Month: May 2020
सिरसा 21 मई। महिलाएं व्हाटसअपन नम्बर 95600-80115 पर कर सकती हैं घरेलू हिंसा की शिकायत For Detailed News- लॉकडाउन के दौरान महिलाओं के विरूद्ध होने वाले घरेलू हिंसा मामलों में महिलाओं की सहायता के लिए हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा व्हाटसअप नम्बर लॉच किया गया है। कोई भी महिला किसी भी प्रकार के घरेलू हिंसा की शिकायत व्हाटसअप नम्बर 95600-80115 पर भेज सकती है। https://propertyliquid.com/ यह जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दर्शना सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान महिलाओं के विरूद्ध होने वाले घरेलू हिंसा मामलों को लेकर हरियाणा राज्य महिला…
सिरसा 21 मई। मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत दिया जाएगा अनुदान, 26 मई तक विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन सहायक कृषि अभियंता इंजीनियर डी.एस यादव ने बताया कि कृषि विभाग ने मेरा पानी, मेरी विरासत योजना के तहत मक्का बिजाई मशीन व मक्का रेज्ड बैड प्लान्टर पर अनुदान देने का फैसला किया है। फसल विविधीकरण योजना-मेरा पानी, मेरी विरासत स्कीम के तहत किसानो को मक्का बिजाई के लिए उक्त मशीनो पर अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए 26 मई तक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। For Detailed News- उन्होने बताया कि मक्का बिजाई मशीन पर अनुसुचित जाति,…
सिरसा 21 मई। नवंबर माह में खंड अनुसार जिला सैनिक एवं अद्र्ध सैनिक कल्याण कार्यालय में दर्ज की जाएगी व्यक्तिगत उपस्थिति(हाजिरी) जिला सैनिक एवं अद्र्ध सैनिक कल्याण विभाग के कल्याण अधिकारी कर्नल दीप डागर ने बताया कि विभाग से वित्तीय लाभ प्राप्तकर्ता पूर्व सैनिक/विधवाओं की कार्यालय में व्यक्तिगत उपस्थिति अब नवंबर माह में दर्ज की जाएगी। पहले यह उपस्थिति अप्रैल माह में दर्ज की जाती थी। उन्होंने बताया कि अब यह उपस्थिति(हाजिरी) नवंबर माह में खंड अनुसार दर्ज की जाएगी। For Detailed News- उन्होंने बताया कि 5 व 6 नवंबर को ऐलनाबाद, रानियां व डबवाली, 10 व 11 नवंबर को…
उपायुक्त ने कि जिला के विभिन्न अस्थाई शैल्टर होम में 406 प्रवासी मजदूरों को क्वारंटीन किया गया है।
पंचकूला 20 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कि जिला के विभिन्न अस्थाई शैल्टर होम में 406 प्रवासी मजदूरों को क्वारंटीन किया गया है। इसके अलावा विदेशों से आए 5 व्यक्तियों को पल्लवी होटल में क्वारंटीन किया गया है। For Detailed News- उपायुक्त ने बताया कि इन शैल्टर होम में उनके स्वास्थ्य जांच के अलावा शैल्टर होम को सेनीटाईज करने का कार्य भी नियमित रूप से किया जा रहा है। प्रवासी मजदूरों के लिए योगा प्रशिक्षकों के अलावा मनोवैज्ञानिक शिक्षक भी तैनात किए गए हैं जो नियमित रूप से योगाभ्यास करवाने के साथ ही इन्हें मानसिक रूप से सशक्त बनाने…
पंचकूला 20 मई- जिला आयुर्वेद अधिकारी डा0 दलीप मिश्रा ने कहा कि आयुष विभाग द्वारा लोगों की इम्युनिटी बढाने के लिए इम्युनिटी बूस्टर किट, आर्सेनिक एल्बम-30 का निरंतर निशुल्क वितरण किया जा रहा है और आमजन द्वारा औषधियों एवं गोल्डन मिल्क का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। For Detailed News- उन्होंने बताया कि इन किटों एवं टेबलेट के वितरण के लिए जिला में 4 से अधिक कमेटी बनाई गई है जो प्रत्येक्ष क्षेत्र में जाकर लोगों को आयुर्वेदिक औषधियां वितरण करने का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत कार्यरत एएनएम व आशा…
पंचकूला, 20 मई- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सम्प्रीत कौर ने कहा कि बुजुर्गो की हर प्रकार की समस्या का समाधान करने के लिए व बुजुर्गो को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बुजुर्गो को जागरूक करने के लिए -अकेले नहीं है आप -विषय को लेकर पैनल अधिवक्ताओं के माध्यम से उनके अधिकारों के प्रति सचेत किया जा रहा है। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने बताया कि प्राधिकरण के चेयरमैन सुभाष मेहला के निर्देशानुसार अभियान के तहत पैनल के अधिवक्ताओं ने सैक्टर 20 स्थित सामुदायिक केन्द्र पंचकूला में रहे रहे प्रवासी मजदूरों…
सिरसा, 20 मई। For Detailed News- रबी फसल की आवक जिला की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों पर जारी है। 19 मई तक जिला की अनाज मंडियों 8 लाख 81 हजार 803 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। फसल का उठान कार्य भी साथ की साथ किया जा रहा है। https://propertyliquid.com/ यह जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नीरज शर्मा ने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों में 19 मई तक 8 लाख 81 हजार 803 मीट्रिक टन गेहूं…
सिरसा, 20 मई। जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा करवाई गई बच्चों की ऑनलाइन प्रतियोगिताएं जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा 3 वर्ष से 14 वर्ष तक बच्चों की ऑनलाइन प्रतियोगिताएं गायन, नृत्य, निबंध लेखन, कविता, कहानी, मिमिक्री, खराब सामान से कलात्मक कृति बनाना, पेपर क्राफट तथा फैन्सी ड्रैस प्रतियोगिताएं करवाई गई। इन प्रतियोगिताओ में 850 बच्चों ने भाग लिया। For Detailed News- जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान परिषद द्वारा 8 मई से 15 मई तक बच्चों की ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन…
सिरसा 20 मई। नगर परिषद सचिव गुरशरण ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के फैलने से रोकने व इसके बचाव के लिए स्वच्छता का होना बहुत ही जरूरी है। इसलिए अपने आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। इसके लिए जरूरी है कि दुकानदार अपनी दुकान से निकलने वाले कूड़ा-करकट के लिए डेस्टबीन रखें। इसके अलावा रेहड़ी वाले भी अपने साथ डस्टबीन रखें। यदि कोई दुकानदार सड़क पर इधर-उधर कूड़ा-करकट डालता पाया जाता है तो उसके खिलाफ हरियाणा नगरपालिका अधिनियम 1973 तथा एनजीटी द्वारा जारी निर्देशानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। For Detailed News- सचिव ने बताया कि कोविड-19 की इस वैश्विक…
सिरसा 20 मई। धान बीजाई मशीन सहित चार कृषि यंत्रों पर भी मिलेगा अनुदान, मशीन खरीद कर 30 जून तक विभागीय वेबसाइट पर बिल करना होगा अपलोड विश्वभर में कोरोना महामारी के संकट का दौर चल रहा है। ऐसे में देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है। लॉकडाउन के चलते प्रवासी श्रमिक व मजदूर अपने-अपने घरों को प्रस्थान कर रहे हैं। श्रमिक/मजदूरों के अभाव में धान रोपाई का कार्य बाधित न हो, इसके कृषि विभाग ने किसानों को धान बीजाई मशीन पर सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। धान बीजाई मशीन के साथ ही अन्य चार और कृषि यंत्रों पर भी…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.