Month: May 2020
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान एवं डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह ने किया पुलिस नाकों का निरीक्षण
सिरसा, 17 मई। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान व डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह ने रविवार को देर सांय शहर में बनाए गए कंटेनमेंट / बफर जोन में बनाए गए विभिन्न नाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कीर्ति नगर व सी-ब्लॉक में बनाए गए नाकों को भी देखा। तत्पश्चात उन्होंने शाह सतनाम चौक, हिसार रोड़ पर बने बाजेकां नाका व मुसाहिबवाला नाके का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वाहनों की गहनता से जांच करने व पैदल यात्रा करने वालों श्रमिकों पर कड़ी निगरानी रखने के दिए निर्देश…
सिरसा,17 मई…………जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की डिंग थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान डिंग मंडी क्षेत्र से महत्वपुर्ण सुचना के आधार पर सार्वजनिक जगहों पर सट्टा खाई वाली करते दो लोगों को 6075 रु की सट्टा राशि के साथ काबू किये है। पकड़े गये लोगों की पहचान संदीप पुत्र राजपाल वासी जेबीटी कॉलोनी डिंग मंडी व सुखदेव सिंह पुत्र कपूर सिंह वासी डिंग मंडी रुप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते शहर डिंग थाना प्रभारी इंस्पैक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ…
Chandigarh May 17, 2020 Vice Chancellor, Panjab University, Prof. Raj Kumar has hailed the technology driven systems of online education initiated by the Government during COVID-19 pandemic. He said that even during the nationwide lockdown, the government is ensuring that education of students does not suffer and these initiatives will not only make Indian youth educated but also make them capable and competent to tackle crisis with technology in the long run. For Detailed News- In a press statement issued here today, Prof. Raj Kumar stated that addition of 200 new textbooks to e-Paathshaala and also the addition of 12…
मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं प्राधिकरण की सचिव सम्प्रीत कौर के मार्गदर्शन में सैक्टर 11 व 28 में सब्जी एवं फल विके्रताओं को मास्क एवं सेनीटाईजर बांटे गए।
पंचकूला 17 मई- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष महला के दिशा निर्देशानुसार ओर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं प्राधिकरण की सचिव सम्प्रीत कौर के मार्गदर्शन में सैक्टर 11 व 28 में सब्जी एवं फल विके्रताओं को मास्क एवं सेनीटाईजर बांटे गए। सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए जागरूक करते हुए पैनल अधिवक्ताओं ने मास्क का उपयोग करवाया। इसके उन्होंने कोविड-19 से बचाव के लिए बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया। अधिवक्ताओं ने हरियाणा सरकार द्वारा गरीब परिवारों के लिए क्रियान्वित जनहितैषी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी…
पंचकुला 17 मई- श्री माता मनसा देवी तीर्थ चूड़ामणि में वर्णित 51 शक्ति पीठों में से एक है। इस शक्ती पीठ के लीजेंड अन्य शक्ती पीठों के समान हैं और सतयुग से देवी मनसा देवी की पूजा की जाती है। यह भी बताया जाता है कि पांडव अपने निर्वासन क्षेत्र के दौरान अज्ञातवास में थे। श्री माता मनसा देवी तीर्थ अधिनियम 1991 और सरकार नामक हरण अधिनियम के लागू होने के बाद तीर्थ मंडल अस्तित्व में आया। इस मंदिर का नियंत्रण श्री माता मनसा देवी मंदिर के बेहतर प्रबंधन, प्रशासन और विकास को प्रदान करने के लिए लिया गया था…
सिरसा, 17 मई। जिला में अब दो कोरोना पॉजिटीव केस सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि जिला में बाहर से आए सभी 1566 लोगों को ट्रेस कर लिया गया है। इनमें से 610 लोगों ने अपना 28 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। जांच के लिए कुल 1125 लोगों के सैंपल भेजे गए, जिनमें से 1071 की रिपोर्ट नेगिटीव आई है। उन्होंने बताया कि 36 की रिपोर्ट लंबित है, जबकि 6 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं। जिला में अब दो कोरोना पॉजिटीव केस है। For Detailed News- सीएमओ…
सिरसा के सी-ब्लॉक में मिला कोरोना पॉजिटीव, सी-ब्लॉक का कुछ क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित
सिरसा, 17 मई। वहीं सी-ब्लॉक का शेष क्षेत्र व बी-ब्लॉक को किया बफर जोन घोषित उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि शहर के सी-ब्लॉक में कोरोना वायरस का एक पोजिटीव मामला सामने आया है। कोरोना वायरस के फैलाव व इसकी रोकथाम के दृष्टिगत सी-ब्लॉक के मकान नम्बर 179 से 184, 196 से 205, 207 से 208, 215 से 227, 231 से 234, 256 से 259 तथा 260 से 271 तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, वहीं सी-ब्लॉक के शेष क्षेत्र व साथ लगती कालोनी बी-ब्लॉक को बफर जोन घोषित किया…
Chandigarh May 16, 2020 Panjab University Vice Chancellor, Prof. Raj Kumar has hailed the post-pandemic economic stimulus financial package worth 20 lakh crore rupees announced by the Union Government under the Self-reliant India Mission (Atmanirbhar Bharat Abhiyan) to help restore economic growth and make India self-reliant. He said, through this package, the Government of India has fulfilled the expectations and aspirations of the Micro, Small, and Medium Enterprises (MSME), village and cottage industry sector. For Detailed News- In a press statement issued here today, Prof. Kumar expressed confidence that with the support of this timely package; the MSME, village and…
News 7 World : सिरसा के सी ब्लॉक में कोरोना पॉजटिव का एक मामला सामने आया है। ये व्यक्ति सिरसा के 56 वर्षीय व्यवसायी हैं। ये दिल्ली में अपनी बेटी की डीलीवरी के लिए गए हुए थे और वहीं से सिरसा लौटे थे। वहां इनका ब्लड सैम्पल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजटिव आ गयी है, हालांकि उनकी पत्नी की रोपोर्ट नेगटिव आयी है।दिल्ली में उनकी बेटी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजटिव बतायी गयी है जबकि उसके नवजात शिशु की रिपोर्ट नेगटिव आयी है। For Detailed News- सिरसा के जिला चिकित्सा अधिकारी ने सी ब्लॉक में इस व्यक्ति के कोरोना…
सिरसा । जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की शहर डबवाली थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान मंडी डबवाली क्षेत्र से महत्वपुर्ण सुचना के आधार पर सार्वजनिक जगहों पर सट्टा खाई वाली करते हुए एक युवक को 3170 रु की सट्टा राशि के साथ काबू किया है। पकड़े गये युवक की पहचान कृष्ण लाल पुत्र फूल चंद वासी वार्ड न.5 मंडी डबवाली के रुप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते शहर डबवाली थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर सत्यवान ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना शहर डबवाली…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.