Month: May 2020
उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 125370 की आबादी का घर घर जाकर सर्वे किया
पंचकूला 19 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 125370 की आबादी का घर घर जाकर सर्वे किया गया तथा आशा कार्यकर्ताओं ने दूसरे राउण्ड में अब तक 8 लाख 30 हजार 662 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। इस प्रकार जिला के 9 लाख 88 हजार 614 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का कार्य किया गया है। https://propertyliquid.com/ उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 3621 व्यक्तियों के नमने लिए गए हैं जिनमें से 3310 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 277 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम…
आयुष विभाग के महानिदेशक के निर्देशानुसार कोविड-19 के चलते जिला के नागरिकों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए व्यापक स्तर पर होम्योपेथिक दवाईयों का वितरण किया जा रहा है।
पंचकूला 19 मई- आयुष विभाग के महानिदेशक के निर्देशानुसार कोविड-19 के चलते जिला के नागरिकों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए व्यापक स्तर पर होम्योपेथिक दवाईयों का वितरण किया जा रहा है। https://propertyliquid.com/ जिला आयुवेर्दिक अधिकारी डा. दलीप मिश्रा ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि आयुष विभाग द्वारा कालका व पंचकूला में आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण किया जा रहा है। इसके लिए विभाग के चिकित्सकों की टीमों का खण्ड स्तर पर गठन कर उन्हें आयुर्वेदिक औषधियों को बांटने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि इन टीमों द्वारा नागरिकों की रोगों से लड़ने की…
उपायुक्त ने आदेश जारी कर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अथोरटी की गाईडलाईन अनुसार कोविड-19 की रोकथाम के लिए लाॅकडाउन का समय 31 मई तक बढा दिया है।
पंचकूला 19 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अथोरटी की गाईडलाईन अनुसार कोविड-19 की रोकथाम के लिए लाॅकडाउन का समय 31 मई तक बढा दिया है। जारी आदेशानुसार जिला की सभी शिक्षण संस्थाएं , कालेज, स्कूल, कोचिंग सैंटर बंद रहेंगें। इसके अलावा बारबर शाॅप, सैलून, स्पा नहीं खुलेंगें। केवल आॅनलाईन दूरस्थ शिक्षा को प्रोत्साहित रखने की अनुमति दी गई है। होटल, रेस्टोरेंट में किचन कार्य करेंगी लेेकिन होम डिलिवरी की सेवाएं ही दी जा सकेगी। इसके अलावा सभी सामाजिक, राजनेैतिक, इंटरटेंनमेंट, एकेडमिक, सांस्कृतिक, धार्मिक समारोह एवं बडी मण्डली आदि में एकत्र होने पर सख्त…
अम्बाला तक 8 रोडवेज बसो में ले जाया गया पंचकूला, 19 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला सेे 213 प्रवासी मजदूरों को अंबाला भेजा गया है। बिहार के भागलपुर कल्स्टर के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों के इन मजदूरों को अंबाला से सीधे ट्रेन में रवाना किया गया। मजदूरों ने किया खुशी का इजहार For Detailed News- उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला से 37 हजार 173 व्यक्तियों ने देश के अन्य राज्यों में जाने के लिये आॅन लाईन रजिस्ट्रेशन किया है। इनमें लगभग 23 हजार प्रावासी मजदूर उत्तर प्रदेश व लगभग 8 हजार प्रवासी मजदूर बिहार से…
सिविल सर्जन डाॅ जसजीत कौर ने बताया कि नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 में दाखिल आशा रानी की मृत्यु कैंसर से हुई है।
पंचकूला, 19 मई- सिविल सर्जन डाॅ जसजीत कौर ने बताया कि नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 में दाखिल आशा रानी की मृत्यु कैंसर से हुई है। सेक्टर-10 निवासी 63 वर्षीय महिला इसोफेजियल केंसर से ग्रस्त थी। For Detailed News- सिविल सर्जन ने बताया कि श्रीमती आशा रानी की 14 मई को प्राईवेट लैब में आई रिपोर्ट के अनुसार कोरोना पाॅजिटीव पाई गई। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए नागरिक अस्पताल के आईसीयू वार्ड में दाखिल किया गया। आईसीयू में दाखिल होने के दौरान 18 मई को दोबारा से कोविड-19 की सैम्पल लिए गए, 19 मई को प्रातः 10.30 बजे रिपोर्ट नेगिटीव प्राप्त…
For Detailed News- पंचकूला, 19 मई- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण हरियाणा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंद एवं पात्र परिवारों तक पंहुचाने के लिये कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में कोरोना के चलते लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क पहनने एवं अन्य गतिविधियों के बारे में पैनल अधिवक्ताओं के माध्यम से निरंतर जागरूक करने का कार्य कर रहा है। https://propertyliquid.com/ इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संप्रीत कौर ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश व प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष मेहला के निर्देशानुसार लाॅक डाउन के दौरान पैनल अधिवक्ताओं…
सिरसा। कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति व लॉकडाउन की वजह से प्रभावित गरीब परिवारों व प्रवासी मजदूरों को राहत देने के लिए सरकार द्वारा बनाई गई योजना के तहत डीस्ट्रेस राशन टोकन के तहत यूनिट लेवल कमेटी द्वारा किए गए सर्वे के पश्चात जिला सिरसा में 22980 परिवारों को डीस्ट्रेस राशन टोकन के लिए चयन किया गया है। डीआरटी धारकों को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के द्वारा डिपो धारकों के माध्यम से प्रति यूनिट पांच किलो गेहूं व एक किलो दाल ओपीएच राशन कार्ड धारकों की तर्ज पर दी जायेगी। डीस्ट्रेस राशन टोकन के प्रिंट आउट दोहरी प्रति में…
सिरसा, 19 मई। सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि नागरिक अस्पताल सिरसा में उपचाराधीन कोरोना वायरस संक्रमित दोनों मरीजों की रिपोर्ट नेगिटीव आई है। इस तरह अब जिला में कोई कोरोना का पोजिटीव मरीज नहीं है। जिला में बाहर से आए सभी 1641 लोगों को ट्रेस कर लिया गया है। इनमें से 630 लोगों ने अपना 28 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। जांच के लिए कुल 1204 लोगों के सैंपल भेजे गए, जिनमें से 1148 की रिपोर्ट नेगिटीव आई है। उन्होंने बताया कि 38 की रिपोर्ट लंबित है,जबकि 6 सैंपल रिजेक्ट हुए…
Chandigarh, May 19:- Chandigarh got 3 star garbage free city tag today in the rating of cities for their garbage management. While sharing this information Smt. Raj Bala Malik, Mayor, Chandigarh said that the government today released a rating of cities for their garbage management, giving the ‘3 Star garbage-free’ tag to Chandigarh, while announcing that the Swachh Bharat Mission has been the greatest strength in fighting the COVID-19 pandemic. She said that Union Housing and Urban Affairs Minister Hardeep Singh Puri announced the results of garbage-free star rating for the cities. For Detailed News- She said that it was made…
सिरसा 19 मई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरा लीगल वॉलियंटर ने एसबीआई बैंक व ई-दिशा में लोगों को कोविड-19 संक्रमण बचाव बारे किया जागरूक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनमोल सिंह नयर ने बताया कि कोविड-19 को फैलने से रोकने व इससे बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व मॉस्क लगाना मुख्य उपायों में से एक हैं। कोरोना से घबराने की बजाए छोटी-छोटी सावधानियां बरतकर इस संक्रमण से बचा जा सकता है। For Detailed News- उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से कोविड-19 से बचाव के लिए बरती जानी वाली सावधानियों व…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.