर सांय गांव केलनियां स्थित नंदीशाला का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान एसडीएम जयवीर यादव, सचिव नगर परिषद गुरशरण सिंह सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे। For Detailed News- उपायुक्त बिढ़ान ने…
पंचकूला:15-05-2020- पंचकूला में एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज़ आया सामने। पंचकूला के सेक्टर 10 की 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि। पंचकूला सेक्टर 6 के नागरिक अस्पताल की डिप्टी CMO डॉ सरोज अग्रवाल ने की पुष्टि। कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला का पंचकूला के सेक्टर 23 पारस अस्पताल में चल रहा था कैंसर का ट्रीटमेंट । कीमोथेरेपी से पहले कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट में हुआ कोरोना संक्रमण का खुलासा। For Detailed News- फ़िलहाल कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला को सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में किया गया है भर्ती। 63 वर्षीय बुजुर्ग…
Chandigarh May 14, 2020 Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University chaired the meeting of the University Task Force Committee to tackle the Covid 19 situation. While interacting with the members of the task force, Prof. Raj Kumar underlined the need to clear all the important files on priority and ensure the strict compliance of social distancing by University staff on duty besides other preventive measures. Prof. Kumar urged to take concerted steps to work out the modalities for the upcoming examination work, admission process ,keeping in mind the best interests of the students. It was resolved to constitute four…
सिरसा, 14 मई…………..पिछले कई दिनों से पुलिस प्रशासन को झूठी सूचनाएं देकर उन्हें गुमराह कर कई पुलिस अधिकारियों व अन्य लोगों को ठगी का शिकार कर चुके एक जालसाज को जिला की सीआईए डबवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है । जिला के पुलिस अधीक्षक उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ अरूण सिंह को गुप्त सुचनाएं मिल रही थी कि कोई व्यक्ति पुलिस प्रशासन को झूठी सूचनाएं देकर गुमराह कर उन्हें ठग रहा है । उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ अरूण सिंह ने इस घटना का पर्दाफाश करने के लिए सीआईए स्टाफ डबवाली व साईबर सैल की विशेष टीमें गठित की । पुलिस अधीक्षक…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.